GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : महाकवि तुलसीदास पीजी कॉलेज में दीपावली के बाद छात्र-छात्रा की उपस्थिति में ही बायोमैट्रिक कर जमा किया जाएगा छात्रवृत्ति फॉर्म

परसपुर, गोंडा: स्थानीय महाकवि तुलसीदास पीजी कॉलेज परसपुर में छात्रवृत्ति प्रक्रिया के तहत बायोमीट्रिक अनिवार्य कर दिया गया है। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. बीना सिंह ने बताया कि दीपावली की छुट्टियों के बाद छात्रवृत्ति फार्म को केवल बायोमैट्रिक प्रक्रिया के माध्यम से जमा किया जाएगा। इस प्रक्रिया के लिए सभी छात्रों और छात्राओं को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होना अनिवार्य है। बिना बायोमैट्रिक के छात्रवृत्ति फार्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।

उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन छात्रों/छात्राओं के नाम से छात्रवृत्ति फार्म भरे गए हैं, उन्हें स्वयं उपस्थित होकर बायोमैट्रिक करवाना होगा, तभी छात्रवृत्ति फार्म को वैध माना जाएगा और प्रक्रिया पूरी होगी।

समर्थ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य

इसके साथ ही प्राचार्या बीना सिंह ने यह जानकारी दी कि सभी कक्षाओं के छात्र/छात्राओं को एक सप्ताह के भीतर ‘समर्थ पोर्टल’ पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। यदि कोई छात्र/छात्रा समय पर रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाते हैं, तो इसके लिए वह स्वयं जिम्मेदार होंगे।

महाविद्यालय प्रशासन ने सभी छात्रों से इस प्रक्रिया को समय पर पूरा करने का आग्रह किया है ताकि उन्हें भविष्य में किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।

Related Articles

Back to top button