
➡इटावा- रावण दहन के बाद अस्थियां लूटने की मची होड़, जलते रावण की लकड़ियां तोड़ तोड़कर भागे लोग, स्थिति नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने पटकी लाठी, लकड़ी ले जाने वालों पर लाठी पटक कर किया नियंत्रित, रावण के अवशेष घर में रखने के पीछे कई मान्यताएं, भरथना के रामलीला मैदान में हुआ रावण दहन
➡लखनऊ- देशभर में विजयदशमी का पर्व की धूम, ऐशबाग में 65 फीट के रावण के पुतले का दहन, रात 9 बजे होगा रावण के पुतले का दहन, भारी संख्या में पुलिस फोर्स लगाई गई , रावण दहन से पहले रामलीला का मंचन , बीजेपी राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा पहुंचे
➡बदायूं- बंद मकान में लगी भीषण आग, आसपास के लोगों ने आग पर पाया काबू, घर में रखा फ्रिज समेत सारा सामान जलकर राख , बिल्सी थाना क्षेत्र के जरसेनी गांव का मामला
➡बस्ती- कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रावण दहन , रेलवे स्टेशन के पास फील्ड में रावण दहन, देहात क्षेत्र में कराया जा रहा मूर्ति विसर्जन, दो बार में किया जाता दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन, शहरी क्षेत्र में पूर्णिमा के दिन होता विसर्जन, सभी स्थानों पर सुरक्षा के दृष्टिगत बढ़ाई चौकसी
➡फर्रुखाबाद – धूमधाम से मनाया गया दशहरा का , बुराई पर अच्छाई की हुई जीत, राम ने तीर मार कर रावण को मारा , डीएम,एसपी ने पुतले पर तीर चलाकर किया दहन ,. क्रिश्चियन कॉलेज में मनाया गया दशहरा
➡मुजफ्फरनगर – रावण,मेघनाथ, कुंभकरण के पुतले दहन, मुजफ्फरनगर में 46 जगह हुए पुतले दहन, मीनाक्षी स्वरुप ने रावण के पुतलों में लगाई आग, दशहरा के पर्व पर पुलिस प्रशासन अलर्ट, कपिल देव अग्रवाल भी रहे मौजूद, मुजफ्फरनगर के नुमाइश ग्राउंड में पुतला दहन
➡प्रतापगढ़- करंट लगने से दो युवकों की मौत,. विसर्जन से लौट साउंड उतारते समय घटना, 11 हजार वोल्ट की चपेट से झुलसे, ट्रामा सेंटर चिकित्सकों ने मृत घोषित किया, रानीगंज थाना के शाहपुर गांव का मामला
➡हापुड़- रामलीला मेले में जलपरी के नाम पर अश्लीलता, विदेशी लड़कियों से कराया जा रहा स्टंट, बिना सेफ्टी उपकरण कराया जा रहा पानी में स्टंट, जल परी के नाम पर परोसी जा रही अश्लीलता, कवरेज कर रहे पत्रकार से बाउंसरों ने की अभद्रता, पुलिस मौके पर जांच में जुटी, नगर कोतवाली के रामलीला मैदान का मामला
➡अयोध्या- युवक की विसुही नदी में डूबकर मौत, दुर्गा विसर्जन करने गया था 17 वर्षीय युवक , SP देहात, क्षेत्राधिकार बीकापुर पुलिस मौके पर, गोताखोरों ने युवक का शव किया बरामद, संदीप कुमार बीकापुर चौरे बाजार साल्हीपुर का निवासी
➡महराजगंज- दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन के दौरान हादसा, प्रतिमा लेकर जा रही ट्राली में दौड़ा करंट, करंट से 7 लोग झुलसे, जिला अस्पताल में भर्ती, ट्रॉली में करंट उतरने से लगी आग, पुलिसकर्मी ने हिम्मत दिखाकर बुझाई आग, जिला अस्पताल में पहुंचे डीएम ने घायलों का जाना हाल, चौक थाना क्षेत्र के परासखाड़ झुंगवा की घटना
➡हरिद्वार – तेज आंधी से भेल ग्राउंड में रावण का पुतला धराशायी, आंधी ने शहर में दशहरे की तैयारियों पर खलल डाला, दशहरा आयोजन पर संकट के बादल मंडराने लगे, प्रबंधन की ओर से पुतले को खड़ा करने की कोशिश
➡कन्नौज – कुश्ती को बढ़ावा देने के लिये मंत्री असीम अरुण की पहल, ठठिया के जनखत में शुरू कराया अखाड़े का सुंदरीकरण, युवाओं का पारम्परिक खेलों की तरफ बढ़ेगा रुझान- मंत्री, ‘खेलों को बढ़ावा देने के लिये मजबूत की जा रही व्यवस्था’, सुंदरीकरण का शिलान्यास कर जल्द काम पूरा करने के निर्देश
➡गाजीपुर- गाजीपुर में रावण के पुतले का दहन, लंका मैदान में 60 फीट के रावण का दहन, लंका मैदान में हुआ रावण दहन
➡रायबरेली- रायबरेली में भव्य तरीके से रावण का दहन, एसपी डॉ.यशवीर सिंह ने राम जी का तिलक किया, फिर राम के बाण से रावण का हुआ दहन, 40 फीट ऊंचा रावण धूं धूं कर जला
➡कन्नौज- विसर्जन यात्रा के व्यवस्था देखने निकले DM,SP, डीएम ने यात्रा व्यवस्थाओं को देख जताई संतुष्टि, एसपी ने सुरक्षा में लगी फोर्स की चेक की मुस्तैदी
➡कन्नौज – शराब बंदी के बाद खुलेआम बिक रही देशी शराब, देशी शराब ठेके के पीछे खुलेआम शराब की बिक्री, शराब बिक्री का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, तिर्वा कोतवाली के सखौली देशी शराब ठेका का मामला
➡अलीगढ़ – नुमाइश ग्राउंड में ऐतिहासिक दशहरे का कार्यक्रम, गर्दन और सिर घूमने वाले रावण के पुतला का दहन, कुम्भकर्ण और मेघनाथ के पुतले का भी दहन, आज करीब 400 से अधिक स्थानों पर पुतला दहन
➡मैनपुरी – एसपी के निर्देश पर चलाया वाहन चेकिग अभियान , दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए चलाया गया , 35,000 कुल जुर्माना किया गया, ईशन नदी चौराहा पर चलाया गया अभियान
➡सीतापुर- धूमधाम से निकाली गई दुर्गा प्रतिमा विसर्जन यात्रा, ढोल नगाड़े पर नाचते नज़र आये भक्त, घाटों पर श्रद्धापूर्वक किया गया प्रतिमा विसर्जन, घाटों एवं मार्गो पर भारी पुलिस बल रहा तैनात
➡एटा – रामलीला मैदान में हुआ रावण दहन, भीड़ को देखते हुए पुलिस व्यवस्था चाक चौबंद, रावण,कुंभकर्ण,मेघनाद के पुतलों का दहन, SSP, पुलिस प्रशासनिक अधिकारी रहे मौजूद
➡गोंडा – इटियाथोक में मूर्ति विसर्जन को लेकर झड़प , एक ही पक्ष के दो लोगों के बीच झड़प , जिप सदस्य अमर सिंह, पूर्व प्रधान में तनातनी , झड़प के दौरान अमर सिंह पर हमला, भारी पुलिस फोर्स तिर्रे मनोरमा गांव पहुंची, अमर सिंह का मेडिकल कराने ले गई पुलिस , दोनों पक्षों के बीच काफी समय से अनबन , मूर्ति विसर्जन को लेकर दोनों एक दूसरे के सामने आए , सीओ के साथ तमाम पुलिस कर्मी गांव में , इटियाथोक के तिर्रे मनोरमा गांव का मामला
➡मुरादाबाद- हादसे में आधा दर्जन लोग घायल, अनियंत्रित टेम्पो टैक्टर ट्राली में घुसा, मुरादाबाद से बिलारी जा रहा था परिवार, घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती, तीन की हालत बेहद नाजुक, कुन्दरकी बिलारी थाने के बॉर्डर की घटना
➡️ अयोध्या धाम के पार्षद आलोक सिंह को मारी गई गोली, गंभीर अवस्था में श्री राम अस्पताल से किया गया रेफर, पार्टनर के साथ कर रहे थे बातचीत, प्रॉपर्टी डीलिंग का भी काम करते हैं पार्षद आलोक कुमार सिंह, गंभीर अवस्था में उन्हें किया गया रेफर, हालत गंभीर,इस समय चल रहा है दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन, कोतवाली अयोध्या क्षेत्र का मामला। पूरे मामले की अयोध्या पुलिस कर रही जांच।गोली चलाने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया।