➡लखनऊ- शौर्य संग्रहालय के भूमिपूजन पर बोले मंत्री जयवीर सिंह , देश का यह पहला ऐतिहासिक संग्रहालय होगा- जयवीर सिंह, सेना के उपकरणों के बारे में युवा जान सकेंगे- जयवीर सिंह, ‘योगी सरकार और पर्यटन विभाग ने बड़ी भूमिका निभाई’.
➡लखनऊ- AAP नेताओं, कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन, संजय सिंह की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन, हजरतगंज में गांधी प्रतिमा पहुंचे आप कार्यकर्ता, गांधी प्रतिमा पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात , पुलिस ने कार्यकर्ताओं को डिटेन कर ईको गार्डन भेजा.
➡हरदोई- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान,हरदोई में सांड दूसरी मंजिल पर चढ़ गया , रोज सांड से किसी न किसी की जान जा रही- अखिलेश, नई ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए सांड की भर्ती- अखिलेश, विश्वगुरू बनने की बात की जा रही है – अखिलेश यादव, मच्छरों से प्रदेश के लोगों को नहीं बचा पा रहे- अखिलेश, हम लोगों को मजबूरी में गेट को फांदना पड़ा था- अखिलेश, जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण करना था- अखिलेश, नेताजी का संघर्ष याद किया और गेट फांद गए- अखिलेश
➡प्रयागराज- मुख्तार और उसके परिवार की दबंगई का खुलासा, ईडी की जांच में दबंगई का हुआ खुलासा, जमीन खरीदने के लिए मुख्तार के साले ने दी थी चेक,किसान को चेक से दी थी बीस लाख की रकम ,जमीन का बैनामा होने के बाद रकम को नगद वसूला, अगस्त 2023 में दर्ज एफआईआर की जांच से खुलासा, मुख्तार ने दबंगई से पीड़ित को लखनऊ जेल बुलाया था, जमीन को परिवार के सदस्यों के नाम लिखने का दबाव बनाया,मुख्तार के बेटे, साले ने पिस्टल सटाकर पीड़ित से वसूले नगद, ईडी अब मुख्तार के दूसरे साले अनवर पर भी शिकंजा कसेगी.
➡वाराणसी- निषाद पार्टी के सुप्रीमो संजय निषाद पहुंचे वाराणसी, मछुआरा समाज को जागृत करने के लिए निकाली यात्रा, ‘यात्रा का उद्देश्य मछुआरा समाज को जागरूक करना’, संजय निषाद ने पिछली सरकारों पर लगाया आरोप, पिछली सरकारों ने आरक्षण के मुद्दों पर भटकाया ,आरक्षण के मुद्दे को हमारी सरकार पहल कर रही है , सपा-कांग्रेस के तकरार को लेकर बोले संजय निषाद, संजय निषाद ने INDIA गठबंधन पर किया तंज, फोटो में सभी साथ दिखते हैं दिल नहीं मिलते,INDIA गठबंधन को बताया बिना दूल्हे की बारात ,अखिलेश के चिरकुट वाले बयान पर बोले संजय निषाद, ‘राजनीति अलग चीज है,शब्दों का मर्यादा जरुरी है’.
➡चंदौली- आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन,जुलूस निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचे कार्यकर्ता,सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी से आक्रोशित ,भाजपा के इशारे पर ईडी को कार्य करने का आरोप ,सांसद संजय सिंह को प्रताड़ित करने का उठाया मुद्दा,राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा ,संजय सिंह के जल्द रिहा नहीं होने पर करेंगे आंदोलन .
➡कौशांबी- मंझनपुर के सेलरहा पश्चिम में 2 पक्षों में मारपीट , प्रधान पति और मंदिर के पुजारी पक्ष में मारपीट, दोनों गुटों ने एक दूसरे के घर पर पत्थरबाजी की, पत्थरबाजी में एक कार और 2 बाइक में तोड़फोड़ , पत्थरबाजी में एक पुलिसकर्मी घायल,फोर्स मौके पर, मंझनपुर थाना इलाके के सेलरहा पश्चिम का मामला.
➡गोंडा – डाकघर से उपभोक्ता के 55 हजार रुपए गायब, डाकघर के पोस्ट मास्टर , बाबू पर लगा आरोप, उपभोक्ता के खाते से 55000 गबन का आरोप, पीड़ित ने डाक अधीक्षक से कई बार की शिकायत, रिमाइंडर लेटर के बाद भी पीड़ित की सुनवाई नहीं, पीड़ित ने डाकघर में जमा किया 3 लाख 13 हजार, 2.58 लाख निकासी के बाद नहीं मिला बाकी पैसा, कोतवाली करनैलगंज के मुख्य डाकघर का मामला.
➡दिल्ली- CAG को सारा फील्ड वर्क बंद करने के आदेश का मामला, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा का बयान, वर्क बंद करने का आदेश किसके कहने पर दिया गया? – पवन, CAG अधिकारियों का ट्रांसफर क्यों किया गया? – पवन, ‘जिन अधिकारियों ने घोटाले उजागर किए उनका ट्रांसफर क्यों’, किसके निर्देश पर CAG का गला घोंटा जा रहा है? – पवन, ‘स्वायत्त संस्था पर बुल्डोजर चलाएंगे तो कतई बर्दाश्त नहीं.
➡इटावा- सपा राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव का बयान, कांग्रेस नेता,पूर्व सीएम कमलनाथ को लेकर बोले , मुझे इस पर कुछ भी नहीं कहना है-रामगोपाल यादव, कुछ भी नहीं कहना ये लोग छुटभैया नेता हैं-रामगोपाल, गठबंधन को लेकर अखिलेश यादव कह चुके हैं-रामगोपाल, गठबंधन को लेकर मुझे कुछ नहीं कहना है-रामगोपाल.
➡मैनपुरी- झोलाछाप चिकित्सक करता है डेंगू का इलाज, फार्मेसी डिग्री धारक है झोलाछाप चिकित्सक,झोलाछाप चिकित्सकों पर मेहरबान है सीएमओ ऑफिस , अनट्रेंड चिकित्सक लोगों के जीवन से कर रहे खिलवाड़, एमडी फार्मा के नाम से चलाता है झोलाछाप क्लीनिक, अजीतगंज मार्ग पर जागीर के पास स्थित है क्लीनिक.
➡सहारनपुर – फर्जी तरीके से बैनामा कराने वाले गिरोह पर एक्शन, गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, दो करोड़ की जमीन का फर्जी तरीके से कराया था बैनामा, जमीन का फर्जी तरीके से 5 लोगों ने कराया था बैनामा , गांव सरूरपुर में सड़क के पास है दो करोड़ की जमीन, सहारनपुर के सरसावा क्षेत्र का मामला.
➡इटावा- डबल मर्डर से गांव में फैली दहशत, जमीनी विवाद में मां और बेटे की हुई हत्या,गोली और धारदार हथियार से हमलाकर हत्या , सौतेले भतीजे पर परिजनों ने लगाया आरोप, डीएम, एसएसपी, फॉरेंसिक टीम जांच करने में जुटी, भर्थना क्षेत्र के ढुलबजा सिन्हुआ गांव की घटना .
➡अमेठी- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पहुंची अमेठी , संसदीय क्षेत्र के मंदिरों का कर रही हैं दर्शन-पूजन , दर्शन के बाद मुसाफिरखाना के लिए हुईं रवाना, आधा दर्जन से अधिक मंदिरों पर जाएंगी स्मृति ईरानी, संसदीय क्षेत्र के सलोन विधानसभा से लखनऊ होंगी रवाना.
➡ग्रेटर नोएडा- किसानों के धरने में पहुंचे राकेश टिकैत , टिकैत ट्रैक्टर से पहुंचे किसानों के धरने में, ज़ीरो पॉइंट पर कई दिनों से किसान बैठे हैं धरने में, प्राधिकरण के विरोध में चल रहा है धरना.
➡कुशीनगर- बड़ी गंडक नहर में दिखा घड़ियाल, वन विभाग की टीम घड़ियाल को पकड़ने में जुटी , घड़ियाल को नारायणी नदी में छोड़ा जाएगा, नारायणी नदी में पाए जाते हैं घड़ियाल, पडरौना के बड़ी गंडक नहर का मामला
➡बलिया- पुलिस ने दो गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार, 35 किलो 200 ग्राम गांजा किया बरामद, बरामद गांजे की कीमत लगभग 5 लाख रुपये, बांसडीह और कोतवाली पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई.
➡शाहजहांपुर- किसान यूनियन का धरना-प्रदर्शन, सरकारी धान खरीद में धांधली का आरोप, धान खरीद के अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप, मंडी घेरने की चेतावनी दी गई, पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के बाहर हुआ धरना.
➡अयोध्या-सीएम योगी के आगमन को लेकर जायजा, एसएसपी ने कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा, सीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा रहेगी चाक-चौबंद, हर पॉइंट पर सुरक्षा के जवानों को तैनात किया गया है.
➡जयपुर- BJP ने 83 प्रत्याशियों की सूची जारी की, राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए दूसरी सूची जारी, केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद सूची जारी, वसुंधरा राजे झलरापाटन से प्रत्याशी बनाई गईं.
➡जयपुर- कांग्रेस ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की, राजस्थान चुनाव के लिए प्रत्याशियों की सूची, सचिन पायलट को टोंक से प्रत्याशी बनाया गया, अशोक गहलोत को सरदारपुरा से टिकट मिला, कांग्रेस ने 33 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की.