
➡लखनऊ – पुलिस ने हत्या का किया खुलास, शव जलाने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, पहचान मिटाने के लिए शव को जलाया, हत्या में प्रयुक्त चाकू किया गया बरामद, घटना में इस्तेमाल स्कूटीसमोबाइल भी जब्त, निहाल वाल्मीकि, करन वाल्मीकि गिरफ्तार, सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने किया खुलासा
➡लखनऊ- निर्माण श्रमिकों के हित में योगी सरकार की पह, लेबर अड्डों पर लगे जागरूकता व पंजीयन शिविर, पंजीकरण एवं नवीनीकरण की मिल रही सुविधा, कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी मिल रही , बच्चों के उज्ज्वल भविष्य पर जोर
➡पीलीभीत- BJP जिला पंचायत अध्यक्ष ने की धोखाधड़ी, दलजीत कौर, गुरुभाग से व्यापारी परेशान, 6 करोड़ में व्यापारी की राइस मिल का सौदा,. तय समय के बाद व्यापारी को पैसे नहीं मिले, व्यापारी को धमकी देकर रजिस्ट्री करने को कहा, व्यापारी ने CM को पत्र लिखा,कार्रवाई की मांग, पूरनपुर की शिरडी राइस मिल का मामला
➡बलरामपुर- मिड डे मील योजना में गबन मामला, तीन और अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, 11 करोड़ से अधिक रुपए घोटाले का मामला, पहले हो चुकी है 9 लोगों की गिरफ्तारी
➡मैनपुरी – घरेलू गैस लाइन के पाइप के स्टोर में लगी , गैस पाइपों के स्टोर में लगी भीषण आग , कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू, शहर कोतवाली क्षेत्र के संसारपुर की घटना
➡तेहरान- ईरान में भारतीय दूतावास की एडवाइजरी, प्रदर्शन वाली जगह जाने से बचने की सलाह, भारतीय नागरिक जल्द ईरान छोड़ें- एडवायजरी, भारतीयों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी, अपना पासपोर्ट, ID साथ रखें- भारतीय दूतावास, हेल्पलाइन नंबर- +989128109115 जारी, हेल्पलाइन नंबर- +989128109109 जारी, हेल्पलाइन नंबर- +989128109102 जारी, हेल्पलाइन नंबर- +989932179359 भी जारी, ईरान में भारतीयों से संपर्क के लिए नंबर जारी
➡मेरठ- सपा नेताओं ने मनाया डिंपल यादव का जन्मदिन,, डिंपल यादव की दीर्घायु के लिए रूद्राभिषेक किया, बागपत के प्राचीन पुरामहादेव मंदिर में रूद्राभिषेक, कल जन्मदिन, एक दिन पहले से पूजा-अर्चना शुरू
➡मेरठ- मंत्री नरेन्द्र कश्यप मेरठ पहुंचे, सरधना पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिले, सोनू कश्यप की हत्या पर जताया शोक, योगी सरकार पीड़ित परिवार के साथ- नरेन्द्र, पुलिस-प्रशासन को निष्पक्ष जांच के निर्देश, मंत्री ने 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की
➡मैनपुरी – फोटोयुक्त विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी, जिले में मतदेय स्थलों में फेरबदल- डीएम , मैनपुरी जिले में 1237 मतदान केंद्र बने
➡चित्रकूट – चित्रकूट पहुंच रहे हजारों श्रद्धालु, मां मंदाकिनी में लगाई आस्था की डुबकी, विदेशी पर्यटक ने की सराहना क, मंदाकिनी नदी तट पर पुलिस मौजूद
➡गाजियबाद- एक्सप्रेस-वे पर मछली बटोरने की होड़, दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर पलटा वाहन, मछलियां उठाने के लिए लोगों की भीड़ जुटी, सड़क पर मछलियां बिखरीं, रास्ता जाम हुआ, गाजियाबाद के थाना विजयनगर क्षेत्र की घटना
➡संभल- 5 मकानों पर चला प्रशासन का बुलडोजर, 25 राजस्व कर्मचारियों की टीम ने कार्रवाई की, कर्मचारियों की टीम ने चलाया 3:30 घंटे बुलडोजर, 20 बीघा जमीन पर कब्जा कर किया गया था , 5 मकान ध्वस्त, अन्य कब्जे को किया चिनिहित, संभल कोतवाली क्षेत्र के गांव बिछोली का मामला
➡बिजनौर- कुत्ता कर रहा दुर्गा माता मूर्ति की परिक्रमा, 4 दिन से लगातार कुत्ता कर रहा परिक्रमा, इस अदभुत नजारे को देखने के लिए भीड़, बिना कुछ खाए मूर्ति की कर रहा परिक्रमा, डॉ टीम ने पहुंचकर कुत्ते की जांच की,कुत्ता ठीक, नगीना तहसील के नंदपुर गांव का मामला
➡फर्रुखाबाद – महिला ने प्रताड़ना से तंग आकर खाया जह, सास,ससुर, पति पर प्रताड़ित करने का आरोप,, हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर , कोतवाली कायमगंज के पित्तौरा का मामला
➡हमीरपुर- डग्गामार वाहनों के खिलाफ संयुक्त चेकिंग अभियान, क्षेत्राधिकारी सदर, ARTO, ARM, ट्रैफिक पुलिस मौजूद, प्रमुख मार्गों, भीड़भाड़ वाले इलाकों में सघन जांच की , जांच के दौरान 8 डग्गामार वाहनों को किया गया सीज, नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के काटे चालान, कई स्थानों पर अवैध पार्किंग न करने की दी हिदायत
➡रायबरेली- तहसीलदार की कार ने मासूम को कुचला, हादसे में मासूम की हुई दर्दनाक मौत, तहसीलदार मंजरी सिंह की कार से हादसा, हादसे के वक्त कार में बैठी थीं तहसीलदार , डलमऊ कोतवाली क्षेत्र की घटना
➡हापुड़ – जिला कृषि अधिकारी की बड़ी कार्रवाई, दो उर्वरक विक्रेताओं के लाइसेंस निरस्त, दीपक ट्रेडिंग कंपनी पर की गई कार्रवाई, अमित खाद भंडार का भी लाइसेंस निरस्त, जांच में अधिक यूरिया बिक्री पाई गई संदिग्ध, यूरिया की बिक्री में नियमों का हुआ उल्लंघन
➡फतेहपुर – पुलिस ने वैन में पकड़ी गांजे की बड़ी खेप, 92 किलो गांजे के साथ एक तस्कर अरेस्ट, एक तस्कर अरेस्ट, दूसरा मौका देख फरार, एमपी से तस्करी कर ले जा रहे थे गांजा, गांजे की 45 लाख रुपये बताई जा रही कीमत,, पुलिस SOG और इंटेलिजेंस की संयुक्त कार्रवाई, गाजीपुर थाना क्षेत्र के औगासी रोड का मामला
➡प्रयागराज – अघोर साधु, नागा संन्यासियों की तंत्र साधना, माघ मेले में अघोरी,नागा संन्यासियों की साधना, 10 महाविद्या की रात 12:00 बजे की तंत्र साधना, श्री पंचदश नाम जूना अखाड़े के बाहर हुई तंत्र साधन, मान्यता है कि तंत्र साधना का फल निष्फल नहीं जाता
➡फर्रुखाबाद – आयुष्मान कार्ड बनाने के नाम पर वसूली, जन्म प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर वसूली, अवैध वसूली का वीडियो हुआ वायरल , नवाबगंज सीएचसी का वायरल वीडियो
➡आगरा – अवैध शराब कारोबार पर कार्रवाई, देशी शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार, बाप-बेटे मिलकर बेचते थे अवैध शराब , खेरागढ़ थाना क्षेत्र के ऊंटगिर का मामला
➡सोनभद्र- दो मकानों में चोरी का खुलासा , अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का भंडाफोड़, महिला सहित तीन शातिर चोर गिरफ्तार, तमंचा, कारतूस और 42,500 कैश बरामद, भारी मात्रा में चोरी के जेवर भी मिले, झारखंड राज्य से जुड़े गिरोह के तार,, फरार अभियुक्तों की तलाश में दबिश
दुद्धी थाना क्षेत्र का मामला
➡बलरामपुर- फर्जी लोन अप्रूवल ऑफिसर गिरफ्तार, 12 करोड़ 3 लाख का फर्जी लोन का मामला, तत्कालीन शाखा प्रबंधक किया था फर्जी लोन, PNG बैंक ने व्यक्ति से मिलकर फर्जी लोन किया, चीफ मैनेजर ने लिखाया था मुकदमा, थाना कोतवाली नगर में लिखा गया था केस



