अवैध शराब व धन को किया जाए जब्त, मतदान स्थल पर हो मतदान कार्मिकों के लिए सभी जरूरी व्यवस्थायेंअवैध शराब व धन को किया जाए जब्त – डीएम
डीएम ने आनलाइन की चुनाव तैयारियों की समीक्षा
सोमवार को जिलाधिकारी डॉ० उज्ज्वल कुमार ने नगर निकाय निर्वाचन को लेकर चुनाव प्रक्रिया में लगे सभी प्रभारी अधिकारियों के साथ आनलाइन जूम के द्वारा बैठक की। जूम द्वारा सभी अधिकारी बैठक में जुड़े रहे। डीएम ने बैठक में निर्वाचन को लेकर की जा रही सभी तैयारियों का जायजा लिया एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उनके द्वारा निर्देश दिए गए कि सभी मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टियों के लिए सोने, खाने, पेयजल, शौचालय आदि की व्यवस्था हर हाल में मौजूद होनी चाहिए ताकि किसी भी मतदान कार्मिक को मतदान स्थल से बाहर ना जाना पड़े।
डीएम ने कहा कि सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने बूथों का पहले से ही निरीक्षण कर लें वहां जो भी कमी हो उसे समय रहते दूर करा लिया जाए। उन्होंने सभी एफएसटी व एसएसटी टीमों को निर्देश दिए कि वह अवैध रूप से मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए ले जाये जा रहे शराब व धन को जब्त करने की कार्यवाही करें। चुनाव को किसी भी प्रकार से प्रभावित ना होने दिया जाए। चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना है। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि वह बूथों का निरीक्षण कर वहां पर जो भी कमियां पाई जायें उसे दूर कराते रहें।
उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिए सभी बूथों पर मतदान कार्मिकों के लिए मास्क व सैनिटाइजर की व्यवस्था कराई जाये साथ ही एक आशा की भी नियुक्ति की जाए। उन्होंने पर्याप्त मात्रा में मतपत्र उपलब्ध कराने व मत पेटियों को चेक कराने के निर्देश दिए। अंत में जिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में लगे सभी प्रभारी अधिकारी अपने अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी से करें। चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराने की जिम्मेदारी आप लोगों पर है। अतः इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य राजस्व अधिकारी, जिला विकास अधिकारी सहित सभी प्रभारी अधिकारी मौजूद रहे।