➡️लखनऊ – सपा संस्थापक की पुण्यतिथि पर संगोष्ठियां करेगी सपा , प्रदेशभर में ब्लॉक व नगर पंचायत में होगी संगोष्ठी,नगर पालिका और नगर निगम में भी होगी संगोष्ठी , 10 अक्टूबर को है मुलायम सिंह की पहली पुण्यतिथि , सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने दी जानकारी, प्रदेश भर के पदाधिकारी को भेजा गया निर्देश
➡️लखनऊ- आज बसपा मनाएगी कांशीराम का परीनिर्वाण दिवस, बसपा देशभर में मनाएगी परिनिर्वाण दिवस,परिनिर्वाण दिवस कार्यक्रम में बसपा प्रमुख रहेंगी मौजूद, सुबह 8 बजे बसपा कार्यालय में होगा कार्यक्रम.
➡️लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम, आज दो जिलों के दौरे पर जाएंगे मुख्यमंत्री,उन्नाव व भदोही जिलों के दौरे पर रहेंगे सीएम योगी , सुबह 11.30 बजे भदोही पहुंचेंगे मुख्यमंत्री योगी, 4 दिवसीय ‘कार्पेट एक्सपो’ में शामिल होंगे सीएम, थीम पैवेलियन, कार्पेट स्टॉल का करेंगे अवलोकन,कारागार बंदियों की कालीन प्रदर्शनी का करेंगे अवलोकन,लघु फिल्म प्रसारण,ब्रांड ‘कार्पेट’ का करेंगे लोकार्पण,दोपहर 2 बजे उन्नाव जिलें को करेंगे प्रस्थान,राजा राव राम बख्स सिंह की मूर्ति का करेंगे अनावरण,डौंडिया खेड़ा में राजा राव राम की लगाई गई है मूर्ति, चंद्रिका देवी मंदिर में पूजा भी करेंगे सीएम योगी, बीघापुर के डौंडिया खेड़ा, चंद्रिका देवी मंदिर जाएंगे सीएम.
➡️लखनऊ- 38 वर्षीय डॉक्टर ने फांसी लगाकर किया सुसाइड, MBBS डॉक्टर प्रदीप वर्मा ने किया सुसाइड, क़र्ज़ की किस्त ना दे पानी से परेशान था डॉक्टर, किराए के मकान में रहता था म्रतक डॉक्टर, डॉक्टर के घर से सुसाइड नोट हुआ बरामद, 2013 में KGMU से MBBS की करी थी पढ़ाई, राजधानी के विकास नगर क्षेत्र का मामला.
➡️लखनऊ- घर में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर मौजूद, चिकन के कपड़ों का कारोबारी है जान मोहम्मद, गोदाम में रखे चिकन के कपड़े जलकर हुए खाक, लोगों की मदद से परिवार को बाहर निकाला गया, दमकल विभाम ने आग पर पाया काबू, अवध एनक्लेव कॉलोनी के पास की घटना.
➡️लखनऊ – ठग शाइन सिटी कंपनी ने की ठगी, 28 निवेशकों से ऐंठे 1.28 करोड़ रुपए, कोर्ट के आदेश पर कंपनी मालिक समेत 12 पर केस, गोमतीनगर थाने में एक और एफआईआर हुई दर्ज, बृहस्पतिवार व शुक्रवार को भी चार केस दर्ज हुए थे.
➡️लखनऊ- बदमाशो द्वारा बंधक बनाकर लूट का मामला, एडीसीपी वेस्ट चिरंजीवनाथ सिन्हा का बयान, घटना को लेकर तीन टीम गठित की गई- एडीसीपी, बदमाशो के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत हुआ- एडीसीपी, एसीपी दुबग्गा के नेतृत्व में तलाश जारी- एडीसीपी
➡️फिरोजाबाद – दबंगों ने मजदूरों पर ढाया कहर, पैसे मांगने गए दलित मजदूरों की पिटाई की, चोरी का इल्जाम लगाकर जमकर पीटा, पीटने के बाद दबंगों ने पुलिस को सौंपा, पुलिस ने शांति भंग में किया चालान, जिले के थानां खैरगढ़ के नगला सदिया की घटना.
➡️इटावा- दो बच्चियों की हत्या का मामला,घटनास्थल पर पहुंचे कानपुर जोन के आईजी,आईजी ने मौजूद परिजनों को दी सांत्वना,कानपुर जोन के आईजी है प्रशांत कुमार, अन्य आला अधिकारी संग लिया घटनास्थल का जायजा.
➡️हापुड़- तमंचे के बल पर नाबालिग छात्रा से गैंगरेप, स्कूल जाते समय छात्रा के साथ हुई वारदात, ऑटो से उतारकर छात्रा को बाइक पर ले गए आरोपी,तीन आरोपियों ने ओयो होटल में दिया घटना को अंजाम, आरोपियों ने छात्रा का अश्लील वीडियो भी बनाया,पीड़िता की हत्या करने का आरोपियों ने किया प्रयास, पुलिस ने नाबालिक छात्रा को मेडिकल के लिये भेजा , नगर कोतवाली क्षेत्र का पूरा मामला.
➡️नैनीताल- घटगड़ बस हादसे से जुड़ी खबर , हादसे में अब तक पांच लोगों की हुई मौत,मृतकों में 4 पुरुष और एक महिला शामिल , 27 घायल लोगों को किया गया खाई से रेस्क्यू, घायलों को भेजा गया सुशीला तिवारी अस्पताल, सभी लोग हरियाणा में हिसार के रहने वाले , एसएसपी प्रहलाद व एसपी सिटी हरबंस मौके पर मौजूद, एसडीआरएफ सहित पुलिस टीम चला रही रेस्क्यू ऑपरेशन.
➡️यरूशलम- यूएस एयरक्राफ्ट कैरियर इजराइल को हुए रवाना, इजराइल को समर्थन दिखाने के लिए हुए रवाना, अमेरिकी नागरिकों की संभावित निकासी को जा रहे , एयरक्राफ्ट के बेड़े में खतरनाक फाइटर जेट हैं शामिल.