उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर रात 8:00 बजे की बड़ी खबरें…….* 02.10.2024

➡️गाजा पट्टी पर इज़रायल ने किया हमला,हमले में 10 लोगों की मौत, 27 घायल। इजरायल के 14 सैनिक दक्षिणी लेबनान में मारे गए। दोनों ओर से चल रहा है भीषण युद्ध। भारत ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी किया है।

➡️ईरान को अमेरिका की चेतावनी”अब इज़रायल पर हमला न करे ईरान”
”इज़रायल की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध”- अमेरिका

➡️ संभल।संभल पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी दुल्हन बनकर लोगों के साथ ठगी करने वाले गैंग की दो महिलाओं को पुलिस ने किया अरेस्ट शादी करने के बाद घर से सामान लेकर फरार होती थी महिलाएँ- एसपी

➡️ राजस्थान।सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत का चार दिवसीय प्रवास बारां में,डॉ. भागवत कुछ ही देर में कोटा से सड़क मार्ग से पहुंचेंगे बारां, 3 से 6 अक्टूबर तक चार दिन रहेंगे बारां में।

➡️ लखनऊ।दीपावली पर योगी सरकार देगी मुफ्त सिलेंडर।चुनावी वादों को लगातार पूरा कर रही योगी सरकार,उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को निःशुल्क सिलेंडर।दीपावली से पहले लाभार्थियों के घर पहुंचेंगे सिलेंडर।

➡️ रांची।BJP दफ्तर के कर्मचारियों से मिले PM ,स्टेट BJP हेडक्वार्टर में हुई मुलाकात ,पार्टी की सेवा करने पर PM ने की सराहना
‘आप कर्मयोगियों के हम सब ऋणी’- PM

➡लखनऊ-सीएम योगी ने शारदीय नवरात्रि की बधाई दी, प्रदेशवासियों को सीएम योगी ने शुभकामनाएं दीं, मां दुर्गा की उपासना का प्राचीन काल से महत्व-CM, मां दुर्गा शक्ति की अधिष्ठात्री देवी हैं-सीएम योगी, यह चराचर जगत की आदि शक्ति हैं- सीएम योगी

➡लखनऊ-नगर विकास मंत्री अरविंद शर्मा पहुंचे मार्टिन पुरवा, गांधी जयंती के अवसर पर मलिन बस्ती में लगाया झाड़ू, महात्मा गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण किया, स्वच्छता को लोग अपना स्वभाव बनाए- शर्मा, स्वच्छता को जीवन का अंग बनाने का दिया संदेश
‘स्वच्छता घरों में सुख समृद्धि आने का आशीर्वाद’ , स्वच्छता में ही ईश्वर का वास होता है-अरविंद शर्मा

➡लखनऊ -युवती को बैड टच करने वाला आरोपी अरेस्ट, दरिंदे ने शहीद पथ पर युवती को छेड़ा था, स्कूटी सवार युवती को छेड़ा, बैड टच किया, पूरे रास्ते अकेली लड़की को परेशान करता रहा, लखनऊ पुलिस ने फुरकान नाम के दरिंदे को दबोचा

➡लखनऊ-एक्सिस बैंक धोखाधड़ी मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, ED ने 4.33 करोड़ की सम्पत्ति अस्थायी रुप से कुर्क की, मेसर्स जेआर सूद एंड प्राइवेट लिमिटेड की सम्पत्ति कुर्क, 781.78 वर्ग मीटर के आवासीय भूखंड को कुर्क किया

➡लखनऊ-सीएम योगी ने बरेली की घटना का लिया संज्ञान, बरेली में पटाखा फैक्ट्री में हुए हादसे का संज्ञान लिया, शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना की व्यक्त, सीएम योगी ने राहत कार्य में तेजी के दिए निर्देश, सीएम ने घायलों के समुचित इलाज के दिए निर्देश

➡आजमगढ़-गांधी जयंती पर DIG कार्यालय में कार्यक्रम, DIG वैभव कृष्ण ने राष्ट्रपिता की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण, अधिकारी,कर्मचारियों को सत्य-अहिंसा की शपथ दिलाई

➡गोरखपुर-गुरु गोरक्षनाथ पीठ में कल से मां आदिशक्ति की पूजा, गोरक्षनाथ पीठाधीश्वर में CM योगी करेंगे कलश स्थापना, शाम 5 बजे शक्ति मंदिर में कलश स्थापना करेंगे सीएम, 10 दिन के विशेष अनुष्ठान का कल से होगा शुभारंभ, सुबह, शाम नवरात्र में प्रतिदिन होंगे पूजा पाठ और आरती, 10 अक्टूबर को सीएम योगी पूजन और हवन करेंगे

➡सीतापुर -मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने किया निरीक्षण, सुरैंचा में विद्याज्ञान लीडरशिप एकेडमी में भ्रमण किया, एकेडमी प्रशासन ने विद्यालय का ले आउट दिखाया, एकेडमिक ब्लॉक 1, लाईब्रेरी, कम्प्यूटर लैब का अवलोकन, रोबोटिक्स लैब, कैफेटेरिया का भ्रमण कर अवलोकन किया, बच्चों को दी जा रही सुविधाओं की भी जानकारी ली

➡रामपुर-मिलक में चोरों की बिजली पोल से बांधकर पिटाई, लोगों ने बिजली पोल से बांधकर पीटा,वीडियो वायरल, मौके पर पहुंची पुलिस ने चोरों को भीड़ से छुड़ाया , वीडियो की जांच के आधार पर होगी कार्रवाई- ASP, 3 युवकों ने दुकान में चोरी की घटना को दिया अंजाम, दुकानदार ने 2 चोरों को रंगे हाथ पकड़ा, एक फरार

➡मुरादाबाद -गरीब ठेले वालों पर चला नगर निगम का हंटर, जेसीबी मशीन से तोड़े गरीब कारोबारियों के ठेले, कई ठेले का सामान भी हटाकर फेंका गया, बिना नोटिस दिए कार्रवाई से छोटे कारोबारी नाराज, सिविल लाइन क्षेत्र के कंपनी बाग का मामला

➡कन्नौज-अन्त्येष्टि और विश्राम स्थल निर्माण में भ्रष्टाचार, शिकायत पर निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री असीम अरुण, घटिया निर्माण देख मंत्री असीम अरुण का पारा चढ़ा, निरीक्षण में उद्घाटन से पहले गिरा मिला एक निर्माण, ठेकेदार समेत इंजीनियर के खिलाफ कार्रवाई की कही बात, ये सीधे सीधे जनता के धन का दुरुपयोग- असीम अरुण, इस तरह भ्रष्टाचार नहीं होगा बर्दाश्त- असीम अरुण

➡प्रयागराज-डिप्टी CM केशव मौर्य का अखिलेश यादव पर हमला, उपचुनाव में अखिलेश यादव के दावों में दम नहीं-केशव , अखिलेश यादव पूरी तरह से फेल नेता हैं- केशव , 2014 से वह हर चुनाव में फेल हो रहे हैं- केशव , 2027 के यूपी विधानसभा चुनाव में भी फेल होंगे-केशव, सपा का चरित्र अपराधियों का साथ देने का है-केशव

➡गाजीपुर-सांसद संगीता बलवंत ने 100 टीबी मरीजों को लिया गोद, जिला पंचायत अध्यक्ष 100 टीबी मरीजों को लिया गोद, अध्यक्ष सपना सिंह ने भी 100 टीबी मरीजों को लिया गोद, दोनों नेता टीबी मरीजों के पोषण, आहार में करेंगी सहयोग, जनपद की 12 ग्राम पंचायतों को आज किया गया टीबी मुक्त

➡मेरठ-परतापुर थाने में बुजुर्ग किसान अर्थी पर लेटा, अर्थी पर लेट आत्मदाह की जिद पर अड़ा किसान, उपलों की चिता पर आत्मदाह की दी चेतावनी, थानेदार,पुलिसकर्मी बुजुर्ग किसान को मनाने में जुगन्ना समिति चुनाव में धांधली का आरोप लगाया, मेरठ प्रशासन ने 4 दिनों से किसानों की मांगे नहीं मानी, 4 दिनों से किसानों का परतापुर थाने में जारी है धरना

➡फतेहपुर-स्कूल की छत से छात्रा से कूदकर जान देने का मामला, परिवार से मिली पूर्व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, जो भी दोषी है उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी- साध्वी

➡सोनभद्र-एक साल में दूसरा पेशाब कांड आया सामने , युवक से मारपीट कर दबंगों ने किया पेशाब , घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस हुई सक्रिय, सोशल साइट के जरिए पीड़ित के भाई ने की शिकायत, पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तार करने के दिए निर्देश, मामले में पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार, शक्तिनगर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा पेशाब कांड

➡सहारनपुर -56 साल के बाद शहीद फौजी मलखान सिंह का मिला शव , मलखान सिंह का शव मिलने के बाद किया अंतिम संस्कार , 56 साल बाद गांव फतेहपुर में पहुंचा शहीद फौजी का शव, शहीद जवान का फतेहपुर गांव में किया गया अंतिम संस्कार , 1968 को सियाचीन ग्लेशियर में एक प्लेन क्रैश में हुआ था शहीद, नानौता क्षेत्र के फतेहपुर में किया गया अंतिम संस्कार

➡पीलीभीत-जंगल से निकलकर खेतों में खुलेआम घूम रहा बाघ, लगातार रिहायशी इलाके में चहलकदमी कर रहे बाघ, बाघ की दहशत किसानों का खेतों पर आवागमन बंद, रिहायशी क्षेत्र में मौत बनकर खुलेआम घूम रहे बाघ, खेतों पर बाघ के घूमने का वीडियो हुआ वायरल, पीटीआर के माला रेंज से सटे भैरों गांव का मामला

Related Articles

Back to top button