➡️लखनऊ- मो. मुस्लिम का लखनऊ में रियल एस्टेट का कारोबार,अतीक के पैसे से लखनऊ में रियल एस्टेट एम्पायर,IIM रोड पर पैराडाइज पॉम नाम से टाउनशिप बनाई,मो. मुस्लिम के 20 से भी ज्यादा रियल एस्टेट प्रोजेक्ट,एबीडी रेजीडेंसी, अकामा वली एस्टेट, ग्रीन व्यू अपार्टमेंट,,आशियाना रॉयल गैलेक्सी, RBM बैंकवेट्स नाम से प्रोजेक्ट,वली ब्रदर्स, शिवा एम्पायर रेजीडेंसी, अलीगंज प्लाजा,कानपुर में एबीडी रेजीडेंसी नाम से आलीशान प्रोजेक्ट,बहराइच के रोडवेज रोड पर होटल और मॉल बनाया,,प्रयागराज में अकामा कॉम्प्लेक्स, सुहासिनी विला,प्रयागराज के करेली में 2 मल्टी हाउसिंग प्रोजेक्ट भी हैं,प्रयागराज के खुल्दाबाद और लुकरगंज में अपार्टमेंट,.
➡️लखनऊ- लखनऊ में अवैध होटल संचालकों की बल्ले-बल्ले,LDA कर्मचारियों की मिलीभगत से खेल जारी,जोन-1 में LDA ने सील किया था अवैध होटल,होटल “ओयो टाउन हाउस” के संचालक की गुंडई,होटल संचालक ने एलडीए की लगाई सील उखाड़ी,गोमती नगर के विजय खंड में “ओयो टाउन हाउस”,लखनऊ में धड़ल्ले से सीलिंग में डीलिंग का खेल.
➡️लखनऊ- अतीक के फाइनेंसर मो. मुस्लिम का क्रिमिनल रिकॉर्ड,मो. मुस्लिम पर यूपी में 16 आपराधिक मामले दर्ज हैं,मो. मुस्लिम पर 15 मामले अकेले प्रयागराज में दर्ज हैं,लखनऊ में भी आपराधिक फ्रॉड का मुस्लिम पर केस,2007 में मो. मुस्लिम पर गैंगस्टर भी लगा था,अतीक का सबसे खास लेकिन गिरफ्तारी नहीं हुई,पुलिस या एसटीएफ ने मुस्लिम पर हाथ नहीं डाला,16 आपराधिक मुकदमें और अतीक का दाहिना हाथ,कौन है जो मोहम्मद मुस्लिम को बचाना चाहता है?
➡️लखनऊ- राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे का बयान,निकाय चुनाव को लेकर पार्टी का पक्ष रखते हुए कहा,’हमारी पार्टी,सपा गठबंधन में निकाय चुनाव लड़ रही है’,’गठबंधन में किसी भी प्रकार की कोई असमंजस नहीं है’,हम समाजवादी और रालोद गठबंधन के साथ लड़ेंगे,बीजेपी को हराने का भी काम करेंगे-अनिल दुबे.
➡️लखनऊ- डीआईजी एसटीएफ अनंत देव तिवारी का बयान,अतीक-अशरफ हत्याकांड पर बोले अनंत देव तिवारी,हत्या करने वाले आरोपी बड़े माफिया से प्रेरित- अनंत देव,हत्या करने वाले लॉरेंस विश्नोई से प्रेरित हैं- अनंत देव,कम समय में ज्यादा पैसा कमाना चाहते थे- अनंत देव,शाइस्ता को जल्द अरेस्ट कर लेंगे- अनंत देव तिवारी,‘अतीक-अशरफ की हत्या के पीछे कौन है,पता लगाएंगे’,गैंग के सभी लोगों पर कार्रवाई करेंगे – अनंत देव तिवारी.
➡️लखनऊ- राज्य वन्य जीव बोर्ड की 14वीं बैठक संपन्न,सीएम योगी की अध्यक्षता में हुई बड़ी बैठक,CM योगी ने बैठक में अफसरों को दिए निर्देश,राज्य पशु ‘बारहसिंघा’ के संरक्षण की कार्ययोजना बने- CM,राज्य पक्षी ‘सारस’ के संरक्षण की कार्ययोजना बने- CM,‘प्रकृति प्रेमियों का नया गंतव्य होगा कुकरैल नाइट सफारी’,जल्द संवरेगी संतकबीरनगर की बखिरा झील – सीएम.
➡️औरैया- नगर निकाय चुनाव के लिए सपा ने प्रत्याशी किए घोषित,नगर पालिका के लिए अनूप गुप्ता को बनाया प्रत्याशी,अछल्दा नगर पंचायत से अरुण दुबे को बनाया प्रत्याशी,बाबरपुर नगर पंचायत से नीतू चौधरी को बनाया प्रत्याशी,अशोक नगर पंचायत से अनिता कुशवाहा को प्रत्याशी बनाया,तीन नगर पंचायतों के लिए प्रत्याशी उतारना अभी बाकी है.
➡️सीतापुर- रश्मि जायसवाल सपा की अधिकृत प्रत्याशी बनीं,सीतापुर नगर पालिका अध्यक्ष पद की प्रत्याशी बनीं,राकेश राठौर की पत्नी नीलम राठौर का सिंबल खारिज,दोनों ही लोगों ने सपा के सिंबल पर की थी दावेदारी,राधेश्याम जायसवाल की बहू हैं रश्मि जायसवाल,सदर SDM ने जांच कर नीलम का सिंबल खारिज किया.
➡️प्रयागराज- असद,मोहम्मद मुस्लिम के बीच बातचीत का आडियो वायरल,9 जनवरी का है ऑडियो, असद कर रहा है मुलाकात करने की बात,जेल और कचहरी परिसर में मिलने की बात को मुस्लिम ने नकारा,किसी जरूरी काम करने के लिए मिलना चाहता था असद,उमर से मिलने के लिए बुलाया जा रहा था मोहम्मद मुस्लिम को.
➡️गोरखपुर- सीएम योगी आदित्यनाथ का गोरखपुर दौरा कल,कल 1 बजे बीजेपी क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचेंगे सीएम,सीएम निकाय चुनाव के मद्देनजर करेंगे बैठक,बारी बारी प्रत्येक जनपद के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक,जनता दर्शन कार्यक्रम में भाग नहीं लेंगे सीएम,निकाय चुनाव के आचार संहिता के कारण नहीं लेंगे भाग.
➡️कानपुर- पुलिस ने 10 हजार के इनामी को गिरफ्तार कर जेल भेजा,गैंगेस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था शातिर अभियुक्त,दारोगा सुमित भदौरिया ने टीम के साथ आरोपी को दबोचा,शराब में मिलावट, नकली रैपर लगाकर बेचता था शातिर,आलाधिकारी दारोगा सुमित और टीम को देंगे 10 हजार इनाम.
➡️कानपुर- युवती को नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्म,आरोपी युवक ने दुष्कर्म का बनाया वीडियो,पीड़िता को वीडियो वायरल करने की धमकी दी,पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया,कल्याणपुर निवासी युवक से पीड़िता की दोस्ती थी,डीसीपी साउथ ज़ोन के गुजैनी में दर्ज हुआ केस.
➡️कन्नौज- दबंगों ने पुजारी की जमीन पर किया कब्जा,पुजारी गया संगम नहाने,जमीन पर किया कब्जा,जमीन खाली कराने के लिए परेशान है पीड़ित,पीड़ित ने डीएम से लगाई जमीन के लिये गुहार,ठठिया के भुलभुलियापुर गांव का मामला.
➡️वाराणसी- शॉर्ट सर्किट से ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग,पेट्रोल पंप के करीब भीषण आग से मचा हड़कंप,आग बुझाने में जुटी स्थानीय पुलिस और लोग,फायर ब्रिगेड टीम को दी गई सूचना,मंडुवाडीह के लहरतारा चौराहे का मामला.
➡️कन्नौज- बाबा साहब पर अभद्र टिप्पणी के खिलाफ आक्रोश,भीम आर्मी ने आक्रोश जताया की कार्रवाई की मांग,टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग,सोशल मीडिया पर बाबा साहब पर की अभद्र टिप्पणी.
➡️देहरादून- प्रमुख वन संरक्षक पद को लेकर बोले वन मंत्री,वन मंत्री सुबोध उनियाल का बयान,न्यायालय के फैसले के बाद सरकार ने निर्णय लिए- मंत्री,फैसला आने के बाद शासन स्तर पर परीक्षण चल रहा- मंत्री,पद को लेकर लड़ाई से विभाग का काम प्रभावित- सुबोध,समाधान ढूंढे जाने की कोशिश की जा रही-वन मंत्री.