उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर सुबह 7.30 बजे की बड़ी खबरें…….* 22.07.2024

➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का वाराणसी दौरा आज, वाराणसी मंडल के विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे, काशी विश्वनाथ का दर्शन पूजन करेंगे सीएम योगी, सावन के पहले सोमवार को कांवड़ यात्रा की करेंगे समीक्षा

➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ आज 2 जिलों के दौरे पर रहेंगे, सीएम योगी आज आजमगढ़, वाराणसी के दौरे पर रहेंगे, सुबह 11 बजे सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचेंगे आजमगढ़, आजमगढ़ मंडल के सांसदों-विधायकों की लेंगे बैठक, विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे, शाम 4 बजे वाराणसी में सावन मेला की समीक्षा करेंगे

➡लखनऊ- जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह का आज का कार्यक्रम, भूगर्भ जल सप्ताह के समापन कार्यक्रम में होंगे शामिल, भूगर्भ निदेशालय में दोपहर 12 बजे होगा कार्यक्रम, दोपहर 1 बजे वृक्षारोपण कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

➡लखनऊ – आज से सावन के पवित्र महीने की शुरुआत, आज सावन का पहला सोमवार, मंदिरों में सुबह से ही भक्तों का लगा तांता, आज से कांवड़ यात्रा की भी हुई शुरुआत, देश के अलग-अलग हिस्सों से रवाना हुए कांवड़िये, हरिद्वार से जल लाकर करेंगे भोले का जलाभिषेक, शिवालयों में भगवान शिव को हो रहा जलाभिषेक

➡लखनऊ- सावन का पहला सोमवार आज, शिवालयों में सुबह से ही हर हर महादेव गूंज रहा, लखनऊ के प्रसिद्ध मंदिरों में भक्तों का उमड़ा हुजूम, इस बार सावन में 5 सोमवार होंगे, सावन में पहला और 5वां अंतिम दिन सोमवार ही होगा, मनकामेश्वर मंदिर,महाकाल छोटा व बड़ा शिवालय में भीड़, बुढ़ेश्वर महादेव कोतवालेश्वर,कोनेश्वर मुख्य मंदिर में भीड़, विशेष योग का फल पूरे सावन मास मिलेगा भक्तों को

➡लखनऊ- भारतीय किसान यूनियन करेगा घेराव, गन्ना आयुक्त कार्यालय का करेगा घेराव, गन्ना बिजली राजस्व की समस्याओं पर घेराव, समस्याओं की समाधान के लिए पहले होगी पंचायत, लखनऊ गन्ना आयुक्त कार्यालय पर होगी पंचायत, किसान नेताओं ने देर रात से लखनऊ में डाला डेरा

लखनऊ – कांवड़ यात्रा के लिए बदले हुए मार्गों से गुजरेंगे वाहन, बाराबंकी,अयोध्या,रायबरेली में बदले मार्ग से गुजरेंगे वाहन, सावन मास के साथ कांवड़ यात्रा आज से होगी शुरू, कांवड़ यात्रा की सुविधा के लिए वाहनों का रूट बदला, कई मार्गों पर भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित, यूपी के कई जिलों में वाहनों के रास्तों में बदलाव

➡कानपुर- 25 हजार के इनामी बदमाश से पुलिस की मुठभेड़, चेकिंग के दौरान 25,000 के इनामी के साथ मुठभेड़, मुठभेड़ में इनामी बदमाश घायल, अस्पताल में भर्ती, बदमाश कुछ दिन पहले एक कार लेकर हुआ था फरार, डीसीपी पूर्वी के निर्देश पर पुलिस को मिली सफलता

➡गोंडा – गोंडा में दुष्कर्म पीड़िता से हैवानियत, गन्ने के खेत में घसीट कर हुई हैवानियत, मां-बाप को खेत में बेहोश मिली लड़की, नाबालिक से 2 साल पहले हुआ दुष्कर्म, मामले में आरोपी को 9 महीने हुई जेल, पीड़िता के आंख,शरीर पर चोट के निशान, सीएचसी से अवध हॉस्पिटल ले गए परिजन, परिजनों ने छपिया थाने में की शिकायत, सुलह समझौता न करने पर फिर से वारदात, छपिया थाना क्षेत्र का मामला

➡जौनपुर – सड़क पर निर्वस्त्र महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, आधे घंटे तक महिला ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा, कोतवाली गेट के सामने महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, बदलापुर कोतवाली गेट के सामने का मामला

➡रामपुर – यूपी रोडवेज बस और प्राइवेट बस में जोरदार टक्कर, हादसे में 2 लोगों की मौत, 80 से अधिक यात्री घायल, रामपुर के मिलक थाना के रौरा कलां बाईपास की घटना

➡आगरा – सेल्फी पॉइंट के पीछे हरियाणा की युवती से दुष्कर्म, ताजगंज क्षेत्र के 2 युवकों पर आरोप, 1 से थी पहचान, पीड़िता का आरोप देह व्यापार में धकेलना चाहते हैं आरोपी, युवकों के खिलाफ पूर्व में देह व्यापार का केस लिखा गया था, कई साल से आगरा के युवक से थी उसकी पहचान, युवती ने कार में जबरन ले जाकर दुष्कर्म का लगाया आरोप, शिकायत पर धांधूपुरा के लखन और सूरज चौधरी पर केस दर्ज, थाना ताजगंज सेल्फी पॉइंट के पीछे का मामला

➡आगरा – पंजाब पुलिस की स्पेशल टीम की छापेमारी का मामला, 3 दिन चली पंजाब पुलिस की स्पेशल टीम की छापेमारी, प्रतिबंधित दवा सप्लाई में आगरा का व्यापारी गिरफ्तार, जालंधर में प्रतिबंधित दवा सप्लाई में सुमित गिरफ्तार, जालंधर पहुंचाई जा रही थी आगरा से प्रतिबंधित दवा, ओवरडोज लेकर नशे के रूप में इस्तेमाल हो रही थी दवाएं, पंजाब पुलिस की स्पेशल सेल ने व्यापारी को किया अरेस्ट, एक अन्य की भी तलाश में थी स्पेशल सेल की टीम, थाना सिकंदरा, हरीपर्वत, थाना कोतवाली में हुई छापेमारी, आगरा पुलिस को जानकारी देकर व्यापारी को ले गई

➡दिल्ली – यूपी का नेम प्लेट मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, आज मामले में सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई, योगी सरकार के आदेश को SC में चुनौती दी, एक NGO ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की, याचिका में आदेश को सांप्रदायिक करार दिया गया, जस्टिस ऋषिकेश राय,SVN भट्टी की बेंच करेगी सुनवाई, याचिका में यूपी सरकार,DGP को पक्षकार बनाया गया, SSP मुजफ्फरनगर,उत्तराखंड सरकार को पक्षकार बनाया, उत्तराखंड में हरिद्वार SSP ने ऐसे निर्देश जारी किए है

➡दिल्ली – NEET UG मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज बड़ी सुनवाई, सुबह 10.30 बजे सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ करेंगे सुनवाई, आज का दिन NEET अभ्यर्थियों के लिए काफी अहम


Related Articles

Back to top button