➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम, सुबह 9.30 बजे से सूचना विभाग की बैठक करेंगे , प्राकृतिक खेती पर आधारित कार्यक्रम में शामिल होंगे, सुबह 10 बजे से प्राकृतिक खेती पर आधारित कार्यक्रम, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी रहेंगे मौजूद
➡लखनऊ- हाथरस में सत्संग के बाद भगदड़ का मामला, मृतकों के परिजनों को सपा ने दी आर्थिक मदद, 1.23 करोड़ की मदद देने के लिए भेजा था डेलिगेशन, हाथरस में भगदड़ में 123 लोगों की हुई थी मौत, मृतकों के परिवारों को 1-1 लाख का चेक सौंपा गया, सांसद रामलाल सुमन के नेतृत्व में भेजा गया था डेलिगेशन, सांसद आदित्य यादव जसवंत सिंह सहित कई नेता रहे मौजूद
➡लखनऊ – नगर निगम जोन 8 में कर निर्धारण के नाम पर खेल, नगर निगम जोन 8 के अधिकारी राजस्व को चुना लगा रहे, 8 लाख के गृह कर बिल को कम करके 9 हजार किया गया, पहले भवन स्वामी को 8 लाख 92 हजार की रसीद दी गई, उसके बाद भवन स्वामी से 9182 रुपए में किया गया निपटारा, लाखों रुपये का बकाया कर मात्र 9182 रुपये में निपटा दिया गया
➡लखनऊ- प्रमुख चौराहों को भीख मांगने वालों से कराया जाएगा मुक्त, राजधानी के प्रमुख चौराहों हर शनिवार चलेगा अभियान, DM की अध्यक्षता में बैठक के बाद बनाई गई कार्य योजना, अभियान के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी को बनाया नोडल, बच्चों को गोद में लेकर पैसे मांगने वाली महिलाओं की तादात बढ़ी
➡लखनऊ- अवैध निर्माण के आरोपी जेई की शासन में हुई पेशी, एलडीए के पूर्व उपाध्यक्ष ने भेजी थी जांच रिपोर्ट, विपिन बिहारी, भरत पांडेय, शशि भूषण की हुई पेशी, उस्मान अली, राकेश और शिव कुंवर की हुई पेशी, सुनवाई के बाद शासन स्तर से जारी होंगे आरोप पत्र
➡लखनऊ- पुरानी पेंशन बहाली के लिए फिर से होगा आंदोलन, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद फिर से करेगा आंदोलन, पुरानी पेंशन और पदोन्नति को लेकर करेंगे आंदोलन, परिषद ने 15 दिन में समस्या के निस्तारण की मांग की
➡लखनऊ- राजधानी में फैला डायरिया का प्रकोप, तबियत बिगड़ने पर 6 मरीज अस्पताल में भर्ती, कल्ली पश्चिम, गजवरियन खेड़ा में डायरिया का प्रकोप , डायरिया के प्रकोप से सबसे ज्यादा महिलाएं,बच्चे प्रभावित, डायरिया से पीड़ित 5 मरीज मोहनलालगंज सीएचसी में भर्ती
➡लखनऊ- मोहनलालगंज में एलडीए ने की बड़ी कार्रवाई, एक साथ 3 अवैध प्लॉटिंग पर चलाया बुलडोजर, LDA वीसी प्रथमेश कुमार के निर्देश पर कार्रवाई, जोन 2 की टीम ने अवैध निर्माण पर की कार्रवाई, अवैध निर्माण करके बनाई जा रही थी अवैध कॉलोनी
➡लखनऊ- सांसद चंद्रशेखर आजाद आज करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे चंद्रशेखर आजाद,, प्रेस क्लब में दोपहर 3 बजे होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस
➡रायबरेली- गैर प्रान्त के लोगों के बनाए गए फर्जी जन्म प्रमाण पत्र, भारत समाचार ने फर्जीवाड़े का किया था भंडाफोड़, खबर चलने के बाद शासन ने खबर का लिया संज्ञान, मामले में ATS की टीम ने आरोपियों से की पूछताछ, आरोपी जीशान ने 1 वर्ष में बनाई करोड़ों की संपत्ति- सूत्र, VDO विजय यादव ने भी बनाई करोड़ों की संपत्ति- सूत्र,, आरोपियों के अलग-अलग अकाउंट में हैं करोड़ों रुपये- सूत्र, कार्रवाई के नाम पर सलोन कोतवाल की भूमिका भी संदिग्ध, मामले में आरोपी को पकड़कर महज 151 में किया चालान, इतने बड़े मामले में कोतवाल जितेंद्र सिंह ने दिखाई लापरवाही, आईजी ATS समेत IG जोन लखनऊ ने भी दोनों से पूछताछ की, आरोपी जीशान,ग्राम विकास अधिकारी विजय यादव से की पूछताछ, डीएम के निर्देश पर VDO विजय यादव को किया गया निलंबित, रायबरेली के सलोन तहसील क्षेत्र का पूरा मामला
➡हापुड़ – हापुड़ में रामा अस्पताल कांड का मामला, CMS चरणजीत सिंह अहलूवालिया ने इस्तीफा दिया, अस्पताल कांड में रातों रात हटाए गए थे एसपी,एएसपी, मरीज के बेटे ने अस्पताल के कर्मचारियों के खिलाफ तहरीर दी, अस्पताल के सिस्टम के आगे कार्रवाई करने में झिझक रही पुलिस, मरीज की शिकायत पर पहुंची पुलिस के साथ हुई थी अभद्रता , पुलिसकर्मियों को धक्का देकर अस्पताल से निकाला था बाहर, मामले में अस्पताल कर्मचारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं, अस्पताल संचालक के रसूख के आगे पुलिस पूरी तरह बेबस, हापुड़ के पिलखुवा स्थित रामा हॉस्पिटल का मामला
➡संभल – संभल से जवानी में गया ग्रामीण बुढ़ापे में लौटा, 24 साल बाद अचानक लौटा ग्रामीण, परिजन अचंभित , परिजनों ने कुछ दिनों तक की थी तलाश छोड़ चुके थे आस, ग्रामीण के वापस लौटने पर परिजनों में ख़ुशी का माहौल, दूसरे राज्य में एक होटल स्वामी ने बना लिया था बंधक, राजस्थान की एक सामाजिक संस्था ने परिजनों से मिलवाया, संभल के बहजोई कोतवाली क्षेत्र के गांव परतापुर का मामला
➡अमेठी- तेज़ रफ़्तार पीएससी की गाड़ी और कार में टक्कर, हादसे में पुलिस की पीएससी गाड़ी सड़क पर पलटी , गाड़ी पलटने से करीब आधा दर्जन सुरक्षाकर्मी घायल, घायल सुरक्षाकर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया, नसीराबाद क्षेत्र के गांधीनगर चौराहे के पास का मामला
➡फिरोजाबाद- युवक को बस से उतार कर सवारियों ने पीटा, नशे में युवक ने महिला के साथ की बदसलूकी, बीच सड़क पर लोगों ने युवक जमकर पिटाई की, सड़क पर युवक की पिटाई का वीडियो हुआ वायरल, शहर के जैन मंदिर चौराहे पर युवक की पिटाई की.
➡बागपत- दादी के लिए श्रवण बने जतिन और विशाल, दोनों पोते हरिद्वार से कंधे पर ला रहे बैठकर, एक तरफ दादी तो दूसरी तरफ हैं गंगाजल, हरिद्वार से कांवड़ में बैठकर ला रहे दोनों पोते, हरियाणा के बहादुरगढ़ गांव के हैं जतिन, विशाल, हरिद्वार से कांवड़ लेकर बागपत के दाहा गांव पहुंचे
➡अलीगढ़ – युवती ने पुजारी पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, मंदिर पूजा करने आई युवती ने पुजारी पर लगाया आरोप, स्थानीय लोगों ने युवती के आरोपों को बताया बेबुनियाद, सूचना पर पहुंची पुलिस, बाबा को पकड़कर थाने ले गई, गांधीपार्क थाना इलाके कुंदन नगर नौरंगाबाद का मामला
➡अमरोहा – प्रेमी ने प्रेमिका की गोली मारकर की हत्या, हत्या कर प्रेमी ने घर जाकर की आत्महत्या, प्रेमिका की शादी तय होने के चलते उठाया कदम, पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मुरादाबाद जिले के थाना काठ क्षेत्र का रहने वाला था प्रेमी, थाना अमरोहा देहात क्षेत्र के सादपुर गांव का मामला
➡हमीरपुर – तेज रफ्तार दो ट्रकों में आमने-सामने से टक्कर, जोरदार भिड़ंत से दोनों ट्रकों में लगी भीषण आग, एक ट्रक चालक की ट्रक में जलकर दर्दनाक मौत, चालक का ट्रक में जलते हुए वीडियो कैमरे में कैद, 1 ट्रक चालक को लोगों ने अस्पताल में कराया भर्ती, दमकल विभाग की टीम आग बुझाने का कर रही प्रयास, जलते हुए ट्रकों से हो रहे विस्फोट के चलते मचा हड़कंप, हमीरपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र के राठ तिराहे का मामला
➡गोंडा – गोंडा में रेल हादसे में 3 लोगों की मौत, डीएम ने 3 व्यक्तियों की मौत की पुष्टि की, रेल हादसे में कई लोग गंभीर घायल, चंडीगढ़ एक्सप्रेस के 8 कोच डिरेल हुए थे, मोतीगंज झिलाही के बीच पिकौरा के पास हादसा
➡सीतापुर – मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का छात्र को नसीहत देते वीडियो , निरीक्षण के दौरान स्वतंत्र देव सिंह ने दी छात्र को नसीहत, मंत्री ने छात्र को बुलाकर बताया पढ़ने लिखने का फायदा, मंत्री स्वतंत्र देव ने छात्र को फोन चलाने के बताए नुकसान, पढ़ोगे लिखोगे तो अधिकारी बन जाओगे- स्वतंत्र देव सिंह, पढ़ोगे नहीं तो खेती किसानी करते रह जाओगे- स्वतंत्र देव , सीतापुर के लहरपुर इलाके का मामला
➡ललितपुर- होमगार्ड ने PRD जवान के बेटे के साथ किया कुकर्म, पीआरडी जवान ने लगाया होमगार्ड पर लगाया आरोप, शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, सदर कोतवाली क्षेत्र के RMB कॉलोनी का मामला
➡ललितपुर- थोड़ी बारिश में घर, सड़कें, नालियां, प्लॉट बने तालाब, नगर पालिका की पोल खोलती पहली बारिश की वीडियो, नगर की पूरी सड़कों को जल निगम ने दिया खुदवा, नगर पालिका में सरकारी पैसों की होती कमीशनबाजी, वर्णी चौराहे से डैम रोड वार्ड-16 आजादपुरा का मामला
➡ललितपुर- 10वीं की छात्रा ने पेट्रोल डालकर खुद को जलाया, बाथरूम में पेट्रोल डालकर खुद को किया आग के हवाले , छात्रा की मौत से परिवार में मचा कोहराम, पुलिस ने छात्रा का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, क्षेत्रीय पुलिस घटना की जांच पड़ताल करने में जुटी, सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पटसेमरा का मामला
➡मेरठ – 7 महीने बाद हुई नगर निगम की बोर्ड बैठक ढाई मिनट चली, शहर की समस्याओं पर चर्चा सुने बगैर निकले शहर मेयर, पक्ष-विपक्ष के पार्षद चीखते रहे, बजट मसौदा पढ़ा बैठक खत्म, शहर में बेतहाशा बढ़ाये हाउस टैक्स पर भी चर्चा नहीं की गयी, उफनते नाले, नालों की सफाई के बहाने करोड़ों का भ्रष्टाचार, शहर मेयर और नगर आयुक्त की जुगलबंदी से शहर परेशान, बोर्ड बैठक में 1324 करोड़ का बजट पास कर बोर्ड बैठक खत्म