उत्तरप्रदेश
Trending

शाम 7:30 बजे की बड़ी खबरें……. 27.12.2024

➡लखनऊ – इंडियन ओवरसीज बैंक में करोड़ों की चोरी का मामला, पुलिस ने 5 आरोपियों को अरेस्ट किया,2 का एनकाउंटर, पुलिस का दावा-चोरी हुए माल की अधिकतम बरामदगी, घटना के बाद से लॉकर मालिक लगातार बैंक पहुंचे रहे, लॉकर से चोरी ज्वैलरी के लिए बैंक के लगा रहे चक्कर, चिनहट पुलिस ने एक फॉर्म लॉकर मालिकों को दिए है, फॉर्म में लॉकर मालिकों को पूरी डिटेल भरनी होगी , पीड़ितों ने बैंक की सिक्योरिटी पर भी सवाल उठाए है

➡लखनऊ- कमिश्नर रोशन जैकब ग्राम सभा हरिहरपुर पहुंची, प्रॉपर्टी डीलर गुड्डा देवी पर FIR दर्ज कराने के निर्देश, हरिहरपुर में सरकारी जमीन पर किया है अवैध कब्जा, सरकारी भूमि के गाटा संख्या 636 पर अवैध प्लॉटिंग, फ्रेंडस कॉलोनी में गाटा संख्या 505, 513, 504 पर कब्जा , फ्रेंड्स कॉलोनी के प्रोपराइटर पर भी FIR कराने के निर्देश, भूमाफियाओं को संरक्षण देने वालों पर होगी कार्रवाई-रोशन.

➡झांसी- नगर विकास मंत्री अरविंद शर्मा ने की कार्रवाई, झांसी वायरल वीडियो कांड मामले में कार्रवाई की , सब्जी विक्रेताओं पर बुलडोजर चलाने का मामला, सब्जी विक्रेताओं पर बुलडोजर कार्रवाई का वीडियो वायरल था, मंत्री अरविंद शर्मा ने दोषियों अफसरों पर कार्रवाई की

➡कानपुर- ब्रह्मानंद डिग्री कॉलेज के प्राचार्य पर रिश्वत मांगने का आरोप, कॉलेज के रिक्त पद पर नियुक्ति के लिए 12 लाख मांगने का आरोप, कॉलेज के संविदाकर्मी ने प्राचार्य विवेक द्विवेदी पर लगाया आरोप, 2 रिक्त पदों पर 25 लाख रिश्वत लेकर नियुक्ति का आरोप, इलेक्ट्रीशियन पद के लिए प्राचार्य ने संविदाकर्मी से मांगे 12 लाख, पीड़ित संविदाकर्मी ने सीएम ऑफिस में लगाई न्याय की गुहार, न्याय न मिलने पर पीड़ित ने इच्छा मृत्यु की अनुमति मांगी, कानपुर के ब्रह्मानंद डिग्री कॉलेज BND का मामला.

➡फतेहपुर – हिंदू युवक की विहिप,बजरंज दल ने कराई घर वापसी, युवक का सिर मुंडवाकर पूरे गांव में कराया गया भ्रमण , जय श्री राम के नारों के साथ युवक को पैदल घुमाया, मंदिर में हनुमान चालीसा,बजरंग बली की कराई आरती, गांव का दलित युवक ईसाई धर्म का करता था पालन, फतेहपुर के खागा कोतवाली के ऐलई गांव का मामला

➡मैनपुरी – सपा सांसद डिंपल यादव का कुंभ मेले को लेकर बयान, बहुत लोगों के माध्यम से सुनने में आया है- डिंपल यादव, कुंभ मेले की तैयारी सही ढंग से नहीं हो पाई- डिंपल यादव, कुंभ में लगे पोस्टर बटोगे तो काटोगे पर बोलीं डिंपल यादव , भारतीय जनता पार्टी का खाली एक एजेंडा है- डिंपल यादव, बीजेपी धर्म के नाम पर सिर्फ वोट बटोर रही- डिंपल यादव, यूपी में क्या युवाओं के पास रोजगार है- डिंपल यादव, क्या बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित कर पा रहे हैं- डिंपल यादव

➡चन्दौली- दामाद ने किया सास, ससुर पर धारदार हथियार से हमला, धारदार हथियार के हमले से सास, ससुर खून से लथपथ, सास, ससुर को गंभीर हालत में छोड़कर भागा दामाद, गांव वालों की सूचना पर पहुंची सदर कोतवाली पुलिस, पत्नी की विदाई से नाराज था दामाद,सास ससुर पर हमला, सदर कोतवाली पुलिस टीम गठित कर दामाद को पकड़ने में जुटी, सदर कोतवाली के भिखारीपुर ग्राम की घटना.

➡प्रयागराज- पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले गिरोह का किया खुलासा, महाकुंभ के नाम पर साइबर ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा, कॉटेज टेंट बुकिंग के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी, पुलिस ने मौके से 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 3 लैपटॉप, 6 मोबाइल फोन और 6 एटीएम कार्ड बरामद, कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के साथ गिरोह कर रहा था ठगी, महाकुंभ के लिए 9 फर्जी वेबसाइट बनाकर कर रहा था ठगी, कुंभ से मिलते जुलते नाम से बनाई गई फर्जी बेवसाइड, श्रद्धालुओं को विभिन्न आकर्षण प्रलोभन देकर ठगी कर रहे थे, पकड़े गए लोग बिहार,आजमगढ़,और वाराणसी के रहने वाले हैं.

➡कन्नौज – किसान नेताओं को पुलिस ने किया हाउस अरेस्ट, किसान स्वाभिमान माह पंचायत में शामिल होने जा रहे थे, ग्रेटर नोएडा जा रहे किसान नेताओं को पुलिस ने किया हाउस अरेस्ट, महापंचायत में शामिल होने सूरजपुर ग्रेटर नोयडा जा रहे थे किसान नेता, किसानों पर हुए उत्पीड़न के विरोध में हो रही महापंचायत , किसान संगठन बलराज गुट के किसान नेताओं को किया हाउस अरेस्ट, छिबरामऊ पुलिस ने प्रदेश अध्यक्ष के कार्यालय पर किया हाउस अरेस्ट.

➡हाथरस – LPG गैस लेकर जा रहा टैंकर पुल से टकराकर, पुल से टकराकर नहर में पलटा टैंकर, लगी आग, विद्युत लाइन टूटकर टैंकर पर गिरी,लगी भीषण आग, नेपाल ऑयल कॉर्पोरेशन का LPG गैस से भरे टैंकर में लगी आग, दमकल विभाग की टीम ने टैंकर में लगी आग पर काबू पाया, हाथरस जिले के मथुरा रोड स्थित कछपुरा गांव की घटना.

➡कानपुर देहात – कानपुर देहात बना अवैध खनन का गढ़, खनन माफिया दिन-रात कर रहे अवैध खनन,. फौजी ने जिम्मेदार अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप, अधिकारियों की मिलीभगत से जिले में हो रहा अवैध खनन, फौजी की जमीन पर किया गया अवैध मिट्टी का खनन, फसल उगाने वाली जमीन को माफियाओं ने बनाया तालाब, न्याय के लिए अधिकारियों की चौखट पर चक्कर काट रहा फौजी, कोतवाली रसूलाबाद क्षेत्र के गांव पहाड़ीपुर, गढेवा का मामला.

➡प्रयागराज- चेन स्नेचिंग करने वाले 2 शातिर बदमाश गिरफ्तार, चोरी की मोटरसाइकिल, 70 हजार की नगदी बरामद, देशी तमंचा के साथ लूट की 5 चेन बरामद की गई, संतोष रावत,और दीपक भारतीय को किया गया गिरफ्तार, संतोष रावत पर 26 आपराधिक मुकदमा है दर्ज, दीपक भारतीय पर 5 अपराधिक मुकदमा दर्ज है, धूमनगंज पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार.

➡मुरादाबाद – 100 साल पुराने गौरी शंकर मंदिर के बंद होने का मामला, पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंची मंदिर, पुलिस ने मंदिर के मुख्य दरवाजे का ताला खोला, मुरादाबाद में हुए 1980 के दंगों के बाद से बंद है मंदिर, लोगों ने प्रदर्शन कर मंदिर खुलवाने की मांग की थी, डीएम ऑफिस के बाहर लोगों ने प्रदर्शन किया था, नागफनी थाना क्षेत्र के झब्बू का नाला क्षेत्र मैं है मंदिर, 1980 के दंगों में पुजारी भीमसेन की कर दी गई थी हत्या, दंगे के दौरान पुजारी के परिवार ने कर लिया था पलायन.

➡गोरखपुर- SP रेलवे संदीप मीना के अभियान में सफलता, अंतरराज्यीय चोरों के गैंग का किया भंडाफोड़, 1 बाल अपचारी अभिरक्षा में, 2 अभियुक्त गिरफ्तार, झारखंड निवासी गैंग लीडर मनोज,साथी करन गिरफ्तार, चोरी की 44 मोबाइल, तमंचा,कारतूस और चाकू बरामद, बरामद मोबाइल की कीमत करीब 10 लाख रूपये, भीड़भाड़, रेल में यात्रा कर लोगों का सामान चुराते थे, मनोज प्रलोभन देकर नाबालिग बच्चों से चोरी कराता था, इस काम के बदले प्रत्येक को 15 हज़ार महीना देता था, SP ने गिरफ्तारी करने वाली टीम को नगद पुरस्कार दिया, गोरखपुर रेलवे स्टेशन के घड़ी गेट के सामने से गिरफ्तारी.

➡कानपुर – कानपुर में शिवराजपुर मिट्टी खनन में विवाद, हिस्ट्रीशीटर बोनी ठाकुर ने युवक को बंधक बनाकर पीटा , बैखौफ होकर रोजाना अवैध खनन कर रहा बोनी ठाकुर, देर रात रस्ते में घेरकर एक युवक को लाठी-डंडों से पीटा, भाजपा की रैलियों में अक्सर देखा जाता है बोनी ठाकुर, बोनी ठाकुर पर बिल्हौर के एक बड़े सत्ताधारी नेता का हाथ, बोनी खनन के दौरान साथियों के साथ हथियारों से लैस रहता है.

➡मुरादाबाद- तीन मंजिला चर्चित बावड़ी मिलने का मामला, राजा का सहसपुर राजघराने के वारिस ने ठोका दावा, राजा चंद्रविजय सिंह ने बावड़ी पर ठोका अपना दावा, राजा चंद्र विजय सिंह ने बावड़ी को अपनी संपत्ति बताया, विजय ने चंदौसी में बनी बावड़ी को अपनी संपत्ति बताया, ये हमारे पुरखों की संपत्ति है- राजा चंद्रविजय सिंह , हम चाहते हैं पुरातत्व विभाग इसको अपने कब्जे लें-चंद्रविजय, कब्जे में लेकर इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करे, 1500 साल पुराना है सहसपुर राजघराने का इतिहास-चंद्रविजय, सहसपुर राजघराने में मुरादाबाद, संभल, बदायूं, बिजनौर के 400 गांव आते थे.

➡हाथरस – सड़क हादसे में मरने वालों का हुआ अंतिम संस्कार, हादसे में मरने वाले तीनों मजदूरों का हुआ अंतिम संस्कार, पोस्टमार्टम के बाद मजदूरों के शवों का किया गया अंतिम संस्कार, डंफर की टक्कर से बाइक सवार तीन मजदूरों की हुई थी मौत, थाना सिकंदराराऊ क्षेत्र के फुलराई मुगलगढ़ी के पास हादसा.

➡बाराबंकी – संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, धान लादने गए युवक की संदिग्ध हालत में मौत, परिजनों ने अभिनय अवस्थी पर हत्या का लगाया आरोप, सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन,आरोपी की गिरफ्तारी की मांग, घर से बुलाकर ले गए थे अभिनव अवस्थी- मृतक के परिजन, धान की ट्रॉली लादाने के लिए घर से बुलाकर ले गए थे अभिनव, आरोपी के पिता ने मृतक युवक के पिता को दी हादसे की जानकारी, परिजनों के अस्पताल पहुंचने पर मृत अवस्था में मिला था अजय, नाराज ग्रामीणों,परिजनों ने शव सड़क पर रखकर शुरू किया प्रदर्शन, परिजनों व ग्रामीणों को समझाने बुझाने में लगा पुलिस प्रशासन, थाना मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र के फतेहपुर सूरतगंज मार्ग का मामला.

➡बाराबंकी – पुलिस ने 4 शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, पेट्रोल भरवाकर बिना पैसे देकर फरार हुए थे अभियुक्त, पेट्रोल पम्प कर्मियों को चकमा देकर भागने वाले गिरफ्तार, 1 ड्रम, 1 गैलेन, 1 कार,3 अवैध तमंचा और नगदी बरामद, डीजल भरवाकर धोखा देकर बिना भुगतान कर भाग गए थे , डीजल,पेट्रोल को वाहन चालकों को सस्ते दामों पर बेच देते थे, भिटौली स्थित कपसेठिया पेट्रोल पंप से डीजल भराकर निकले, स्वाट,सर्विलांस,थाना देवा की संयुक्त पुलिस टीम गिरफ्तारी की.

➡बदायूं – रात में खेत की रखवाली करने गए किसान पर हमला, खेत गए किसान पर नकाबपोश लोगों ने बोला हमला, जेब से रुपए निकालने का विरोध करने पर मारपीट, मारपीट,गर्दन पर चाकू मारकर घायल करने का आरोप, 1 नामज़द, 3 से 4 अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी , उघैती थाना क्षेत्र के सोरहा के खेतिहर इलाके का मामला

➡उन्नाव- फरार आरोपी के खिलाफ 82 की कार्ऱवाई, मुकदमे में फरार चल रहे आरोपी के खिलाफ कार्रवाई, आरोपी किशनपाल के खिलाफ घर पर 82 कुर्क की नोटिस चस्पा, बांगरमऊ इंस्पेक्टर राजेश ने माइक से अनाउंस कर दी जानकारी, मोहल्ले में डुगडुगी पिटवाते हुए नोटिस किया गया चस्पा, बांगरमऊ कोतवाली के देवखरी का मामला.

➡मेरठ – PVVNL के लापरवाह अफसरों पर बड़ा एक्शन, 1 अधीक्षण अभियंता, 4 अधिशासी अभियंता निलंबित, 22 जूनियर इंजीनियरों को भी MD ने सस्पेंड किया, 11 उपखंड अधिकारियों को MD ने चार्जशीट किया, सहारनपुर SE महेश अहिरवार सस्पेंड किए गए, गढ़, बबराला, शिकारपुर, नकुड़ के XEN सस्पेंड , राजस्व वसूली, OTS योजना में लापरवाह रहे अफसर, PVVNL एमडी ईशा दुहन ने की अफसरों पर कार्रवाई.

➡अलीगढ़- संदिग्ध परिस्थितियों में व्यक्ति का मिला शव, आम के बाग में शव मिलने पर क्षेत्र में फैली दहशत, शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, अलीगढ़ के थाना अतरौली के छर्रा रोड का मामला.

➡शिमला – CBI ने शिमला में ईडी के दफ्तर पर छापा मारा, रिश्वतखोरी मामले में 1.14 करोड़ से अधिक कैश बरामद, आरोपी ED के सहायक निदेशक रैंक के अधिकारी फरार-सूत्र, जबकि उनके भाई को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया, एक निजी व्यक्ति से रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया,. ED ने शिमला शाखा के 3 अधिकारियों का तबादला किया, जिसमें वह सहायक निदेशक भी शामिल हैं जो फरार हैं

Related Articles

Back to top button