
➡लखनऊ- गीला और सूखा कूड़ा अलग न देने पर होगा जुर्माना, 4 मार्च से शुरू होगा डोर टू डोर अभियान का तीसरा चरण, नगरों को स्वच्छ बनाने के लिए पहले किया गया जागरूक, अलग-अलग श्रेणियों में 50 से 2000 तक का जुर्माना, 4 मार्च से 31 मार्च तक चलेगा अभियान का तीसरा चरण, अभियान के तहत प्रार्थना, सहमत और चालान 3 पड़ाव.
➡लखनऊ- कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का बयान, प्रयागराज की घटना पर बोले स्वतंत्रदेव सिंह, उत्तर प्रदेश में कानून का राज है-स्वतंत्रदेव सिंह, जो भी दोषी है उस को भुगतना पड़ेगा-स्वतंत्रदेव, समाजवादी पार्टी परिवारवाद,वंशवाद की पार्टी है, सपा गरीबों के कल्याण की बात नहीं करती, सदन बहुत अच्छा चल रहा है-स्वतंत्रदेव सिंह, विपक्ष के पास कोई एजेंडा ही नहीं है-स्वतंत्रदेव.
➡लखनऊ- बीएसपी विधायक उमाशंकर सिंह का बयान, उमाशंकर सिंह ने CM के बयान का समर्थन किया, माफियाओं को मिट्टी में ही मिलाना चाहिए-उमाशंकर, जो हत्या करेगा उस पर कार्रवाई होनी चाहिए-उमाशंकर, प्रयागराज की घटना की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए, CBI जांच होनी चाहिए मैं इस बात से सहमत हूं-उमाशंकर.
➡लखनऊ- शातिर जालसाज को पुलिस ने किया गिरफ्तार, विभूतिखंड पुलिस,साइबर सेल टीम ने किया अरेस्ट, सोनभद्र, तमिलनाडु समेत लखनऊ में की थी जालसाजी, जालसाज केशव उगन झा को किया गिरफ्तार, सरिया सप्लाई करने का झांसा दे 38 लाख ठगे थे, शिकायत पर पुलिस ने अकाउंट में कराई रकम फ्रिज.
➡लखनऊ- CRPF कैम्प हमले के मामले में हुई सुनवाई, सबाउद्दीन, इमरान शहज़ाद और मो.फारूक को सजा, कोर्ट ने उम्रकैद और जुर्माने की सजा सुनाई, चारबाग से STF ने 2008 में किया था अरेस्ट, एके 47,ग्रेनेड,पाकिस्तानी पासपोर्ट हुआ था बरामद.
➡वाराणसी- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का एक दिवसीय काशी दौरा, ‘आयुर्योग एक्सपो’ कार्यक्रम में पहुंचे, डिप्टी सीएम चार दिवसीय कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल, 3000 से अधिक प्रतिभागियों ने किया प्रतिभाग, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान, पीएम के मार्गदर्शन में योग, आयुर्वेद देश में स्थापित- ब्रजेश पाठक, प्रयागराज में पुलिस मुठभेड़ को लेकर बोले डिप्टी सीएम, दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी- ब्रजेश पाठक, किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा- ब्रजेश पाठक.
➡मुरादाबाद- संभल से सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क का बयान, देश के सभी लोग अमन-चैन चाहते हैं- बर्क, लॉ एंड ऑर्डर पर बोले डॉ शफीकुर्रहमान बर्क, सरकार का मतलब होता लोगों को महफूज़ रखना-बर्क, यदि महफूज नहीं है दोस्त निज़ाम ठीक नहीं है-बर्क, मर्डर और बेटियां के साथ जुल्म हो रहा है-बर्क, मुसलमानों के साथ ज्यादा जुल्म हो रहा है-बर्क, ऐसी वारदातों से देश का नाम बदनाम होता है-बर्क, छोटी-छोटी घटनाओं पर गोली मार दी जाती-बर्क, पुलिस अपनी मर्जी से काम कर रही, पैसे लेती पुलिस-बर्क, देश का निजाम बिल्कुल भी ठीक नहीं चल रहा-बर्क.
➡ग्रेटर नोएडा- ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने किसानों को दिया एक और झटका, प्राधिकरण ने अब 6% के भूखंडों का कोटा भी किया खत्म, प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में नहीं मिलेंगे 6% के भूखंड, अधिग्रहण के बदले अब नहीं मिलेगा 6 फीसदी का लाभ, किसानों को आबादी के लिए दिया जाता था 6% का भूखंड, अधिग्रहण के बदले आबादी का प्लॉट किसानों को दिया जाता था, प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में अर्जित भूमि से जुड़ा मामला.
➡कुशीनगर- अवैध संबंध में पत्नी ने कराई थी पति की हत्या, समधी से मिलकर पत्नी ने पति की कराई थी हत्या, 13 फरवरी गन्ने के खेत में मिला था शव, पुलिस ने घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद किया, स्वाट टीम, तुर्कपट्टी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की, क्षेत्राधिकारी जि ने प्रेस कांफ्रेंस कर किया खुलासा.
➡बस्ती- बदमाशों ने किया लूट का प्रयास, चलाई गोली, CSC संचालक से बदमाशों ने किया लूट का प्रयास, बाइक सवार नकाबपोश बदमाश बने आतंक का पर्याय, CSC संचालक के दाहिने पैर में बदमाशों ने मारी गोली, ग्रामीणों के दौड़ाने पर बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग की, परशुरामपुर के हरिगांव कॉलेज के सामने की घटना.
➡मेरठ- 20 साल से बिस्तर पर महिला पर गैंगस्टर का मामला, एडीजी, एसएसपी से मिली पीड़ित महिला अलीशा, कांग्रेस नेता नसीम कुरैशी ने दर्ज कराया था केस, एसपी की जांच में फर्जी पाया गया था मुकदमा, फर्जी केस के बावजूद SSP, DM ने लगाई गैंगस्टर, एडीजी मेरठ ने जनवरी में किए थे जांच के आदेश, एसएसपी ने केस की जांच ठंडे बस्ते में डाल दी.
➡मुरादाबाद- राष्ट्रीय पुजारी परिषद ने किया अनोखा प्रदर्शन, परिषद के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन, पुजारियों ने एक साथ शंख बजाकर विरोध-प्रदर्शन किया, पुजारी, पुरोहित कल्याण बोर्ड को क्रियाशील करने की मांग, ज्ञापन डीएम के माध्यम से सीएम को किया प्रेषित, मंदिरो के पुजारियों को भी वेतन देने की उठाई मांग.
➡पीलीभीत- एसएस हॉस्पिटल की गुंडागर्दी का मामला, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने लिया संज्ञान, शव मांगने पर डॉक्टर के इशारे पर स्टॉफ ने की थी मारपीट, परिजनों को दौड़ा दौड़ाकर बुरी तरह पीटा गया, पुलिस ने जबरन लिखवाया था गरीब से समझौता, शहर कोतवाली इलाके के एसएस हॉस्पिटल का मामला.
➡हापुड- आरोपी को पकड़ने गयी पुलिस का घेराव, ग्रामीणों ने पुलिस का घेराव किया, लोगों ने आरोपी को छुड़ाने का प्रयास किया, आरोपी युवक का तमंचे के साथ फोटो था वायरल, पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में आरोपी को उठाया, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, गढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव सुरूर का मामला.
➡बुलंदशहर- शौच के लिए गई नाबालिग से दुष्कर्म की वारदात, दबंग ने पीड़िता को कमरे में बंद कर किया दुष्कर्म, दो साथियों पर घटनास्थल के बाहर पहरा देने का आरोप, पिता की तहरीर पर मामला दर्जकर जांच में जुटी पुलिस,नाबालिग को मेडिकल के लिए भेजा गया, बुलंदशहर जिले के सिकन्द्राबाद के गांव की घटना.
➡हमीरपुर- खनन माफिया परवेज़ के मौरंग खंड पर कार्रवाई, 10/33 बेरी खंड में 4225 घन मीटर अवैध खनन मिला, खान अधिकारी ने 11 ओवरलोड ट्रैकों को भी पकड़ा, 10/33 खदान से बिना रॉयल्टी निकल रहे 4 ट्रक पकड़े गए, MO सुभाष सिंह ने 7 लाख 50 हज़ार का जुर्माना लगाया, प्रशासन की कार्रवाई से खनन माफियाओं में मचा हड़कप, पट्टाधारक परवेज़ सिद्दीकी पर FIR कर सकता है प्रशासन.
➡हाथरस- बेटी की ससुराल से वापस लौट रहे दंपति के साथ हादसा, कार सवारों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, हादसे में पिता की मौके पर मौत, मां की हालत गंभीर, पुलिस ने घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया, सासनी क्षेत्र के एबीजी हॉस्पिटल के पास की घटना.
➡चंदौली- दो बाइकों की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर, दुर्घटना में एक बाइक सवार की दर्दनाक मौत, पुलिस शव को कब्जे में आगे की कार्रवाई में जुटी, दूसरा बाइक सवार दुर्घटना के बाद मौके से फरार, सकलडीहा कोतवाली के रूपेठा गांव के पास की घटना.
➡बरेली- भीषण सड़क हादसे में 3 की मौत, तीन बाइकों की भिड़ंत में 3 की मौत, 3 घायल, एक बच्चे समेत 3 की दर्दनाक मौत, बाइकों के टकराने के बाद अज्ञात वाहन ने तीनों को कुचला, नवाबगंज के पीलीभीत रोड की दर्दनाक घटना.
➡कानपुर देहात- पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर, टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, पिकअप चालक मौके से हुआ फरार, रसूलाबाद के असालतगंज के पास का मामला.
➡रामपुर- बच्चे का शव 4 दिन बाद नदी किनारे मिला, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, शाहबाद रामपुर के गांव बिचपुरी का मामला.
➡रामनगर- आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार का फूंका पुतला, प्रदेश उपाध्यक्ष शिशुपाल सिंह रावत के नेतृत्व में प्रदर्शन, आप की लोकप्रियता को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे, केजरीवाल ने भ्रष्टाचार मिटाने का काम किया, सिसोदिया को शीघ्र रिहा करने की मांग की- शिशुपाल.
➡देहरादून- 1 मार्च से अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का शुभारंभ, सीएम धामी करेंगे योग महोत्सव का शुभारंभ, संगीत के साथ योग के कई आयामों पर होगी चर्चा, ऋषिकेश में हर साल होता है अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव, इस वर्ष 1 से 7 मार्च 2023 तक होगा योग महोत्सव.
➡देहरादून- सीएम धामी का वित्त अधिकारियों को सख्त निर्देश, कार्य योजना बनाने पर दिया जाए ध्यान, कई विभाग राजस्व प्राप्ति के लक्ष्य से है पीछे, लक्ष्य निर्धारित होने के बाद लक्ष्य करना होगा प्राप्ति.
➡दिल्ली- इनकम टैक्स में 9 बड़े अफसरों का तबादला, रमेश नारायण परबत डीजी इन्वेस्टीगेशन लखनऊ, अनिल मिश्रा चीफ कमिश्नर-4 मुम्बई बने, संजय शर्मा,अभय दामले भी चीफ कमिश्नर बने, संजय वर्मा डीजीआईटी कोच्चि बने, राज टंडन डीजीआईटी अहमदाबाद बने, गणपति भट्ट डीजीआईटी बेंगलुरू बनाए गए, हर्षवर्धिनी डीजीआईटी पुणे बनाईं गई.
➡दिल्ली- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का बयान, सरकार दोषियों को नहीं छोड़ेगी- भूपेंद्र, प्रयागराज की घटना दुखद-भूपेंद्र चौधरी, हम पीड़ित परिवार के साथ है- भूपेंद्र.
बने रहिए शेखर न्यूज़ के साथ जो रखे आपको हर पल अपडेट