उत्तरप्रदेश
Trending

सुबह 8.30 बजे की बड़ी खबरें……….* 18.11.2024

➡अबुजा-पीएम मोदी को नाइजीरिया का दिया गया राष्ट्रीय सम्मान,नाइजीरिया राष्ट्रपित ने अमहद टीनूबू ने दिया सम्मान,ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द नाइजर से किया सम्मानित

➡अयोध्या -मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल अयोध्या दौरे पर रहेंगे,सीएम योगी रामलला, हनुमानगढ़ी में करेंगे दर्शन-पूजन,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ साधु-संतों से करेंगे विशेष भेंट,अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे,अधिकारियों ने सीएम के दौरे को लेकर सभी तैयारियां की पूरी

➡कानपुर-मैनपुरी सांसद डिंपल यादव का आज कानपुर दौरा,सपा प्रत्याशी के समर्थन में डिंपल यादव करेंगी रोड शो,डिंपल यादव के रोड शो को लेकर भव्य तैयारिया,दोपहर 1 बजे संगीत सिनेमा से शुरू होगा रोड शो

➡कानपुर-सांसद रवि किशन का आज कानपुर दौरा,BJP प्रत्याशी सुरेश अवस्थी के समर्थन में करेंगे रोड शो,सांसद रवि किशन 12 बजे पहुंचेंगे बृजेंद्र स्वरूप पार्क

➡लखनऊ-समाजवादी पार्टी ने यूपी चुनाव के लिए जारी किए नंबर ,10 नंबरों को पार्टी कार्यकर्ता, पदाधिकारी के लिए किया जारी ,उपचुनाव में किसी भी समस्या के लिए जारी किया फोन नंबर

➡दिल्ली -आज सुबह से GRAP चरण IV लागू होगा,सख्त प्रतिबंधों का पालन करना होगा,ग्रेप 4 के लिए CAQM ने जारी किया नोटिफिकेशन

➡प्रयागराज -महाकुंभ क्षेत्र में आज से भूमि का होगा आवंटन,दोपहर करीब 1 बजे से शुरू होगा भूमि का आवंटन,अखाड़ों के लिए मेला क्षेत्र में भूमि आवंटन होगा,भूमि आवंटन से पहले अखाड़ा परिषद की होगी बैठक,बड़ा उदासीन अखाड़े के मठ में सुबह 11 बजे से बैठक

➡मुजफ्फरनगर -मीरापुर चुनाव में आज 4 राष्ट्रीय अध्यक्षों का चुनाव प्रचार,उपचुनाव में AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की एंट्री,राजनीतिक दलों के सूरमाओं की आज जनसभा व रोड़ शो,अखिलेश यादव का आज 18 गांवों से निकलेगा रोड शो,जयंत चौधरी का आज 9-10 गांवों में निकलेगा रोड शो,ककरौली में आज असदुद्दीन ओवैसी की विशाल जनसभा,चंद्रशेखर आजाद की भी 2 जनसभा और रोड शो आज,त्रिकोणीय मुकाबले के मीरापुर सीट पर उपचुनाव के आसार,मीरापुर सीट पर ASP के प्रदर्शन पर टिकी लोगों की नजरे,RLD और SP के बीच मीरापुर उपचुनाव में महामुकाबला,चारों अध्यक्ष अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में करेंगे प्रचार ,आज के चारों कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन भी अलर्ट

➡लखनऊ-उप चुनाव का आज थम जाएगा चुनाव प्रचार ,सपा और भाजपा ने अपनी ताकत झोंकी,करहल, सीसामऊ और कटेहरी पर निगाह,इन तीन सीटों पर दोनों दलों की विशेष निगाह

➡लखनऊ-प्रचार के आखिरी दिन झारखंड के समर में उतरेंगे योगी,3 विधानसभा क्षेत्रों में आज सीएम योगी रैलियां करेंगे,मुख्यमंत्री योगी की पहली रैली साहबगंज जिले में होगी,सीएम योगी की दूसरी रैली जामताड़ा विधानसभा में ,सीएम योगी की तीसरी रैली देवघर विधानसभा में होगी

➡बुलन्दशहर -थाना प्रभारी, CO का गजब कारनामा ,12 की सगाई “15 की थी शादी” छुट्टी 17 से हुई,थाना अरनिया के दारोगा के घर में थे वैवाहिक कार्यक्रम ,दारोगा के घर पर 12,15 नवंबर को थे वैवाहिक कार्यक्रम ,वैवाहिक कार्यक्रम के लिए दारोगा ने छुट्टी अप्लाई की थी,छुट्टी 11 तारीख को थाना प्रभारी द्वारा सबमिट कर दी गई,दारोगा ने अपनी छुट्टी अप्लाई की थी 11 तारीख से,15 तारीख को छुट्टी सीओ साहब द्वारा सबमिट की गई,थाना प्रभारी द्वारा सबमिट कर दी गई 15 तारीख को,17 तारीख को दारोगा की छुट्टी स्वीकृत की गई,थाना प्रभारी से CO तक छुट्टी जाने में 4 दिन का समय लगा ,4 दिनों में दारोगा के घर के वैवाहिक कार्यक्रम समाप्त हो गए

➡झांसी-महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में आग मामला,आग से बचाए गए एक और शिशु की गई जान,अब मरने वाले नवजात बच्चों का आंकड़ा हुआ 11,DM ने कहा नवजात आग से नहीं जला,बर्थ एस्फिक्सिया से हुई नवजात की मौत,मंडलायुक्त की जांच में आग की वजह स्पार्किंग

➡इटावा-इकदिल नगरपालिका की चेयरमैन हार्ट अटैक से निधन,चेयरमैन फूलन देवी का हार्ट अटैक से हुआ निधन,2023 में इकदिल से निर्दलीय चेयरमैन चुन कर आई थी

➡मैनपुरी -समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में आज रोड शो ,विधानसभा करहल में रोड शो सांसद डिम्पल यादव करेंगी ,रोड शो घिरोर से शुरु होकर करहल जैन कॉलेज पर होगा समापन

➡कानपुर -6 साल से युवक ने युवती का किया शारीरिक शोषण,शादी का झांसा देकर युवती से बनाता था शारीरिक संबंध,नशीला पदार्थ खिलाकर कई बार कर चुका है अबॉर्शन,शादी की बात करते ही युवक प्रेमिका से बनने लगा दूरियां ,युवती ने सोशल मीडिया में अपना वीडियो किया वायरल,युवती ने थाने में तहरीर देते हुए पुलिस पर लगाए आरोप,पुलिस के ऊपर तहरीर फाड़ कर चेंज करने के लगाए आरोप,नवाबगंज थाना क्षेत्र के उजियारी पूर्वा की घटना

➡लखनऊ-रकाबगंज पुल के नीचे एक व्यक्ति घायल अवस्था में मिला,स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ,घायल व्यक्ति के सिर में आई हुई थी गहरी चोट ,रेलवे ट्रैक के बगल में गंभीर अवस्था में पड़ा था व्यक्ति,घायल व्यक्ति शादी समारोह में शामिल होने आया था,चौकी पांडे गंज थाना वजीरगंज क्षेत्र में शादी में आया था,पुलिस ने घायल व्यक्ति को अस्पताल में कराया भर्ती,इलाज के दौरान डॉक्टर ने व्यक्ति को किया मृत घोषित

➡लखनऊ-6600 करोड़ से चौड़ी होंगी प्रदेश की 196 सड़कें,46 स्टेट हाईवे किए जाएंगे 10 मीटर चौड़े,प्रस्ताव को इसी हफ्ते मिल सकती है मंजूरी,5.5 मीटर ओडीआर, 7 मीटर एमडीआर चौड़ी होंगी

➡गुजरात -जीएमईआरएस मेडिकल कॉलेज में रैंगिंग ने ली छात्र की जान,सीनियर छात्रों ने युवक को खड़े रहने की दी सजा,परिचय देने के नाम पर 3 घंटे खड़े रहने की दी सजा,इस दौरान अनिल बेहोश हो गया और चली गई जान,गुजरात के पाटन जिले में धारपुर स्थित है कॉलेज


Related Articles

Back to top button