उत्तरप्रदेश
साहू समाज की बैठक संपन्न शिक्षा एकजुटता व सामाजिक कुरीतियों पर हुई चर्चा


गोण्डा”नवाबगंज कस्बे के पडाव मोहल्ले में स्थित साहू धर्मशाला में साहू समाज की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में साहू समाज में व्याप्त कुरीतियों, शिक्षा और एकजुटता आदि पर गहन विचार-विमर्श किया गया। बैठक की अध्यक्षता साहू समाज के अध्यक्ष जिवराखन साहू ने की। उन्होंने अपने समाज के लोगों से एकजुटता और सहयोग की भावना से रहने की अपील की साथ शिक्षा पर विशेष जोर देते हुए कहा कि हमारे समाज के हर व्यक्ति को शिक्षित होना चाहिए। इस दौरान संरक्षक मनोहर लाल साहू ने समाज में व्याप्त कुरीतियों और बुराईयों को नजरअंदाज करते हुए उन्नति के पथ पर अग्रसर होने की बात कही। बैठक में कोषाध्यक्ष स्वामीनाथ साहू, संगठन मंत्री मदन लाल साहू, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम तीरथ साहू, सचिन साहू आदि लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
