उत्तरप्रदेश
Trending

सुबह 8:30 बजे की बड़ी खबरें…….* 09.06.2025

➡लखनऊ-पहाड़पुर में ग्लूकोज फैक्ट्री से फैल रहा प्रदूषण,बीकेटी में ईश्वर चंद्र अग्रवाल की है ग्लूकोज़ फैक्ट्री ,स्थानीय लोगों को दुर्गंध और सांस की दिक्कतें,प्रदूषण नियंत्रण के मानकों का खुलेआम उल्लंघन,पहले भी फैक्ट्री को मिल चुकी हैं कई चेतावनियां,MLA योगेश शुक्ला ने सोशल मीडिया पर चेतावनी दी,अब संवाद नहीं, सीधे कार्रवाई होगी-योगेश शुक्ला,फैक्ट्री ने 2 दिन में सुधार का दिया आश्वासन,ट्रकों की लाइनबंदी से सड़क पर लगाता है जाम

➡दिल्ली-2021 बैच के IAS अधिकारी धीमान चकमा अरेस्ट   ,10 लाख की घूस लेते रंगे हाथ पकड़े गए धीमान चकमा ,उड़ीसा के कालाहांडी के SDM धीमान चकमा गिरफ्तार ,ट्रेनर IAS के घर से 47 लाख रुपए नगद भी बरामद हुए,उड़ीसा विजिलेंस ने घूसखोरी में धीमान को अरेस्ट किया,4 साल की नौकरी में लाखों करोड़ों का काला धन जमा किया

➡आगरा -घर के बाहर खेलते वक्त लापता हुई बच्ची बरामद,परिजनों ने अनहोनी की जताई थी आशंका,आशंका जता परिजनों ने पुलिस को दी थी सूचना,सूचना मिलते मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी ,50 से ज्यादा CCTV चेक करने पर मिला था सुराग,लापता बच्ची को पुलिस ने सकुशल किया बरामद,बच्ची की बरामदगी के बाद परिजनों ने जताया आभार ,थाना एत्माद्दौला क्षेत्र का मामला

➡एटा -भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत,2 बाइकों की आमने-सामने हुई टक्कर,टक्कर में दोनों बाइक सवार की दर्दनाक मौत,पुलिस ने घायलों को अस्पताल में किया भर्ती,डॉक्टर ने घायलों को किया हायर सेंटर रेफर,रास्ते में दोनों बाइक सवारों की हुई मौत,रिजोर क्षेत्र के गांव रामनगर के पास की घटना

➡शामली -पुलिस ने 32 लाख लूट की घटना का किया खुलासा,2 शातिर बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान अरेस्ट किया,बदमाशों के कब्जे से लूट की 10 लाख नगदी बरामद,बदमाशों के कब्जे से अवैध हथियार, कार बरामद की,धागा व्यापारी के मुनीम से हुई थी 32 लाख की लूट

➡कन्नौज-बेटे की हत्या करने वाला पिता मोनू गिरफ्तार,24 घंटे में पुलिस ने पिता को किया अरेस्ट,छिबरामऊ एसआई अरविंद कुमार ने किया अरेस्ट

➡कन्नौज-साइबर क्रिमिनल को पुलिस ने किया अरेस्ट,कस्टमर केयर कर्मी बताकर की थी ठगी ,ठग ने की थी 3 लाख से ज्यादा की ठगी,पुलिस ने पीड़ित के रुपये वापस कराए,साइबर क्रिमिनल झारखंड का रहने वाला

➡कन्नौज-दबंगों ने युवक के साथ की जमकर मारपीट,पुरानी रंजिश में युवक को जमकर पीटा,मारपीट के दौरान युवक को आई गंभीर चोटें,चीख पुकार सुनकर लोगों ने युवक को बचाया,पीड़ित ने पुलिस को दिया शिकायती पत्र,गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के तरपुरवा का मामला

➡बुलंदशहर-बाइक सवार शातिर बदमाश के साथ मुठभेड़,मुठभेड़ में बदमाश ने पुलिस पर की फायरिंग,जवाबी फायरिंग में बदमाश अनस हुआ घायल,घायल अवस्था में पुलिस ने किया गिरफ्तार,कब्जे से तमंचा, कारतूस, बाइक, फोन बरामद,बदमाश अनस पर 13 संगीन मुकदमे हैं दर्ज,थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के पास हुई मुठभेड़

➡हरदोई-पिकअप की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत,उन्नाव के आसीवन का निवासी था युवक रामकुमार,घटना के बाद चालक पिकअप छोड़कर हुआ फरार,रांग साइड चलने के कारण हुआ हादसा,संडीला कस्बे के हरदोई रोड का मामला

➡बहराइच -दबिश देने पहुंची साइबर थाने पुलिस के साथ बर्बरता,दर्जनों लोगों ने पुलिस के साथ की धक्का-मुक्की,साइबर थाने में अभियुक्त अरबाज पर दर्ज थी FIR,अभियुक्त को पकड़ने आवास पर पहुंची थी पुलिस,मौके पर एकत्रित लोगों ने पुलिस के साथ की बर्बरता,मौके पर भागने में सफल रहा अभियुक्त अरबाज,साइबर थाने के SHO पंकज ने थाने में दी तहरीर,पुलिस ने 5 नामजद, 15 अज्ञात पर दर्ज की FIR,रामगांव इलाके के खैरटिया हमीनपुर गांव का मामला

➡बहराइच -संदिग्ध हालत में व्यक्ति ने खाया जहरीला पदार्थ,गंभीर हालत में इलाज के लिए कराया गया भर्ती,अस्पताल में इलाज के दौरान व्यक्ति की हुई मौत,कैसरगंज इलाके के भखरौली गांव का मामला

➡रामपुर -रामपुर में विद्युत लाइन में लगी आग,आग लगने से 5 घंटे विद्युत सप्लाई बंद,जर्जर तार जलने से सप्लाई बंद,प्रीति नर्सिंग होम के पास लगी आग,बिजली घर संख्या 270 का मामला

➡गोंडा -कर्नलगंज से हटाए गए कोतवाल श्रीधर पाठक,अपराध शाखा में श्रीधर पाठक की हुई पोस्टिंग ,इंस्पेक्टर टीपी सिंह करनैलगंज के नए कोतवाल ,हेमंत गौड़ बने परसपुर के नए थानाध्यक्ष ,SSI अरविंद यादव को मिला मोतीगंज का प्रभार ,मोतीगंज की अनीता यादव बनी महिला थानाध्यक्ष,प्रतिभा सिंह महिला थाने से भेजी गई महिला सेल

➡कन्नौज-कालाबाजारी के लिए जा रहा पुष्टाहार पकड़ा,ग्रामीण ने पकड़ा कालाबाजारी के लिए जा रहा पुष्टाहार,आंगनबाड़ी कार्यकत्री के बेटे पर हमले का आरोप,,वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल,तालग्राम क्षेत्र के गदनापुर काजी गांव का मामला

➡हापुड़ -विधायक और भाजपा नेता के बीच विवाद का मामला,पार्टी की सख्ती के बाद 3 घंटे दोनों के बीच वार्ता हुई,जिलाध्यक्ष नरेश तोमर ने दोनों के बीच कराया समझौता,जमीन के कमीशन के चक्कर में दोनों आपस में भिड़े थे,जिले में बड़े पैमाने पर अवैध प्लाटिंग का चल रहा धंधा

➡मुजफ्फरनगर -बीजेपी कार्यालय में घुसकर मारपीट का मामला,विशेष समुदाय के लोगों पर मारपीट का आरोप,BJP मंडल अध्यक्ष के कार्यालय पर हुई मारपीट ,सैकड़ों BJP कार्यकर्ताओं ने थाने का किया घेराव,100 से 150 अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ दी तहरीर,कार्यालय के अंदर घुसकर दबंगों ने की तोड़फोड़,घर में रखे डेढ़ लाख रुपये भी लूटने का आरोप,बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के कृष्णापुरी का मामला

➡मेरठ -ईद पर अवैध कटान, आरोपी शेख अमजद अरेस्ट,तय स्थान से इतर गली में कर दिया पशु कटान,नाले में खून बहने पर भाजपाईयों ने किया हंगामा,आरोपी के पास से 70 किग्रा मांस, औजार बरामद,पशु क्रूरता अधिनियम के तहत आरोपी पर केस दर्ज,देहलीगेट के सरायलाल दास सेठ गली की वारदात

➡दिल्ली-सीएम योगी आदित्यनाथ आज दिल्ली पहुंचेंगे,दिल्ली स्थित उत्तर प्रदेश सदन त्रिवेणी जाएंगे,दोपहर 2 बजे दिल्ली पहुंचेंगे सीएम योगी

➡दिल्ली-बीजेपी महामंत्रियों की बैठक आज होगी,शाम 6 बजे होगी बीजेपी महामंत्रियों की बैठक,BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में होगी बैठक

➡दिल्ली-मोदी सरकार के 11 साल हुए पूरे,तीसरे कार्यकाल की पहली सालगिरह आज,पीएम मोदी ने 9 जून 2024 को ली थी शपथ,तीसरी बार पीएम के तौर पर ली थी शपथ,पहली बार 26 मई 2014 को ली

Related Articles

Back to top button