अयोध्याउत्तरप्रदेशगाज़ियाबादगोंडाबैजलपुर
Trending

सुबह 8:30 बजे की बड़ी खबरें……………* 24.01.2026

➡लखनऊ- रोहतास ग्रुप पर ED की बड़ी कार्रवाई, निवेशकों से अरबों की ठगी का आरोप, ED ने 350 करोड़ की 77 संपत्तियां जब्त, संपत्तियां 158.85 करोड़ में खरीदी गई थीं, मौजूदा बाजार कीमत 350 करोड़ से ज्यादा, संपत्तियां संचालक दीपक रस्तोगी के नाम, सहयोगी कंपनियों के नाम भी संपत्ति दर्ज, वर्धन टाउनशिप, अध्याय रियल्टी के नाम संपत्तियां, बेनामीदारों के नाम पर भी रजिस्ट्रेशन, हाईनेस इंफ्रा डेवलपर्स की 17.64 करोड़ की संपत्ति जब्त, सभी अचल संपत्तियां लखनऊ में स्थित, ED 110 करोड़ की 68 संपत्तियां जब्त कर चुकी, 83 FIR के आधार पर दर्ज हुआ मनी लॉन्ड्रिंग केस

➡लखनऊ- HC लखनऊ पीठ का बाल कस्टडी मामले में फैसला, बच्चे को सीधे बोर्डिंग स्कूल भेजने पर आपत्ति, कोर्ट ने बच्चे के मानसिक हित को सर्वोपरि माना, माता-पिता के विवाद में बच्चे की भलाई अहम-कोर्ट, बोर्डिंग स्कूल भेजने से पहले मनोवैज्ञानिक जांच, न्यायमूर्ति अरुण भंसाली की खंडपीठ का फैसला, न्यायमूर्ति जसप्रीत सिंह भी पीठ में शामिल, माता-पिता की विशेष अपीलों पर एक साथ सुनवाई, बोर्डिंग स्कूल भेजने का फैसला फैमिली कोर्ट करेगा, विशेषज्ञ रिपोर्ट के बाद ही होगा अंतिम निर्णय

➡लखनऊ- HC लखनऊ पीठ ने राज्य सरकार को दिए निर्देश, यूपी वक्फ ट्रिब्यूनल के खाली पद भरने को कहा, खाली पदों से प्रभावी सुनवाई प्रभावित – कोर्ट, ‘ट्रिब्यूनल में मामलों के निस्तारण में आ रही दिक्कत’, राज्य सरकार से शीघ्र नियुक्ति का अनुरोध, याचिका में खाली पदों को भरने का मुद्दा उठाया

➡लखनऊ- जिला कारागार में कैदी की मौत, हत्या के मामले में सजा काट रहा था कैदी, अचेत अवस्था में मिला था कैदी रामकिशोर, जेल प्रशासन ने कैदी को अस्पताल भेजा, डॉक्टरों ने कैदी को मृत घोषित किया, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया, निष्पक्ष जांच, मामले की जांच की मांग की

➡लखनऊ- गृह मंत्री अमित शाह आज लखनऊ पहुंचेंगे, उत्तर प्रदेश दिवस-2026 कार्यक्रम का आयोजन, 12.30 बजे गृह मंत्री पहुंचेगे कार्यक्रम स्थल पर, राज्यपाल, मुख्यमंत्री कार्यक्रम में रहेंगे मौजूद, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी रहेंगे मौजूद, 1.30 बजे गृहमंत्री अमित शाह का होगा संबोधन

➡लखनऊ- आज राष्ट्र प्रेरणा स्थल में यूपी दिवस कार्यक्रम, गृहमंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि, राज्यपाल, मुख्यमंत्री योगी भी रहेंगे मौजूद, डिप्टी सीएम केशव मौर्य, ब्रजेश पाठक रहेंगे, सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस फोर्स तैनात

➡लखनऊ- अलीगंज थाना क्षेत्र में हुआ विवाद, दोनों पक्षों ने लगाए एक दूसरे पर आरोप, पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से दर्ज की FIR, एक तरफ FIR में 5 नामजद, 15-20 अज्ञात, दूसरी FIR में 1 नामजद, 7 से 8 अज्ञात, पुलिस FIR दर्ज कर मामले की जांच में जुटी

➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव करेंगे प्रेस वार्ता, आज पार्टी कार्यालय पर दोपहर 1 बजे पीसी, आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे अखिलेश यादव

➡सीतापुर- कांग्रेस की संविधान बचाओ संवाद रैली आज, सांसद राकेश राठौर की अगुवाई में होगी रैली, महासचिव अविनाश पांडे होंगे मुख्य अतिथि, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय भी रहेंगे मौजूद, इमरान मसूद, तनुज पुनिया भी होंगे शामिल, सेवता विधानसभा में रेउसा चौराहे पर आयोजन

➡कानपुर- टप्पेबाजों का गिरोह हुआ सक्रिय, परिजनों के सामने चोरी की हुई घटना, अलमारी का ताला ठीक करते-करते की चोरी, चोर सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद, किदवई नगर क्षेत्र स्थित एच ब्लॉक की घटना

➡संभल- सिपाही ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या, कोतवाली में सरकारी क्वार्टर में लगाई फांसी, सिपाही की मौके पर मौत विभाग में हड़कंप, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, गुन्नौर कोतवाली में बने सरकारी बैरक

➡आगरा- रंगबाज राज चौहान की गोली मारकर हत्या, राज चौहान को मारी गई कई गोलियां, जेल से छूटने के बाद निकाला था जुलूस, पुलिस ने राज पर एक और केस किया था दर्ज, शराब पार्टी के दौरान राज की हो गई हत्या, पुलिस को कमरे में मिली शराब की बोतलें, राज की मां ने भी लगाए कई गंभीर आरोप, ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र में हुआ गोलीकांड

➡बुलंदशहर- रॉक लिंक इंडिया PVT LTE के कर्मचारी की मौत, कर्मचारी की पहचान विनीत के रूप में हुई, अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई थी मौत, पोस्टमार्टम के बाद परिजन पहुंचे कंपनी, मुआवजे की मांग को लेकर किया प्रदर्शन, सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र में स्थित है कंपनी, पुलिस ने परिजनों को समझाकर किया शांत, सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र का मामला

➡हापुड़- स्टांप ड्यूटी चोरी मामले में बड़ी कार्रवाई, 9 लाख से अधिक का बकायेदार गिरफ्तार, प्लाट क्रय-विक्रय में की गई थी स्टांप चोरी, तहसील परिसर से आरोपी की गिरफ्तारी, धनराशि जमा करने को भेजे गए थे नोटिस, नोटिस के बावजूद नहीं हुआ भुगतान, धौलाना क्षेत्र के पिपलेडा का रहने वाला आरोपी

➡हापुड़- J&K में शहीद हुए जवान रिंकिल बालियान, आज गांव पहुंचेगा बलिदानी का पार्थिव शरीर, डोडा जिले में सड़क हादसे में हुई मौत, ऑपरेशन पर जाते समय वाहन खाई में गिरा था, हापुड़ के गांव भटैल के रहने वाले थे, शहादत की खबर से गांव में शोक की लहर

➡हापुड़- सरकारी कैंटीन में जमकर मारपीट, दबंगों ने पीड़ित के साथ की मारपीट, पीड़ित ने दबंगों के खिलाफ की शिकायत, सिंभावली क्षेत्र के सिंभावली का मामला

➡हापुड़- जिला उद्यान विभाग में भ्रष्टाचार का खुलासा, DRP रिश्वत लेते रंगेहाथ हुआ गिरफ्तार, 1 लाख की रिश्वत लेते एंटी करप्शन ने पकड़ा, मिल्क प्लांट के लिए लोन पास कराने पर रिश्वत, 27 लाख का लोन पास कराने के नाम पर रिश्वत, ढाई लाख की मांग, एक लाख में हुआ था सौदा, एंटी करप्शन निरीक्षक ने दर्ज कराया मुकदमा, 8 पन्नों की तहरीर के आधार पर केस दर्ज, जिला उद्यान विभाग में तैनात था आरोपी आदेश, उद्यान विभाग में DRP पद पर तैनात था आरोपी, हापुड़ थाना देहात में दर्ज हुआ मुकदमा

➡इटावा- नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म का मामला, इटावा पॉक्सो मामले में बड़ी कार्रवाई, लापरवाही पर दो इंस्पेक्टर सस्पेंड, सिविल लाइन इंस्पेक्टर सुनील निलंबित, क्राइम इंस्पेक्टर राजा दुबे भी सस्पेंड, एडीजी के आदेश पर हुई कार्रवाई, विवेचना में गंभीर लापरवाही उजागर, पीड़िता पक्ष की शिकायत पर जांच, इटावा सीओ सिटी अभय नारायण ने की पुष्टि

➡रायबरेली- हत्या के प्रयास मामले में अभियुक्त दोषमुक्त, 10 साल चली न्यायालय की प्रक्रिया के बाद फैसला, अभियुक्त अशोक सोनकर को मिली राहत, साक्ष्य के अभाव में दोषमुक्त किया गया, वादी संतोष सोनकर ने कराया था मुकदमा, मिलएरिया थाने में दर्ज हुआ था मामला

➡फर्रुखाबाद- 25 हजार के इनामिया बदमाश से मुठभेड़, बदमाश चोरी के मामले में था वांछित, पुलिस मुठभेड़ में बदमाश के लगी गोली, घायल अवस्था में सीएचसी में कराया भर्ती, थाना कमालगंज क्षेत्र में हुई मुठभेड़

➡हापुड़- दो सगी नाबालिग बहनों का अपहरण, कासिम नाम के युवक पर अपहरण का आरोप, घर से नगदी, जेवरात भी ले जाने की बात, अपहृत बहनों की तलाश में जुटी पुलिस, गढ़ कोतवाली क्षेत्र के अठसैनी का मामला

➡हापुड़- पानी भर रही महिला पर दबंग ने थूका, सरेआम महिला के साथ की गई छेड़छाड़, विरोध करने पर महिला, परिजनों से मारपीट, कोशिंद्र, ऋषिपाल और चिंटू पर FIR दर्ज, थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र का मामला

➡नोएडा- नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर से SIT टीम रवाना, ADG जोन भानु भास्कर मौके पर मौजूद, मेरठ कमिशनर भानु चंद गोस्वामी भी मौजूद, दोपहर 3 बजे से रात 10:50 बजे तक चली जांच, करीब 9 घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ, SDRF सहित नोएडा अथॉरिटी के अफसरों से सवाल, सभी संबंधित विभागों के बयान किए गए दर्ज

➡इटावा- इटावा बच्चा जेल से दो बच्चा कैदी फरार, बाथरूम के रोशनदान का एंगल तोड़कर भागे, एक फरार बच्चा कैदी रेलवे स्टेशन से अरेस्ट, दूसरा बच्चा कैदी अभी भी फरार, फरार बच्चा कैदी कानपुर का निवासी, चोरी के मामले में भेजा गया था जेल, थाना सिविल लाइन क्षेत्र का मामला

Related Articles

Back to top button