
➡लखनऊ – बलिया खाद्यान्न घोटाले का आरोपी अरेस्ट, तत्कालीन कोटेदार सुनील कुमार गिरफ्तार, सुनील कुमार को EOW टीम ने किया अरेस्ट, कार्य मानक के अनुरूप नहीं किए गए थे, भ्रष्टाचार में कुल 10 लोग थे शामिल, मास्टर रोल पर फर्जी श्रमिकों का नाम लिखकर गबन, VDO, कोटेदारों ने मिलीभगत कर किया था गबन,. आरोपी तत्कालीन कोटेदार मामले में था फरार
➡लखनऊ- लखनऊ मेट्रो के फेज 1B को केंद्र की मंजूरी, पीएम मोदी का सीएम योगी ने जताया आभार, पर्यटन, निवेश के नए अवसर भी प्रदान होंगे-CM, मेट्रो यातायात व्यवस्था को सुगम बनाएगी-सीएम, इस परियोजना की लंबाई 11.165 किलोमीटर होगी, मेट्रो के फेज 1B के लिए 5,801 करोड़ रुपये स्वीकृति.
➡लखनऊ- 20 लाख रुपये के खाद्यान घोटाले में कार्रवाई, पुलिस ने मामले में आरोपियों को किया अरेस्ट, ईओडब्ल्यू ने आरोपियों की गिरफ्तारी, महोबा में 2004 से 2005 के मध्य किया घोटाला, मामले में 6 आरोपी को दोषी पाया गया, इन्दिरा नगर कॉलोनी, मुजफ्फरनगर से गिरफ्तारी
➡लखनऊ- 50 करोड़ से अधिक के गबन के आरोपी अरेस्ट, आरोपी रवी देवल और मनीश देवल गिरफ्तार, ईओडब्ल्यू ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार, थाना पलिया लखीमपुर खीरी पर केस हुआ था दर्ज, शासन के आदेश पर EOW को सौंपी गई थी विवेचना, थाना क्षेत्र चकेरी कानपुर नगर से दोनों गिरफ्तार
➡चंदौली- यूपी-बिहार बार्डर नौबतपुर पर अवैध वसूली का खेल , सचल दल के गार्ड की वसूली की दौरान हादसे में मौत, परिजनों ने सेल टैक्स के अधिकारियों पर लगाया आरोप, फोन करने पर टीम के साथ गया था शैलेश- परिजन, सुबह पता चला कि हादसे में उनकी हुई मौत-परिजन, 15 वर्षों से प्राइवेट तौर पर करते थे कार्य-परिजन, सैयदराजा थाना को पत्र सौंपकर की कार्रवाई की मांग, सैयदराजा पुलिस ने अभी तक नहीं किया मामला दर्ज
➡प्रयागराज- सपा नेता आजम खान की याचिका पर सुनवाई, याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा, डूंगरपुर केस से जुड़े एक मामले में सुनवाई हुई, MP\MLA कोर्ट से मिली सजा के खिलाफ याचिका, सजा के खिलाफ HC में क्रिमिनल अपील दाखिल की, दोनों की याचिका पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा , MP\MLA कोर्ट ने 10 साल की सजा सुनाई थी, सजा को आज़म ने इलाहाबाद HC में चुनौती दी , डूंगरपुर प्रकरण में 2019 में केस दर्ज हुआ था
➡मुज़फ्फरनगर- दो नकली हेल्थ सप्लिमेन्ट बनाने वाले पकड़े, USA, Russia, Japan ब्रांड के नकली सप्लिमेन्ट बरामद, 1.5 करोड़ के सप्लिमेन्ट, कच्चा माल, मशीनें मिली, आरोपियों के नाम आसिफ सैफी और जावेद सैफी, फैक्ट्री से प्रोटीन, क्रेटीन, ओमेगा, कैप्सूल नखली मिले, नकली पैकिंग बनाकर महंगे दामों पर बेचते थे माल, न्यूट्रासूटिकल बनाने का लाइसेंस भी मिला, पुलिस में आरोपियों को जेल भेज कर जांच की शुरू, खालापार पुलिस ने किदवईनगर स्थित फैक्ट्री पर मारा छापा
➡हमीरपुर – राठ कोतवाली क्षेत्र में दबंगों का बोलबाला, भैंस चरा रहे चरवाहे का अपहरण किया गया, अपहरण कर ले गए कार सवार दबंग युवक, चरवाहे की कार सवार 5 दबंगों ने पिटाई की, सुनसान इलाके में बंधक बनाकर की मारपीट, चरवाहे को दबंगों ने पीट-पीटकर किया लहूलुहान, दबंगों पर मल-मूत्र खिलाने का भी लगाया आरोप, नवीन गल्ला मंडी के पास का मामला
➡मेरठ- मेरठ पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष , विपक्ष के वोट चोरी मुद्दे पर भूपेंद्र चौधरी का बयान, विपक्ष जनता को गुमराह कर रहा- भूपेंद्र चौधरी, लक्ष्मीनारायण चौधरी के बयान पर बोले, लक्ष्मीनारायण चौधरी का बयान निजी, पार्टी साथ नहीं, भाजपा गठबंधन का धर्म निभाना जानती- भूपेंद्र, मकबरा विवाद पर बोले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र, सभी के खिलाफ केस दर्ज हुआ है, कार्रवाई भी होगी.
➡हापुड़- बहन के दोस्त को पिज्जा खाना पड़ा भारी, कैफे में दोस्त के साथ पिज्जा खा रही थी बहन, ई ने लोहे की रॉड से बहन के दोस्त को पीटा, भाई ने दोस्तों के साथ मिलकर युवक को पीटा, भाई ने बहन पर भी जमकर बरसाए थप्पड़, कैफे में मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद, पुलिस मामले की जांच में जुटी, फ्री गंज रोड स्थित पेपर पिज्जा का मामला.
➡कौशाम्बी- हत्या के दोषी को आजीवन सश्रम कारावास, एएसजे-3 कोर्ट कौशाम्बी का बड़ा फैसला, अभियुक्त ओम प्रकाश हत्या के मामले में दोषी, वर्ष 2014 में चरवा थाना में दर्ज हुआ था केस, 25,000 रुपये के अर्थदंड से भी दंडित किया गया.
➡नोएडा – नकली पनीर फैक्ट्री का मालिक गिरफ्तार, पुलिस ने घोषित किया था 25,000 का इनाम, अलीगढ़ में चल रही थी नकली पनीर फैक्ट्री, स्किम्ड मिल्क पाउडर, केमिकल से बनता था पनीर, लैब रिपोर्ट में पनीर स्वास्थ्य के लिए हानिकारक, पूर्व में 1500 किलो पनीर किया था बारामद, थाना सेक्टर 63 पुलिस की कार्रवाई
➡मेरठ- भूपेंद्र चौधरी ने मंत्री को बेपर्दा कर दिया, मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी को बेपर्दा किया, RLD को लेकर मंत्री के बयान से पार्टी नाराज़ है, मंत्री जी का बयान उनका निजी बयान है- भूपेंद्र, पार्टी इस बयान से सहमत नहीं है- भूपेंद्र चौधरी, मंत्री ने RLD पर काफी अपमानजनक कमेंट किए थे, मंत्री ने कहा था मथुरा में RLD को एक सीट नहीं देंगे, RLD मंत्री लक्ष्मी नारायण बयान पर आक्रोशित है, BJP प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी की स्थिति को क्लियर किया, बयान के बाद पश्चिम में बीजेपी,RLD में ठन गई है.
➡बहराइच – पुलिस की बड़ी लापरवाहीं उजागर, 12 घंटे तक पड़ा रहा छात्रा का शव, दुर्घटनाग्रस्त कार के नीचे पड़ा रहा शव, पयागपुर निवासी 12 साल की चंदा का शव, खुटेहना चौकी के सामने कार से हादसा, छात्रा की घर नहीं लौटने पर हुई तलाश, दुर्घटनाग्रस्त कार के नीचे मिला बच्ची का शव, हाथ बाहर दिखने पर परिजनों ने शव निकाला, पयागपुर के खूटेहना चौकी के सामने का मामला.
➡कानपुर – गौशाला निर्माण में हुआ जमकर घोटाला, लगभग डेढ़ करोड़ की लागत से बनी थी गौशाला, अब तक कई मवेशियों की हो चुकी मौत, तीन दिनों से उपजिलाधिकारी कर रहे जांच, मामले में पूर्व पंचायत सचिव हो चुके सस्पेंड, खंड विकास अधिकारी पर नहीं हुई कार्रवाई, बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने कार्रवाई की मांग की, शिवराजपुर के कमालपुर खोदन गौशाला का मामला
➡दिल्ली- दिल्ली में पुराने वाहन मालिकों के लिए राहत, पुराने वाहनों पर सुप्रीम कोर्ट का आदेश, 10 साल पुराने डीजल वाहनों पर रोक नहीं, 15 साल पुराने पेट्रोल वहनों पर भी राहत, 10,15 साल पुरानी गाड़ियों पर कार्रवाई पर रोक, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया, सुप्रीम कोर्ट ने 4 हफ्ते में जवाब देने का निर्देश दिया, दिल्ली सरकार पुरानी गाड़ियों पर कार्रवाई न करे-SC
➡दिल्ली- सपा सांसद पुष्पेंद्र सरोज का बयान, फतेहपुर की घटना बीजेपी की साजिश- पुष्पेंद्र, हिंदू कभी हिंसा बवाल नहीं कर सकते हैं-पुष्पेंद्र, जो हिंदू धर्म को मानते हैं वह ऐसा नहीं करेंगे-पुष्पेंद्र, हिंसा करने वाले लोग बीजेपी के कार्यकर्ता थे- पुष्पेंद्र