उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर शाम 5:00 बजे की बड़ी खबरें…….* 22.05.2024

➡लखनऊ- देशी कट्टे से फायर करते वीडियो वायरल,वायरल वीडियो आशियाना क्षेत्र का बताया जा रहा ,राजधानी लखनऊ में असलहों का खुला प्रदर्शन ,युवकों ने इंस्टाग्राम पर अपलोड किया वीडियो ,आशियाना पुलिस ने युवकों को पहले भी भेजा था जेल, तिरंगा यात्रा में हमले के आरोप में भेजे गए थे जेल.

➡लखनऊ – यूपी एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता ,गुड्डू वारसी गैंग के 4 सदस्यों को STF ने पकड़ा ,अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग के 4 सदस्य गिरफ्तार , एसटीएफ ने सभी को बरेली से किया गिरफ्तार , अभियुक्तों के पास से 3 ट्रक, कूटरचित दस्तावेज बरामद

➡जौनपुर- जौनपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ का संबोधन, पूरे देश में एक ही स्वर, फिर एक बार मोदी सरकार- CM,सपा कार्यकर्ता आपस में कुश्ती कर रहे- सीएम , सत्ता से दूर हैं तब ये हाल है – सीएम योगी,मोदी जी ने जनता की भावना का सम्मान किया- CM,जनता कहती है, जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे- CM ,500 साल बाद भव्य राम मंदिर बना- सीएम योगी ,कांग्रेस, समाजवादी पार्टी रामविरोधी है- सीएम योगी ,पाकिस्तान की आबादी भूख से मर रही- सीएम योगी,भारत में 80 करोड़ लोगों को निशुल्क राशन दे रहे- सीएम ,भारत में 25 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी से बाहर आए- सीएम ,ये लोग कहते हैं एक झटके में गरीबी हटा देंगे- सीएम ,ये कहते हैं आपकी संपत्ति का सर्वे कराएंगे – सीएम,आपकी संपत्ति पर वरासत टैक्स लगाने को कहते हैं- CM ,आपकी संपत्ति घुसपैठियों को बांट देंगे – सीएम योगी ,वरासत टैक्स औरंगजेब का जजिया कर है – सीएम योगी ,औरंगजेब ने भाई की हत्या, पिता को जेल में डाला था- सीएम,कोई मुस्लिम अपने बच्चे का नाम औरंगजेब नहीं रखता- सीएम , विपक्ष में औरंगजेब की आत्मा घुस गई – सीएम योगी

➡बस्ती- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन, 5 चरण में ही मोदी सरकार पक्की – पीएम,देश ने हमारे काम पर भरोसा किया – पीएम ,जनता को मोदी की गारंटी पर भरोसा- पीएम ,सपा-कांग्रेस को पड़ने वाला वोट काम का नहीं- PM , आप अपना वोट बर्बाद मत करिए – पीएम मोदी,जिसकी गारंटी है उसे ही वोट दीजिए- पीएम मोदी ,पुण्य काम का मौका मिले तो करना चाहिए- पीएम ,देश में 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन मिल रहा- पीएम ,विकसित भारत के लिए वोट दीजिए – पीएम मोदी,आत्मनिर्भर भारत के लिए वोट दीजिए – पीएम मोदी ,4 जून को मोदी सरकार आ रही है – पीएम मोदी ,भारत आज घर में घुसकर मारता है – पीएम मोदी ,दोनों शहजादों की फिल्म फ्लॉप – पीएम मोदी , ये कहते हैं यूपी की 79 सीट जीत जाएंगे- पीएम मोदी,4 जून को जनता इन्हें नींद से जगा देगी- पीएम मोदी ,500 साल बाद रामलला विराजमान हुए – पीएम मोदी ,सपा-कांग्रेस को राम मंदिर से परेशानी – पीएम मोदी ,सपा के बड़े नेता कहते हैं मंदिर बेकार है – पीएम मोदी ,ये लोग राम मंदिर का फैसला पलटना चाहते हैं- पीएम ,ये लोग राम मंदिर में बाबरी ताला लगा देंगे – पीएम, ये लोग धर्म के आधार पर आरक्षण देना चाहते हैं- पीएम

➡मैनपुरी- भारत समाचार की खबर का बड़ा असर ,सीएमओ ने मामले में जांच टीम की गठित ,दोषी पाए जाने पर कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई-CMO ,प्रसूता को 100 सैया अस्पताल से किया बाहर ,सड़क पर ही महिला ने बच्ची को दिया था जन्म ,किसी व्यक्ति ने बनाया घटना का पूरा वीडियो ,चिकित्सकों ने खून की कमी बताकर किया था बाहर ,सीएमओ ने मामले में जांच के दिए आदेश , जिला अस्पताल के 100 सैया अस्पताल का मामला

➡आगरा- अवैध नशा मुक्ति केंद्रों पर स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी,मरीजों को पीटने और दवाएं न देने का था आरोप ,मरीजों के पास से मिली स्वास्थ्य विभाग को बीड़ी,तंबाकू ,पहलवान नशा मुक्ति केंद्र,उजाला नशा मुक्ति केंद्र पर छापा,स्वास्थ्य विभाग ने नोटिस देकर मेडिकल कॉलेज किया शिफ्ट ,नोटिस का सही जवाब न मिलने पर केंद्र किए जाएंगे सील , 5 साल से फर्जी चल रहा था पहलवान नशा मुक्ति केंद्र

➡मुरादाबाद- मामूली बात को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट,दोनों पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे और लात घूसे ,वाहनों में टक्कर लगने को लेकर शुरू हुआ विवाद ,मारपीट में दोनों पक्षों के कई लोग हुए घायल , जिला अस्पताल में कराया गया मेडिकल परीक्षण, सिविल लाइन थाना क्षेत्र के भटावली की घटना

➡आजमगढ़- सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव का बयान,आजमगढ़ में ऐतिहासिक समर्थन मिल रहा- धर्मेंद्र ,संविधान, लोकतंत्र बचाने का मुद्दा अहम- धर्मेंद्र ,‘हमें किसानों को MSP, युवाओं को रोजगार देना है’ ,BJP के पास 10 साल में कोई उपलब्धि नहीं- धर्मेंद्र, परिवारवाद, मंगलसूत्र की बात करती है BJP- धर्मेंद्र

➡प्रयागराज- अवैध तमंचा फैक्ट्री का पुलिस ने किया खुलासा,14 अवैध असलहों के साथ दो लोग गिरफ्तार ,अनुज पांडे,अजीत मिश्रा चला रहे थे तमंचा फैक्ट्री ,प्रतापगढ़ के अलग-अलग थाने के रहने वाले हैं , नवाबगंज के कुरेसर से किया गया गिरफ्तार

➡बस्ती- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान,5 चरण के चुनाव संपन्न हो चुके हैं – सीएम ,4 जून का परिणाम ऐतिहासिक होगा- सीएम ,विकास, विरासत, आस्था का संगम- सीएम योगी ,एम्स, आईआईटी, आईआईएम का निर्माण हो रहा- सीएम,विकसित भारत का संकल्प लिया है- सीएम योगी , एक-एक सीट मोदी जी के चरणों में समर्पित- सीएम

➡आगरा- हाईस्कूल के छात्र की हत्या से मचा हड़कंप,19 मई को घर से निकला था मृतक नवीन ,घायल अवस्था में फिरोजाबाद पुलिस को मिला था ,पुलिस ने अस्पताल में कराया था भर्ती ,इलाज के दौरान हुई नवीन की हुई मौत , पीट पीटकर किसी ने कर दी नवीन की हत्या, मृतक के पूरे शरीर पर थे चोट के निशान, एत्मादपुर के नगला तुलसी गांव का मामला

➡प्रयागराज- दहेज के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला,इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा दहेज मांगना अपराध ,कम दहेज का ताना मारना दंडनीय अपराध नहीं- कोर्ट ,जस्टिस विक्रम डी की कोर्ट ने सुनाया फैसला ,बदायूं में दहेज से जुड़े एक मामले में कोर्ट का फैसला, पीड़िता की 2 ननद, देवर पर लगे आरोप कोर्ट ने रद्द किए

➡उन्नाव- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दर्दनाक हादसा,खड़ी रोडवेज बस में कार ने पीछे से मारी टक्कर ,कार सवार 2 लोगों की मौत,3 लोग गंभीर घायल ,दिल्ली से दवा लेकर लखनऊ जा रहे थे कार सवार , औरास थाना क्षेत्र के हाईवे-271 पर हुआ हादसा

➡मैनपुरी- मैनपुरी जिला कारागार की अनूठी पहल ,जिला कारागार आने वाले लोगों के लिए इंतजाम ,भीषण गर्मी के लिए किया गया खास इंतजाम ,बंदियों से मुलाकात करने वालों को मिलेगी सुविधा , ठंडा पानी,ठंडी हवा के साथ कुर्सी का इंतजाम किया

➡कौशाम्बी – गरीबों के राशन में कोटेदार डाल रहा डाका ,वेट मशीने में ईंट रखकर राशन की कर रहा तौल ,चार ईंट रखकर घटतौली कर रहा कोटेदार ,ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर किया वायरल , सिराथू ब्लॉक के कईमा गांव का मामला

➡लखीमपुर- नौरंगपुर गांव में पति-पत्नी में हुआ विवाद,पत्नी से नाराज पति ने फांसी लगाकर दी जान ,मृतक के पास से सुसाइड नोट हुआ बरामद , ईसानगर क्षेत्र के नौरंगपुर गांव की घटना

➡आजमगढ़- सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव का बयान,आजमगढ़ में ऐतिहासिक समर्थन मिल रहा- धर्मेंद्र ,संविधान, लोकतंत्र बचाने का मुद्दा अहम- धर्मेंद्र , ‘हमें किसानों को MSP, युवाओं को रोजगार देना है’

➡दिल्ली- बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी का बयान,केजरीवाल बोलते थे हर जगह CCTV लगवा दूंगा- सुधांशु ,सिसोदिया केस में HC ने जो कहा है तमाचे से कम नहीं-सुधांशु ,सोनी मिश्रा वाले मामले को देखा है- सुधांशु त्रिवेदी ,केजरीवाल को जवाब देना पड़ेगा- सुधांशु त्रिवेदी ,केजरीवाल क्यों कुछ नहीं बोल रहे हैं- सुधांशु त्रिवेदी ,मुख्यमंत्री केजरीवाल को जवाब देना जरूरी है-सुधांशु ,2 जून को केजरीवाल अंदर जाने वाले हैं-सुधांशु ,एनडीए की सरकार फिर से 4 जून को बनेगी-सुधांशु, देश को मोदी की गारंटी पर भरोसा है- सुधांशु त्रिवेदी

➡दिल्ली- दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी का बड़ा आरोप ,हरियाणा सरकार ने जानबूझ कर रोका यमुना का पानी ,25 मई की वोटिंग से पहले रोका यमुना का पानी ,भाजपा सरकार के इशारे पर रोका जा रहा पानी ,दिल्ली को परेशान करने के लिए रोका यमुना का पानी, 11 मई से जानबूझ कर रोका जा रहा दिल्ली का पानी

➡दिल्ली- अभिनेता पवन सिंह को बीजेपी ने पार्टी से निकाला,उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ चुनाव लड़ रहे पवन सिंह ,काराकाट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे पवन सिंह , NDA प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ने पर निष्कासन

➡दिल्ली- सीएम अरविंद केजरीवाल का आज का कार्यक्रम,नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में नुक्कड़ सभा करेंगे सीएम ,मालवीय नगर, आरके पुरम, गुर्जर चौक में नुक्कड़ सभा , पूर्वी किदवई नगर समेत कई जगहों पर नुक्कड़ सभा करेंगे

Related Articles

Back to top button