अयोध्याउत्तरप्रदेशकानपुरगाज़ियाबादगोंडागोरखपुरजिला मिर्जापुरनोएडालखनऊसीतापुर
Trending

शेखर न्यूज़ पर सुबह 7:30 बजे की बड़ी खबरें…….* 27.03.2025

लखनऊ-यूपी सरकार की 8 वर्ष पूरे होने पर आज कई कार्यक्रम,आज महानगर की सभी विधानसभाओं में कार्यक्रम,विधानसभाओं में सरकार की उपलब्धियों पर कार्यक्रम,विधानसभाओं में प्रेस वार्ता का आयोजन किया जा रहा,आज कैंट विधानसभा में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक मौजूद रहेंगे,सरोजिनी नगर विधानसभा में MLA राजेश्वर सिंह मौजूद रहेंगे

मिर्जापुर-सीएम योगी आदित्यनाथ का मिर्जापुर दौरा आज,5 घंटे मिर्जापुर में रहेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ,12 बजे पुलिस लाइन पहुंचेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ,BLJ इंटर कॉलेज में सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर कार्यक्रम,आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम योगी आदित्यनाथ,कार्यक्रम के बाद मां विंध्यवासिनी धाम जाएंगे सीएम योगी,एक घंटे से ज्यादा समय तक विंध्याचल धाम में रहेंगे CM,निर्माणाधीन विंध्य कॉरिडोर की प्रगति देखेंगे सीएम योगी,देवरी गांव में विंध्य विश्वविद्यालय का निरीक्षण करेंगे CM,मड़िहान से सीधे लखनऊ के लिए होंगे रवाना सीएम योगी

लखनऊ-सीएम योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम,10 बजे नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में पहुंचेंगे,लोक भवन सभागार में होगा कार्यक्रम

लखनऊ-ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया,मऊ में तमसा नदी के तट का स्थलीय निरीक्षण किया,मंत्री ने निर्माण कार्यों को पूर्ण करने के दिए निर्देश,गुणवत्ता, समयबद्धता के साथ पूर्ण करने के दिए निर्देश

लखनऊ-अंसल के खिलाफ LDA भी पहुंचा NCLAT, 15 अप्रैल को होगी सुनवाई,अंसल मामले में निवेशकों की अपील पर शुरू हुई सुनवाई,NCLAT से अभी कोई राहत का आदेश तो नहीं हुआ है,लेकिन एलडीए भी अपनी बात लेकर NCLAT पहुंच गया ,सुनवाई के दौरान एलडीए की ओर से पेश अधिवक्ता ने कहा ,वह भी अंसल के दिवालिया होने से प्रभावित हुए हैं- वकील,एलडीए के अलावा BDA को भी शामिल की मांग की,एनसीएलएटी ने अपील दाखिल करने को कहा

लखनऊ-खुद को CBI अफसर बता 78.50 लाख वसूलने का मामला,महिला को 22 दिन तक डिजिटल अरेस्ट रख वसूले गए रुपए,ठगों के खाते में 38.5 लाख रुपये पुलिस ने फ्रीज कराए,जालसाजों के झांसे में आकर महिला प्रमिला बैंक गई थीं,चेक के माध्यम से जालसाजों को किया गया था भुगतान,जिन खातों में रुपए भेजे गए उनकी पुलिस जांच कर रही

लखनऊ-नौकरी के नाम पर आरोपी ने ठगे 25 लाख रुपए,वीडीओ की परीक्षा पास कराने का दिया था झांसा,पीड़ित ने गोमती नगर थाने में दर्ज कराई FIR,आरोपी अनुराग यादव के खिलाफ केस कराया दर्ज,बलिया के टैगोर नगर निवासी है पीड़ित चंद्र भूषण चौबे

इटावा-नगर पालिका द्वारा डाले गए कूड़े में लगी आग,धू-धू कर जलता दिखा कूड़े का अंबार, मचा हड़कंप,मोहल्ले वासियों ने कई बार प्रशासन से शिकायत की,दमकल की टीम ने आग पर पाया काबू,भरथना के मोहल्ला रानीनगर के समीप का मामला

अमेठी-नशा मुक्ति अभियान के तहत पुलिस ने की कार्रवाई,8 लाख कीमत के 80 ग्राम स्मैक के साथ 2 तस्कर अरेस्ट,मुखबिर की सूचना पर कमरौली पुलिस ने किया गिरफ्तार

लखनऊ-बाल ग्रह में मानसिक विक्षिप्त बच्चे बच्चियां हुईं बीमार,मानसिक विक्षिप्त 2 दर्जन बच्चों की तबियत बिगड़ी,3 बच्चों की हुई दर्दनाक मौत, 5 बच्चे हुए डिस्चार्ज,डिहाइड्रेशन फूड प्वाइजनिंग की जताई जा रही आशंका,16 बीमार बच्चों का लोकबंधु अस्पताल में इलाज जारी ,निर्वाण संस्थान के तहत बच्चों को दिया जाता आश्रय,अनाथ, मानसिक रूप से कमजोर बच्चों को दिया जाता आश्रय,पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा मौत का कारण,पारा स्थित निर्वाण संस्थान का मामला

ललितपुर-मवेशियों से भरा कंटेनर पुलिस ने पकड़ा,63 मवेशियों को पुलिस ने किये बरामद,5 पशु तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,पशु तस्करी में उपयोग कंटेनर किया सीज,तालबेहट कोतवाली क्षेत्र के दरगुवां तिराहे के पास का मामला


Related Articles

Back to top button