➡️लखनऊ- निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज,स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार ने जारी किए निर्देश,38 जनपदों में हो रहा मतदान महादान – प्रशांत, 7 नगर निगम,95 नगर पालिका में होगी वोटिंग-प्रशांत,268 नगर पंचायत के पदों पर मतदान होगा-प्रशांत,6380 मतदान केंद्र,19584 मतदेय स्थल-प्रशांत,अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र पर कड़ी सुरक्षा-प्रशांत.
➡️लखनऊ- खेलो इंडिया विवि गेम्स के आयोजन पर बैठक,कमिश्नर रोशन जैकब,डीएम गंगवाल ने ली बैठक,5000 से अधिक एथिलेट्स आयोजन में होंगे शामिल,2000 के करीब ऑफिशियल दूसरे प्रदेशों से आएंगे,अतिथि यहां से अच्छी भावना लेकर वापस जाएं-जैकब,फ्रेश खाने की व्यवस्था को सुनिश्चित कराना-डीएम,उच्च स्तर की ट्रांसपोटेशन व्यवस्था देनी है-डीएम,ठहरने के लिए एसी युक्त स्थलों की व्यवस्था-डीएम.
➡️लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया,कुशीनगर अग्निकांड में जनहानि पर दुख जताया, मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की,घायलों का समुचित इलाज के दिए निर्देश,घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.
➡️लखनऊ- रिटायर्ड IAS के बेटे ने किया सुसाइड,खुद को गोली मारकर की आत्महत्या,विकासनगर के सेक्टर 3 की घटना.
➡️गोंडा- सपा महासचिव शिवपाल सिंह यादव का बयान,यूपी में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त- शिवपाल,विधायक को कोई गाली दे क्या बर्दाश्त करेगा- शिवपाल,थाने में गुंडई की रिपोर्ट नहीं लिखी गई- शिवपाल,बीजेपी से बड़े गुंडे कोई नहीं- शिवपाल,नीतीश तेजस्वी अखिलेश 24 में हटाएंगे बीजेपी- शिवपाल,निकाय चुनाव में बीजेपी को हराएगी एसपी- शिवपाल,गोंडा से होकर इटियाथोक गए शिवपाल यादव,प्रसपा अध्यक्ष के घर तिलकोत्सव में हुए शामिल.
➡️कन्नौज- अखिलेश यादव के बयान पर बोले सांसद सुब्रत पाठक,शाइस्ता को माफिया बताने पर रो रहे अखिलेश यादव,सपा माफियाओं को देती है संरक्षण- सुब्रत पाठक,तुष्टिकरण की कर रही राजनीति- सुब्रत पाठक,बीएसपी ने शाइस्ता को दिया था टिकट- सुब्रत पाठक,फरार न होती तो लड़ रही होती चुनाव- सुब्रत पाठक.
➡️बुलंदशहर- अध्यक्ष पद की सपा प्रत्याशी अर्चना पांडा का बड़ा आरोप,मुझे घेरकर नारेबाजी करने वाले बीजेपी के कार्यकर्ता थे-अर्चना,वे लोग मुझे धमकी दे रहे थे,डराने की कोशिश कर रहे थे,भीड़ ने हमें आतंकित कर डराने की कोशिश की- अर्चना पांडा,हम किसी भी कीमत पर डरने वाले नहीं हैं- अर्चना पांडा,भाजपा ने मुझे द्रोपदी बना दिया- अर्चना पांडा,मामले में पुलिस से शिकायत करेंगे- अर्चना पांडा.
➡️आगरा- फर्जी कॉल सेंटर के खुलासे का मामला,अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चल रहा था फर्जीवाड़ा,लाखों की ठगी का शिकार हुआ अमेरिकी नागरिक,अमेरिकी खुफिया एजेंसी को बताई आपबीती,अमेरिकी एजेंसी ने आगरा पुलिस को दी जानकारी,मामले में सात लोग हो चुके अबतक गिरफ्तार,सर्विलांस,स्वाट और सिकंदरा पुलिस की कार्रवाई.
➡️कुशीनगर- कुशीनगर से बहुत बड़ी खबर,कुशीनगर में आधा दर्जन घरों में लगी आग,आग में जलकर 5 लोगों की दर्दनाक मौत,आग में 3 लोग गंभीर झुलसे, अस्पताल में भर्ती,आग में जलकर मां और 4 बच्चों की मौत,एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत से गांव में मातम,स्थानीय लोगों ने आग पर पाया काबू,रामकोला क्षेत्र के माघी मठिया गांव में लगी आग.
➡️अम्बेडकरनगर- युवक की गोली मारकर हत्या से सनसनी,दो दिन पहले घर से गायब हुआ था युवक, नहर किनारे झाड़ियों में हत्यारों ने फेंका शव, सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी,जैतपुर थाना क्षेत्र के आशापार गांव का रहने वाला मृतक,कटका थाना क्षेत्र के चकिया गांव के पास मिला शव.
➡️ग्रेटर नोएडा- बिलासपुर नगर पंचायत में BJP सांसद के पहुंचने पर हंगामा,BJP सांसद महेश शर्मा के पहुंचने पर हंगामा,निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों ने मचाया हंगामा,निर्दलीय प्रत्याशी ने चुनाव प्रचार करने का लगाया आरोप,BJP प्रत्याशी कुक्की नागर के आवास पर पहुंचे थे सांसद,मौके पर भारी पुलिस फ़ोर्स किया गया तैनात.
➡️बाराबंकी- टेंट लगाते समय लोहे के पाइप में उतरा करंट,करंट लगने से टेंट मजदूर की मौत,इलाज के लिए लखनऊ जाते समय हुई मौत, मजदूर वैवाहिक कार्यक्रम में टेंट लगा रहा था,थाना बड्डूपुर क्षेत्र के कोड़री गांव की घटना.
➡️उन्नाव- ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग की दर्दनाक मौत,बालामऊ से कानपुर जाने वाली ट्रेन से हुआ हादसा,नौबतपुर गांव का रहने वाला था बुजुर्ग किसान,सफीपुर कोतवाली के सलीन्द के पास की घटना.
➡️बदायूं- संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का मिला शव, एमएफ हाइवे के किनारे खंती में मिला शव, राहगीरों की सूचना पर पुलिस शिनाख्त में जुटी, थाना आलापुर के ग्राम संजरपुर का मामला.
➡️फर्रुखाबाद- अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, बाइक सवार की हादसे में दर्दनाक मौत,डॉक्टरों ने युवकों को किया मृत घोषित,राजेपुर क्षेत्र के निविया के पास का मामला.
➡️कौशाम्बी- बेटी के साथ दुष्कर्म करने के मामले में सजा,20 वर्ष का कारावास, 10 हजार रुपए का जुर्माना,न्यायालय Adj 9 कोर्ट ने सुनाई सजा अर्थदंड, पिपरी थाना क्षेत्र का था मामला.
➡️जालौन-आर्थिक तंगी से परेशान किसान ने की आत्महत्या,38 वर्षीय किसान पर था बैंक का डेढ़ लाख का कर्ज,घर में फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या, एट थाना के गांव सतोह की घटना.
➡️उत्तराखंड- चीन सीमा के पास बसे गांवों आधार कार्ड कैंप,नए आधार कार्ड के साथ पुराने आधार होंगे अपडेट,केंद्रीय गृह मंत्रालय से राज्य सरकार को एडवाइजरी,सीमांत जिलों में आधार केंद्रों को किया जा रहा सक्रिय.
➡️दिल्ली-अधिवक्ता अरुण कुमार की पदोन्नति की सिफारिश,सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने पदोन्नति की सिफारिश की,इलाहाबाद HC में जज के रुप में पदोन्नति की सिफारिश.