
➡लखनऊ-86वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन,3 दिवसीय सम्मेलन का आज होगा शुभारंभ,19 से 21 जनवरी तक सबसे बड़ा विधायी आयोजन,शाम 4 बजे विधान सभा परिसर में होगा सम्मेलन,राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी उद्घाटन,देशभर की विधानसभाओं के अध्यक्ष होंगे शामिल,विधानभवन में 21 जनवरी तक होगा सम्मेलन
➡रायबरेली-राहुल गांधी का तीन दिवसीय रायबरेली दौरा,आज लखनऊ से सड़क मार्ग होते हुए पहुंचेंगे ,भुएमऊ गेस्ट हाउस में करेंगे रात्रि विश्राम,20 को क्रिकेट टूर्नामेंट का करेंगे उद्घाटन,नगर पालिका अध्यक्ष के घर जाएंगे राहुल,ऊंचाहार के रोहनिया में मनरेगा चौपाल करेंगे ,21 जनवरी को भुएमऊ गेस्ट हाउस में मीटिंग,गेस्ट हाउस में सीनियर लीडरों से मिलेंगे राहुल
➡लखनऊ-धर्मांतरण गिरोह से जुड़े मामले में ATS की कार्रवाई,छांगुर के करीबी आरोपी ईदुल इस्लाम कोर्ट में पेश,न्यायालय ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा,ATS कस्टडी रिमांड लेने की तैयारी में जुटी,जांच के दौरान ईदुल का नाम आया था सामने,नागपुर से आरोपी ईदुल की हुई थी गिरफ्तारी
➡झांसी -सपा पूर्व MLA दीप नारायण सिंह यादव मामला ,रंगदारी, डकैती केस में जमानत याचिका पर सुनवाई,जमानत याचिका पर आज होगी सुनवाई,इलाहाबाद HC की MP-MLA कोर्ट में होगी पेशी,पूर्व MLA, करीबी अनिल ने किया था सरेंडर,जमानत याचिका पर आज फैसला आना संभव
➡अमरोहा-आवारा कुत्तों ने लोगों को बनाया निशाना ,अलग-अलग स्थान पर लोगों को बनाया निशाना,आवारा कुत्तों के आतंक से परेशान हुए लोग ,कुत्तों के झुंड ने मासूम को किया लहूलुहान ,पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद ,एक साथ 7 लोगों को कुत्तों ने काटा,हसनपुर के लुहारी खादर में 7 लोगों को काटा
➡बुलंदशहर-छात्र आदित्य ने बनाया एआई पालना,शिवचरण इंटर कॉलेज का छात्र है आदित्य ,बच्चे के रोने पर मोबाइल पर जाएगा अलर्ट,टॉयलेट करने पर भी बजेगा अलार्म,सीसीटीवी से होगी बच्चे की लाइव निगरानी,पालना बनाने में आई 2 हजार रुपये की लागत
➡सोनभद्र-अनियंत्रित होकर बाइक सड़क पर गिरी,बाइक गिरने से दो युवकों की हुई मौत ,इलाज के दौरान डॉक्टर ने किया मृत घोषित,पुलिस पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुटी ,म्योरपुर क्षेत्र के भुक्कू पहाड़ी के पास की घटना
➡बहराइच-पति ने पत्नी की हत्या की,कुल्हाड़ी से काटकर उतारा मौत के घाट,पति ने पत्नी के चेहरे पर किया ताबड़तोड़ वार,हमले में पत्नी की मौके पर हुई दर्दनाक मौत,घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस,हत्यारा पति दूबर खान अरेस्ट, कुल्हाड़ी बरामद,थाना रूपईडीहा इलाके के नरैनापुर का मामला
➡दिल्ली-CM योगी आदित्यनाथ आज दिल्ली पहुंचेंगे, दोपहर 2 बजे दिल्ली आयेंगे सीएम योगी




