उत्तरप्रदेश
Trending

शाम 7:30 बजे की बड़ी खबरें…….* 20.07.2025

➡लखनऊ-पनीर की जगह चिकन भेजने पर हंगामा, चाइनीज वॉक रेस्टोरेंट पर लगा आरोप, सावन में धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप, रेस्टोरेंट पर पनीर की जगह चिकन भेजने का आरोप, रेस्टोरेंट में हंगामे का वीडियो हुआ वायरल, पीड़ित ने विभूतिखंड थाने में दी तहरीर, चिकन खिलाने वाले रेस्टोरेंट पर कार्रवाई की मांग

➡लखनऊ-CM योगी ने बलिया सड़क हादसे का संज्ञान लिया, मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना जताई, अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश, CM योगी ने घायलों के समुचित इलाज के दिए निर्देश.

लखनऊ-हीरे की अंगूठी चुराने की हुई घटना, महिला पुरुष पर अंगूठी चुराने का आरोप, रेकी कर चुराई गई हीरे की क़ीमती अंगूठी, चोरी की घटना सीसीटीवी में हुई क़ैद, संदिग्ध आरोपियों पर मुकदमा हुआ दर्ज, CCTV के आधार पर पुलिस कर रही जांच, लखनऊ के थाना मानक नगर क्षेत्र का मामला

➡आगरा -धर्मांतरण पीड़ित युवतियों के पिता ने तोड़ी चुप्पी, बेटियों का पूरी तरह ब्रेन वॉश किया गया- पिता, अपने बच्चों को बचाने के लिए पैरेंट्स आगे आएं-पिता , बेटे बेटियों को सनातन धर्म के बारे में बताए- पिता, पुलिस ने सकुशल बेटियों को किया बरामद- पिता, पुलिस कस्टडी में है अभी बेटियां-पिता, पुलिस कस्टडी में उनकी चल रही काउंसिलिंग-पिता, नौकरी के चलते बच्चों पर नहीं दे पाते ध्यान-पिता, कश्मीर की साइमा से बड़ी बेटी की दोस्थी थी-पिता, बेटी ने हमें भी इस्लाम के प्रति प्रभावित किया-पिता, पूरी तरह से जाल में फंस चुकी थी बड़ी बेटी-पिता, सीएम योगी और आगरा पुलिस का जताया आभार, थाना सदर क्षेत्र की रहने वाली थी पीड़ित युवतियां

➡बलरामपुर-फर्जी दस्तावेज तैयार कर फर्जी मालिक बने, फर्जी मालिक बनकर किया जमीन एग्रीमेंट, जमीन का धोखाधड़ी कर एग्रीमेंट किया, जालसाजी करने वाले गैंग के खुलासा, शामिल 8 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया, 3 बीघा जमीन 45 लाख में दिलाने का झांसा, एडवांस के रुप मे लिए थे 15 लाख रुपये, थाना कोतवाली उतरौला क्षेत्र का मामला

➡बागपत-हरिद्वार से बागपत पहुंची अनोखी कांवड़,, कांवड़ में दोनों तरफ एक डॉक्टर की तस्वीर , डॉक्टर की तस्वार लगाकर पहुंचा कांवड़िया, डॉक्टर को भगवान मानकर कांवड़ ला रहा है, समय से पूर्व जन्मी बेटी की जान बचाई थी, कस्बा बड़ौत का रहने वाला है कांवड़िया

➡प्रयागराज-प्रयागराज में दिखी कौमी एकता की मिसाल, मुस्लिम समुदाय ने कांवड़ियों पर की पुष्पवर्षा, दशासुमेध घाट पर मुस्लिमों ने किया स्वागत, कांवड़ियों का स्वागत करते हुए पुष्पवर्षा की, प्रशासन की ओर से यात्रा को लेकर इंतजाम

➡सोनभद्र-कंटेनर से 240 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, कंटेनर से दो तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पकड़े गए आरोपियों का सबंध राजस्थान राज्य से , लोहे की मोटी चादर के पीछे छिपा रखी थी शराब, पंजाब निर्मित थी विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब, कंटेनर समेत 50 हजार नगद, दो मोबाइल भी जब्त, गिरफ्तार तस्करों समेत 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा , पिपरी थाना क्षेत्र के मुर्धवा-म्योरपुर मार्ग का मामला

➡कन्नौज -आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बर्थडे पार्टी, कई गाड़ियों के साथ युवाओं ने मनाया बर्थडे, अपना दल-S युवा मार्चा के जिलाध्यक्ष का जन्मदिन, करीब आधे घंटे चली सावन पटेल की बर्थडे पार्टी, तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के फगुहा भट्टा के पास का मामला

➡संभल -सड़क हादसे में दूल्हा सहित 8 की मौत मामला, परिजनों से मिलने पहुंचे मंत्री धर्मवीर सिंह प्रजापति, 8 लोगों की मौत पर शोक संवेदना की व्यक्त, सरकार की तरफ से मदद का दिया भरोसा, जुनावई थाना क्षेत्र के हरगोविंदपुर का मामला

➡मुजफ्फरनगर-DM उमेश मिश्रा, SSP संजय वर्मा ने किया हवाई सर्वे, हेलीकॉप्टर से कांवड़ मार्गों की सुरक्षा का लिया जायजा, शिवभक्तों पर हेलिकॉप्टर से की DM-SSP ने की पुष्पवर्षा, पुलिस लाइन से जनपद की सीमाओं तक किया निरीक्षण, पुरकाजी, शिव चौक, मीनाक्षी जैसे प्रमुख स्थानों पर पुष्पवर्षा

➡आगरा -अपहरण के बाद बच्चे की हत्या का मामला, पैसे की भूख और रंजिश में बच्चे की हत्या, दो पड़ोसी युवक ही बन बैठे मासूम के कातिल, मासूम को घर से बुलाया, 2 घंटे में कर दी हत्या,, शव राजस्थान के धौलपुर में जमीन में दबाया, हत्या के बाद मांगी थी 80 लाख की फिरौती, आरोपियों ने फिरौती के लिए भेजीं कई चिट्ठियां, चिट्ठी की हैंडराइटिंग से पुलिस ने खोला राज, मुख्य आरोपी कृष्णा ने रची घटना की साजिश, आरोपी कृष्णा, राहुल को पुलिस ने किया अरेस्ट, 80 दिन बाद हुआ अपहरण की घटना का खुलासा, फतेहाबाद थाना क्षेत्र के विजयनगर का मामला

➡देवरिया -कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर पहुंचे देवरिया, पंचायत प्रतिनिधि सद्भावना सम्मेलन में स्वागत, सपा सोचती है सिर्फ यादवों के हित में, बीएसपी अपने वास्तविक एजेंडे से भटकी, जनता समझ चुकी है सच्चा हितैषी कौन

➡मुरादाबाद-नगर विकास मंत्री अरविंद शर्मा का बयान, नगर निगम के प्रोजेक्ट जटायू की तारीफ की, वेस्ट उत्पादों से बनाई गई वैन की तारीफ की, वेस्ट उत्पादों से बने प्रोजेक्ट मोदी जी की देन, बिहार में बिजली फ्री को लेकर फिर बोले एके शर्मा, लालटेन जीतेगी तो न बिजली आएगी न बिल

➡अम्बेडकरनगर-चर्च में धर्मांतरण की सूचना पर पहुंची पुलिस, हिंदूवादी नेता अरविंद पाण्डेय ने पुलिस को दी सूचना , तीन दर्जन से ज्यादा महिलाएं चर्च में मौजूद थी, मौके पर मौजूद पुलिस ने महिलाओं से की पूछताछ, पुलिस के मुताबिक तहरीर मिलने पर होगी कार्रवाई, अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के रतनपुर में बना है चर्च


Related Articles

Back to top button