
➡लखनऊ-मोबाइल ऐप से विद्युत बिल भुगतान हुआ आसान, योगी सरकार की डिजिटल पहल से उपभोक्ताओं को राहत, उपभोक्ताओं के लिए UPPCL ने प्रक्रिया की अधिक सरल, अब केवल यूपीपीसीएल और जिले का चयन आवश्यक, गलत डिस्कॉम भरने की समस्या से मिलेगी राहत, वेबसाइट पर पहले से लागू, ऐप्स में भी नई व्यवस्था
➡लखनऊ-यूपी पुलिस में आ रही है जबरदस्त भर्ती, यूपी पुलिस में 28138 पद जल्द भरे जाएंगे, SI,कॉन्स्टेबल,कम्प्यूटर ऑपरेटर समेत कई पदों पर भर्ती, भर्ती का नोटिफिकेशन अप्रैल माह में जारी होगा
➡लखनऊ-SCDRC के अध्यक्ष बने जस्टिस अजय श्रीवास्तव, राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग अध्यक्ष की जिम्मेदारी, इनका कार्यकाल 4 साल अथवा 60 साल की उम्र तक होगा
➡लखनऊ-ऐतिहासिक घंटाघर का समय गड़बड़, 10 मिनट लेट चल रही घंटाघर की सूई, लापरवाही के कारण लेट चल रही सूई, देश भर से पर्यटक घंटाघर का दीदार करने आते है
➡लखनऊ-सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर का बयान, मंत्री JPS राठौर ने सहकारिता बैंकों की उपलब्धियां बताई, जिला सहकारी बैंकों की प्रगति पर की गई चर्चा
➡लखनऊ-अमीनाबाद में भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च, शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए फ्लैग मार्च, पुलिस ने लोगों को सुरक्षा का अहसास दिलाया, लोगों से कानून-व्यवस्था बनाए रखने की अपील की
➡वाराणसी-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन, रामजानकी मंदिर में CM योगी आदित्यनाथ, हम भारतवासी सौभाग्यशाली हैं- सीएम योगी, हमारी पीढ़ी ने समृद्ध विरासत को देखा है-CM, अयोध्या में भव्य राम मंदिर रामलला विराजमान-CM, संतों के सानिध्य से भव्य राम मंदिर बना-सीएम, सभी संत गण इस आंदोलन से जुड़े थे- सीएम, लोग कहते थे ये काम असंभव है- सीएम योगी, महाकुंभ का ये आयोजन दिव्य,भव्य था-सीएम, अयोध्या में 500 साल की कामना पूरी हुई-CM, 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालु एक स्थान पर आए-CM, यही तो सनातन धर्म का पहचान है- सीएम योगी, रामजानकी मंदिर का गौरवशाली इतिहास रहा है-CM, महाकुंभ में किसी तरह का कोई भेद नहीं रहा-सीएम, दुनिया भर के लोग आश्चर्य करते रहे-सीएम योगी
➡अलीगढ़ -दबंगों ने बुजुर्ग दंपति की जमीन का बैनामा काराया, दंपति की जमीन का फर्जी बैनामा कराकर किया कब्जा, मृत दर्शाकर जमीन का कराया बैनामा- पीड़ित दंपति, बुजुर्ग दंपत्ति दो दिन से आमरण अनशन पर बैठा है, दंपति की 10 बीघा जमीन पर दबंगों ने किया कब्जा, बुजुर्ग दंपत्ति गांव नयावास के रहने वाले हैं
➡लखनऊ-14 अप्रैल से सदस्यता अभियान शुरू करेगी RLD, डॉ.बीआर आंबेडकर की जयंती से होगी शुरुआत, RLD प्रदेशभर में चलाएगी सघन सदस्यता अभियान, क्षेत्रीय अध्यक्षों,मंडल अध्यक्षों को दिशा निर्देश जारी
➡वाराणसी-राम जानकी मंदिर में सीएम योगी आदित्यनाथ, सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया भूमि पूजन, राम जानकी मंदिर के भूमि पूजन में CM योगी, सीएम योगी के साथ साधु संत भी रहे मौजूद, राम जानकी मंदिर के जीर्णोद्धार की रखी आधारशिला
➡कन्नौज -शराब ठेके को लेकर महिलाओं का विरोध, गांव किनारे में शराब ठेके को लेकर विरोध, गांव की महिलाएं इकठ्ठा होकर पहुंची ठेका, पुलिस ने महिलाओं को समझा बुझा कर किया वापस, सदर कोतवाली के आश्वासन पर महिलाएं हुई वापस, सदर कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर तारा बांगर का मामला
➡लखनऊ-NCLT के अपीलीय ट्रिब्यूनल में LDA ने अपील दायर की, अंसल API को दिवालिया घोषित करने के खिलाफ अपील, अब मामले की अगली सुनवाई 15 अप्रैल को होगी, LDA वीसी ने आगरा,बुलंदशहर प्राधिकरण को भी पत्र भेजा , गाजियाबाद प्राधिकरण के VC को अपील दायर करने को पत्र
➡मिर्जापुर-दयाराम आदिवासी ने जीता 3 करोड़ का इनाम, दयाराम ने ड्रीम इलेवन में जीता 3 करोड़ का इनाम, बेटे के नाम से आईडी बना कर टीम बनाता था, लखनऊ सुपर जायंट्स के मैच में 3 करोड़ जीते, मड़िहान क्षेत्र के तहसील में मुंशी ने जीते रुपये
➡दिल्ली-राज्यसभा में आप सांसद संजय सिंह का बयान, ये इनकी नापाक कोशिश है- संजय सिंह, बिल से संविधान की हत्या कर रहे हैं-संजय सिंह, BJP मुसलमानों का भला नहीं कर सकती है-संजय, ‘बिल से धार्मिक सम्पत्ति पर कब्जा करने की कोशिश’, आप फसाद कराने वाले,हम सौहार्द फैलाने वाले हिन्दु-संजय, ये लोग देश भर में झूठ फैला रहे है- संजय सिंह
➡दिल्ली-SC के जज अपनी सम्पत्ति का ब्यौरा सार्वजनिक करेंगे, SC की वेबसाइट पर होगी सम्पत्ति की जानकारी, दिल्ली HC जज के घर कैश मिलने के बाद फैसला, ज्यूडिशियरी में ट्रांसपेरेंसी बनाए रखने के लिए फैसला, 33 जजों की फुल कोर्ट मीटिंग में यह फैसला हुआ
➡वाराणसी -संघ प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे वाराणसी, 5 दिन काशी में प्रवास करेंगे मोहन भागवत, बाबतपुर एयरपोर्ट से निवेदिता शिक्षण संस्थान जाएंगे , शाम को प्रार्थना सभा में प्रतिभाग करेंगे मोहन भागवत, निवेदिता शिक्षण संस्थान में ही रात्रि विश्राम करेंगे , कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे मोहन भागवत , कल निवेदिता शिक्षण संस्थान में एक बड़ी बैठक भी करेंगे , प्रांत प्रचारक के साथ सभी पदाधिकारी बैठक में रहेंगे मौजूद, शताब्दी वर्ष की तैयारियों पर भी चर्चा करेंगे, अभियान को लेकर स्वयंसेवकों से संवाद भी करेंगे
➡दिल्ली-राज्यसभा में बोल रहे RJD सांसद मनोज झा , वक्फ बिल असंवैधानिक है- मनोज झा, सदियों से हिन्दु मुस्लिम साथ रहते आए हैं-मनोज, देश का माहौल सही नहीं है- मनोज झा, 30 साल में वक्फ के 8 मामले आए है- मनोज, बुलडोजर कार्रवाई को कानूनी किया जा रहा-मनोज
➡लखनऊ-राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग अध्यक्ष बने अजय श्रीवास्तव, राज्य आयोग के अध्यक्ष का कार्यकाल 4 साल के लिए होगा
➡हाथरस पुलिस ने चलाया ऑपरेशन शिकंजा अभियान, एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने दिए निर्देश, समस्त थाना प्रभारियों व हल्का प्रभारियों को दिए निर्देश, आपराधिक घटनाओं में संलिप्त अपराधियों का कराये सत्यापन, ऑपरेशन शिकंजा के तहत 52 अपराधियों का किया सत्यापन, पुलिस 52 अपराधियों की दैनिक गतिविधियों पर रखेगी नजर, पुलिस अपराध करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करेगी
➡हापुड़ -गंगा नदी में डूबकर युवक की मौत, दो साथियों के साथ दिल्ली से आया था मृतक, गंगा नदी में नहाने के दौरान हुआ हादसा, गोताखोरों ने डूबे हुए युवक का शव किया बरामद, गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र की घटना
➡सिद्धार्थनगर-गेहूं काट रही कंबाइन में लगी भीषण आग, धू-धू कर जल रही कंबाइन मशीन, सूचना देने पर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड, इटवा थाना क्षेत्र के इटवा सिवान का मामला