
➡लखनऊ- विधानसभा पर सीएम योगी करेंगे ध्वजारोहण, आज सुबह 9 बजे सीएम योगी करेंगे ध्वजारोहण , पुलिस मुख्यालय में 8 बजे DGP ध्वजारोहण करेंगे, सपा मुख्यालय पर सुबह 10 बजे ध्वजारोहण होगा, CP अमरेंद्र सेंगर पुलिस लाइन में करेंगे ध्वजारोहण , जिलाधिकारी कार्यालय पर 8 बजे ध्वजारोहण होगा, कांग्रेस पार्टी मुख्यालय पर 10 बजे होगा ध्वजारोहण
➡लखनऊ- गजवा-ए-हिंद साजिशकर्ता उसामा 8 दिन की रिमांड पर, लखनऊ में ATS जिहादी नेटवर्क,फंडिंग की पूछताछ करेगी, लखनऊ की विशेष NIA/ATS कोर्ट ने रिमांड की मंजूरी दी, 15 अगस्त से 8 दिन की रिमांड की मंजूरी दी है, सोशल मीडिया, एन्क्रिप्टेड ऐप्स से फैलाता था कट्टरपंथ, आरोपी पर ‘जिहादी नेटवर्क’ तैयार करने के गंभीर आरोप, यूपी ATS ने 4 अगस्त को पुणे से उसामा को पकड़ा था, यूपी के अमरोहा से अजमल अली को भी गिरफ्तार किया
➡लखनऊ- बैंकॉक से लखनऊ आए यात्री से फर्जी पासपोर्ट मिला, जन्मतिथि में हेरफेर कर दूसरा पासपोर्ट बनवाया, इमिग्रेशन जांच में यात्री का पासपोर्ट संदिग्ध लगा, पूछताछ में अपना नाम विनोद कुमार यादव बताया, विनोद देवरिया जिले के इकौना थाना क्षेत्र का रहने वाला
➡लखनऊ- पहली बार बोर्ड परीक्षा में उतरेंगे अटल विद्यालयों के छात्र, 2300 से अधिक छात्र देंगे 10वीं की परीक्षा, 18 अटल आवासीय विद्यालयों के छात्र होंगे शामिल, योगी सरकार का 100% परिणाम का लक्ष्य, लखनऊ में हुई बोर्ड परीक्षा की तैयारी बैठक, श्रमिक वर्ग के बच्चों को मिली नई शिक्षा उड़ान, मजबूत तैयारी, उत्कृष्ट परिणाम का संकल्प, योगी सरकार के विजन पर अग्रसर अटल विद्यालय
➡लखनऊ- सीएम योगी ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी, 79वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई- सीएम, वीर स्वतंत्रता सेनानियों को नमन- सीएम योगी, अमर शहीदों की अटूट आस्था का प्रतीक- सीएम, विकसित भारत-आत्मनिर्भर भारत का संकल्प- सीएम, पीएम मोदी के नेतृत्व में अमृत काल- सीएम, सेवा का एक नया भाव पूरे देश में जागृत- सीएम, समृद्ध भारत के निर्माण का संकल्प लें- सीएम
➡लखनऊ – यूपी STF को बड़े पैमाने पर पुरस्कार , यूपी एसटीएफ को 10 वीरता पुरस्कार , दो राष्ट्रपति का विशिष्ट सेवा पदक , यूपी STF को एक उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह , 7 STF कर्मियों को सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह, 28 को पुलिस महानिदेशक का रजत प्रशंसा चिन्ह, 28 STF कर्मियों को स्वर्ण प्रशंसा चिन्ह भी मिला
➡चंदौली- अतिक्रमण के खिलाफ एडीजी के सख्त तेवर , पुलिस बल के साथ सड़क पर उतरा पुलिस महकमा, SP,ASP सदर ने मुगलसराय का किया पैदल गश्त, सड़क पर अतिक्रमण करने वालों पर दिए कार्रवाई के निर्देश, डीडीयू जंक्शन की व्यवस्थाओं का लिया जायजा
➡प्रयागराज – मतदाता सूची में गड़बड़ी पर राहुल गांधी के आरोप मामला , कांग्रेस नेताओं ने किया जबरदस्त प्रदर्शन, सांसद उज्जवल रमण सिंह की अगुवाई में निकला जुलूस, हाथों में पोस्टर-बैनर लेकर सड़कों पर उतरे कार्यकर्ता, धरना स्थल से सुभाष चौराहा तक निकला मशाल जुलूस, चुनाव आयोग, केंद्र सरकार के खिलाफ की नारेबाजी..
➡वाराणसी- स्वतंत्रता दिवस की चेकिंग के दौरान पुलिस पर फायरिंग,. संदिग्धों को रोकने पर एक बदमाश ने की फायरिंग, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश हुआ घायल, दूसरा बदमाश फरार, घायल अस्पताल में भर्ती, बिहार के विकास पटेल के रूप में हुई पहचान, वाराणसी में स्नैचिंग की घटना को देता था अंजाम, वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र का मामला
➡प्रयागराज- लूट के आरोपियों की पुलिस के साथ मुठभेड़, 3 आरोपियों को जवाबी कार्रवाई में लगी गोली, फैज,अल्तमश,आलीशान के मुठभेड़ में गोली गोली, लूट के 4.50 लाख,2 बाइक, तमंचा हुआ बरामद, फाफामऊ इलाके में लुटेरों के साथ हुई मुठभेड़
➡अयोध्या- CHC रुदौली में स्टाफ नर्सो ने लगाए ठुमके, नर्सो ने फिल्मी गानों पर लगाए ठुमके, बनाई रील,स्टाफ नर्स ने इंस्टाग्राम पर लगाया वीडियो वायरल, वीडियो वायरल होने के बाद नर्स ने हटाया वीडियो, 10 दिन पुराना बताया जा रहा वायरल वीडियो
➡हापुड़- बढ़ी कुत्ते और बंदर के काटने की संख्या, कुत्ते के काटने से मरीज अस्पताल पहुंच रहे, सरकारी अस्पतालों में खत्म हुई सीरम, एंटी रेबीज वैक्सीन मरीजों को लगाई जा रही, आवारा कुत्तों और बंदरों से परेशान हुए लोग
➡हापुड़- खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की कार्रवाई, लड्डू और नान खटाई के 6 नमूने जांच को भेजे, DM के आदेश पर कई स्थानों पर हुई छापेमारी, कार्रवाई से मिलावटखोरों में मचा हड़कंप
➡दिल्ली- आज देश में मना रहा 79वां स्वतंत्रता दिवस, सुबह 7.45 बजे तिरंगा फहराएंगे पीएम मोदी, लालकिले के प्राचीर से भाषण देंगे पीएम मोदी, ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहला भाषण होगा, लगातार 12वीं बार लाल किले से संबोधन, स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा बेहद सख्त
➡रायबरेली- ट्रेन की चपेट में आने से महिला घायल, महिला को पहुंचाया गया जिला अस्पताल , एडमिट कर महिला का किया जा रहा इलाज, मोहनगंज अमेठी की रहने वाली है घायल महिला , शहर कोतवाली क्षेत्र के रेलवे स्टेशन की घटना,
➡दिल्ली- पीएम ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी, स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं- PM, देश में नया जोश, नई स्फूर्ति लेकर आए- PM, विकसित भारत निर्माण को नई गति मिले- PM
➡हापुड़- किसानों को नामचीन कम्पनी का खाद बेच जा रहा, जांच रिपोर्ट में बायर और FMC के नमूने फैल, कम्पनियों को भेजा गया नोटिस, मिलावटखोरी के मामले में पहले ही दर्ज हुई थी FIR, कंपनी का रिजेंट, FMC कंपनी का फटेरा जांच में फैल
➡रायबरेली- संदिग्ध हालत में युवक ने आत्महत्या का किया प्रयास, फांसी के फंदे से लटककर आत्महत्या का किया प्रयास, गंभीर हालत में परिजनों ने युवक को पहुंचाया सीएचसी, सरेनी क्षेत्र के बरवा बाद का रहने वाला है घायल रोहित