उत्तरप्रदेश
Trending

सुबह 8:30 बजे की बड़ी खबरें…….* 08.06.2024

➡लखनऊ- सभी मंत्रियों की आज सीएम योगी ने बुलाई बड़ी बैठक , लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद बुलायी बड़ी बैठक, सभी मंत्रियों को आज लखनऊ में रहने के दिये गये निर्देश , आज 11 बजे लोक भवन में होगी सीएम की बड़ी बैठक

➡लखनऊ- समाजवादी पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक , आज सुबह 11.30 बजे सपा दफ्तर पर होगी बैठक, सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष की अध्यक्षता में होगी बैठक, सपा के सभी सांसद,डिंपल यादव रहेंगी मौजूद

➡लखनऊ- फ्लैट के साथ ब्याज व 10 लाख हर्जाना देने का आदेश, ज्यादा कीमत लेकर भी फ्लैट न देना बिल्डर को पड़ा भारी, गोमतीनगर में एक्सपीरियन कैपिटल में आवंटित था फ्लैट , फ्लैट को लेकर राज्य उपभोक्ता आयोग ने दिया आदेश, तय कीमत से ज्यादा पैसा लेने पर भी फ्लैट निरस्त किया था

➡लखनऊ- गैस पाइपलाइन में रिसाव से फैली दहशत, जेसीबी से एलपीजी भी भूमिगत पाइपलाइन क्षतिग्रस्त , नाले की खोदाई कर रही थी नगर निगम की जेसीबी, गैस का रिसाव होने से आग की तेज लपटें उठी, लोगों ने पुलिस और फायर कंट्रोल रूम को दी सूचना, मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग बुझाई, लखनऊ के सरोजनीनगर इलाके की है पूरी घटना

➡लखनऊ- महिला सिपाही की आत्महत्या का मामला, मामले में प्रेमी बना आरोपी, चार्जशीट दाखिल, आरोपी के परिजनों को पुलिस ने दी क्लीनचिट, पुलिस का कहना है – साक्ष्य नहीं मिले हैं, कैंट इलाके में दो जनवरी की रात की है घटना,

➡रायबरेली- शराबी युवक ने मंदिर में की चोरी की कोशिश, भगवान की मूर्ति पर चढ़े कपड़े में लगी आग, लोगों ने युवक को पकड़ कर पुलिस को सौंपा, शहर कोतवाली के रेलवे स्टेशन स्थित मंदिर का मामला

➡अयोध्या- , अब राम मंदिर मॉडल पर नया डाकघर भवन बनेगा, अयोध्या धाम जंक्शन का निर्माण राम मंदिर मॉडल में हुआ, महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का भी निर्माण इसी तर्ज पर, क्षेत्र में 1737 वर्ग मीटर में बनेगा नया डाकघर, दुर्लभ डाक टिकटों के संग्रह के लिए बनेगा म्यूजियम, रेल एवं संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिया है निर्देश, निर्देश पर योजना की रूपरेखा की गई है तैयार

➡अयोध्या- , विद्युत उपेंद्र नियावां की सप्लाई व्यवस्था ठप, विद्युत कटौती से लोग होते हैं परेशान, उपकेंद्र के सामने प्रदर्शन के बाद भी समस्या का हल नहीं, ककरही बाजार, मोची टोला, हस्नू कटरा सहित कई इलाके जद में

➡शाहजहांपुर- ठेकेदार ने कंपनी के जेई को मारी गोली, दबंग ठेकेदार की खुलेआम गुंडई आई सामने, जेई की हालत गंभीर, मेडिकल कॉलेज में भर्ती, घटना को अंजाम देकर दबंग ठेकेदार फरार, पैसों के लेनदेन को लेकर हुआ था विवाद, पुलिस आरोपी ठेकेदार की तलाश में जुटी, थाना मदनापुर क्षेत्र के फाजिलपुर की घटना

➡अमेठी- कानून व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर थानाध्यक्षों का तबादला, कुछ लोगों को मिला चार्ज तो कुछ थानाध्यक्षों की गई कुर्सी , निरीक्षक-बृजेश कुमार सिंह को मिली मोहनगंज कोतवाली बने, निरीक्षक अजयेन्द्र पटेल को मिली रामगंज थाने की जिम्मेदारी, निरीक्षक विवेक कुमार सिंह मुसाफिरखाना कोतवाल बने, निरीक्षक ईश नारायण को मिली संग्रामपुर थाने की जिम्मेदारी , निरीक्षक अमर सिंह अमेठी कोतवाल बनाया गया, धीरेन्द्र कुमार यादव को फुरसतगंज थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी, निरीक्षक श्याम नारायण सदर कोतवाली गौरीगंज की ज़िम्मेदारी, मुसाफिरखाना कोतवाल विनोद कुमार जामों थानाध्यक्ष बने, उपनिरीक्षक अमरेन्द्र सिंह को इन्हौना थानाध्यक्ष बनाया गया , दयाशंकर मिश्र थानाध्यक्ष भाले सुल्तान शहीद स्मारक बने, शिवाकान्त त्रिपाठी को कोतवाली से भेजा गया अपराध शाखा , कृष्ण मोहन सिंह को पुलिस कार्यालय सेल भेजा गया , पंकज कुमार द्विवेदी प्रभारी लोक शिकायत प्रकोष्ठ बने,
उपनिरीक्षक संदीप कुमार राय एसपी पीआरओ बने, फुरसतगंज थानाध्यक्ष प्रवीण सिंह डायल-112 के प्रभारी बने , देवेन्द्र प्रताप सिंह जन सूचना प्रकोष्ठ के प्रभारी बने , निरीक्षक राज कुमार सिंह को पुलिस लाइन भेजा गया , संग्रामपुर थानाध्यक्ष रहे श्रीराम का भी पुलिस लाइन तबादला

➡बस्ती- एसपी ने लिया वायरल वीडियो का संज्ञान , चौकी इंचार्ज सर्वजीत व सिपाही सुहैल पर गाज, एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने किया लाइन हाजिर, दरोगा राकेश मिश्रा को बनाया चौकी इंचार्ज दुबौला, कप्तानगंज थाना क्षेत्र के दुबौला चौकी का पूरा मामला,

➡फिरोजाबाद- श्रद्धालुओं से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, हादसे में दो दर्जन से अधिक यात्री हुए हैं घायल , बस चालक को नींद की झपकी आने से हुआ हादसा, बस में सवार 65 यात्रियों में से लगभग 40 यात्री घायल, पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, कुछ घायल जिला संयुक्त चिकित्सालय में हुए हैं भर्ती, वैष्णो देवी से दर्शन कर वापस छत्तीसगढ़ जा रहे थे सभी, घटना नसीरपुर थाना क्षेत्र के माइलस्टोन 51 की घटना

➡हरदोई- अस्पताल संचालक कर रहा नवजात शिशुओं का धंधा, नवजात शिशु की खरीद-फरोख्त का वीडियो वायरल, वायरल वीडियो में संचालक कबूल रहा अपना गुनाह, मामले में सेहत महकमें की मिलीभगत के मिले सूत्र , शाहाबाद के सिनेमा चौराहे स्तिथ निजी अस्पताल का मामला

➡कन्नौज- सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट डालने वाला गिरफ्तार , भाजपा नेताओ ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की थी, पोस्ट से साम्प्रदायिक माहौल खराब हो सकता था- भाजपा नेता, गुरसहायगंज के युवक की आईडी से वायरल हुआ था पोस्ट

➡मेरठ- स्पोर्ट्स कारोबारी अनिल महाजन के घर में चोरी, अरबपतियों की पॉश डिफैन्स कालोनी में चोरी , कोठी के अंदर से 70 लाख के जेवर चोरी, गायब नेपाली नौकर, उसके साथी पर चोरी का शक, 27 अप्रैल को नौकरी पर रखा नेपाली नौकर गायब, गंगानगर सीओ आफिस के 100 मीटर पर हुई घटना.

➡हापुड – जनपद में खूंखार कुत्ते का आतंक जारी, कुत्ते ने बाजार जा रहे लोगों पर बोला हमला, महिला होमगार्ड सहित 20 लोगों को घायल किया, महिला होमगार्ड सहित दो लोग दिल्ली रेफर हुए, खूंखार कुत्ते के हमले से बाजार में मची अफरातफरी, नगर कोतवाली के हापुड नगर पालिका का मामला

➡हापुड – नकली शराब बनाने वाला शराब माफिया गिरफ्तार, नामी कंपनियों की नकली शराब बनाता था आरोपी, 10 हजार का ईनामी भी है शराब माफिया ब्रहमपाल , मामले में चार सेल्समैन सहित 9 आरोपियों जेल में, आरोपी से ब्रांडेड शराब के 2 हजार ढक्कन किए बरामद ,. थाना हाफिजपुर पुलिस ने की है आरोपी की गिरफ्तारी

➡हापुड – हापुड में टोल कर्मी को कार से रौंदने का मामला, 24 घंटे बाद भी हाई टेक पुलिस के हाथ खाली, पुलिस कार चालक का पता लगाने में नाकाम, टोल बचाने के चक्कर में टोल कर्मी को था रौंदा, घायल टोल कार्मी का अस्पताल में चल रहा इलाज, टोल पर हुई खौफनाक घटना सीसीटीवी में है कैद, पिलखुवा कोतवाली के छीजारसी टोल प्लाजा का मामला

➡हापुड – हापुड एसपी का लगड़ा ऑपरेशन लगातार जारी, चैकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो बदमाशों को लगी पुलिस की गोली, घायल,. बड़ी संख्या में आरोपियों ने किए थे विद्युत तार चोरी , पुलिस बदमाशों का आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी , गढ़ कोतवाली क्षेत्र के झडीना के पास हुई मुठभेड़

➡चमोली- तपोवन मार्ग पर अनियंत्रित वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, सूचना पर एसडीआरएफ टीम रेस्क्यू करने पहुंची, घटनास्थल पर घायल अवस्था में पाए गए चार व्यक्ति, एसडीआरएफ की टीम ने किया सभी का रेस्क्यू , घायलों को एंबुलेंस द्वारा अस्पताल भिजवाया गया

➡दिल्ली- असम सीएम हेमंत विश्व शर्मा का अयोध्या दौरा आज , आज राम लला के दर्शन करने जाएंगे हेमंत विश्व शर्मा


Related Articles

Back to top button