
➡लखनऊ- गंगानगर इलाके में स्थित फैक्ट्री में लगी भीषण आग, आग लगने से आस-पास खड़ी कार आग की चपेट में आई, फैक्ट्री में कई कर्मचारियों के फंसे होने की भी सूचना, आग के बाद आस-पास के दुकानदार दुकान छोड़कर भागे, दमकल की 10 गाड़ियां आग पर काबू पाने का कर रही प्रयास, फायर विभाग की टीम फंसे लोगों को बचाने का कर रही प्रयास, भीषण आग के चलते आस-पास के घर भी खाली कराए गए, सरोजनीनगर के गंगानगर इलाके में स्थित फैक्ट्री में लगी आग
➡लखनऊ- लखनऊ में शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 15 लाख की ठगी, ठगों ने लिंक डाउनलोड कराकर वारदात को दिया अंजाम, वॉट्सऐप कॉल से ठगों ने संपर्क कर वारदात को दिया अंजाम, ट्रेडिंग के नाम पर ऐप के माध्यम से 15 लाख रुपए लगवाए, साइबर थाना पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही , लखनऊ में गोमतीनगर विस्तार निवासी चतुरानन त्रिपाठी से ठगी
➡लखनऊ में एक साइबर ठग ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर छात्रा से 62 हजार रुपये ठग लिए। ठग ने छात्रा को निजी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पैसे वसूले। पीड़ित छात्रा ने थाने पहुंचकर मुकदमा दर्ज कराया। यह घटना आशियाना क्षेत्र में रहने वाली छात्रा के साथ हुई।
➡मुज़फ्फरनगर में किसानों की महापंचायत समाप्त हो गई। GIC ग्राउंड से टाउन हॉल तक किसानों का जत्था पहुंचा। नरेश टिकैत ने टाउन हॉल पहुंचकर पंचायत की समाप्ति की घोषणा की। उन्होंने कहा कि “पहलगाम में आतंकवादियों का एनकाउंटर हो” और “किसान सम्मान बचाओ पंचायत सफल रही।
➡लखनऊ में एक साइबर ठग ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर छात्रा से 62 हजार रुपये ठग लिए। ठग ने छात्रा को निजी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पैसे वसूले। पीड़ित छात्रा ने थाने पहुंचकर मुकदमा दर्ज कराया। यह घटना आशियाना क्षेत्र में रहने वाली छात्रा के साथ हुई।
➡ललितपुर के जाखलौन थाना क्षेत्र के बंदरगुड़ा में तेज हवा के कारण बेतवा नदी में एक नाव पलट गई। पानी में डूबने से उरई निवासी युवती की मौत हो गई, जबकि दो युवकों ने तैरकर अपनी जान बचाई। युवती के साथ आए युवक फरार हो गए। स्थानीय होटल संचालक ने युवती को अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू की।
➡सोनभद्र में ओबरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 10 हजार रुपये के इनाम के हत्यारोपी रामप्रीत वियार को गिरफ्तार किया, जो 7 माह से फरार था। आरोपी की गिरफ्तारी ओबरा थाना क्षेत्र के शारदा मंदिर ओबरा से हुई।
➡मुरादाबाद – बाग में शिकार दबाए बैठे तेंदुए को किसानों ने दौड़ाया, शिकार छोड़कर भागा तेंदुआ दीवार फांदकर स्कूल में घुसा, पुलिस और वन विभाग को दी गई तेंदुए की सूचना, मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने तेंदुए को पकड़ा, पिंजरे में पकड़े गए तेंदुए का वीडियो हो रहा वायरल, कांठ थाना क्षेत्र के ब्राइटलैंड स्कूल की घटना
➡कन्नौज – घर में घुसकर ससुरालीजनों ने युवक को पीटा , पीड़ित युवक ने ससुरालीजनों पर लगाया आरोप, बंधक बनाकर मारपीट करने का लगाया आरोप , रुपये और अंगूठी छीनने का भी लगाया आरोप, सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को बचाया , 5 नामजद 2 अज्ञात के खिलाफ की शिकायत, गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र का मामला
➡बागपत- बीकॉम की छात्रा के साथ स्कूल की मनमानी, छात्रा ने मांगी मार्कशीट, मिली धमकी, छात्रा को धमकाकर कॉलेज से निकाला बाहर, प्रिंसिपल और प्राचार्य ने परिजनों को भी धमकाया, पीड़िता 10 साल से खा रही दर-दर की ठोकरें, विनायक कॉलेज ऑफ लॉ में पढ़ती थी पीड़िता, बागपत कोर्ट के आदेश पर तीन के खिलाफ मुकदमा, कॉलेज प्रबंधन, ब्लॉक प्रमुख पति प्रमेन्द्र धामा पर केस
➡बागपत- तहसील दिवस में विवाहिता ने पति की शिकायत की, पति पर दहेज के लिए उत्पीड़न की शिकायत , पति का आरोप- खुद ही काटा था अपना अंगूठा , तीन दिन पूर्व बर्गर नहीं लाने पर काटा था अंगूठा- पति, मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी, शहर कोतवाली के गोरीपुर जवाहर नगर गांव का मामला
➡आगरा – ज्वैलर योगेंद्र चौधरी की हत्या का मामला, ज्वैलर की सरेआम हत्या का लाइव वीडियो वायरल, जेवर लूटकर भाग रहे बदमाशों को रोका तो मारी थी गोली, वीडियो में ज्वैलरी लेकर 2 बदमाश शोरूम से निकल रहे बाहर, बदमाशों के भागते समय पहुंचे थे कारोबारी योगेंद्र चौधरी, रोकने का किया प्रयास तो बदमाशों ने पेट में मारी गोली, गोली लगते ही गिर पड़े कारोबारी योगेंद्र चौधरी, वारदात के बाद बदमाश पैदल भागते दिखे, घटना के खुलासे के लिए लगाई गईं 10 टीमें- डीसीपी, शहर-सीपी की सर्विलांस और एसओजी भी लगाई गई, सिकंदरा थाना क्षेत्र के कारगिल चौराहे के पास का मामला
➡प्रयागराज- गोली लगने से घायल अधिवक्ता को पुलिस ने ब्लड दिया, घायल अधिवक्ता मान सिंह यादव को पुलिस ने ब्लड दिया, ADCP गंगानगर पुष्कर वर्मा के ड्राइवर ने अधिवक्ता की बचाई जान, जान बचाने में ADCP गंगानगर पुष्कर वर्मा लगातार मदद में जुटे, पुरानी रंजिश में बदमाशों ने अधिवक्ता को मारी थी गोली, घायल अधिवक्ता का स्वरूप रानी अस्पताल में चल रहा इलाज, गंगानगर जोन के सोरांव थाना क्षेत्र का मामला
➡अमेठी- तेज़ रफ़्तार बाइक और मैजिक में जोरदार टक्कर, घायल को ग्रामीणों ने इलाज के लिए भेजा अस्पताल , इलाज को ले जाते समय युवक की हुई मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, कार्रवाई में जुटी, मुंशीगंज कोतवाली के बीरामपुर गांव के पास का मामला
➡अमरोहा- बाइक चोर गैंग का पुलिस ने किया खुलासा, नगर पुलिस ने 4 शातिर बाइक चोर पकड़े, चोरों के कब्जे से 6 चोरी की बाइकें बरामद, शातिर चोर एक साथ मिलकर करते थे घटना, आरोपियों पर पहले से ही कई मुकदमे दर्ज, नगर कोतवाली पुलिस को मिली सफलता
➡सीतापुर – BJP विधायक रामकृष्ण भार्गव ने पुलिस पर लगाया आरोप, मिश्रिख तहसील क्षेत्र के सभी थाना अध्यक्षों पर आरोप, थाना अध्यक्षों पर लगाया भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप, तहसील दिवस के दौरान DM, SP की मौजूदगी में भड़के, विधायक ने थाने की पुलिस पर वसूली का आरोप लगाया, पुलिस पर अपराधियों को संरक्षण देने का भी लगाया आरोप, डीएम और पुलिस अधीक्षक ने कार्यशैली सुधारने के दिए निर्देश