उत्तरप्रदेशगाज़ियाबादगोंडाबैजलपुरलखनऊसीतापुर
Trending

शाम 6:30 बजे की बड़ी खबरें….* 12.10.2025

➡अलीगढ़ – युवक को लड़की की दवा दिलवाना पड़ा भारी, भाई, परिजनों ने चाकू से गोदकर की हत्या, युवक करन को बेरहमी से उतारा मौत के घाट, परिवार और इलाके के लोगों ने रोड किया जाम, अनूपशहर हाईवे को आक्रोशित भीड़ में किया जाम, इदरीस, नफीस समेत 8 नामजद, 1 अज्ञात पर FIR, आरोपियों की प्रॉपर्टी पर बुलडोजर कार्रवाई की मांग, पुलिस नामजद 8 लोगों को कर चुकी है गिरफ्तार, कई थानों के पुलिस फोर्स, आरएएफ, पीएसी मौजूद, जवां थाना इलाके के अनूप शहर हाईवे पर हंगामा

➡बहराइच – बहराइच पहुंचा राकेश टिकैत का काफिला, श्रावस्ती जाने के दौरान किसान यूनियन ने किया स्वागत, महापंचायत में शामिल होने श्रावस्ती जा रहे थे राकेश , बिहार में अगर चुनाव में बेईमानी हुई- राकेश टिकैत, तो बनेगी पूंजीपतियों की सरकार- राकेश टिकैत, ईमानदारी से चुनाव हुआ तो सत्ता चली जाएगी- राकेश, मायावती विपक्ष में रहकर विपक्ष से लड़ रही हैं- राकेश

➡बदायूं – खेत की रखवाली कर रहे किसान पर हमला, पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने किया हमला, हमले से किसान हुआ गंभीर रूप से घायल, उघैती थाना क्षेत्र के मसूदपुर गांव का मामला

➡आगरा – न्यू आगरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई , अवैध आतिशबाजी भंडारण पर छापेमारी, हार्डवेयर दुकान से बेचे जा रहे थे पटाखे , 1200 किलो से ज्यादा का अवैध भंडार जब्त, पूनम चौरसिया नामक महिला से पूछताछ , थाना न्यू आगरा क्षेत्र का मामला

➡सीतापुर– अनियंत्रित होकर खाई में पलटा ट्रक , पुलिस घायल खलासी को ले गई अस्पताल, इलाज मिलने से पहले खलासी की हुई मौत, हादसे के बाद ट्रक चालक लापता हुआ, बिसवां कोतवाली के पुरैनी के पास हादसा

➡लखनऊ- 10 लाख आबादी झेल सकती है पानी संकट . 8 नवंबर तक बंद रहेगी शारदा सहायक नहर , सफाई,मरम्मत के चलते बंद होगी शारदा नहर , कठौता झील में पानी स्टोर करने में समस्या , इंदिरानगर,गोमती नगर,चिनहट में पानी संकट, इन इलाकों में लगभग 10 लाख की आबादी है

➡कानपुर देहात – चोरों ने किसान के घर से खाद चुराई, शातिर चोरों ने खाद की बोरी की पार, 3 बोरी यूरिया, 7 बोरी डीएपी चुराई, पुलिस ने मामले की जांच की शुरू, मंगलपुर थाना क्षेत्र लौवा गांव की घटना

➡सोनभद्र- अस्पताल पर नवजात को गायब करने का आरोप, अस्पताल परिसर में परिजनों ने घंटों किया हंगामा, ऑपरेशन के दौरान लापरवाही का भी लगाया आरोप, लाखों रुपये लिए, ऑपरेशन ठीक नहीं किया- परिजन, डॉक्टर के मुताबिक, बच्चा जन्म के वक्त ही मृत था, पिता को शव हैंडओवर कर दिया गया था- डॉक्टर, रॉबर्ट्सगंज कोतवाली के बनारस पाली हॉस्पिटल का मामला

➡औरैया– हजरत मुहब्बत शाह बाबा का 42वां उर्स शुरू, ब्लॉक, नगर पंचायत अध्यक्ष ने किया शुभारंभ, अछल्दा कस्बा के नगरिया तिराहे पर कार्यक्रम

➡जालौन – 13 फीट लंबा अजगर देखकर हड़कंप मचा, वन विभाग ने अजगर को झोपड़ी से पकड़ा, टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर जंगल में छोड़ा, कोंच कोतवाली नगर के कैलिया बाइपास का मामला

➡लखनऊ- सड़क हादसे में युवक की मौत का मामला, परिजनों ने नगराम में शव रखकर प्रदर्शन किया, कल सड़क हादसे में हुई थी अतुल की मौत, मृतक की पिता की तहरीर पर केस दर्ज, कार चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया

➡देहरादून- उत्तराखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 23 IAS और 21 PCS अफसरों का तबादला, IAS धीरज गर्ब्याल सचिव ग्राम्य विकास बने, पराग मधुकर विशेष सचिव पंचायती राज, IAS सोनिका उपाध्यक्ष एचआरडीए बनीं, IAS हिमांशु खुराना अपर सचिव वन बने, गौरव कुमार डीएम चमोली बनाए गए, संदीप तिवारी निदेशक समाज कल्याण हल्द्वानी, रवनीत चीमा अपर सचिव पुनर्गठन विभाग, आशीष भटगाईं डीएम पिथौरागढ़ बनाए गए, प्रकाश चंद्र आयुक्त दिव्यांगजन विभाग बने, आकांक्षा कोंडे डीएम बागेश्रर बनाई गईं, अंशुल सिंह डीएम अल्मोड़ा बनाए गए, ललित मोहन रयाल डीएम नैनीताल बने, चंद्रेश यादव से सचिव पंचायतीराज का चार्ज हटा, दिलीप जावलकर से सचिव ग्राम विकास का चार्ज हटा, वीवीआरसी पुरूषोत्तम से निदेशक मत्स्य का चार्ज हटा

➡मिर्जापुर- रामलला को लगेगा फूल के बर्तनों में भोग, मिर्जापुर के फूल के बर्तनों में लगेगा भोग, 24 थाली, 72 कटोरी, 24 ग्लास, 24 प्लेट बने, विधि विधान से पूजन कर भेजा गया अयोध्या

➡कन्नौज – कनौज पहुंचीं महिला आयोग की सदस्य पूनम द्विवेदी, आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान को लेकर पहुंचीं, उमर्दा ब्लॉक सभागार में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचीं

➡वाराणसी- दालमंडी में सड़क चौड़ीकरण की प्रक्रिया शुरू, PWD ने दुकानों के बाहर चस्पा किया नोटिस, 16 अक्टूबर तक कागज दिखाने का अल्टीमेटम, कागजात जमा होने के बाद होगा वेरिफिकेशन , कागजात नहीं दिखाने पर होगी कार्रवाई, चौड़ीकरण के लिए 184 दुकानें चिन्हित की गईं

➡नोएडा – नोएडा में खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, 550 किलो नकली पनीर नष्ट किया गया, सेक्टर 81 भंगेल गांव में बोलेरो कार रोकी, गाड़ी को खाद्य विभाग ने जांच के लिए रोका , भारी मात्रा में घटिया, बदबूदार पनीर रखा था, पनीर का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया, विभाग ने 550 किलो पनीर नष्ट कर दिया ,. हरियाणा हथीन मेवात जंगी मिल्क प्लांट से सप्लाई, नकली पनीर की पूरे एनसीआर में होती है सप्लाई


Related Articles

Back to top button