उत्तरप्रदेश
Trending

शाम 8:30 बजे की बड़ी खबरें….* 02.08.2024

➡लखनऊ – दुष्कर्म पीड़िता की मां ने CM योगी से मुलाकात की, CM योगी ने दुष्कर्म पीड़िता की मां को दिया भरोसा, दोषियों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा-CM, दोषियों के ऊपर कठोरतम कार्रवाई होगी-सीएम योगी, मोईन खान की संपत्तियों की जांच के आदेश दिए, अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाने का दिया भरोसा, पीड़ित बच्ची की मां ने फांसी की सजा दिलाने की मांग, बच्ची को हर कीमत पर न्याय दिलाने को प्रतिबद्ध-CM, पीड़ित बच्ची की सुरक्षा-स्वास्थ्य का ध्यान रखने के निर्देश

➡लखनऊ – पुलिस ने लौटाई ग़रीब परिवार की खुशियां, युवक का बैटरी रिक्शा चोरी हो गया था, रिक्शा से चलता था गरीब परिवार का खर्च, खोया रिक्शा पाने को भटक रहा था युवक, पुलिस ने खोया हुआ रिक्शा किया बरामद, पीड़ित मो.जैद ने पुलिस को धन्यवाद दिया, ठाकुरगंज पुलिस ने ई रिक्शा बरामद किया

➡लखनऊ – मुख्य सचिव मनोज कुमार से 31 प्रशिक्षु PCS अधिकारी मिले, प्रांतीय सिविल सेवा के 31 प्रशिक्षु अधिकारियों ने मुलाकात की, मुख्य सचिव ने प्रशिक्षु अफसरों का यूपी शासन में किया स्वागत, CM के नेतृत्व में सभी सेक्टरों में तेजी से विकास हुआ-मुख्य सचिव, यह सेवा दूसरों की जिंदगी बेहतर बनाने का अवसर देती-मुख्य सचिव, नए जोश एवं उत्साह के साथ जनहित में कार्य करें-मुख्य सचिव, राजस्व संबंधी मामलों को लम्बित न रखें-मुख्य सचिव, जनसंवाद कर उनकी समस्याओं का समाधान करें-मुख्य सचिव

➡लखनऊ, सीएम योगी को यूपी अध्यक्ष अजय राय ने लिखा पत्र, कृषि विभाग में संविदा कर्मियों की भर्ती पर पत्र लिखा, ATM, BTM के 175 कर्मियों की हो रही है भर्ती-अजय, भर्ती में होने वाले भ्रष्टाचार की ओर ध्यान आकृष्ट किया, बेरोजगारों के साथ हो रहे छल की लेकर पत्र लिखा, सीएम योगी से संज्ञान लेकर कार्रवाई की मांग की

➡लखनऊ – यूपी में मनरेगा श्रमिकों के लिए सरकार का खुला खजाना, केंद्र से 3600 करोड़ से भी ज्यादा धनराशि की गई जारी, श्रमांश,सामग्री और प्रशासनिक मद में पैसा जारी हुआ, जल्द श्रमिकों के खातों में पहुंचेगी पारिश्रमिक की धनराशि, श्रमिकों की मजदूरी के भुगतान के लिए करीब 2,517 करोड़, सामग्री मद में भी 1,100 करोड़ रुपए जारी किए गए

➡लखनऊ – 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान, 3 दिन सभी सरकारी भवनों पर होगी तिरंगा लाइटिंग, हर जिले में DM की अध्यक्षता में कमेटी का गठन, प्रदेश भर में धूमधाम से चलेगा तिरंगा अभियान

➡लखनऊ – बंथरा में ऋतिक पांडे हत्याकांड का मामला, CM योगी आदित्यनाथ से मिला पीड़ित परिवार, भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी भी रहे मौजूद

➡लखनऊ – चाभी बनाने वालों पर कैश और ज्वैलरी चुराने का आरोप, शादी से लौटे परिवार ने चाभी बनाने के लिए था बुलाया, चाभी बनाने के दौरान बहाना बनाकर चले गए थे आरोपी, बाद में लॉकर से गायब मिले नगदी और ज़ेवर, 80 हज़ार रुपए और ज्वैलरी मिली गायब, पीड़ित परिवार ने दी पुलिस को घटना की जानकारी, केस दर्जकर पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश में जुटी, गाज़ीपुर थाना क्षेत्र के मीना मार्केट की घटना

➡लखनऊ – 3 दिवसीय इंटरनेशनल इंटरफेथ कॉन्फ्रेंस का आयोजन, CMS अशरफाबाद कैंपस द्वारा किया गया आयोजन, मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री दानिश आजाद पहुंचे, मंत्री दानिश आजाद ने कार्यक्रम का किया उद्घाटन, तमाम विचारक,दार्शनिक,न्यायविद धर्मावलंबी शामिल, कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के अभिभावक भी शामिल

➡लखनऊ – गोमती नगर प्रकरण में 2 और आरोपी हिरासत में, बाजार खाला पुलिस ने 2 आरोपी किए गिरफ्तार, एक नाबालिग आरोपी को भी किया गिरफ्तार, गिरफ्तारी के बाद बाजारख़ाला कोतवाली पर भीड़, हिरासत में लिए गए आरोपियों की ओर से लगी भीड़, आरोपियों की मां कोतवाली पर फूट-फूट कर रोई, गोमती नगर पुलिस के सुपुर्द आरोपियों को किया गया

➡लखनऊ – कुष्ठ रोग से दिव्यांग होने वाले लोगों को आर्थिक मदद, योगी सरकार की ओर से आर्थिक सहायता दी जा रही, 12 हजार से ज्यादा कुष्ठरोग जनित दिव्यांगों को पेंशन, कुष्ठरोग दिव्यांगजन को 3000 रुपए कुष्ठावस्था पेंशन, प्रदेश के 12361 कुष्ठरोग दिव्यांगजनों को मिल रहा लाभ, प्रदेश में माह जून 2024 तक कुल 9162 कुष्ठ रोगी पंजीकृत

➡उन्नाव – महिला से पोस्ट ऑफिस में बदसलूकी, हाथापाई, आधार कार्ड बनवाने गई महिला से हुई बदसलूकी, पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी ने की महिला से हाथापाई, कर्मचारी शिव शंकर ने महिला को धक्का देकर निकाला, बदसलूकी, हाथापाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, सफीपुर कस्बा स्थित पोस्ट ऑफिस का मामला

➡बाराबंकी – स्कूल वैन में छात्रा से ड्राइवर ने की छेड़छाड़, डरी-सहमी पीड़ित छात्रा ने परिजनों को दी सूचना, परिजनों ने स्कूल प्रबंधक को घटना की जानकारी दी, शिकायत पर स्कूल प्रबंधन ने ड्राइवर पर नहीं की कार्रवाई, नाराज परिजन स्कूल पहुंचे और जमकर हंगामा किया, परिजनों की शिकायत पुलिस ने ड्राइवर को किया अरेस्ट, जैदपुर क्षेत्र के बाबा जगजीवन दास इंटर कॉलेज का मामला

➡सीतापुर – छठे दिन भी बस ड्राइवर व संचालकों की हड़ताल जारी, मांगों को लेकर बस ड्राइवर, संचालकों कर रहे प्रदर्शन, मांग पूरी न होने पर RTO ऑफिस तक करेंगे पैदल यात्रा, थाना लहपुर नगर चौकी क्षेत्र के शहर बाजार का मामला

➡इटावा – सपा राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव का बयान, किसानों की परेशानियों के बारे में BJP पर साधा निशाना, ‘भाजपा के पूरे लोग मुख्यमंत्री सहित बहुत झूठ बोलते है’, डबल इंजन से ट्रिपल इंजन की सरकार हो गई- शिवपाल, लेकिन ये सरकार फेल होती चली जा रही है- शिवपाल, इनके इंजन आपस में टकरा रहे है- शिवपाल सिंह यादव

➡अयोध्या – नाबालिक बच्ची से गैंगरेप का मामला, थानाध्यक्ष, चौकी इंचार्ज पर गिरी गाज, थानाध्यक्ष पूराकलंदर रतन शर्मा सस्पेंड, चौकी इंचार्ज भदरसा अखिलेश गुप्ता सस्पेंड, एसएसपी राजकरण नय्यर ने की कार्रवाई

➡कुशीनगर – गोरखपुर ATS ने दो जालसाज को पकड़ा, सीएचसी का कर्मचारी, सीएसपी संचालक अरेस्ट, लैपटॉप, सीसीटीवी और डीवीआर कब्जे में लिए, फर्जी आयुष्मान कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र बनाते थे, विशुनपुरा CHC पर डाटा एंट्री ऑपरेटर है सतीश सोनी, सतीश की आईडी से फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाता था संजीव, तरयासुजान थाने के भावपुर से हुई गिरफ्तारी

➡कुशीनगर – चार्ज लेते ही एसपी संतोष मिश्रा ने की कार्रवाई, वांछित, वारंटी अभियुक्तों के खिलाफ चलाया अभियान, 24 घंटे में 113 वांछित, वारंटी गिरफ्तार, 106 वारंटी के साथ 7 वांछित गिरफ्तार, गिरफ्तार वांछित, वारंटियों को भेजा गया जेल

➡महराजगंज – जंगल में कथा सुन रहे श्रद्धालुओं पर गिरा पेड़, घटना का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, घटना में 6 लोग गंभीर घायल, CHC में कराया भर्ती, निचलौल थाना क्षेत्र के ढेंसो निचलौल मार्ग की घटना

➡बहराइच – एंटी करप्शन टीम ने राजस्व निरीक्षक अशोक को पकड़ा, 25 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया राजस्व निरीक्षक, राजस्व निरीक्षक से विजिलेंस टीम कर रही पूछताछ, थाना मोतीपुर इलाके के तहसील मिहींपुरवा का मामला

➡मऊ – यातायात पुलिस ने की नाबालिग छात्रों पर बड़ी कार्रवाई, नाबालिग बाइक चालकों को लेकर स्कूल पर मारा छापा, तालीमुद्दीन इंटर कॉलेज पर दर्जन भर बाइक को किया जब्त, जब्त हुई बाइक सहित छात्रों के माता-पिता को किया तलब, जनपद मौके तालीमुद्दीन इंटर कॉलेज का मामला

➡रायबरेली – संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत से हड़कंप, खेत में बकरी चराते समय महिला हुई थी बेहोश, महिला को एम्बुलेंस से पहुंचाया डलमऊ सीएचसी, इलाज के दौरान डॉक्टरों ने किया मतृ घोषित, लालगंज कोतवाली क्षेत्र के बेलाहटा गांव की घटना

➡वाराणसी – नजूल भूमि विधेयक पर डिप्टी CM केशव मौर्य का बयान, विधेयक को प्रवर समिति के पास के भेजा गया है-केशव, समिति का जो निर्णय होगा उसपर विचार करेंगे- केशव, समाजवादी पार्टी सफाचट पार्टी बनने जा रही है- केशव, सपा इस विधेयक को लेकर दुष्प्रचार कर रही है-केशव, सपा के पास कोई न काम,न कोई मुद्दा बचा है-केशव, समाजवादी पार्टी की न 2027 में संभावना है-केशव मौर्य, ‘न ही 2032,2037 में सरकार बनाने की संभावना है’, सपा मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखती रहे- केशव, सपा पीडीए,ब्राह्मणों के नाम पर धोखा दे रही-केशव, इनका रिश्ता गुंडों माफियाओं,अपराधियों से है-केशव

➡ललितपुर – ललितपुर में भारत समाचार की खबर का असर, कालाबाजारी करने वाले खाद्यान्न माफिया अरेस्ट, सरकारी चावल की कालाबाजारी करते थे खाद्यान्न माफिया, अनिल अंचल सरकारी चावल की तस्करी में अरेस्ट, 3 से 4 हजार कुंतल चावल की करता था कालाबाजारी, कुछ दिन पूर्व सरकारी चावल का ट्रक पकड़ा गया था, पुलिस ने जांच के बाद अनिल अंचल को अरेस्ट किया, पुलिस ने अनिल अंचल सहित 3 लोगों को भेजा जेल

➡अमेठी – ई-रिक्शा चालकों से वसूले जा रहे हैं अवैध रूपये, अवैध टैक्सी स्टैंड बंद होने के बाद भी हो रही वसूली, ई-रिक्शा चालकों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, ई रिक्शा चालकों ने नगर पंचायत पर लगाया आरोप, नगर पंचायत के द्वारा हम लोगों से वसूली की जा रही, तहसीलदार को ज्ञापन सौंप के बाद कार्रवाई की मांग की, अमेठी के नगर पंचायत मुसाफीरखाना का है पूरा मामला

➡अमेठी – जिला पंचायत निधि से होने वाले विकास कार्यों का जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि मसाला ने किया निरीक्षण, जगदीशपुर ब्लाक के सोठौली में 8 लाख रुपए के लागत से बन रहे पेयजल,और इन्हौना में 18 लाख रुपए की लागत से तालाब का हो रहे सौंदर्यीकरण का किया निरीक्षण

➡महोबा – परिवारिक विवाद में युवक ने मारी गोली, युवक ने पहले बाइक जलाई फिर मारी गोली, गोली लगने से युवक की मौके पर दर्दनाक मौत, युवक की मौत से परिजनों में मचा कोहराम, पनवाड़ी थाना क्षेत्र के नखरा गांव का मामला

➡संभल – दो दिन पूर्व 13 वर्षीय किशोर के अपहरण का मामला, एसपी ने किया खुलासा फर्जी निकली अपहरण की घटना, अपहृत किशोर के बड़े भाई ने रची थी अपहरण की शाजिस, रुपयों के खातिर बड़े भाई ने रची थी अपहरण की शाजिस, बड़े भाई ने अपने भाई को रिश्तेदारी में जाकर छिपाया था, फिरौती की रकम मिलने पर आरोपी ने भाई को दी थी सूचना, पुलिस ने अपहृत किशोर, बड़े भाई सहित 1 नाबालिग को पकड़ा, संभल कोतवाली क्षेत्र का मामला

➡एटा – 150 रुपए के लेनदेन को लेकर जमकर चले लाठी डंडे, ग्राहक और दुकानदार के बीच जमकर चले लाठी डंडे, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, इनवर्टर सही करने के बाद दुकानदार ने मांगे थे रुपए, दुकानदार ने ग्राहक से मांगे थे मजदूरी के डेढ़ सौ रुपए, डेढ़ सौ रुपए नहीं देने पर दोनों में हुई थी कहासुनी, पुलिस ने ग्राहक की तरफ से दर्ज की एफआईआर, कस्वा अलीगंज का बताया जा रहा वायरल वीडियो

➡नोएडा – सेक्टर 26 स्थित एक मकान में लगी भीषण आग, शॉट सर्किट की वजह से मकान में लगी आग, आग लगने के बाद हड़कंप,परिवार को निकाला बाहर, आग लगने की जानकारी दमकल विभाग को दी गई, सेक्टर 20 थाना इलाके की घटना

➡चित्रकूट – डीआईजी के मुआयना के दौरान अचानक चली गोली, अभ्यास में लापरवाही से दरोगा ननकऊ गौतम से गोली चली, गोली लगने से 2 दरोगा घायल, जिला अस्पताल में भर्ती, DIG चित्रकूटधाम मंडल और SP जिला अस्पताल में मौजूद, पिस्टल लोड करने में दरोगा ननकऊ गौतम को गोली लगी, दरोगा सुरेंद्र बहादुर के पेट और पीठ में गोली लगी, दोनों खतरे से बाहर,जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है, दोनों को बेहतर इलाज के लिए प्रयागराज ले जाएंगे-एसपी

➡हरदोई – विद्युत उपकेंद्र पलिया के SDO ने की गाली गलौज, एसडीओ डीएन शर्मा ने लाइनमैन से की गाली गलौज, लाइनमैन को गालियां देते हुए एसडीओ का ऑडियो वायरल, ऑडियो में SDO डीएन शर्मा लाइनमैन को दे रहे गालियां

➡मेरठ – गैस डालते समय कार में लगी आग, आग लगने की लाइव तस्वीरे CCTV में क़ैद, आग लगने से मौके पर मचा हड़कंप, धू-धू कर जली कार,एक युवक झुलसा, झुलसे युवक को अस्पताल में किया भर्ती, कड़ी मशक्कत के बाद बुझाई गई आग, थाना किठौर के कस्बा किठौर की घटना

➡मेरठ – शरद गोस्वामी गैंग का 25 हजार का इनामी गिरफ्तार, पुलिस ने मुंबई से किया नदीम सलमानी को गिरफ्तार, 2 साल पहले पुलिस ने रखा था 25 हजार का इनाम, नेपाल और बांग्लादेश में बेचता था लूटे हुए मोबाइल, 2 साल से चेहरा बदलकर मुंबई में छिपा था नदीम, एसओजी, पुलिस ने जाल बिछाकर नदीम को दबोचा, एसपी सिटी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया खुलासा

➡बरेली – दिल्ली में IAS की तैयारी कर रही युवती को लगा करंट, युवती वाणी का दिल्ली के अस्पताल में चल रहा इलाज, करंट लगने से शरीर के आधे अंग ने किया काम करना बंद, युवती ने दिल्ली सरकार, एमसीडी से की भावुक अपील, इसके लिए दिल्ली सरकार और एमसीडी है जिम्मेदार- वाणी, दिल्ली सरकार, एमसीडी ने नहीं कर रखी कोई व्यवस्था- वाणी,‘कोचिंग के पूरे चैनल और बायोमेट्रिक में आ रहा था करंट’

➡गाजियाबाद – जिम में ट्रेडमिल चलाने के दौरान युवक की मौत, हार्ट अटैक आने से युवक की मौत की आशंका, बीमा कंपनी में एजेंट है मृतक जनेन्द्र, वेव सिटी थाना क्षेत्र के महरौली स्थित जिम की घटना

➡फर्रुखाबाद – शिक्षक गोली कांड का पुलिस ने किया खुलासा, 2 दिन पहले महिला के भेष में युवक ने मारी थी गोली, पत्नी के साथ शिक्षक के संबंधों के शक में मारी थी गोली, आरोपी वीरेंद्र ने महिला के भेष में आकर मारी थी गोली, आरोपी युवक से 2 तमंचे समेत कारतूस बरामद हुए, घायल शिक्षक का लखनऊ में चल रहा इलाज, थाना कमालगंज पुलिस समेत SOG ने की गिरफ्तारी

➡हापुड़ – हापुड़ में तेज रफ्तार टेंपो पलटा, टेंपो पलटने से करीब चार लोग घायल, टेंपो पलटने की घटना सीसीटीवी में कैद, बाबू गढ़ के कुचेसर चोपले के पास की घटना

➡️ अयोध्या।शुरू हुआ सीएम योगी का एक्शन।नाबालिक बच्ची से गैंगरेप का मामला, सीएम योगी के आश्वासन के बाद शुरू हुआ एक्शन, एसडीएम सोहावल राजस्व कर्मियों के साथ पहुंचे भदरसा, आरोपी सपा नेता मुईद खान की जमीनों की हो रही पैमाइश, आज सीएम योगी से मिला है पीड़ित परिवार, पीड़ित परिवार को सीएम योगी ने कठोर कार्रवाई का दिया है आश्वासन, सरकारी जमीन पर मिली अगर अवैध बिल्डिंग तो चल सकता है बुलडोजर।

➡️अयोध्या।एक्शन में सीएम योगी,नाबालिक बच्ची से गैंगरेप का मामला सीएम योगी ने शुरू की कार्रवाई, थाना अध्यक्ष व चौकी इंचार्ज पर गिरी गाज, थाना अध्यक्ष पूराकलंदर रतन शर्मा चौकी इंचार्ज भदरसा अखिलेश गुप्ता सस्पेंड, एसएसपी राज करण नैय्यर ने की कार्रवाई।

➡झांसी – गाड़ी खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में हुई कहासुनी, महिला ग्राहक व दुकानदार के बीच हुई कहासुनी, महिला ने दुकानदार पर लगाया मारपीट करने का आरोप, दुकानदार ने भी महिला पर मारपीट का आरोप लगाया, सराफा बाजार से शुरू हुआ विवाद कोतवाली पहुंचा, बड़ी संख्या में व्यापारी थाने पहुंचकर किया हंगामा, व्यापारियों ने महिला पर दबाव बनाते हुए माफी मंगवाई, झांसी के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला

➡आगरा – 2 बाइकों पर आए 3 बदमाशों ने किया लूट का प्रयास, बदमाशों ने ज्वेलर्स की दुकान को बनाया था निशाना, अपने को घिरता देख,फायरिंग कर हुए बदमाश फरार, मौके पर पहुंची पुलिस,जांच पड़ताल में जुटी, सदर थाना क्षेत्र में सेवला चुंगी का मामला

➡गाजियाबाद – आपसी विवाद में युवक ने किया चाकू से हमला, युवक ने अरशद नाम के युवक को मारा चाकू, चाकू लगने से घायल हुए अरशद की मौत, आरोपी सलम मौके से हुआ फरार, लोनी कोतवाली के अशोक विहार की घटना

➡दिल्ली – दिल्ली पुलिस ट्रेनिंग स्कूल के मालखाने में लगी आग, फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी, सोनिया विहार में है दिल्ली पुलिस का ट्रेनिंग स्कूल

➡दिल्ली – वायनाड त्रासदी पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का बयान, केरल ने कभी इतनी विनाशकारी त्रासदी नहीं देखी-राहुल,‘इसको केंद्र और राज्य सरकारों दोनों के सामने उठाऊंगा’,‘यह त्रासदी अनोखी, तत्काल प्रतिक्रिया की मांग करती है’, ‘हमारा तत्काल ध्यान बचाव,राहत और पुनर्वास प्रयासों पर’,‘कांग्रेस परिवार यहां 100 से अधिक घर बनाने को प्रतिबद्ध’,हमारे भाइयों-बहनों को हरसंभव मदद दी जाए- राहुल

➡दिल्ली – दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी की प्रेस कॉन्फ्रेंस, सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट एक चैरिटी चलाता है-आतिशी, इसमें डिसएबिलिटी वाले 980 लोग रहते हैं-आतिशी, आशा किरण होम में 6 डॉक्टर और स्टाफ हैं-आतिशी, जुलाई में 14 डेथ हुई है,जिसमें 13 एडल्ट है-आतिशी, एक माह में 14 डेथ होना सोचने वाली बात है-आतिशी, इस मामले में इंक्वायरी का आदेश दिए गए है-आतिशी, 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट देने को कहा गया है -आतिशी

➡दिल्ली – राजेंद्र नगर कोचिंग हादसे पर हाईकोर्ट में सुनवाई, दिल्ली कोचिंग हादसे पर सीबीआई जांच के आदेश, अब सीबीआई इस मामले की जांच करेगी-हाईकोर्ट, हाईकोर्ट ने सीबीआई को जांच के आदेश दिए, दिल्ली पुलिस से CBI को जांच सौंपने के आदेश

➡देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की समीक्षा बैठक, हर विकासखण्ड से 5-5 गांव बनाए जाए आदर्श ग्राम-CM, ग्राम चौपालों के आयोजन में उच्चाधिकारी शामिल हो-CM,पंचायत भवनों के निर्माण की धनराशि बढ़ाई गई- सीएम, 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख करने CM ने निर्देश दिए, पर्वतीय शैली के आधार पर बने पंचायत भवन- सीएम

➡चंपावत – नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म की वारदात, परिजनों की शिकायत पर दर्ज हुआ मुकदमा, पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार, नैनीताल के मुक्तेश्वर से आरोपी गिरफ्तार, बनबसा थाने के बेलबंदगोठ का मामला

Related Articles

Back to top button