उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर शाम 5.00 बजे की बड़ी खबरें….* 10.09.2023

➡️लखनऊ – आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह का बयान, घोसी उपचुनाव की जीत बड़ा संदेश है-संजय सिंह , ‘2024 के लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा संदेश है’, जनता जुमला पार्टी को हटाने का मन बना लिया है, पूरी सत्ता ‘इंडिया’ के खिलाफ प्रचार कर रहे थे-संजय, जनता ने जुमला पार्टी को नकार दिया है- संजय सिंह, घबरा कर इंडिया का नाम बदल रहे हैं-संजय सिंह ,घोसी चुनाव दल बदलूओं के लिए भी संदेश है-संजय,बार बार दल बदलोगे तो यही अंजाम होगा- संजय सिंह ,इंडिया गठबंधन का हम लोग हिस्सा हैं- संजय सिंह, कैंपेन को लेकर 12 को मिटिंग है – संजय सिंह , अक्टूबर तक सीट शेयरिंग फाइनल होना है-संजय सिंह, चीन को लेकर भी चर्चा होनी चाहिए – संजय सिंह

➡️लखनऊ- यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2023 का आयोजन,21 से 25 सितंबर तक यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो,यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में प्रस्तुत करेंगे उत्पाद,2 हजार एग्जीबिटर्स प्रस्तुत करेंगे अपने उत्पाद ,नवीन उत्पादों को प्रदर्शित करेंगे एग्जीबिटर्स,आईटी क्षेत्र के नवीन उत्पादों को प्रदर्शित करेंगे,. एग्रीकल्चर, डिफेंस के उत्पादों को प्रदर्शित करेंगे,रंगारंग आयोजनों से यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2023,भव्य होगा 3 दिवसीय यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2023 , ग्रेटर नोएडा में होगा यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2023.

➡️लखनऊ- AIMIM नेता असीम वक़ार का बयान,मदरसा शिक्षकों के वेतन कटौती पर बोले,दोषी DMO के खिलाफ कार्रवाई की जाए-असीम वकार,‘मदरसा बोर्ड के चेयरमैन को जवाब देना चाहिए’,‘मंत्री दानिश आजाद को भी जवाब देना चाहिए’,मदरसे के शिक्षक,कर्मचारी गए थे हज,उमरा पर,हज और उमरा जाने पर काटा गया है वेतन.

➡️लखनऊ- पंकज निरंजन का विवादित बयान ,‘स्वामी प्रसाद मौर्य के बयानों का समर्थन करते हैं’,स्टालिन के बयानों का समर्थन करते हैं-पंकज,घोसी उपचुनाव को लेकर भी बोले पंकज , ‘हमारे दल के समर्थन से काफी प्रभाव पड़ा है’, ओम प्रकाश राजभर विचित्र प्राणी हैं-पंकज, पंकज निरंजन अपना दल के राष्ट्रीय महासचिव हैं.

➡️लखनऊ- प्रतापगढ़ में आकाशीय बिजली गिरने से हादसा , जनहानि पर सीएम योगी ने शोक व्यक्त किया ,आकाशीय बिजली गिरने से 2 लोगों की हुई थी मौत , मृतकों के परिजनों को राहत राशि देने के निर्देश,सीएम योगी ने राहत राशि देने के निर्देश दिये, घायल लोगों के समुचित उपचार के भी निर्देश दिये.

➡️लखनऊ- यूपी शिक्षक कर्मचारियों ने प्रेस कॉफ्रेंस की , प्रेस क्लब लखनऊ में की गई प्रेस कॉफ्रेंस , पुरानी पेंशन से आच्छादित करें- प्रभात सिंह , ‘चयनित शिक्षकों,कर्मचारियों को आच्छादित करें’, सरकार पुरानी पेंशन से आच्छादित करें-प्रभात सिंह,‘पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया जाना चाहिए.’

➡️लखनऊ- लखनऊ में निकाली जा रही ट्रांसजेंडर गौरव यात्रा,आत्महत्या रोकथाम दिवस के अवसर पर यात्रा,अम्बेडकर चौराहे से 1090 तक निकाली जा रही यात्रा,किन्नर और ट्रांसजेंडर समाज के लोग है शामिल,यात्रा में समाजसेवी और धर्मगुरु भी शामिल.

➡️बुलन्दशहर – बसपा नेता हाजी बाबू हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा,हत्याकांड में शामिल 2 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार, 1 हत्यारोपी गोलू बसपा नेता की आढ़त पर करता था काम,तिजोरी को चोरी करने की मंशा से कर दी थी हत्या,आढ़त की चाभी न देने पर बसपा नेता की हत्या की, कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर कर दिया था बेहोश, साथी राम अवतार की मदद से गला दबाकर की हत्या,शव को ई-रिक्शा में लादकर नाले में फेंक आये थे ,पुलिस ने स्कूटी, चुनरी, मोबाइल, बाइक, ई रिक्शा किया बरामद,खुर्जा कोतवाली क्षेत्र में बसपा नेता की कर दी गई थी हत्या.

➡️फर्रुखाबाद- संदिग्ध परिस्थितियों में वांछित युवक की मौत,चौकी इंचार्ज लव कुमार पर हत्या का लगा आरोप ,चौकी इंचार्ज की कार में मिला युवक दिलीप का शव,पेड़ से चौकी इंचार्ज की गाड़ी की हुई थी टक्कर
6 दिन पहले दर्ज हुआ था युवक पर मुकदमा,चौकी इंचार्ज, रामशंकर पर परिजनों ने लगाए आरोप,मृतक को घर से ले जाने का लगाया परिजनों ने आरोप,घटना के 5 घंटे बाद युवक का गाड़ी में मिला शव,सैकड़ों ग्रामीणों ने एसपी आवास को घेराव किया,एएसपी समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा,फर्रुखाबाद के थाना मेरापुर क्षेत्र का मामला.

➡️महराजगंज- नगर चौकी इंचार्ज प्रवीण सिंह समेत 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड, ढाई साल से कोतवाली में जमे इंस्पेक्टर रवि राय लाइनहाजिर, इंस्पेक्टर कोतवाली समेत 14 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर,भाजपा अल्पसंखयक मोर्चा अध्यक्ष राही मासूम रजा का मामला, राही मासूम रजा पर दर्ज है हत्या,रेप और छेड़खानी का मुकदमा, भाजपा नेता को बचाने के लिए इंस्पेक्टर पर है आरोप, उच्चधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद मामले में हुई कार्रवाई.

➡️फर्रुखाबाद – सभासदों ने नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ दिया धरना,सभासद एसोसिएशन के बैनर तले सभासदों ने धरना दिया,आधा दर्जन सभासदों ने अध्यक्ष के खिलाफ धरना दिया,42 सभासदों में से मात्र आधा दर्जन सभासद हुए शामिल,अपनी मांगों को लेकर सभासद एक दिवसीय धरने पर बैठे,फर्रुखाबाद कोतवाली क्षेत्र के चौक का मामला.

➡️गाजियाबाद- आभूषण लूटने वाले गैंग का पुलिस ने किया खुलासा ,पुलिस ने ज्वेलर्स समेत 3 आरोपियों को अरेस्ट किया ,NCR क्षेत्र में लूटपाट की घटना को अंजाम दे रहे थे,पुलिस ने आरोपियों के पास से 3 कर भी बरामद की,लूट का मामल खरीदने वाले ज्वेलर्स को गिरफ्तार किया,इंदिरापुरम थाना पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया.

➡️अयोध्या- मंदिर पर कब्जेदारी को लेकर संत की निर्मम पिटाई,युवती और युवक ने सड़क पर पटककर पीटा, पटककर ईंट से मारने का वीडियो हुआ वायरल , राम जन्मभूमि से चंद कदम दूर सरयू कुंज की घटना,पीड़ित ने थाना राम जन्मभूमि में दिया शिकायती पत्र, राम जन्मभूमि के संवेदनशील क्षेत्र के यलो जोन की घटना

➡️ग्रेटर नोएडा- दादा-पिता की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा,बेटे ने ही दादा और पिता को उतारा मौत के घाट,फावड़े से काटकर दादा और पिता की हत्या की थी,मां को तलाक देने से बेटा पिता से नाराज था,पुलिस ने आरोपी बेटे को किया गिरफ्तार,दनकौर थाना क्षेत्र में हुई थी घर के अंदर हत्या.

➡️मुजफ्फरनगर – 25 हजार का इनामी बदमाश हसन अरेस्ट,5 वर्षों से वांछित चल रहा था गैंगस्टर हसन,वर्ष 2017 में डकैती-अपहरण में था वांछित,इनामी बदमाश से तमंचा और कारतूस बरामद,बदमाश पर लूट,डकैती,अपहरण के 9 केस दर्ज,नगर कोतवाली पुलिस को मिली सफलता.

➡️सहारनपुर- इमरान मसूद ने बुलाया अपना कार्यकर्ता सम्मेलन,बसपा से निष्कासन के बाद इमरान सुर्खियां में बने,इमरान मसूद के साथ एकजुट दिखाई दिए समर्थक,एक सुर कहा इमरान मसूद हम तुम्हारे साथ-समर्थक,2024 का चुनाव सहारनपुर से लड़ना जरूरी है-समर्थक.

➡️फर्रुखाबाद – फर्रुखाबाद में मिल्क बादाम शेक में निकला कीड़ा,बन्नू मिष्ठान भंडार की लापरवाही आई सामने,मिल्क बादाम शेक में कीड़ा निकालने से हड़कंप,बादाम शेक पीते ही मीडिया कर्मी की हालत बिगड़ी,फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र का मामला.

➡️बांदा- मंडल कारागार में बंद कैदी की संदिग्ध मौत, गंभीर हालत में कैदी को लाया गया जिला अस्पताल, डॉक्टरों ने कैदी को किया मृत घोषित,2 मार्च 2023 से मंडल कारागार में बंद था ,परिजनों ने जेल प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

➡️गाजीपुर- महिला ने की युवक की हत्या, विवाहित महिला को परेशान कर रहा था पूर्व प्रेमी, प्रेमिका की शादी के बाद भी परेशान कर रहा था ,कई बार मामले को लेकर हो चुकी थी पंचायत ,तंग आकर कर दी पूर्व प्रेमी की हत्या, बरेसर थाना क्षेत्र के हुसेनाबाद गांव की घटना.

➡️मुजफ्फरनगर- मुजफ्फरनगर में भीषण सड़क हादसे में 2 की मौत,तेज रफ्तार पिकअप और मिनी टेंपो गाड़ी में टक्कर,भीषण सड़क हादसे में दर्जनों लोग गंभीर घायल,पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में किया भर्ती,खतौली कोतवाली के NH-58 की घटना.

➡️मुजफ्फरनगर- मुजफ्फरनगर में भीषण सड़क हादसे में 2 की मौत,तेज रफ्तार पिकअप और मिनी टेंपो गाड़ी में टक्कर,भीषण सड़क हादसे में दर्जनों लोग गंभीर घायल,पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में किया भर्ती,खतौली कोतवाली के NH-58 की घटना.

➡️फिरोजाबाद- शहर की कई आरा मशीनों पर छापेमार करवाई,डिस्ट्रिक्ट फॉरेस्ट ऑफिसर के निर्देशन में छापा,प्रतिबंध लकड़ी पाए जाने पर कार्रवाई के निर्देश,आरा मशीन संचालक को कारण बताओ नोटिस जारी,थाना रसूलपुर इलाके में संचालित है आरा मशीन.

➡️शामली – फर्जी क्लीनिक में 3 दिन में 2 बच्चों की मौत, एक दिन पहले महिला ने दिया था बच्ची को जन्म, नवजात बच्चे की मौत के बाद अस्पताल में हंगामा,न्यू लाइफ चाइल्ड केयर नाम से क्लीनिक का मामला, कैराना कस्बे के सरकारी अस्पताल रोड का मामला.

➡️एटा – एटा में पुलिस ने आरोपी के घर कराई मुनादी,ढ़ोल नगाड़ो के साथ आरोपी के घर पहुंची पुलिस,फायरिंग के मामले फरार आरोपी पर इनाम घोषित,एसएसपी ने 25 हजार का इनाम किया था घोषित,कोतवाली नगर के आवास विकास कॉलोनी का मामला.

➡️इटावा- मंत्री जितिन प्रसाद का इटावा में आगमन, जनपद में कई योजनाओं का किया लोकार्पण, मोदी योगी सरकार के विकास कार्यों की कही बात,चुनाव हारे जाते है जीते जाते हैं- मंत्री जितिन प्रसाद, 2024 का चुनाव में इतिहास रचा जाएगा- मंत्री.

➡️गाजियाबाद- 25 हजार का इनामी आरोपी पंकज तलवार गिरफ्तार,गैंगस्टर एक्ट का वांटेड अपराधी पंकज तलवार अरेस्ट,IT एक्ट,फाइनेंशियल फ्रॉड के मामले में चल रहा था फरार,इंदिरापुरम इलाके से स्वाट टीम ने की गिरफ्तारी.

➡️बांदा- निर्माणाधीन मकान की छत पर मिला युवक का शव,हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर युवक की मौत,चोरी के इरादे से मकान में दाखिल होने की आशंका,नगर कोतवाली अंतर्गत तिंदवारी रोड का मामला.

➡️पीलीभीत- बिजली के तार सही करने गए युवक को लगा करंट,करंट लगने से 22 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,न्यूरिया इलाके के उल्हैतापुर गांव का मामला

➡️कौशांबी – सड़क किनारे युवक का शव मिलने से हड़कंप,परिजनों ने हत्या की जताई आशंका, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,सैनी के नया पुरवा कोरियो गांव के पास मिला शव.

➡️रामनगर- सिंचाई गुल में अज्ञात व्यक्ति का मिला शव,पुलिस ने शव को सिंचाई गुल से बाहर निकाला,मृतक व्यक्ति की नहीं हो सकी शिनाख्त,रामनगर कोतवाली के पीरुमदारा का मामला.

➡️पीलीभीत- इंडिया गठबंधन की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन,7 अक्टूबर को लोकतंत्र बचाओ देश बचाओ कंवेशन ,सपा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सहित कई पार्टियों के नेता रहेंगे.

➡️सीतापुर- अवैध शराब के साथ 16 अभियुक्त गिरफ्तार,230 लीटर अवैध शराब के साथ 16 अभियुक्त अरेस्ट,SP के निर्देश पर चला अवैध शराब के खिलाफ अभियान.

➡️कन्नौज – करंट लगने से महिला की मौत, घर पर कपड़े फैलाने के समय हुआ हादसा, सदर कोतवाली क्षेत्र के भानपुर की घटना

➡️देहरादून- अज्ञात महिला का शव मिलने से मचा हड़कंप, महिला के सिर पर गंभीर चोट के निशान मिले,महिला की हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका,रायपुर थाना क्षेत्र के सिरवालगढ़ की घटना

➡️देहरादून – नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का बयान, प्रदेश के विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरा,नेता प्रतिपक्ष ने सत्र पर कई सवाल खड़े किए,सरकार ने सत्र की अवधि कम की है- यशपाल, ‘सरकार मुद्दों से बचने का काम करती है’, सत्र की अवधि 20 दिन होनी चाहिए-यशपाल.

Related Articles

Back to top button