
➡लखनऊ- 54 जिलों की 150 सड़कों का होगा कायाकल्प, रोड ट्रांसफॉर्मेशन के लिए 250 करोड़ रुपए स्वीकृत, यूपी में बड़े पैमाने पर हो रहा है रोड ट्रांसफॉर्मेशन, राज्य सड़क निधि के तहत धनराशि स्वीकृत, सड़कों का किया जा रहा नवनिर्माण, सुदृढ़ीकरण, पूर्वांचल से पश्चिम तक रोड कनेक्टिविटी को बढ़ावा
➡लखनऊ- सब्जी और फलों की खेती से बाग-बाग होंगे किसान, एरिया, उत्पादन, उत्पाद की गुणवत्ता और प्रसंस्करण पर फोकस, गुणवत्ता बढ़ाने में सेंटर फॉर एक्सीलेंस की अहम भूमिका , बागवानी फसलों की संरक्षित खेती को भी प्रोत्साहन, फसल विविधीकरण के लिए प्रशिक्षण पर भी जोर, फलों-सब्जियों के उत्पादन में देश में नंबर वन है यूपी
➡लखनऊ- बेल्ट से गला घोंटकर व्यक्ति की हत्या का मामला, भतीजे ने चाचा की गला घोंटकर हत्या की थी, हत्या के बाद मृतक का शव बेल्ट के सहारे टांगा था, शराब पीने के दौरान हुए विवाद के बाद की थी हत्या, पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने किया था केस दर्ज, नगराम में हुई हत्या में आरोपी भतीजा गिरफ्तार
➡सुल्तानपुर – सपा विधायक ताहिर खान के गनर ने केस दर्ज कराया, गनर ने सपा कार्यकर्ताओं पर ही दर्ज करवाया केस, 2 दिनों पूर्व हुए मामूली विवाद में दर्ज करवाया केस, MLA के काफिले की पीछे गाड़ी पर ट्रक ने मारी थी टक्कर, टक्कर के बाद विधायक ताहिर खान के समर्थक हुए थे उग्र, सपा कार्यकर्ताओं ने लगाया आरोप, बिजली की समस्या से अवगत करवाने गए थे कार्यकर्ता, उन्हीं पर सपा विधायक ने गनर ने दर्ज करवा दिया केस, बल्दीराय थाना क्षेत्र के सेमरा गांव की घटना
➡सीतापुर – बेटी को लेने आए पिता ने चलाई गोली, गोली चलने से समधी और समधन घायल , पारिवारिक विवाद के चलते बेटी लेने पहुंचा था पिता, नाराज पिता ने झोंका फायर समधी,समधन घायल, परिवार वालों ने पुलिस को दी लिखित तहरीर, पुलिस ने केस दर्ज कर 2 लोगों को हिरासत में लिया, जिले के संदना थाना क्षेत्र के तेरवा गांव का मामला
➡नोएडा – नोएडा प्राधिकरण ने जारी किया आदेश, हाईराइज़ सोसायटियों की बालकनी में गमले नहीं रख सकते, सोसाइटी में बालकनी की दीवार पर गमले रखने पर कार्रवाई होगी, दीवार पर गमले रखे तो होगी बिल्डर, एओए के हेड पर FIR, देश भर में हुए हादसों को देखते हुए लिया गया निर्णय, गमले और AC रखने पर लगाया प्राधिकरण ने प्रतिबंध
➡मुजफ्फरनगर – मुज़फ्फरनगर में ड्राइवर पर मालिक की क्रूरता, मालिक ने बाउंसर से ड्राइवर को थप्पड़ मरवाये, बाउंसर से थप्पड़ मरवाया, 20 थप्पड़ खुद मारे, मालिक ने पिटवाया व खुद ही वीडियो बनाई , रौब जमाने के लिए अन्य ड्राइवरों को भेजी वीडियो, ड्राइवर ने यहां से अपने गांव लौटकर वीडियो की वायरल, ड्राइवर का मालिक व्यापारी विशु तायल विवादों मे रह चुका है, थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र मे रहता है विशु तायल
➡आगरा – बैटरी चोरी करने वाले गैंग का खुलासा, गैंग के 8 शातिर चोरों को पुलिस ने पकड़ा, 5 लाख रुपए की मोबाइल टावर की बैटरी बरामद, चोरी में प्रयोग किए जाने वाले उपकरण, कार बरामद, यूपी,MP राजस्थान में वारदातों को अंजाम दे चुका है गैंग, गैंग में मोबाइल टावरों के दो टेक्नीशियन भी शामिल, गैंग के सदस्यों का पूर्व में रहा आपराधिक इतिहास, आगरा के थाना बसई अरेला क्षेत्र का मामला
➡मेरठ – इंटरनेशनल आर्म्स सप्लायर तस्कर गैंग का गुर्गा अरेस्ट, पंजाब से लाकर उत्तर प्रदेश में बेचता था अवैध असलहे, करीब 8 महीने से आर्म्स सरगना बंजी के गैंग में था, पंजाब से लाकर कई विदेशी असलहे यूपी में खपाये, बागपत के बड़ौत से UPSTF ने गिरफ्तार किया गुर्गा, बड़ौत के वाजिदपुर का निवासी है आरोपी विपिन कुमार, UPSTF मेरठ ASP ब्रजेश सिंह की टीम को कामयाबी
➡मेरठ- दबंगों के हमले में बुजुर्ग व्यक्ति का कटा पैर, दबंगों ने बुजुर्ग को सड़क पर लिटा लाठी-डंडो से पीटा, वायरल वीडियो में बुजुर्ग व्यक्ति की टांग तोड़ते दिखे दबंग, 5 महीने पहले बच्चों के विवाद में बोला गया हमला, पुलिस ने 4 आरोपी किए अरेस्ट, दो अभी भी फरार, फरार आरोपी पीड़ित परिवार पर बना रहे समझौते का दबाव, समझौता नही करने पर बुजुर्ग को दी जा रही धमकी, बहसूमा थाना क्षेत्र के महमूदपुर गांव सीखेड़ा की घटना.
➡नोएडा – अवैध निर्माण पर चला नोएडा प्राधिकरण का बुलडोजर, वर्क सर्कल 7 की टीम ने की बड़ी कार्रवाई, सलारपुर में सैमसंग कंपनी के पीछे हुई कार्रवाई, खसरा नंबर 244,245 पर हो रहा था अवैध निर्माण, प्राधिकरण ने 10,000 वर्गमीटर जमीन कब्जामुक्त करवाई, मीन की कीमत बताई जा रही लगभग 30 करोड़, औद्योगिक उपयोग के लिए जमीन पर हुआ था कब्जा, प्राधिकरण भू-माफियाओं के खिलाफ करवा रही FIR
➡आगरा – पुलिस और करणी सेना के बीच नोकझोंक, पुलिस को चकमा देकर भागा ओकेन्द्र राणा, सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचा था ओकेन्द्र, बिना परमिशन के हो रहे कार्यक्रम को पुलिस ने रुकवाया, ओकेंद्र राणा पर दर्ज है आगरा में मुकदमे, पुलिस,करणी सेना के लोगों में जमकर खींचतान, पुलिस ने कार्यकर्ताओं को खदेड़ा,हल्का बल प्रयोग भी किया, थाना ताजगंज क्षेत्र के शमशाबाद रोड नौफरी गांव का मामला
➡हापुड़ – हापुड़ डीएम अभिषेक पांडेय की कड़ी कार्रवाई, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर अचानक पहुंचे डीएम, डीएम से ग्रामवासियों ने की शिकायत, डिलीवर के दौरान एएनएम ले रही थी 1500 रूपये, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चल रही थी वसूली, डीएम ने एएनएम व आशा की सेवा समाप्त की, हापुड़ जिले के कस्तला कसमाबाद का मामला.
➡सीतापुर – तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक में मारी टक्कर, बाइक सवार पिता-पुत्र को मारी जोरदार टक्कर, हादसे में पिता-पुत्र हुए गंभीर रूप से घायल, इलाज के दौरान पिता की मौत, बेटा घायल, सदरपुर थाना क्षेत्र के दिबियापुर के पास हादसा.
➡उन्नाव- जमीन पर कब्जे को लेकर फायरिंग से फैली दहशत, 10 से 12 राउंड हवाई फायरिंग कर फैली गई दहशत, जमीन पर कब्जेदारी को लेकर दो गुटों में हुआ विवाद, दबंगों ने कई राउंड अवैध असलहों से फायरिंग की, वीडियो में असलहों से फायरिंग करते हुए दिखे दबंग, गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के त्रिभुवन खेड़ा का मामला
➡मऊ – हल्दी की तैयारी कर रहे परिवार में दहशत , मनबढ़ों से नोकझोंक के बाद हुआ पथराव, महिलाओं को अपशब्द कहने पर हुई कहासुनी, मनबढ़ों ने शादी वाले घर पर किया पथराव, जान बचाने के लिए घर में घुसा परिवार, पीड़ित परिवार ने कठोर कार्रवाई की मांग की, कोतवाली थान क्षेत्र के निजामुद्दीन पूरा की घटना
➡मेरठ – मेरठ पुलिस ने शुरू किया ऑपरेशन FIR, थाने पर आने वाले फरियादियों के लिए अभियान, कार्रवाई के लिए पीड़ित को नहीं भटकना पड़ेगा, पीड़ित की तहरीर पर 24 घंटे के अंदक केस होगा दर्ज, अब हर केस में संबंधित विवेचक की होगी ज़िम्मेदारी तय, लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर होगी सख्त कार्रवाई
➡सोनभद्र- लगजरी वाहनों से गांजा तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, गांजा तस्करी में शामिल 6 गांजा तस्करों किया गया गिरफ्तार, 12 लाख का 42 किलो गांजा पुलिस ने जब्त किया, कार समेत 6 मोबाइल फोन और 1550 रुपये बरामद, पकड़े गए सभी 6 तस्कर मिर्ज़ापुर जिले के निवासी, पिपरी थाना क्षेत्र के मुर्धवा रनटोला मार्ग से अरेस्ट
➡जबलपुर- मंत्री विजय शाह पर तत्काल FIR के आदेश दिए, जबलपुर HC ने मंत्री विजय शाह पर FIR के आदेश दिए, HC ने स्वतः संज्ञान लिया,आपराधिक मुकदमा चलाने को कहा, विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर की थी टिप्पणी.
➡छत्तीसगढ़- नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन, सुरक्षाबलों ने 31 नक्सलियों को मार गिराया, 3 हफ्तों से जारी है सुरक्षाबलों को ऑपरेशन, कर्रेगुट्टा पहाड़ पर छिपे नक्सलियों को मार गिराया, नक्सलियों से भारी मात्रा में हथियार बरामद, सुरक्षाबलों ने 21 दिनों में ऑपरेशन पूरा किया.
➡महोबा -भारत समाचार की खबर का बड़ा असर, देशी घी खाने से 89 लोग हुए थे बीमार, सीएम ने खबर का संज्ञान लेते हुए दिए निर्देश, सीएम ने मिलावटखोरों पर कार्रवाई के आदेश दिए, कार्रवाई के साथ उनकी चौराहों पर लगाई जाएगी तस्वीरें, खाद्य विभाग की टीम दुकानों में छापेमारी कर रही , कल महोबकंठ थाना क्षेत्र में 89 लोग बीमार हुए थे, मिलावटी घी खाने के बाद हुए थे फूड प्वाइजनिंग का शिकार
➡सहारनपुर- थाना कुतुबशेर पुलिस ने 1 नशा तस्कर को किया गिरफ्तार, तस्कर के कब्जे से 220 ग्राम चरस बरामद
➡प्रयागराज -फूलपुर थाना पुलिस,नारकोटिक्स टास्क फोर्स को सफलता, गांजे की तस्करी करने वाले अभियुक्त को किया अरेस्ट, अभियुक्त के पास से 150 किलो गांजा किया बरामद, बरामद गांजे की कीमत 18 लाख बताई जा रही है, फूलपुर के चौधरी गली बाबूगंज से किया गया गिरफ्तार, अभियुक्त के खाते में भी 8-9 लाख रुपए पाए गए , पुलिस बैंक खाते को भी सीज कराने की तैयारी कर रही
➡जौनपुर -थाना लाइनबाजार पुलिस को सफलता, अवैध पिस्टल के साथ अभियुक्त गिरफ्तार, थाना लाइनबाजार पुलिस ने गिरफ्तारी की