उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर सुबह 7:00 बजे की बड़ी खबरें……….* 29.01.2024

➡लखनऊ-यूपी पुलिस में बड़े पैमाने पर फेरबदल, चित्रांश गौतम एसीपी कानपुर नगर बने, सुमन कनौजिया डीएसपी मथुरा बनीं, उदय प्रताप सिंह सेकेंड डीएसपी गोरखपुर, आनंद कुमार राय डीएसपी प्रतापगढ़ बने, रवि प्रकाश सिंह डीएसपी हरदोई बनाए गए, संतोष कुमार सिंह डीएसपी हरदोई बने, गौरव कुमार एसीपी वाराणसी बनाए गए, हेमंत कुमार एसीपी आगरा बनाए गए, ज्योति यादव डीएसपी शाहजहांपुर बनीं, राकेश वशिष्ठ डीएसपी बिजनौर बनाए गए, सतीश चंद्र शुक्ला डीएसपी सीतापुर बनाए गए, शमशेर बहादुर डीएसपी लखीमपुर खीरी बने, सुनीता दहिया डीएसपी मुरादाबाद बनाई गईं, अजय कुमार चतुर्थ डीएसपी ललितपुर बने, सोमेंद्र विश्वास डीएसपी उन्नाव बनाए गए, वंदना शर्मा मंडलाधिकारी मेरठ बनाए गए, अर्पित कपूर डीएसपी संभल बनाए गए, उदय प्रताप सिंह प्रथम एसीपी प्रयागराज बने, अजय सिंह चौहान डीएसपी मैनपुरी बनाए गए, संगल लाल मिश्रा सहायक सेनानायक PAC प्रयागराज, कुलदीप कुमार गुप्ता डीएसपी मुरादाबाद बनाए गए, राजेश सिंह डीएसपी बिजनौर बनाए गए, आदित्य कुमार गौतम डीएसपी देवरिया बनाए गए, परमानंद कुशवाहा डीएसपी जौनपुर बनाए गए, प्रियाश्री लाल एसीपी गाजियाबाद बनाए गए, विवेक सिंह एसीपी एलआईयू गाजियाबाद बने, अशोक कुमार सिंह पंचम डीएसपी मिर्जापुर बने, दिलीप सिंह द्वितीय डीएसपी हमीरपुर बने, गणेश कुमार डीएसपी कानपुर देहात बने, रविकांत गौड़ डीएसपी महोबा बनाए गए, राजीव सिरोही डीएसपी कानपुर देहात बने, सुधाकर पांडेय डीएसपी गाजीपुर बनाए गए, गिरेंद्र कुमार सिंह डीएसपी जौनपुर बनाए गए, अर्चना सिंह डीएसपी अयोध्या बनाई गई, सुधाकर मिश्रा सहायक सेनानायक PAC कानपुर, प्रतिमा वर्मा डीएसपी जौनपुर बनाए गए, नितिन तनेजा डीएसपी गोरखपुर बनाए गए, अंशु जैन DSP भ्रष्टाचार निवारण संगठन लखनऊ, राजकुमार मिश्र द्वितीय ACP गौतमबुद्धनगर बने.

➡लखनऊ- सीएम योगी ने नीतीश कुमार को बधाई दी, 9वीं बार बिहार सीएम बनने पर दी बधाई, सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा जी को बधाई-CM, बिहार में बनी डबल इंजन की सरकार- सीएम, बिहार में सेवा,सुशासन के मानक स्थापित होंगे-CM.

➡लखनऊ-पावर लिफ्टिंग,बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ, ऊर्जा मंत्री अरविंद शर्मा ने किया शुभारंभ, स्टेडियम में 3 दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन , असम, कर्नाटक, तमिलनाडु के खिलाड़ी कर रहे प्रतिभाग, तेलंगाना, छत्तीसगढ़,यूपी के खिलाड़ी कर रहे प्रतिभाग.

➡लखनऊ-69 हजार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, डिप्टी सीएम केशव मौर्य के आवास जा रहे अभ्यर्थी, पुलिस टीम ने अभ्यर्थियों को पहले की रोक लिया, जमीन पर बैठकर अभ्यर्थी कर रहे हैं प्रदर्शन, पिछले लंबे समय से नियुक्ति की कर रहे मांग.

➡लखनऊ-राजधानी लखनऊ में व्यापारी महाकुंभ का आयोजन, प्रदेशभर से आए व्यापारी महाकुंभ में हुए शामिल, लोकसभा चुनाव से पहले व्यापारियों ने उठाए कई मुद्दे, व्यापारियों की समस्याएं हल करने की सरकार से मांग, व्यापारी आयोग के गठन की सरकार से हुई मांग, 15 सूत्रीय मांगों को लेकर महाकुंभ का हुआ आयोजन, प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल की ओर से हुआ महाकुंभ, राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप शुक्ला व्यापारी महाकुंभ में शामिल.

➡लखनऊ- नगर निगम में घपलेबाजी का बड़ा खेल उजागर, पार्किंग टेंडर के नाम पर की जा रही थी घपलेबाजी , 41.65 लाख वाला टेंडर 34.65 में खोलने की थी तैयारी, अपर नगर आयुक्त की जांच में हुआ खुलासा, लापरवाही के आरोप में लिपिक प्रताप चंद्रा निलंबित, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने लिपिक को किया निलंबित.

➡बांदा-राज्यपाल आनंदीबेन पटेल कल पहुंचेंगी बांदा, विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में होगी शामिल, कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का है समारोह, छात्र-छात्राओं को पदक व उपाधियों का करेंगी वितरण, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को किट का भी करेंगी वितरण.

➡अलीगढ़ -छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का था छात्र, बारामुला जम्मू कश्मीर निवासी था छात्र अदनान , सिविल लाइन इलाके में किराए के कमरे में रहता था , मृतक छात्र की पॉकेट से एक शीशी हुई बरामद, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, अलीगढ़ के थाना सिविल लाइन इलाके की घटना.

➡पटना- बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का बयान, जनता ने NDA को जनादेश दिया था-नड्डा, हमारा गठबंधन विकास के लिए जरुरी-नड्डा, इंडिया गठबंधन पर जेपी नड्डा का बड़ा हमला, इंडिया गठबंधन चलने वाला नहीं है- नड्डा.

➡कुशीनगर-कुशीनगर में गिरा मौसम का पारा, रात में 6°C से 7°C तक पहुंच रहा तापमान, कोहरे के चलते आवागमन में हो रही दिक्कतें, डीएम के निर्देश पर 8वीं तक विद्यालय हुए बंद, 29 और 30 जनवरी को बंद रहेंगे विद्यालय

➡आगरा -ताजगंज पुलिस ने 3 लुटेरे किए गिरफ्तार, 4 महीने पहले स्कूटी सवार से की थी लूट, पुलिस ने स्कूटी को पहले ही कर लिया था बरामद, सर्विलांस की मदद से लुटेरों का मिला सुराग, लोकेशन मिलते ही घेराबंदी कर पुलिस ने दबोचे लुटेरे, लूटा हुआ मोबाइल भी बदमाशों से बरामद.

➡पटना-9वीं बार बिहार के सीएम बने नीतीश कुमार, नीतीश कुमार ने बिहार सीएम पद की शपथ ली, सम्राट चौधरी ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली, बीजेपी के समर्थन से फिर CM बने नीतीश कुमार, विजय सिन्हा ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली, बिजेंद्र यादव,सुमित सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली, प्रेम कुमार,श्रवण कुमार ने मंत्री पद की शपथ ली, विजय चौधरी,संतोष सुमन ने मंत्री पद की शपथ ली, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शपथ ग्रहण में मौजूद.

➡दिल्ली-पीएम मोदी ने नीतीश कुमार को बधाई दी, बिहार में नई सरकार के गठन पर बधाई दी, विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी-PM, 9वीं बार बिहार का सीएम बनने पर बधाई दी, विजय सिन्हा,सम्राट चौधरी को बधाई- पीएम, NDA सरकार राज्य के विकास के लिए काम करेगी-PM, बिहार के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करेंगे- PM, यह टीम पूरे समर्पण भाव से राज्य की सेवा करेगी-PM.

➡रुद्रप्रयाग- नारी शक्ति वंदन महोत्सव में पहुंचे CM पुष्कर धामी, ब्वै, ब्वारी, नौनी कौथिग में CM धामी ने किया प्रतिभाग, 467.78 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण,शिलान्यास, प्रदेश में जल्द लागू होगा यूसीसी- सीएम धामी, स्टॉल का अवलोकन कर महिलाओं के साथ संवाद किया, पर्यटन विभाग की कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया, CSR के माध्यम से संचालित एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाई

Related Articles

Back to top button