उत्तरप्रदेश
Trending

सुबह 6:30 बजे की बड़ी खबरें….* 23.06.2024

➡लखनऊ- दूध विक्रेता पर दबंगों ने किया जानलेवा हमला, बीच बचाव करने आए दूसरे युवक पर झोंका फायर, खून से लथपथ युवक को फेंककर आरोपी हुए फरार, गंभीर हालत में युवक को कराया अस्पताल में भर्ती, हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज,
गाजीपुर थाने के लखनऊ मॉडर्न स्कूल की घटना.

➡लखनऊ- हाजियों की वापसी का सिलसिला हुआ शुरू, लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचा हाजियों का जत्था, हाजियों का लखनऊ एयरपोर्ट पर हुआ स्वागत, पसमांदा मुस्लिम समाज अध्यक्ष ने किया स्वागत, अनीस मंसूरी ने माला पहनाकर किया स्वागत, हाजियों की परेशानी को पीएम को बताएंगे-मंसूरी, मेमोरेंडम के माध्यम से पीएम को बताएंगे-मंसूरी

➡लखनऊ-सीएम योगी ने होमगार्ड विभाग के कार्यों की समीक्षा की, बैठक में सीएम योगी द्वारा दिये गए प्रमुख दिशा-निर्देश, होमगार्ड स्वयंसेवक के रूप में तैनात होंगे आपदा मित्र-CM,‘होमगार्ड स्वयंसेवकों की कर्तव्यनिष्ठा,सेवाभावना सराहनीय’,2 चरणों में 42000 होमगार्ड स्वयंसेवकों की भर्ती होगी-CM,सभी होमगार्डों को कराए आपदा मित्र का प्रशिक्षण- सीएम

➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर, बीएसपी में आकाश आनंद की वापसी होने वाली है-सूत्र, कल की समीक्षा बैठक में आकाश भी मौजूद रहेंगे-सूत्र, आकाश को मीटिंग में सम्मिलित होने को कहा गया है, अभी BSP में आकाश को कोई पद नहीं मिलेगा-सूत्र, यूपी के बाहर काम करने का अवसर देने पर विचार-सूत्र

➡कुशीनगर- NET पेपर लीक मामले में CBI टीम ने की पूछताछ, CBI टीम ने निखिल से 6 घंटे तक की पूछताछ, पूछताछ के बाद सीबीआई ने निखिल को छोड़ा, जरुरत पड़ने पर जांच के लिए बुला सकती है टीम, कल रात से कुशीनगर में जमी है सीबीआई टीम, मीडिया के सवालों से बचती नजर आई जांच टीम, टीम ने कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जुटाई जानकारी, CBI को कुशीनगर में 2 संदिग्धों की मिली थी जानकारी, एक युवक के फरार होने की बात आई सामने,पडरौना कोतवाली में घंटों तक करती रही पूछताछ, पडरौना कोतवाली के सिधुआ का निवासी है निखिल.

➡मैनपुरी- दबंग युवक ने महिला के साथ किया दुष्कर्म, घर में घुसकर महिला के साथ किया दुष्कर्म, घर में घुसकर महिला के साथ किया दुष्कर्म, शिकायत करने पर पति को मारने की दी धमकी, पीड़िता ने बेवर थाने पर दी तहरीर लगाई गुहार, पुलिस ने तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी, बेवर थाना क्षेत्र का मामला

➡मेरठ- रिश्ता टूटने पर मंगेतर के भाई की हत्या का मामला, मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर गिलेमान से पुलिस की मुठभेड़, बाग में तमंचा बरामद करने गिलेमान को लाई थी पुलिस, गड्ढे से तमंचा निकाल पुलिस पर फायरिंग का प्रयास, जवाबी फायरिंग में गिलेमान के दाएं पैर में लगी गोली, पूर्व मंगतेर के भाई को घर बुला गोली मार की थी हत्या, घायल हिस्ट्रीशीटर को इलाज के लिए अस्पताल भेजा, फलावदा पुलिस की हुई हिस्ट्रीशीटर गिलेमान से मुठभेड़.

➡बदायूं- पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार हुआ दुष्कर्म का आरोपी, गांव में 10 दिन पहले बच्ची के साथ किया था दुष्कर्म, दुष्कर्म की वारदात के बाद फरार था हिस्ट्रीशीटर वीरेश, घायल बदमाश और सिपाही को अस्पताल भेजा गया, कादरचौक थाना क्षेत्र की उझानी रोड पर हुई मुठभेड़

➡महोबा- नगर पालिका सभासदों ने किया बोर्ड बैठक का बहिष्कार, सामूहिक बहिष्कार कर लगाए अनियमितता के आरोप, आक्रोशित सभासदों ने किया बैठक का बहिष्कार, 15वें वित्त से हुई खरीददारी में धांधली का लगाया आरोप, चरखारी नगर पालिका परिसर का मामला

➡एटा- युवक को रस्सी से बांधकर नामजद लोगों ने पीटा, लोगों द्वारा बेरहमी से पीटने का वीडियो वायरल, पीड़ित युवक का आरोप रुपए मांगने पर जमकर पीटा, घायल युवक को परिजनो ने अस्पताल में कराया भर्ती, कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के जिरसमी में गांव की घटना

➡महोबा- जिला अस्पताल में टप्पेबाजों का आतंक, एक मरीज का फोन, दूसरे मरीज के रुपये किये चोरी, भाग रहे चोरों को मरीज तीमारदारों ने दबोचा, पुलिस ने दोनों चोरों को पकड़कर पूछताछ की शुरू, शहर कोतवाली इलाके के जिला अस्पताल का मामला

➡सहारनपुर- थाना फतेहपुर पुलिस ने 1 वाहन चोर को पकड़ा, चोरी की गई बाइक के साथ किया गया गिरफ्तार, थानाध्यक्ष ने अपनी टीम के साथ किया गिरफ्तार, अभियुक्त को छुटमलपुर कट के पास से पकड़ा

➡सहारनपुर- SDM नकुड़ ने सड़कों से हटवाया अस्थाई अतिक्रमण, तहसील नकुड की सड़कों से हटवाया अस्थाई अतिक्रमण, अस्थाई अतिक्रमण को हटाने के लिए विशेष अभियान, अतिक्रमण हटाओ अभियान से लोगों में मचा हड़कंप

➡संभल- राह चलती गाड़ी में अचानक लगी भीषण आग, गाड़ी में बैठे लोगों ने कूदकर बचाई अपनी जान, गाड़ी के भीतर बताए जा रहे हैं एक दर्जन लोग, वायरिंग जलने से गाड़ी में आग लगी आग, कैला देवी क्षेत्र के गवां मार्ग के पास का मामला

➡फ़िरोज़ाबाद- भारत समाचार की खबर का असर, आकाश की मौत सिर में गंभीर चोट लगने से हुई, मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक को आई 14 चोटें सिर में, एंटी मार्टम इंजरी की वजह से हुई आकाश की मौत

➡झांसी- झांसी में बुजुर्ग व्यक्ति ने जहर खाकर किया सुसाइड, सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, सीपरी बाज़ार थाना क्षेत्र की पाल कॉलोनी का मामला

➡नई दिल्ली- केंद्र सरकार ने NTA के डायरेक्टर जनरल को हटाया, डीजी IAS सुबोध कुमार सिंह को हटाकर वेटिंग में भेजा, रिटायर्ड IAS प्रदीप खरोला की DG का अतिरिक्त चार्ज, इंडिया ट्रेड प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन के चेयरमैन है खरोला, प्रदीप खरोला को NTA का अतिरिक्त चार्ज मिला है.


Related Articles

Back to top button