अयोध्याउत्तर प्रदेशउत्तरप्रदेशगाज़ियाबादगोंडागोरखपुरजिला मिर्जापुरनोएडाप्रयागराजलखनऊसीतापुर
Trending

सुबह 8:30 बजे की बड़ी खबरें…….* 03.04.2025

➡लखनऊ- संघ प्रमुख मोहन भागवत का आज काशी दौरा, आज से 7 अप्रैल तक वाराणसी में कई कार्यक्रम होंगे, वह शताब्दी वर्ष की तैयारियों पर भी चर्चा करेंगे , अभियान को लेकर स्वयंसेवकों से संवाद भी करेंगे , संघ का साहित्य काशी के हर घर तक पहुंचेगा, संघ हर गांव, हर बस्ती, घर-घर अभियान चलाएगा, अक्टूबर-नवंबर से स्वयंसेवक अभियान चलाएंगे, प्रबुद्ध वर्ग से मिलेंगे भागवत, संवाद भी करेंगे

➡लखनऊ- निर्वाण संस्था के बच्चों की मौत मामले की जांच पूरी, लापरवाही और खामियां बनी बच्चों की मौत की वजह, बीमारी की घटना छिपाने को जांच कमेटी ने गंभीर माना, DM ने जांच रिपोर्ट महिला कल्याण निदेशालय को भेजा , रिपोर्ट में जिम्मेदारों की लापरवाही हुई है उजागर- सूत्र, कई लोगों पर कार्रवाई हो सकती है- सूत्र

➡लखनऊ- यूपी में 125 केजीबीवी में इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई होगी, अभी तक कक्षा 8 तक निशुल्क आवासीय शिक्षा दी जाती थी, शैक्षिक सत्र 2025-26 में ही विद्यालय में प्रवेश लिए जाएंगे, कक्षा 9 में सौ-सौ सीटों पर प्रवेश लिए जाएंगे, ऐसे में कुल 12500 छात्राओं को प्रवेश का अवसर मिलेगा

➡लखनऊ- नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग एक्शन मोड में, गर्मियों में शुद्ध जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सतर्क, जलापूर्ति सुनिश्चित के लिए नोडल अधिकारियों की हुई तैनाती , पहले चरण में 9 अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया गया, नोडल अधिकारी जिलों में जाकर परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे

➡लखनऊ – इन्वेस्ट यूपी में संदिग्ध निवेश के नाम पर हो रहा खेल, अभिषेक प्रकाश के निलंबन के बाद भी स्थती सामान्य नहीं, निलंबन के बाद भी इन्वेस्ट यूपी में हालात सामान्य नहीं, 6 से ज्यादा कर्मी रिटायरमेंट के बाद भी ऊंचे ओहदों पर, उद्योगों के संवर्धन, विकास और मदद के लिए बनी संस्था, संस्था में 6 से ज्यादा लोगों की छवि विभाग में ही संदिग्ध हैं

➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का प्रयागराज दौरा आज, निषादराज गुहा के जन्मोत्सव के अवसर पर कार्यक्रम, ओडीओपी पर आधारित प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे , 579 करोड़ की 181 परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास, गाइड, नाविकों-होम स्टे संचालकों को प्रशस्ति पत्र देंगे, 1,400 मत्स्य पालकों को 20 करोड़ अनुदान राशि देंगे

➡लखनऊ-  नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग एक्शन मोड में, गर्मियों में शुद्ध जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सतर्क, जलापूर्ति सुनिश्चित के लिए नोडल अधिकारियों की हुई तैनाती , पहले चरण में 9 अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया गया, नोडल अधिकारी जिलों में जाकर परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे

➡लखनऊ- चैत्र नवरात्रि का आज पांचवां दिन, पांचवें दिन मां स्कंदमाता की होती है उपासना , स्कंद कुमार कार्तिकेय की माता है स्कंदमाता , भगवान स्कंद बालरूप में माता की गोद में विराजित हैं, माता की पूजा करने से बुद्धि में होती है बढ़ोतरी, मंदिरों में दर्शन के लिए भक्तों की उमड़ी भीड़

➡संभल – जनपद के दो अलग अलग थाना क्षेत्रों में मुठभेड़, मुठभेड़ में दो लुटेरों के लगी गोली हुई गिरफ्तारी, बहजोई कोतवाली क्षेत्र में हुई थी बदमाश से मुठभेड़, थाना बनियाठेर क्षेत्र में भी हुई लुटेरे बदमाश से मुठभेड़, मुठभेड़ के दौरान दो सिपाहियों के भी लगी गोली, बदमाश, घायल सिपाहियों को भेजा सरकारी अस्पताल, कोतवाली बहजोई, थाना बनियाठेर क्षेत्र के जंगल का मामला

➡बलिया- पुलिस ने BJP के शक्ति केंद्र संयोजक पर किया केस ,  तहरीर में नाम न होने के बावजूद किया मुकदमा, BJP सीयर मण्डल अध्यक्ष दिलीप सिंह ने लगाया आरोप, विपक्ष से पैसा लेकर SHO ने मुकदमा किया दर्ज , कार्यकर्ताओं ने मंत्री दयाशंकर सिंह से की शिकायत, उभाव थाने के फ़रसाटार में 2 पक्षों में हुई थी मारपीट

➡वाराणसी- सीएम योगी आदित्यनाथ का आज जिले में आगमन , पीएम मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रमों का लेंगे जायजा , मेंहदीगंज में पीएम की जनसभा स्थल का करेंगे निरीक्षण, सर्किट हाउस में कार्यक्रम की तैयारियों की करेंगे समीक्षा, श्रीराम मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए करेंगे शिलान्यास, काशी विश्वनाथ मंदिर, बाबा काल भैरव के करेंगे दर्शन, सर्किट हाउस में रात्रिविश्राम के बाद शुक्रवार को गोरखपुर जाएंगे

➡मेरठ – प्रेमी के हत्यारे प्रेमिका के पिता, भाईयों को उम्रकैद, 7 साल पहले कार में डालकर प्रेमी को जिंदा जलाया , प्रेमी के मारे जाने के बाद प्रेमिका ने छोड़ा अपना घर, प्रेमी को इंसाफ दिलाने के लिए गवाह बनी थी प्रेमिका, गंगानगर थाने में 7 साल पहले दर्ज हुआ था मुकदमा, एडीजे कोर्ट ने प्रेमिका के पिता, 4 भाईयों को दी उम्रकैद

➡बहराइच – सिकंदर मूवी देखने गए 2 पक्षों में मारपीट, 2 पक्षों के बीच थिएटर में हुई जमकर मारपीट, इंटरवल में फोटोशूट के दौरान शुरू हुआ विवाद, मारपीट में दोनों तरफ से जमकर चले लात-घूंसे, मारपीट में दोनों पक्षों के 7 लोग हुए घायल, मौके पर पहुंची पुलिस ने 7 को हिरासत में लिया, सभी घायलों का पुलिस ने कराया मेडिकल परीक्षण, बहराइच कोतवाली नगर के सिनेमा थिएटर का मामला

➡हापुड़ – हापुड़ नगरपालिका के ईओ पर गंभीर आरोप, नगरपालिका ईओ पर रिश्वत मांगने का आरोप, ठेकेदार से 2 लाख की रिश्वत मांगने का आरोप, बिल पास करने की एवज में मांगे थे रूपए, ठेकेदार ने हापुड़ डीएम से की शिकायत, चौधरी सिक्योरिटी कंपनी के संचालक ने की थी शिकायत, संचालक धूम सिंह ने डीएम से की थी शिकायत

➡ऋषिकेश- धार्मिक स्थलों को लेकर प्रशासन हुआ सख्त, पुलिस ने धूम्रपान बंद कराने का निर्णय लिया, धार्मिक स्थलों पर धूम्रपान बंद कराने का निर्णय लिया, धूम्रपान करते हुए पाया गया होगी कठोर कार्रवाई

➡दिल्ली- वक्फ बिल पर किरेन रिजिजू का बयान, चर्चा के लिए सदस्यों का आभार- रिजिजू, जवाब देते समय विपक्ष ने सियासत की- रिजिजू, ये विधेयक गैर संवैधानिक कैसे है?- रिजिजू, ये पूर्ण रूप से संवैधानिक है- किरेन रिजिजू, कुछ सदस्यों ने तर्कहीन मुद्दे उठाए- रिजिजू.

➡दिल्ली – वक्फ बिल पर जगदंबिका पाल ने कहा, JPC ने 38 बैठक की- जगदंबिका पाल, बिल की कॉपी फाड़ना असंवैधानिक- जगदंबिका , JPC में विपक्ष को बोलने का मौका मिला, विचार-विमर्श के बाद लाया गया बिल- जगदंबिका , आज का दिन ऐतिहासिक होगा- जगदंबिका पाल

➡दिल्ली- लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पास, वक्फ संशोधन बिल के पक्ष में 288 वोट पड़े, वक्फ संशोधन बिल के विरोध में 232 वोट पड़े, आज राज्यसभा में पेश होगा वक्फ संशोधन बिल

➡वॉशिंगटन- अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने किया टैरिफ का ऐलान, अलग-अलग देशों पर लगाए अलग-अलग टैरिफ, भारत पर 26% रेसिप्रोकल टैरिफ का किया ऐलान, ऑटो आयात पर 25 फीसदी का लगाया वैश्विक टैरिफ.

Related Articles

Back to top button