उत्तरप्रदेश
Trending

शाम 7:00 बजे की बड़ी खबरें……………21.10.2024

➡लखनऊ-अभ्युदय योजना से गरीब युवाओं के सपनों को उड़ान, मुख्यमंत्री योगी की पहल से सैकड़ों बच्चे बने अफसर, योजना से 46 अभ्यर्थियों का UPSC में हो चुका चयन, योजना से 121 यूपीपीसीएस के जरिए बने अधिकारी, प्रतियोगी परीक्षाओं में मुफ्त में मिल रही कोचिंग सुविधा, अबतक 82,209 छात्र-छात्राएं ले चुके योजना का लाभ, 700 से अधिक का विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में चयन, 75 जिलों में 156 उच्च गुणवत्ता वाली कोचिंग संचालित, NEET,JEE,NDA,CDS में बड़ी संख्या में अभ्यर्थी चयनित

➡लखनऊ-KGMU में पैलिएटिव केयर पर आयोजित हुआ कार्यक्रम, KGMU विस्तार को नहीं होने देंगे संसाधनों की कमी-ब्रजेश, डॉक्टर इलाज की नई तकनीक खोजें,शोध कार्य करें-ब्रजेश, रोगियों को किसी भी दशा में बिना इलाज न लौटाएं-ब्रजेश, मरीजों को बेहतर,आधुनिक इलाज मुहैया कराए- ब्रजेश, मेडिकल पढ़ाई, शोध में भी बजट की कमी नहीं-ब्रजेश, KGMU के विस्तार में निशुल्क भूमि दी जाएगी-ब्रजेश

➡लखनऊ-डीएम ने छठ पूजा के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट में ली बैठक, समुचित व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने के मताहतों को निर्देश, जल पुलिस के साथ कराई जाएगी प्रोफेशनल ट्रेनिंग, नगर निगम द्वारा घाटों पर होगी जीरो वेस्ट व्यवस्था, जीरो वेस्ट व्यवस्था के लिए घाटों पर बनेंगे कम्पोस्ट पिट

➡लखनऊ-मंत्री राकेश सचान ने माटीकला मेले का उद्घाटन किया, दीपावली पर 30 अक्टूबर तक चलेगा 10 दिवसीय मेला, शिल्पकारों की कलाकृतियों का किया जा रहा है प्रदर्शन, माटीकला रोजगार योजना में 48,000 कारीगर परिवार चिन्हित, 880 लाभार्थियों को बैंक ऋण से औद्योगिक इकाइयों की स्थापना, 50 स्टॉलों में शिल्पकारों की माटीकला उत्पादों का प्रदर्शन, लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां उत्पाद मेले का मुख्य आकर्षण

➡लखनऊ-त्योहार को देखते हुए उत्तर रेलवे ने एडवाइजरी जारी की, दीपावली,छठ पूजा के दौरान चलने वाली ट्रेनों पर निगरानी, ज्वलनशील-विस्फोटक सामग्री लेकर न करें यात्रा- रेलवे , संदिग्ध वस्तुओं की तुरन्त सूचना देने की अपील, स्टेशनों, फुटओवर ब्रिज पर भीड़ न इकट्ठा करें-रेलवे

➡बागपत-बीएसए ने शिक्षकों की छुट्टी पर लगाई रोक, BEO को शिक्षकों की छुट्टियां स्वीकृत न करने के आदेश, अधिकारी से सिफारिश कराने पर कार्रवाई चेतावनी. , बागपत में पहली बार इस तरह का आदेश हुआ जारी, छुट्टी नहीं मिलने के आदेश से शिक्षक हो रहे परेशान, 22 नवंबर से 4 दिसंबर तक होनी बागपत ने नेट परीक्षा

➡कानपुर -सीसामऊ उपचुनाव के नामांकन का आज तीसरा दिन , तीसरे दिन भी किसी प्रत्याशी ने नहीं कराया नामांकन , कुल तीन दिनों में अभी तक कोई नामांकन नही हुआ

➡प्रयागराज-हाईकोर्ट ने बुलंदशहर के प्रिंसिपल की जमानत खारिज की, प्राथमिक विद्यालय के प्रिंसिपल को जमानत देने से इनकार, मार्च में छात्राओं के यौन शोषण का आरोप लगा था, छात्राओं को मोबाइल में ‘अश्लील’ चीजें दिखाने के आरोप थे

➡हरदोई-डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शाहाबाद पहुंचे, केशव मौर्य ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा, ‘उत्तर प्रदेश में सपा ने जनता को गुमराह किया’, ‘गुमराह कर कुछ सफलता पाकर गुब्बारे की तरह फूले है’, ‘जनता उनकों पिचकाने का काम शुरू कर चुकी है’, ‘महाराष्ट्र, झारखंड, यूपी में हर तरफ कमल खिलेगा’

➡बलिया -ग्रामीणों को SP कार्यालय में घेरकर गेट किया बंद, न्याय की मांग करने SP कार्यालय गए थे ग्रामीण, ग्रामीणों का आरोप पुलिस ने गेट बंद करके रखा है, पुलिस वाले लोगों को बाहर नहीं जाने दे रहे- ग्रामीण, पकड़ी थाने क्षेत्र में नाबालिक बच्ची से हुआ था रेप
ग्रामीणों का आरोप 1 महीने से थाने के लगा रहे चक्कर, एसपी साहब भी नहीं सुनते हैं, SHO थाने से भगा देते , बलिया SP कार्यालय का है मामला

➡बहराइच-बहराइच दंगा मामले में नया मोड़ आया, बीजेपी विधायक ने पार्टी के नेताओं पर दंगा करने की FIR कराई, DM की मौजूदगी में बेटे की हत्या की कोशिश भी हुई-सुरेश्वर , भाजयुमो नगर अध्यक्ष अर्पित श्रीवास्तव समेत 8 पर FIR कराई, दंगा,पथराव एवं जान से मारने जैसी गम्भीर धाराओं में मुकदमा, मुकदमा पंजीकृत,जांच शुरू,नगर कोतवाली में दर्ज हुआ मुकदमा, रामगोपाल की हत्या के बाद मौके पर गए थे विधायक सुरेश्वर सिंह, विधायक सुरेश्वर सिंह का आरोप उन पर पथराव फायरिंग हुई थी

➡बहराइच -बहराइच के महाराजगंज में हुई हिंसा मामला, मामले में लगातार कार्रवाई जारी, ASP ग्रामीण पवित्र मोहन त्रिपाठी हुए सस्पेंड, डीजीपी हेडक्वार्टर भेजे गए ASP पवित्र मोहन त्रिपाठी, ASP दुर्गा प्रसाद तिवाही होंगे जनपद के नए ASP ग्रामीण

➡मथुरा-CM वैश्विक नगरोदय को पलीता लगा रहे मेयर, 182 करोड़ रुपए के विकास का प्रस्ताव अधर में लटका, 16 नगर निगम भेज चुकी हैं शासन को अपना प्रस्ताव, मथुरा वृंदावन नगर निगम का नहीं भेजा अबतक प्रस्ताव, 3 माह में तैयार किया गया था 182 करोड़ का विकास प्रस्ताव, प्रस्ताव कमेटी में DM, PWD एक्सईएन,MVDA वीसी शामिल, 8 अक्टूबर से अबतक मेयर ने नहीं किया फाइल पर हस्ताक्षर , मेयर और नगर आयुक्त के बीच चल रही है अंदरूनी कलह

➡अयोध्या-सीएम योगी के निर्देश पर महाभव्य होगा 8वां दीपोत्सव, त्रेता युग का अनुभव कराएंगे संस्कृति विभाग के मंच, श्रीरामलला के विराजमान होने के बाद पहला दीपोत्सव , पहले से अधिक भव्य,अद्वितीय होगा अयोध्या दीपोत्सव, दीपोत्सव के लिए 10 बड़े सांस्कृतिक मंचों का निर्माण

➡बांदा-पति ने पत्नी को बोला 3 बार तलाक, गहने, सामान देने से मना करने पर दिया तलाक, पति पत्नी में पहले से कोर्ट में चल रहा केस , पीड़ित ने पुलिस पर लगाया पति से मिले होने का आरोप, तिंदवारी थाना क्षेत्र के तिंदवारी कस्बे के मामला

➡रायबरेली-प्रभारी मंत्री राकेश सचान रायबरेली पहुंचे, महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव भी मौजूद, दंगल के कार्यक्रम में की शिरकत, 25 वर्षों से लगातार हो रहा है दंगल का कार्यक्रम, महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने कहा, कौरव, पांडव की तरह एक हुई कांग्रेस व सपा- अपर्णा, अपर्णा यादव ने कहा धर्म युद्ध की तरह है उपचुनाव, लोग बंटे नहीं एक होकर BJP का करें समर्थन- अपर्णा

➡अम्बेडकरनगर-स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राम उजागिर पाण्डेय का निधन , सेनानी राम उजागिर के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर , 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन में लिया था हिस्सा , 105 वर्ष की उम्र में राम उजागिर पाण्डेय का हुआ निधन

➡दिल्ली-प्रदूषण के विरुद्ध ‘आप’ सरकार का नया अभियान, ‘रेड लाइट ऑन-गाड़ी ऑफ अभियान’ की शुरूआत, लोगों से रेड लाइट पर गाड़ी बंद रखने की अपील , मंत्री गोपाल राय ने ITO से अभियान की शुरुआत की, 24 को बाराखंभा रोड पर चलाया जाएगा अभियान, 26 को दिल्ली गेट चौराहा पर चलाया जाएगा अभियान, पंजाब में पराली जलने की घटना में कमी-गोपाल राय

➡दिल्ली-कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मिलीं प्रियंका गांधी, वायनाड में नामांकन,चुनावी अभियान की करेंगी शुरुआत, वायनाड उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी हैं प्रियंका गांधी

➡दिल्ली -गृह मंत्री अमित से मिले बीजेपी MLC महेंद्र सिंह , भेंट कर आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन प्राप्त किया-महेंद्र, गृह मंत्री से मुलाकात की तस्वीर एक्स पर की पोस्ट

➡दिल्ली-सोनम वांगचुक ने अपना अनशन खत्म किया, 16 दिन से दिल्ली में भूख हड़ताल पर बैठे थे वांगचूक , लद्दाख को छठी सूची में शामिल करने की थी मांग , गृह मंत्रालय के अफसरों से मिलने के बाद अनशन खत्म

Related Articles

Back to top button