उत्तरप्रदेश
Trending

सुबह 8.30 बजे की बड़ी खबरें…….* 31.10.2024

➡लखनऊ- दीपावली पर अलर्ट पर अस्पताल, रिजर्व हुए बेड, दीपावली को लेकर मुस्तैद रहेंगे दमकल कर्मी, आज दोपहर 12 बजे तक ही चलेगी ओपीडी, पर्चा बनाने से लेकर जांच का काम सुबह 11 बजे तक होगा, लखनऊ के सभी सरकारी अस्पतालों में व्यवस्था लागू रहेगी, एक नवंबर को सरकारी अस्पतालों में दोपहर दो बजे तक ओपीडी, दो व तीन नवंबर को दोपहर 12 बजे तक चलेगी ओपीडी.

➡लखनऊ- कबाड़ के गोदाम में आग लगने की घटना , दमकल विभाग संग स्थानीय लोग आग बुझाने में जुटे, बीते एक घंटे के बाद भी आग पर नहीं हुआ काबू , फायर ब्रिगेड की मुस्तैदी से बड़ा खतरा टला, मड़ियांव के श्रीनगर कॉलोनी में लगी आग

➡लखनऊ- अयोध्या जिले के दौरे पर हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सरयू अतिथि गृह से हनुमानगढ़ी दर्शन पूजन करने जाएंगे, कारसेवकपुरम में संतगणों संग बैठक करेंगे मुख्यमंत्री , रामकथा पार्क हेलीपैड से गोरखपुर के लिए रवाना होंगे.

➡लखनऊ- दिवाली में आग लगने का दस्तूर जारी, पुराने लखनऊ की बिल्डिंग में लगी आग, बैंक के बगल की बिल्डिंग में लगी आग, दमकल की कई गाड़ियां मौजूद, प्रयास जारी, नक्खास के अकबरी गेट पर जम्मू कश्मीर की घटना

➡बहराइच- बहराइच जेल में बंद माफिया गब्बर सिंह की बढ़ी मुश्किलें, UP टॉप 50 माफिया की लिस्ट में शामिल है गब्बर सिंह, अरबों से संपत्ति जब्त होने के बाद करोड़ों का मकान होगा कुर्क, कोतवाली देहात इलाके के रायपुर राजा स्थित मकान होगा कुर्क, माफिया गब्बर सिंह की पत्नी सारिका सिंह के नाम है मकान, जिलाधिकारी ने मकान कुर्क करने का आदेश किया जारी, सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपी जिम्मेदारी, तहसीलदार रहेंगे मौजूद, 11 नवंबर 2024 तक कार्रवाई कर अवगत कराने का दिया आदेश,कुर्की के वक्त पुलिस बल मुहैया कराने को लेकर SP को आदेश, गब्बर सिंह पर संपत्ति पर कब्जा करने समेत दर्जनों मुकदमें.

➡बदायूं – 8 वर्षीय मासूम बच्चे को बदनियति से दबोचा, बाजार से अपने घर आ रहा था मासूम , विरोध करने पर बच्चे को ब्लेड मारकर किया घायल, घायल बच्चे को अस्पताल में कराया गया भर्ती , पीड़ित के पिता ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर , पुलिस पर आरोपियों पर कार्रवाई ना करने का आरोप , जनपद के सहसवान कोतवाली क्षेत्र का है पूरा मामला.

➡कानपुर – ककवन थाना क्षेत्र में तेजी से बढ़ रहा है अपराध ,अधिवक्ता के चचेरे भाई की दबंगो ने की निर्मम हत्या, पुरानी रंजिश का बताई जा रही हत्या की वजह , हत्या के बाद से गांव मे तनाव की स्थिति, थाना प्रभारी ककवन का ग्रामीणों ने किया घेराव, खुलासा व हत्यारोपी की गिरफ़्तारी पर अड़े ग्रामीण, ककवन थाना क्षेत्र के कसिगवां की घटना.

➡कौशाम्बी – डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का आज कौशाम्बी दौरा , सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक , सिराथू में परिवार के साथ मनाएंगे दीपोत्सव का त्योहार, सिराथू में करेंगे रात्रि विश्राम अगले दिन लखनऊ होंगे रवाना.

➡रायबरेली- कानून व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे आईजी प्रशांत कुमार, दीपावली पर्व को लेकर कानून व्यवस्था का जायजा लिया, वृद्धा आश्रम में जाकर बुजुर्गों को दीपावली गिफ्ट दिया , डिग्री कॉलेज से लेकर घंटाघर तक किया पैदल मार्च.

➡रायबरेली- तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को कुचला, हादसे में बाइक के उड़े परखच्चे, अधेड़ घायल,स्थानीय लोगों की मदद से पहुंचाया गया सीएचसी,हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर, बछरावां थाना क्षेत्र के कुन्दनगंज के पास की घटना.

➡आगरा – यमुना नदी में कूदे युवक की मौत का मामला , विद्युत बिल के नाम पर युवक संग हुई थी ठगी , बिल जमा करने के नाम पर लिये थे लाखों रुपये , मृतक के पुत्र ने थाने में दी तहरीर ,पुलिस द्वारा शव का कराया गया पोस्टमार्टम , बाह के मंगदपुर गांव का रहने वाला था मृतक

➡हापुड – तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार व्यक्ति को रौंदा,बाइक सवार की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत, आक्रोशित परिजनों ने थाने पर शव रखकर किया हंगामा , आरोपी की गिरफ्तारी के लिए घंटो पुलिस से नोकझोंक, पुलिस ने कार्रवाई का आश्वाशन देकर परिजनो को शांत किया, थाना बाबूगढ़ के गांव उपेड़ा का मामला.

➡बांदा- देर शाम अज्ञात वाहन की टक्कर से IIT छात्र की मौत,अपने रिश्तेदारों से मिलने बबेरू कस्बे जा रहा था ,ग्रामीणों की सूचना पर परिजन और पुलिस पहुंची , पुलिस ने आनन फानन में पहुंचाया बबेरू सीएचसी, डाक्टरों ने देखते ही छात्र को किया मृत घोषित, पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम को भेजा, बबेरू थाना क्षेत्र के जुगरहली गांव के पास का मामला.

➡गाजियाबाद – शहर के तुराबनगर मार्केट में लगी आग, दूकान की दूसरी मंजिल पर लगी आग, सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की दो गाड़ियां, पुलिस और फायर की टीम ने आग पर पाया काबू, आग लगने का कारण अभी साफ नहीं, शॉर्ट सर्किट से आग लगने की जताई जा रही आशंका , आसपास रहने वालो लोगों में अफरा तफरी का माहौल.

Related Articles

Back to top button