गोंडा : अलग अलग जगहों पर हुई मारपीट में दो महिला समेत 6 लोगों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज
परसपुर गोंडा : परसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत चरहुवाँ गोसाईपुरवा निवासी श्यामनाथ गोस्वामी पुत्र रामप्रसाद द्वारा पुलिस को दी गयी तहरीर में आरोप लगाया है कि आने जाने के विवाद को लेकर शुक्रवार की शाम तकरीबन चार बजे विपक्षीगण द्वारा भद्दी भद्दी गाली गलौज देते हुये लाठी डंडे से मारा पीटा,बीच बचाव कराने पहुंची पीड़ित की पत्नी रानी तथा माता सुशीला को भी मारा पीटा।शोरगुल करने पर आस पास के लोंगो ने पहुंचकर बीच बचाव कराया।जिस पर विपक्षी जान से मारने की धमकी देते हुये चले गये।पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर चरहुवाँ गोसाईपुरवा निवासी सोमनाथ गोस्वामी, पवन कुमार गोस्वामी, आरती व अनीता के खिलाफ विधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
वहीं कटैला निवासी अरमान पुत्र गुल मोहम्मद ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसी के गांव निवासी विपक्षीगण ने पुरानी रंजिश को लेकर भद्दी भद्दी गाली गलौज देते हुये मुक्का थप्पड़ लाठी डण्डा से मारा पीटा।हल्ला गुहार करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए चले गये।पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर कटैला निवासी आवेश खान व शाहदाब खान के खिलाफ विधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इस बावत इंस्पेक्टर रणविजय सिंह ने बताया कि अलग अलग जगहों पर हुई मारपीट में पीड़ित की तहरीर के आधार पर दो महिला समेत छः लोंगो के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जाँच की जा रही है।