उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर शाम 5.30 बजे की बड़ी खबरें……….* 02.12.2024

➡लखनऊ- आलू उत्पादक क्षेत्र के किसानों के लिए खबर, आगरा में खुलेगा अंतरराष्ट्रीय आलू केंद्र CIP, 120 करोड़ की लागत से बनेगा 20 हेक्टेयर में सेंटर, हापुड़, कुशीनगर में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर पोटैटो, आलू उत्पादन में देश में नंबर एक है उत्तर प्रदेश.

➡लखनऊ- किशोरी के साथ दुकानदार ने की दुष्कर्म की वारदात, बाड़ का सामान बेचने गई किशोरी से दुष्कर्म, शकील उर्फ भैया नामक व्यक्ति पर दुष्कर्म का आरोप, पीड़ित किशोरी की मां ने थाने में तहरीर दी, सआदतगंज थाना क्षेत्र के अंबरगंज की घटना.

➡लखनऊ-यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का बयान , ‘हम लोग लोकतांत्रिक ढंग से संगठन का गठन करते है’, ‘सदस्यता अभियान में 2.5 करोड़ से ज्यादा सदस्य बने’, 2 लाख से ज्यादा सक्रिय सदस्य बनाए गए हैं-भूपेंद्र, महेंद्र नाथ पांडे को चुनाव अधिकारी बनाया गया-भूपेंद्र

➡लखनऊ-बीजेपी संगठन चुनाव अधिकारी महेंद्रनाथ पांडे का बयान, संगठन के गठन की प्रक्रिया शुरू हो गई है- महेंद्र , पार्टी के आंतरिक चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई-महेंद्र, 88 हजार से ज्यादा बूथों पर प्राथमिक कमेटियां गठित, 30 दिसंबर तक जिला अध्यक्ष का चुनाव होगा-महेंद्र, प्रत्येक 3 जिले में एक पर्यवेक्षक की तैनाती- महेंद्र

➡लखनऊ-CM योगी ने जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा की , जनप्रतिनिधियों के समन्वय से कराएं रोड रिस्टोरेशन-CM, परियोजनाओं में गुणवत्ता से समझौता नहीं- सीएम, कार्यों का थर्ड पार्टी सत्यापन भी कराया जाए- सीएम , हर प्रोजेक्ट पर नियुक्त हो नोडल अधिकारी-CM योगी, जल जीवन मिशन में स्वीकृत हैं 40951 योजनाएं-CM, यूपी में सौर ऊर्जा पर 33229 योजनाएं आधारित-CM

➡लखनऊ-पूर्व जज की बेटी को फर्जी IAS बनकर शोहदा कर रहा परेशान, फर्जी IAS बनकर पहले बढ़ाई नजदीकियां, अब दे रहा धमकी, शादी का बना रहा दबाव,परिवार खत्म करने की दी धमकी, शोहदे पर युवती की एडिट फोटो वायरल करने का आरोप, चिनहट पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की, जांच पड़ताल में जुटी

➡लखनऊ-बीजेपी नेता सुब्रत पाठक का बयान, 3 से ज्यादा बच्चे पैदा ही करना पड़ेगा – सुब्रत, ‘नहीं तो जिहादी लोग शरिया कानून लागू कर देंगे’, ये जिहादी गजवा ए हिंद लागू कर देंगे- सुब्रत पाठक, ‘2012 से पहले संभल में मस्जिद में पूजा होती थी’

➡प्रयागराज-महाकुम्भ विश्व के सबसे बड़े सम्मेलनों में से एक है, स्वच्छ प्रयागराज,प्लास्टिक मुक्त प्रयागराज का अभियान , प्लास्टिक मुक्त कुंभ के लिए नगर निगम का अभियान तेज, स्वच्छ प्रयागराज के लिए नगर निगम ने कसी कमर , 12-12 सदस्यों की 2 जागरूकता,इन्फोर्समेंट टीमें लगाई

➡प्रयागराज-महाकुंभ में श्रद्धालुओं को वर्ल्ड क्लास सुविधाएं, टेंट सिटी में मिलेगी सुपर डीलक्स होटल जैसी सुविधा, यूपी राज्य पर्यटन विकास निगम बना रहा टेंट सिटी, टेंट सिटी में कई कैटेगरी के टेंट बेस्ड कॉटेज बन रहे, टेंट सिटी में 1500 से 35 हजार तक होगा किराया
45 करोड़ विजिटर्स को ध्यान में रख बन रही टेंट सिटी

➡अमेठी – तय समय से नहीं हुआ पुल का निर्माण कार्य पूरा, कार्यदायी संस्था की लापरवाही के चलते कार्य नहीं हुआ पूरा, निर्माण कार्य समय से पूरा न होने पर लोगों में नाराजगी, पुल निर्माण कार्य पूरा न होने से मार्ग भी हुआ क्षतिग्रस्त, पुल को फोरलेन बनाने के लिए किया गया था क्षतिग्रस्त, पुल क्षतिग्रस्त होने से आये दिन होती है सड़क दुर्घटनाएं, अबतक सड़क दुघर्टना में कई लोगों की हो चुकी है मौतें, एनएचएआई के द्वारा नामित संस्था कर रही है कार्य.

➡नोएडा- महामाया फ्लाईओवर के पास किसानों को पुलिस ने रोका, किसानों ने पुलिस की बैरिकेडिंग को तोड़ा, ग्रेटर नोएडा से दिल्ली जाने वाला रास्ता पूरी तरह बंद, किसानों ने पुलिस का सुरक्षा घेरा तोड़ा, दिल्ली की तरफ बढ़े, नोएडा-दिल्ली बॉर्डर पर अतिरिक्त फोर्स लगाई गई, नोएडा एक्सप्रेस-वे और DND पर 10 किमी लंबा जाम, किसानों ने 2 जगह पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ी, विकसित प्लॉट का 10 फीसदी हिस्सा मांग रहे किसान, जमीन के बदले 4 गुना मुआवजा देने की मांग, भूमिहीन किसानों को रोजगार देने की मांग, पीड़ितों के पुनर्वास की मांग कर रहे किसान, बॉडी प्रोटेक्टर के साथ पुलिस फोर्स तैनात की गई, दलित प्रेरणा स्थल पर पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ी, चिल्ला बॉर्डर के पहले भी रास्ते को बंद किया गया.

➡मैनपुरी – शादी का झांसा देकर गायिका के साथ किया दुष्कर्म, पीड़ित गायिका का आरोप युवक ने कराया गर्भपात, युवक ने गायिका को प्रेमजाल में फंसाकर किया था दुष्कर्म, पीड़ित गायिका ने न्याय के लिए अधिकारियों से लगाई गुहार, पीड़ता ने न्याय के लिए मंत्री जयवीर सिंह से लगाई गुहार, पीड़िता ने मंत्री से शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार, थाना करहल के ग्राम नगला खुशाल की घटना.

➡चित्रकूट – नाबालिग को शौचालय में बंधक बनाकर रेप का मामला , 3 लोगों ने दिया था दुष्कर्म की वारदात को अंजाम, घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ़्तारी की मांग, पीड़िता-परिजनों ने DM कार्यालय पहुंचकर लगाई गुहार, पुलिस पर 1 आरोपी को अरेस्ट कर खानापूर्ती का आरोप, नामजद 2 अन्य आरोपियों पर केस वापसी के दबाव का आरोप, जान से मारने की धमकी देने का भी परिजनों ने लगाया आरोप, शहर कोतवाली क्षेत्र के सीतापुर चौकी क्षेत्र का मामला.

मुरादाबाद- अंतर्राज्यीय कार चोर गिरोह का भंडाफोड़, सिविल लाइन थाना पुलिस ने किया भंडाफोड़, गिरोह के पास से बरामद की गई 6 महंगी कारें, 2 बदमाश गिरफ्तार, 3 फरार होने में रहे कामयाब, बदमाशों के पास से 7 फोन, 10 कारों की चाबियां बरामद, नकली RC, कागज़ बना फाइनेंस की बताकर बेचते थे कार.

➡वाराणसी -यूपी कॉलेज को वक्फ बोर्ड की नोटिस का मामला, नोटिस के बाद छात्रों का बड़ा प्रदर्शन, छात्रों ने कॉलेज में निकाला मार्च, मस्जिद के सामने फूंका वक्फ बोर्ड का पुतला, शुक्रवार को आधार चेक कर ही नमाजियों को मिलेगा प्रवेश, वक्फ बोर्ड के नाम पर मनमानी नहीं चलेगी- छात्र

➡ओडिशा-केयरएज रिसर्च ने गोपालपुर बंदरगाह की रैंकिंग अपग्रेड की, गोपालपुर पोर्ट BBB (RWP) से AA/स्टेबल में अपग्रेड हुआ, APSEZ की सहायक कंपनी अधिग्रहण बाद 6 पायदान उन्नत , अदाणी पोर्ट ने गोपालपुर पोर्ट का अधिग्रहण किया था, 24 मार्च को APSEZ ने पोर्ट का अधिग्रहण किया था, APSEZ भारत में सबसे बड़ा बंदरगाह डेवलपर,ऑपरेटर, APSEZ का 10 बंदरगाहों, 3 टर्मिनलों पर परिचालन है, APSEZ भारत में 27 फीसदी समुद्री कार्गो संभालता है

➡दिल्ली- लोकसभा स्पीकर से मिलीं प्रियंका गांधी, संसद भवन परिसर में ओम बिरला से की मुलाकात, ओम बिरला के दफ्तर में प्रियंका ने मुलाकात की

➡दिल्ली-रालोद सांसद राजकुमार सांगवान का बयान , सरकार किसानों की बातों पर विचार कर रही है-सांगवान, जायज मांगों पर सरकार जरूर काम करेगी- सांगवान, ‘किसानों को सशक्त बनाने का प्रयास कर रही सरकार’

Related Articles

Back to top button