उत्तरप्रदेश
Trending

सुबह 8:30 बजे की बड़ी खबरें……* 13.01.2026

➡लखनऊ- लखनऊ में आज निषाद पार्टी दिखाएंगी अपना दम, लखनऊ में 13वां संकल्प दिवस मनाएगी निषाद पार्टी, डॉ.बीआर अंबेडकर सभागार आशियाना में आयोजन, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू भी कार्यक्रम में पहुंचेंगे, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी भी होंगे शामिल, डिप्टी सीएम केशव मौर्य, ब्रजेश पाठक होंगे शामिल, मंत्री ओपी राजभर,मंत्री दयाशंकर सिंह रहेंगे मौजूद

➡लखनऊ- RLD नेता अफसर अली पर चलाई गई गोली, लोहिया अस्पताल में कराया गया भर्ती, सगे भतीजे पर फायरिंग का लगाया आरोप, पुलिस को घटना की नहीं मिली कोई सूचना, समारोह में शामिल होने जा रहे थे अफसर अली, बाराबंकी के कुर्सी क्षेत्र का बताया जा रहा मामला

➡कानपुर- प्रतिबंधित जानवरों के अवशेष मिलने से हड़कंप, पुलिस कमिश्नर ने मामले में की सख्त कार्रवाई, लापरवाही में 4 पुलिसकर्मी हुए निलंबित, अवैध कटाई करने वाले रहमान कुरैशी की फैक्ट्री सील, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित, गिरफ्तारी न होने पर होगी कुर्की की कार्रवाई, फॉरेंसिक टीम ने मौके से सैंपल कलेक्ट किए, बिल्हौर थाना क्षेत्र का है पूरा मामला

➡आगरा- इलाज के दौरान महिला की मौत, केपी हॉस्पिटल में हुई महिला की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप, आरपीएफ जवान मांगी मदद, वीडियो जारी कर CM से मांगी मदद, डॉ भुवनेश शर्मा ने किया था ऑपरेशन, मृतका के पति ने कार्रवाई की लगाई गुहार, थाना हरिपर्वत क्षेत्र स्थित है केपी हॉस्पिटल

➡बहराइच- व्यक्ति पर दबंग पड़ोसियों ने किया हमला, कुत्ता भौंकने को लेकर नाराज़ थे पड़ोसी, बीच-बचाव कराने आई पत्नी को भी पीटा, पति-पत्नी को दबंग पड़ोसियों ने जमकर पीटा, कैसरगंज के नौगैया गांव निवासी घायल दंपति, वसीम, वासिक, अरमान, फरमान, नन्हे पर आरोप, बहराइच कोतवाली कैसरगंज का मामला

➡बहराइच- अलाव तापते वक्त हादसे का शिकार हुई किशोरी, आग में गिरकर बुरी तहत झुलसी किशोरी, पूनम को इलाज के लिए कराया गया भर्ती, थाना पयागपुर इलाके के नवा गांव का मामला

➡इटावा- इटावा में एलेश यादव की गोली मारकर हत्या, दोस्त अंकित के जन्मदिन में गया था एलेश, जन्मदिन पार्टी में युवकों के बीच हुआ था विवाद, विवाद के बाद एलेश को दी थी खुली धमकी, एलेश ने फोन पर परिजनों को दी थी जानकारी, कुछ देर बाद सड़क किनारे मिला एलेश का शव, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, बसरेहर थाना क्षेत्र की घटना

➡झांसी- झांसी CGST घूसखोरी कांड का मामला, आज लखनऊ CBI कोर्ट में होगी सुनवाई, डिप्टी कमिश्नर प्रभा भंडारी समेत 5 आरोपी जेल में, अधीक्षक अनिल तिवारी, अजय शर्मा भी आरोपी, अधिवक्ता नरेश गुप्ता पर भी केस, जय मां दुर्गा हार्डवेयर के संचालक राजू नामजद, CBI ने जांच में जुटाए कई अहम सबूत, रिश्वत की रकम जमीन, कारोबार में लगाने का खुलासा, पूछताछ में 20 से ज्यादा जमीन कारोबारी सामने आए, CBI ने कारोबारियों की सूची बनानी शुरू की, दो नंबर की कमाई को एक नंबर करने का खेल, इसके बदले अनिल को मिलता था अलग कमीशन, माउंट प्लाजा कॉम्प्लेक्स से चल रहा था चेंबर

➡अम्बेडकरनगर- मकर संक्रांति से पहले पुलिस का चेकिंग अभियान, चाइनीज मांझा बरामदगी को लेकर चला अभियान, दुकानों से 150 बंडल चाइनीज मांझा बरामद, कई दुकानों पर पुलिस की सख्त कार्रवाई, चाइनीज मांझे को आग में जलाकर किया नष्ट, अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के शहजादपुर में हुई कार्रवाई

➡रामपुर- 25 हजार का इनामी हिस्ट्रीशीटर अरेस्ट, हिस्ट्रीशीटर को STF ने पटवाई से किया अरेस्ट, STF ने आरोपी को पटवाई थाना पुलिस को सौंपा, गिरोह बनाकर घटना को देता था अंजाम, थाना मिलक के लोहापट्टी भगीरथ का है आरोपी

➡अलीगढ़- AMU परिसर में छात्रा द्वारा फांसी लगाने मामला, JN मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत, डिप्लोमा इंजिनियरिंग फाइनल ईयर की छात्रा, छात्रा ने परिजन से बात करते हुए लगाई फांसी, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, AMU प्रॉक्टर प्रो. वसीम अली ने दी जानकारी, सिविल लाइन इलाके के AMU कैंपस SN हॉल की घटना

➡अलीगढ़- चोरी के मुकदमे के वारंट में बड़ी लापरवाही, अलीगढ़ पुलिस ने निर्दोष युवक को भेजा जेल, आरोपी निर्दोष युवक का नाम-पिता का नाम एक जैसा, नाम समान होने से पुलिस से हुई भारी चूक, तीन दिन बेवजह जेल में रहा निर्दोष युवक, गलती का एहसास होने पर दारोगा ने छुड़वाया, पीड़ित युवक, पत्नी ने SSP से की शिकायत, सासनीगेट थाना क्षेत्र के पला चौकी का मामला

Related Articles

Back to top button