उत्तरप्रदेश
Trending

सुबह 8:30 बजे की बड़ी खबरें…….* 27.05.2025

➡गोरखपुर-सीएम योगी का 2 दिवसीय गोरखपुर दौरा,  सुबह गोरखनाथ मंदिर में करेंगे पूजा अर्चना,गौ सेवा के बाद सीएम लगाएंगे जनता दर्शन, दौरे के दूसरे दिन HURL के परिसर में जाएंगे सीएम,सामूहिक विवाह कार्यक्रम में भी शामिल होंगे सीएम,समारोह में 1200 नवविवाहित जोड़ो को देंगे आशीर्वाद,समाज कल्याण विभाग की तरफ से कार्यक्रम आयोजित.

➡हरियाणा के पंचकूला में बड़ी वारदात,एक ही परिवार के 7 लोगों ने की आत्महत्या,देहरादून का रहने वाला था परिवार,7 लोगों ने गाड़ी में जहर खाकर दी जान,बंद गाड़ी से बरामद हुए 7 लोगों के शव,देहरादून के परिवार पर था भारी कर्ज,आर्थिक तंगी के चलते आत्महत्या की आशंका,पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी मिला,पंचकूला के सेक्टर 27 की घटना.

➡लखनऊ-जनाक्रोश यात्रा आज निकाली जाएगी, विश्व हिंदू रक्षा परिषद निकालेगी यात्रा, लखनऊ से पश्चिम बंगाल जाएगी यात्रा, पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद तक होगी यात्रा, हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ निकाली जाएगी यात्रा,
आज ही सनातन हेल्पलाइन भी जारी होगा.
 
➡ललितपुर-बिरधा चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह का मिला शव,शव मिलने पुलिस विभाग में हड़कंप, पुलिस हादसे का लगा रही अनुमान,  गाड़ी और पिस्टल शव के पास पड़े मिले, सदर कोतवाली क्षेत्र खडेरा के पास की घटना.
 
➡मेरठ -नौचंदी मेले का लंबे इंतजार के बाद शुभारंभ,प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने शुभारंभ किया, नवचंडी माता की पूजा-दर्शन के बाद शुरुआत, मेले के पहले दिन पटेल मंडप में माता की चौकी, मंत्री के साथ शहर अध्यक्ष, मेयर, विधायक भी रहे.

➡लखनऊ-लेखपाल के 7994 पदों पर होगी भर्ती,कनिष्ठ सहायक के 1756 पद भरे जाएंगे,तहसीलदार के 300 पद प्रमोशन से भरे जाएंगे,राजस्व विभाग ने भर्ती आयोगों को भेजा प्रस्ताव,सीएम योगी ने दिए थे खाली पद भरने का निर्देश.  

➡ अलीगढ़-चार मुस्लिम युवकों की पिटाई का मामला, AIMIM की पूर्व महिला विंग प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, नजमा फातिमा ने घटना को बताया मॉब लिंचिंग, 4 मुस्लिम युवकों को बेरहमी से पीटा गया- नजमा, पीटने वालों ने वीडियो बनाकर वायरल किया- नजमा, उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था का राज नहीं है- नजमा,  दबंगों को पुलिस प्रशासन का डर नहीं रहा- नजमा,  पीड़ित परिवार को हर तरीके से मदद दी जाएगी- नजमा.

➡ कन्नौज-पत्नी ने किया पति पर सरिया से जानलेवा हमला, दूसरे लड़कों से बात करने का पति ने किया था विरोध, पति का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज, ठठिया थाना क्षेत्र के खाग्गापूर्वां का मामला.

➡मुजफ्फरनगर-मुजफ्फरनगर पुलिस, बदमाशों के बीच मुठभेड़,पुलिस की गोली लगने से चोर आदिल घायल, ट्यूबवेलों से विद्युत उपकरण करता था चोरी, कांबिंग के दौरान शातिर चोर इस्तकार अरेस्ट,
घायल बदमाश पर लूट चोरी के आधा दर्जन केस,तीसरा बदमाश गैंगस्टर का आरोपी वकील फरार, पुलिस ने बदमाशों से 2 तमंचे, कारतूस किये बरामद, भौराकलां क्षेत्र के कुरावा रोड पर मुठभेड़.  

➡कन्नौज-भागवत सुनने मायके आई विवाहिता की संदिग्ध मौत,पति ने ससुरालीजनों पर लगाया हत्या का आरोप,छिबरामऊ के नगला दिलीप गांव का मामला.

➡ अलीगढ़ में एक्सीडेंट में महिला की मौत मामला,शव को सड़क पर रखकर परिजनों ने किया हंगामा,पुलिस और परिजनों के बीच हुई तीखी नोकझोंक,पुलिस ने जबरन सड़क पर रखे शव को हटवाया,पुलिस द्वारा शव को खींचने का वीडियो वायरल,बाइक सवार दंपति को ट्रक ने मारी थी टक्कर,टक्कर लगने से महिला की मौके पर हुई थी मौत,थाना खैर इलाके के गोंडा मोड के पास का मामला.

➡रायबरेली-संदिग्ध परिस्थितियों में वृद्ध महिला की मौत,महिला के चेहरे, आस पास ब्लड के मिले निशान,चारपाई के नीचे पड़ी मिली थी वृद्ध महिला,हत्या या हादसा में उलझी पुलिस, फॉरेंसिक टीम,बछरावां क्षेत्र के बबुरिहा खेड़ा गांव की घटना.
 
➡सहारनपुर-ग्राम प्रधान पर फायरिंग का आरोपी गिरफ्तार ,दो दिन पहले ग्राम प्रधान आरोपी ने की थी फायरिंग, हत्या करन की नियत से की गई थी फायरिंग, फतेहपुर पुलिस ने 1 वांछित अभियुक्त को पकड़ा,कब्जे से देसी पिस्टल, 32 बोर, कारतूस बरामद,थानाध्यक्ष सचिन पूनिया की टीम ने किया गिरफ्तार.

➡बहराइच-सिलेंडर गैस से फैली आग से हुआ बड़ा हादसा,आग से एक ही परिवार के 11 लोग झुलसे, झुलसे लोगों को मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती, थाना बौंडी इलाके के चरई गांव का मामला.
➡बहराइच- किराए के मकान में मिली सफाई कर्मी की लाश,3 से 4 दिन पुरानी बताई जा रही सफाई कर्मी की लाश,विशेश्वरगंज में सफाई कर्मी के पद पर तैनात था गोपाल,बदबू फैलने के बाद लोगों को मौत की हुई जानकारी,
कोतवाली देहात क्षेत्र स्थित मक्कापुरवा का मामला.

➡लखनऊ-LDA बसंतकुंज योजना में नहीं खाली करा पाया जमीन, पुलिस न मिलने के चलते नहीं चल पाया अभियान, अभियान से पहले किसानों से वार्ता करेगा LDA, वार्ता के बाद 272 आवंटियों को दिया जाएगा प्लाट,
एलडीए का पहले दिन ही अभियान हुआ फ्लॉप.

➡कन्नौज- शिवपाल सिंह यादव आज आएंगे कन्नौज, तिर्वा बार एसोसिएशन के शपथ ग्रहण होंगे शामिल,सपा नेता अनिल पाल के कार्यक्रम में भी जाएंगे, 12 बजे तिर्वा पहुंचेगा शिवपाल यादव का काफिला.  

➡दिल्ली-इंडिगो में 3.4% हिस्सेदारी बेचेंगे राकेश गंगवाल,इंडिगो एयरलाइंस के को-फाउंडर है राकेश गंगवाल, गंगवाल परिवार, चिंकरूप फैमिली ट्रस्ट के बीच होगी डील,  दोनों के बीच 6831 करोड़ रुपए में होगी डील,
शेयर की न्यूनतम कीमत 5,175 प्रति शेयर तय की गई, 26 मई के क्लोजिंग प्राइस 5,424 से करीब 4.5% कम, गंगवाल परिवार के पास इंडिगो में 13.5% हिस्सेदारी है.
 


Related Articles

Back to top button