उत्तरप्रदेश
Trending

शाम 8:00 बजे की बड़ी खबरें…….* 13.04.2025

➡लखनऊ- आकाश आनंद ने सोशल मीडिया एक्स पर माफी मांगी, आकाश आनंद ने मायावती को अपना आदर्श बताया,. आकाश आनंद ने BSP अध्यक्ष मायावती से माफी मांगी, मैं दिल से उन्हें राजनीतिक गुरू,आदर्श मानता हूं-आकाश, मैं प्रण लेता हूं BSP के हित के लिए काम करुंगा-आकाश, आकाश आनंद ने सार्वजनिक रूप से मायावती से मांगी माफी, आकाश ने मायावती से अपनी पार्टी में वापसी की अपील, अपने ससुराल वालों को कतई बाधा नहीं बनने दूंगा-आकाश, मैं अपने पिछले ट्वीट के लिए माफी मांगता हूं- आकाश , जिसकी वजह से BSP अध्यक्ष ने पार्टी से निकाला-आकाश, मैं किसी फैसले के लिए रिश्तेदार की सलाह नहीं लूंगा-आकाश, मैं किसी रिश्तेदार,सलाहकार का मशविरा नहीं लूंगा-आकाश, आदरणीय बहन जी के दिए निर्देशों का पालन करूंगा-आकाश, पार्टी में अपने से बड़ों की पूरी इज्जत करूंगा- आकाश, अपने से बड़ों के अनुभवों से भी काफी कुछ सीखूंगा-आकाश, मुझे पुन: पार्टी में कार्य करने का मौका दिया जाए-आकाश, साथ ही मैं आगे ऐसी कोई भी गलती नहीं करूंगा-आकाश

➡लखनऊ- LDA मलेशेमऊ योजना में बनाएगा फ्लैट, 40 एकड़ में बनेंगे 500 से अधिक फ्लैट, 1 BHK से लेकर पेंट हाउस की योजना, हर वर्ग के लिए फ्लैट का होगा निर्माण, मई में आधार शिला रखे जाने की संभावना, गोमती नगर विस्तार के सेक्टर 7 में बनेंगे फ्लैट, LDA की 40 एकड़ जमीन पहले से है मौजूद

➡लखनऊ- यूपी के शिक्षकों के तबादले की अंतिम तारीख बढ़ी, शिक्षक 20 अप्रैल तक कर सकेंगे तबादले का आवेदन, पहले तबादले के आवेदन की अंतिम तिथि 11 अप्रैल थी, हार्डकॉपी BSA कार्यालय में 21 अप्रैल तक जमा करनी होगी, शिक्षक आपत्तियां 15 अप्रैल तक जमा कर सकते हैं, सभी आपत्तियों का निस्तारण 17 अप्रैल तक किया जाएगा, शिक्षकों के लिए बड़ी राहत मानी जा रही है यह घोषणा.

➡लखनऊ- डीजीपी प्रशांत कुमार ने एक्स पर किया पोस्ट, पालतू डॉगी नेमो की मौत पर DGP हुए भावुक, नेमो अब इस दुनिया में नहीं रहा- डीजीपी, दिल के एक टुकड़े को सुपुर्द-ए-खाक किया-DGP, नेमो जीवन का अंतहीन स्रोत था- डीजीपी, शांति तुम्हारे साथ रहे प्रिय नेमो- डीजीपी

➡बहराइच – संदिग्ध हालत में बहराइच के युवक की मेरठ में मौत, कैसरगंज के बदरौला का रहने वाला था मृतक बृज मोहन, 3 माह पहले जीरा फैन फैक्ट्री में काम करने गया था ब्रिज मोहन, बौंडी थाना क्षेत्र निवासी नौशाद के साथ गया था बृज मोहन, मौत के बाद बृज मोहन की लाश लेकर बहराइच पहुंचा नौशाद, परिजनों ने नौशाद पर करंट लगाकर हत्या का लगाया आरोप

➡लखनऊ- हज यात्रियों की उड़ानों का सिलसिला होगा शुरू, 29 अप्रैल से हज यात्रा पर जाएंगे हाजी, 29 अप्रैल को लखनऊ से जाएगी पहली फ्लाइट, 15 अप्रैल से हज यात्रियों को लगाए जाएंगे टीके, 17 अप्रैल तक चलेगा टीकाकरण शिवर, यूपी से हज यात्रा पर 13748 जाएंगे हज यात्री.

➡नोएडा – लड़कियों से मसाज कराने के नाम पर रुपए लेने का मामला, रुपए ऐंठने वाले गिरोह का पुलिस ने किया खुलासा , 3 लोग अरेस्ट, कब्जे से 5 मोबाइल फोन बरामद किए, गिरोह में शामिल युवती फरार, पुलिस कर रही तलाश, आरोपी मसाज करने के नाम पर ऑनलाइन लेते थे बुकिंग, मसाज करते समय लड़के का लड़की के साथ बना लेते थे वीडियो , सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर ठगी करते थे , पकड़े गए आरोपियों ने कई लोगों को बनाया अपना शिकार, फेस-3 थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार

➡प्रयागराज- धूमनगंज थाना क्षेत्र में सनसनीखेज वारदात, दवा कारोबारी ने अपने ही बेटे को गोली मारी, बेटे ने कॉल गर्ल के साथ पिता को पकड़ा था, कारोबारी के बेटे ने फ्लैट में रंगेहाथ पकड़ा था, बेटे ने मौके पर मां, बहन और भाई को बुलाया, कारोबारी पिता आगबबूला हो गया,बेटे को पीटा, गुस्साए पिता ने पिस्टल से बेटे के पैर में गोली मारी, घटना के दौरान कॉलगर्ल मौके से फरार हो गई, आरोपी पिता विवेक को पुलिस ने गिरफ्तार किया, पूरा मामला शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है

➡देवरिया- बीजेपी नेता कन्हैया जायसवाल का लड़का लापता, 8 अप्रैल को घर से ट्यूशन पढ़ने गया था अभिमन्यु , BJP पूर्व मंडल अध्यक्ष कन्हैया जायसवाल का बेटा है अभिमन्यु, परिजनों ने अपहरण की जताई आशंका, पुलिस को दी तहरीर, 5 दिन बाद भी छात्र का नहीं लग पाया कोई सुराग, सलेमपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के कस्बे का मामला.

➡मुज़फ्फरनगर – मुस्लिम लड़की व हिंदू लड़के के साथ मारपीट , सड़क से खींचकर एक दुकान में ले जाकर मारपीट, मुस्लिम लड़की का जबरन बुर्का तक हटाया,बनाई वीडियो , युवक व मुस्लिम युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज , युवक उत्कृष फाइनेंस बैंक में करता है ड्यूटी, मुस्लिम युवती की मां भी बैंक में करती है ड्यूटी, मां ने युवती को भेजा था सचिन के साथ किस्त लेने , किस्त लेकर वापस लौटते समय की गई मारपीट, मुस्लिम लोगों द्वारा दोनों के साथ जमकर मारपीट, पुलिस ने आधा दर्जन आरोपियों को किया गिरफ्तार , थाना खालापार क्षेत्र के दर्जी वाली गली का मामला

➡इटावा- पिता-पुत्र ने किया हमला, गांव का एक व्यक्ति हुआ घायल, नाली के विवाद में बढ़ा था विवाद, फावड़े के हमले से व्यक्ति हुआ घायल, घायल ने भुवनेश, आलोक पर लगाया आरोप, आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर, थाना बेदपुरा क्षेत्र के नगला बाबा में हुई घटना

➡बुलंदशहर- पेट्रोल पंप मैनेजर की हत्या का मामला, आरोपियों के घर ढोल बजाती पहुंची पुलिस, सीओ,सिकंदराबाद कोतवाल की अगवाई में मुनादी, पेट्रोल नहीं देने पर मैनेजर की गोली मारकर हत्या की थी, थाना सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के जौली का मामला

➡फतेहपुर – ट्रिपल मर्डर मामले में जिला प्रशासन ने कसा शिकंजा, मुख्य आरोपी पूर्व प्रधान के ट्यूबवेल की लाइट काटी, सरकारी ट्यूबवेल से चला रहा था अपना निजी ट्यूबवेल, गैरकानूनी तरीके से ले रखा था कनेक्शन, विद्युत विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच काटा कनेक्शन, हथगांव थाना क्षेत्र के अखरी गांव का मामला

➡गोंडा- कर्नलगंज में नजर आई दबंगों की दबंगई, जमीन कब्जे को लेकर दबंगों ने उखाड़ा टीनसेड , टीनसेड उखाड़ते दबंगों का वीडियो वायरल, वीडियो के आधार पर कार्रवाई में जुटी पुलिस, कर्नलगंज के मोहम्मदपुर गढ़वार का मामला

➡मेरठ- युवती से दुष्कर्म की साजिश में शामिल महिला अरेस्ट, लोन दिलाने का झांसा देकर दोस्त की गाड़ी में ले गई थी , नशीली कोल्डड्रिंक पिलाकर दोस्त नवीन से कराया था रेप, रेप की अश्लील वीडियो बनाकर लगातार किया था ब्लैकमेल, आरोपी नवीन को पुलिस पहले भेज चुकी है जेल, सोफिया पर शहर में कई स्पा सेंटर चलाने का आरोप, 3 महीने पहले 18 वर्षीय युवती ने दर्ज कराया था केस, थाना मेडिकल पुलिस ने महिला को अरेस्ट कर कोर्ट में किया पेश.

➡हरदोई- ओवरलोड सीएनजी ऑटो और कार में टक्कर, भीषण हादसे में ऑटो सवार कई लोग घायल, 8 लोगों को पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती, चालक ऑटो में 15 सवारियों को ले जा रहा था , हादसे में ऑटो और कार बुरी तरह हुई क्षतिग्रस्त, मझिला थाना क्षेत्र के बद्दापुर में दर्दनाक हादसा

➡इटावा- ट्रक ड्राइवर की हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार, ट्रक में ड्राइवर की गोली मारकर की थी हत्या, 1 आरोपी की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है, जमीनी विवाद के चलते आरोपी ने हत्या की थी, पिस्टल सहित कारतूस पुलिस ने किए बरामद, थाना जसवंतनगर पुलिस को मिली सफलता

➡मिर्जापुर- मनबढ़ को टोकना होमगार्ड को पड़ा भारी, पुलिस को गाली दे रहा था मनबढ़ , होमगार्ड विपिन बिहारी सिंह को मनबढ़ ने पीटा, विंध्याचल कोतवाली में तैनात है होमगार्ड विपिन , 2 दिन पूर्व ड्यूटी से घर जा रहे होमगार्ड की रास्ते में पिटाई, विंध्याचल कोतवाली में तहरीर देकर न्याय के लिए लगाई गुहार

Related Articles

Back to top button