अयोध्याउत्तरप्रदेशगोंडाबैजलपुरलखनऊ
Trending

शाम 7:00 बजे की बड़ी खबरें………………. 15.01.2026

➡लखनऊ – यूपी BJP अध्यक्ष पंकज चौधरी ने ली बैठक, सभी मोर्चों और प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों की बैठक, संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह बैठक में मौजूद रहे

➡लखनऊ- योगी सरकार ने बनाया निवेश-विकास का नया मॉडल , बॉटलनेक से ब्रेकथ्रू स्टेट बना उत्तर प्रदेश , ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में यूपी की बड़ी छलांग , डिजिटल गवर्नेंस और नियामक सुधारों ने बदली तस्वीर , निवेश मित्र से मंजूरियां तेज, विभागों के चक्कर खत्म , मिनिमम गवर्नमेंट-मैक्सिमम गवर्नेंस का सिद्धांत लागू , साढ़े 8 वर्षों में संरचनात्मक सुधारों का मिला परिणाम , उद्योग, निवेशकों व आम नागरिकों को सीधा लाभ , PRAGATI मॉडल से इंफ्रास्ट्रक्चर ग्रोथ इंजन बना यूपी , पारदर्शी शासन, तेज फैसले और रोजगार के नए अवसर

➡बागपत- शादी के नाम पर ठगी वाले गैंग का खुलासा, पुलिस ने 2 ठगों को गिरफ्तार किया , ठगों के खिलाफ 16 से अधिक केस दर्ज, शादी के लिए अखबारों में छपवाए जाते थे विज्ञापन, धोखे से लोगों से ट्रांसफर करा लेते थे रुपए , यूपी समेत कई प्रदेशों में फैला था नेटवर्क

➡हापुड़- खेत में तेंदुआ दिखने का मामला, तेंदुआ पकड़ने में नाकाम रहा वन विभाग , मथुरा से आई टीम के हाथ नहीं लगी सफलता, तेंदुए ने खेत में किसान पर किया था हमला, थाना बाबूगढ़ के गांव कोटा हरनाथपुर का मामला

➡हापुड़- मामूली विवाद में 2 पक्षों में विवाद, पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ा, अन्य आरोपियों की तलाश जारी, थाना धौलाना पुलिस ने की गिरफ्तारी

➡हापुड- हाईवे पर दौड़ रहे गन्ने से भरे ट्रक, ओवरलोड ट्रक ओवरब्रिज में टकराया, ओवरलोड गन्ने से भरे ट्रक का वीडियो , थाना बाबूगढ़ के कुचेसर चौपले का वीडियो

➡बुलंदशहर – वाहन चोर गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार, चोरी की गई 21 बाइक बरामद की गई, अलग-अलग राज्यों से चोरी की गई बाइक, अनूपशहर पुलिस ने किया चोरों को गिरफ्तार

➡बदायूं – पेड़ से लटका मिला युवक का शव, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी, हत्या कर शव लटकाने का आरोप, दातागंज कोतवाली क्षेत्र की घटना

➡सीतापुर- पेड़ से लटका मिला युवक का शव, शाम को घर से निकला था युवक, महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र की घटना

➡हापुड़- मेडिकल कॉलेज में हुई चोरी खुलासा, एक बाल अपचारी को अभीरक्षा में लिया, पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार , कॉपर केबल के 21 किलोग्राम तार बरामद, एक ऑटो सहित अन्य सामान बरामद, पिलखुवा कोतवाली पुलिस ने की गिरफ्तारी

➡गोरखपुर- गोरखनाथ मेले में खिचड़ी मेला चल रहा , देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, श्रद्धालु गुरु गोरखनाथ का आशीर्वाद ले रहे , सीएम योगी आदित्यनाथ का वीडियो वायरल , सीएम छोटे बच्चे को प्यार करते नजर आए, सीएम योगी से मासूम बच्चे ने चिप्स मांगे

➡हमीरपुर – लड़की का अश्लील वीडियो वायरल मामला, मुस्लिम युवक ने हिंदू लड़की का बनाया वीडियो, वीडियो वायरल करने के मामले में लोगों में रोष, लोग नेशनल हाईवे 34 पर लगाए हुए हैं जाम, लगभग 4 से 5 घंटे से लगातार लगाए हैं जाम , सदर सीओ सहित पुलिस के अधिकारी पहुंचे, आक्रोशित लोगों को मनाने में जुटे अधिकारी, आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग , थाना सुमेरपुर इलाके में युवक ने बनाई वीडियो

➡बुलन्दशहर – पुलिस ने 50 किलो गांजा किया बरामद, 2 महिलाओं सहित 5 लोग हुए गिरफ्तार, एक ट्रक भी पुलिस ने किया बरामद, थाना गुलावठी पुलिस ने किया गिरफ्तार

➡देहरादून- CM पुष्कर धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक, कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर, निर्यात तैयारी सूचकांक 2024 में उत्तराखंड अव्वल, मुख्यमंत्री धामी ने बताया ऐतिहासिक उपलब्धि, निर्यात को बढ़ावा देने की सतत कोशिश-सीएम, रोजगार के अवसर बढ़ें,अर्थव्यवस्था सशक्त हो-CM

➡वाराणसी – अवैध कार पार्किंग पर पुलिस की कार्रवाई, डग्गामार वाहनों को करवाया जाता था पार्क, शिकायत मिलने पर ट्रैफिक पुलिस ने की कार्रवाई, 5 कार को ट्रैफिक पुलिस ने किया सीज, कार्रवाई के दौरान कार छोड़कर चालक फरार ,, सीज की कार्रवाई के साथ दी गई चेतावनी

➡बाराबंकी- अधिवक्ता से अभद्रता, मारपीट मामला, टोलकर्मियों को पुलिस ने भेजा जेल, टोल मैनेजर को भी किया गिरफ्तार, गिरफ्तारी के बाद खत्म हुआ प्रदर्शन, अधिवक्ताओं के प्रदर्शन के चलते कार्रवाई


Related Articles

Back to top button