➡लखनऊ- लखनऊ में खुद बिजली चोरी करा रहे इंजीनियर,ठाकुरगंज के माली सराय खां में बिजली चोरी के कई मामले, डोमेस्टिक कनेक्शन पर कॉमर्शियल दुकानों में बिजली चोरी,माली सराय खां में जफर सिद्दीकी के नाम बिल्डिंग में बिजली चोरी,हैप्पी हावर्स स्कूल के सामने चौपटिया में हो रही बिजली चोरी,48 किलोवाट के घरेलू कनेक्शन पर कॉमर्शियल दुकानें चल रहीं, ठाकुरगंज एक्सईएन संजीव मिश्रा ने पूरे इलाके में अपना जाल फैला रखा है.
➡लखनऊ- मौलाना अरशद मदनी का बयान, जो मस्जिद मंदिर तोड़कर बनाई जाए वो कबूल नहीं- मदनी, हलाल प्रोडक्ट्स पर बोले मौलाना अरशद मदनी,यूपी में एक भी हलाल सर्टिफाइड मरकज नहीं- मदनी, जो मदरसे सरकारी पैसा खा रहे जांच हो रही- मदनी,विदेशों से फंडिंग हो रही तो सबूत देना चाहिए- मदनी.
➡लखनऊ- 4 अन्तर्जनपदीय शातिर लुटेरे हुए गिरफ्तार, क्राइम टीम उत्तरी, मड़ियांव पुलिस को कामयाबी, शोएब अख्तर,अरमान,शाहिल और हारुन की गिरफ्तारी, 28 नवंबर को व्यापारी को बनाया था निशाना, IIM रोड पर व्यापारी से रुपयों का बैग लूटा था, आंख में मिर्ची पाउडर डालकर घटना को देते थे अंजाम, एक रिवाल्वर और जिंदा कारतूस भी किया बरामद.
➡कानपुर- पुलिस कमिश्नर डॉ. आरके स्वर्णकार इलाहाबाद HC में पेश, हाईकोर्ट में हाजिर होकर हलफनामा पेश किया,वाहन चोरी की रिपोर्ट दर्ज करने की जानकारी दी,हाईकोर्ट ने इस आधार पर याचिका निस्तारित कर दी है,
हाईकोर्ट ने रिपोर्ट नहीं लिखे जाने पर मांगा था स्पष्टीकरण,कानपुर की अदालत के आदेश के बाद भी FIR नहीं लिखी थी,पीड़ित की वाहन चोरी की एफआईआर नहीं लिखी गई थी, हाईकोर्ट ने संबंधित थाना प्रभारी से भी स्पष्टीकरण मांगा था.
➡प्रतापगढ़- धनबाद जेल में गैंगस्टर अमन की हत्या का मामला,देल्हूपुर के चांदपुर गांव का निकला हत्या आरोपी रितेश यादव , झारखंड पुलिस ने गांव में पहुंचकर की छानबीन, गांव में ग्रामीणों को आधार कार्ड दिखाकर किया सत्यापन, रितेश की मां व अन्य लोगों से झारखंड पुलिस ने की पूछताछ,विवाद होने पर सुंदर महतो उर्फ रितेश यादव झारखंड भाग निकला ,बोकारो जनपद में रितेश यादव ने बनवाया था फर्जी आधार कार्ड , 3 दिसंबर को धनबाद जेल में अमन सिंह की हुई थी हत्या.
➡ग्रेटर नोएडा – CM योगी आदित्यनाथ का ग्रेनो दौरा कल , CM योगी आदित्यनाथ के ग्रेनो आगमन पर तैयारियां तेज, पुलिस अधिकारियों की ब्रीफिंग, 3 लेयर की रहेगी सुरक्षा व्यवस्था, 1500 पुलिसकर्मी रहेंगे तैयार, 11 बजे ग्रेटर नोएडा की निजी यूनिवर्सिटी पहुंचेंगे सीएम, दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे सीएम, 1 बजे GBU के लिए होंगे रवाना, GBU में 2 घंटे रहेंगे CM योगी, तीनों प्राधिकरण, सीपी और DM के साथ समीक्षा बैठक.
➡कानपुर देहात- तेज रफ्तार बाइक 2 बाइकों में आमने-सामने टक्कर,टक्कर लगने से बाइक सवार अधेड़ गंभीर रूप से घायल,मौका पाकर बाइक सवार घटना स्थल से हुआ फरार,थाना राजपुर क्षेत्र के सिलहरा गांव के पास की घटना
➡अलीगढ़ – कांशीराम योजना के आवास के नाम पर ठगी, महिला से की गई 1 लाख 25 हजार रुपए की ठगी, कांशीराम योजना का आवास दिए जाने के नाम पर ठगी, पीड़ित महिला ने डीएम से की दलालों की लिखित शिकायत, डीएम ने थाना पुलिस को केस दर्ज कर कार्रवाई के दिए निर्देश, थाना बन्नादेवी इलाके के टीवीएस के पीछे है आवास.
➡अमरोहा – विवादित जमीन पर कब्जा दिलाने पहुंची नगर पुलिस, बिना राजस्व टीम के कब्जा दिलाने का था पुलिस पर आरोप, SP अनुपम सिंह ने की बड़ी कार्रवाई, एसपी ने क्राइम इंस्पेक्टर, दारोगा को किया लाइन हाजिर, थाने में तैनात 9 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया, शिकायत के बाद SP ने की बड़ी कार्रवाई, नगर कोतवाली प्रभारी की भूमिका भी संदिग्ध, अमरोहा के नगर कोतवाली क्षेत्र का मामला
➡हमीरपुर- कुरारा के इंद्रपुरी खंड संख्या 10/6 में अवैध मौरंग खनन,कंवर पाल सिंह ने अवैध खनन कर पोकलैंड से तालाब बनाया, मानक से बहुत ज्यादा गहराई तक अवैध मौरंग का खनन, कंवर इंटरप्राइजेज के नाम से मौरंग खंड का आवंटन, DM हमीरपुर के आदेश को भी नहीं मानता कंवर पाल सिंह, बेतवा नदी की जलधारा को मोड़कर अवैध खनन जारी,प्रशासन की चेतावनी के बाद भी कंवर पाल में सुधार नहीं.
➡कानपुर- बसपा नेता अनुपम दुबे दोषी करार, अनुपम दुबे को सुनाई गई उम्रकैद की सजा, ईओडब्ल्यू इंस्पेक्टर की हत्या के मामले में सजा, 27 साल पुराने मुकदमे में सजा, फर्रुखाबाद का है बसपा नेता अनुपम दुबे.
➡हैदराबाद- रेवंत रेड्डी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली,रेवंत रेड्डी तेलंगाना के मुख्यमंत्री बने,राज्यपाल ने दिलाई मुख्यमंत्री पद की शपथ.
➡अल्मोड़ा- उत्तरांचल फेडरेशन ऑफ मिनिस्ट्रीयल संघ का प्रदर्शन,अपनी मांगों को लेकर कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, गांधी पार्क में सैकड़ों की संख्या में जुटे कर्मचारी, पुरानी पेंशन, एसीपी सहित 21 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन
➡दिल्ली- ओडिशा समेत तीन राज्यों में IT की छापेमारी, 50 करोड़ कैश जब्त, जांच के घेरे में अल्कोहल डिस्टिलरी फर्म, बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड के ठिकानों पर छापा, कोलकाता और रांची में भी कई ठिकानों पर छापेमारी, छापेमारी के दौरान 50 करोड़ से ज्यादा कैश बरामद, टैक्स चोरी की सूचना पर एक साथ कई टीमों का छापा.