उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर शाम 4:00 बजे की बड़ी खबरें……. 12.09.2024

➡लखनऊ – एडीजी जोन लखनऊ एसबी शिरोडकर का बयान, सुल्तानपुर लूटकांड पर बोले एडीजी जोन लखनऊ, इसमें दो बार रेकी की गई थी- एसबी शिरोडकर, 13 तारीख की रेकी में विपिन,सचिन थे- शिरोडकर, ‘पहले वाली रेकी में लोकेशन के आधार पर पता चला’, अनुज,अरबाज,फुरकान सूरत की घटना में शामिल थे, इस मामले में विपिन सिंह ने सरेंडर किया- शिरोडकर

➡लखनऊ -अखिलेश यादव के ट्वीट पर बयान डीजीपी का बयान, राजनैतिक तौर पर हमे कोई जवाब नहीं देना-डीजीपी, लेकिन मैं किसी भी आरोप का खंडन करता हूं-डीजीपी जाति नाम देखकर पुलिस कार्यवाही नहीं करती-डीजीपी, यूपी पुलिस ने पूरी तरह से निष्पक्ष कार्रवाई की है-डीजीपी

➡लखनऊ -सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान , यूपी में अब तक अपराधी हत्या,लूट कर रहे थे-अखिलेश, भाजपा की कानून-व्यवस्था का पुर्जा खोल रहे थे-अखिलेश, ‘अब मेरठ में हैलीकाप्टर का पुर्ज़ा खोल ले जाने की खबर है’, पुर्जा खोलकर ट्रक पर लाद ले जाने की खबर आई है-अखिलेश , ये हवाईपट्टी की सुरक्षा का भी सवाल है- अखिलेश, क्या वहां की सुरक्षा व्यवस्था छुट्टी पर गई है-अखिलेश

➡लखनऊ – अटल आवासीय स्कूल पर बोले अनिल राजभर, सामाजिक परिवर्तन का प्रतीक बन रहा है-अनिल, श्रमिकों को आज सुकून मिला होगा-अनिल राजबर, उनके बच्चों के लिए शिक्षा की व्यवस्था हो रही है-अनिल, उपचुनाव को लेकर बीजेपी पूरी तैयारी है-अनिल राजभर, अखिलेश,मायावती के बयान पर टिप्पणी नहीं करेंगे, ऐसे ही अपराधियों पर कार्रवाई होती रहेगी-अनिल राजभर

➡लखनऊ – विश्व सेप्सिस डे पर KGMU में प्रेस कॉन्फ्रेंस, SEPSIS से बचाव की डॉ. वेद प्रकाश ने दी जानकारी, SEPSIS के लक्षण की जागरूकता ज़रूरी-वेद प्रकाश, SEPSIS में तेज़ी से बढ़ोतरी हो रही है-वेद प्रकाश, विश्व में 5 करोड़ लोगों को SEPSIS होती है-वेद प्रकाश, 5 साल के बच्चे से बुज़ुर्ग तक होते हैं प्रभावित-वेद प्रकाश, 13 और 14 सितंबर को होगा दो दिवसीय सेमिनार

➡लखनऊ – स्कूलों की मनमानी राहगीरों के लिए बनी सर दर्द, 5वीं तक के बच्चों के लिए जारी किए गए थे निर्देश, बच्चों को छोड़ने और ले जाने की व्यवस्था ध्वस्त, ट्रैफिक को संभालने के लिए बंद की गई सड़क, DCP ट्रैफिक ने वीडियो ग्राफी के दिए हैं निर्देश, स्कूलों की छुट्टी के समय ट्रैफिक जाम की स्थिति, हजरतगंज इलाके में है लगभग 1 दर्जन निजी स्कूल

➡लखनऊ – डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की प्रेस कॉन्फ्रेंस, मंगेश यादव पर मामले पर बोल रहे ब्रजेश पाठक, अखिलेश यादव के उठाए गए सवाल पर बोले, अखिलेश यादव अपराधियों को संरक्षण दे रहे-पाठक, अपराध पर जीरो टॉलरेंस की नीति-ब्रजेश पाठक, समाजवादी पार्टी डकैतों को संरक्षण देती है-पाठक, समाजवादी पार्टी अपराधियों के साथ खड़ी है-पाठक, अपराधियों की कोई जाति नहीं होती है-ब्रजेश पाठक, ढाई किलो सोना बरामद हुआ है-ब्रजेश पाठक, सपा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जनता को गुमराह कर रही-पाठक, साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की गई-ब्रजेश पाठक, सपा सरकार में बहन-बेटियों की इज्जत लूटी गई-पाठक, सपा के आते ही गुंडे माफिया एक्टिव हो जाते हैं-पाठक, बहू-बेटियों पर अत्याचार सपा सरकार में ज्यादा-पाठक, सपा सरकार में खुलेआम अपराध हुए हैं-ब्रजेश पाठक, जनता सपा को कभी माफ नहीं करेगी-ब्रजेश पाठक, बीजेपी हमेशा पीड़ितों के साथ है-ब्रजेश पाठक

➡लखनऊ – सिद्धार्थनगर में छात्रावासों के कायाकल्प के लिए बजट जारी, छात्रावासों के कायाकल्प के लिए जारी हुआ बजट,बेहतर होंगी सुविधाएं, दो छात्रावासों में 97.78 लाख की लागत से होंगे विभिन्न कार्य

➡कानपुर – कालिंदी एक्सप्रेस पलटाने की साजिश का मामला, पुलिस ने अब तक लगभग 4 दर्जन लोगों से की पूछताछ, 10 किलोमीटर के रेडियस को वेरिफिकेशन के लिए लिया गया, पकड़े गए संदिग्ध शाहरुख खान को पुलिस ने पूछताछ कर छोड़ा, शाहरुख द्वारा बताए गए जवाबों का किया जा रहा है वेरिफिकेशन, जरूरत पड़ने पर शाहरुख से फिर से की जा सकती है पूछताछ, कानपुर में हुई ट्रेन दुर्घटनाओं को भी जोड़ कर हो रही जांच, IB, ATS और यूपी पुलिस अपने-अपने एंगल से कर रही जांच

➡झांसी -झांसी भारत समाचार का बड़ा असर , दतावाली गांव 36 घंटे से बैठा था सड़क किनारे, समथर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे,सुनी बात , परिवार को खिलाया खाना,किराए से दिलाया मकान, बारिश के कारण परिवार सड़क किनारे बैठा था, दतावाली गांव में घर का सामान लेकर बैठक

➡महोबा – भगवान शिव के वाहन नंदी जी का शरबत पीने का वीडियो, सतारी निवासी मानवेन्द्र सिंह के घर में बने मंदिर में चमत्कार, शिवजी के भक्त नंदी भगवान को चम्मच से पिला रहे शरबत, शिव भक्तों का मानवेन्द्र के घर में लगा तांता, भजन कीर्तन शुरू, शिवभक्त चमत्कार को मान रहे भगवान शिव का आशीर्वाद, महोबा के कुलपहाड़ तहसील के ग्राम सतारी का मामला

➡जालौन – 40 घंटे से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, नाले में आए उफान के चलते इलाकों में पहुंचने लगा नदी का पानी, कोंच तहसील क्षेत्र के सलैया बुजुर्ग गांव में पहुंचा पहूज नदी का पानी, कालपी तहसील क्षेत्र में यमुना नदी का भी लगातार बढ़ा रहा जलस्तर, मंगरौल समेत चार गांवों में जाने का बंद हुआ सम्पर्क मार्ग, बेतवा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 5 मीटर नीचे बह रही, बढ़ते नदी नालों के जलस्तर को देखते हुए राहत बचाव कार्य के निर्देश

➡औरैया – आईपीएस चारू निगम के तबादले के बाद लोग भावुक, चारू निगम वृद्धाश्रम में बुजुर्गों से आशीर्वाद लेने पहुंची थीं, औरैया की SP रही चारू निगम विदाई के समय खुद भी भावुक, बुजुर्गों से मिलकर भावुक हुई आईपीएस चारू निगम, औरैया की एसपी चारू निगम का गाजियाबाद ट्रांसफर हुआ

➡रायबरेली – बेखौफ दबंगों ने कार सवार पर बोला हमला, गाड़ी में लाठी-डंडों से की जमकर तोड़फोड़, घटना को अंजाम देकर दबंग मौके से फरार, रायबरेली के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र की घटना

➡प्रयागराज – अनियंत्रित ट्रक ने 2 लोगों को कुचला, सड़क किनारे बैठे दो लोगों को कुचला, ट्रक चालक ट्रक लेकर हुआ फरार, 1 की मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल, नाराज ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर लगाया जाम,खिरी मेजारोड मार्ग के ममोली गांव के पास की घटना

➡जालौन – 40 घंटे से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, नाले में आए उफान के चलते इलाकों में पहुंचने लगा नदी का पानी, कोंच तहसील क्षेत्र के सलैया बुजुर्ग गांव में पहुंचा पहूज नदी का पानी, कालपी तहसील क्षेत्र में यमुना नदी का भी लगातार बढ़ा रहा जलस्तर, मंगरौल समेत चार गांवों में जाने का बंद हुआ सम्पर्क मार्ग, बेतवा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 5 मीटर नीचे बह रही, बढ़ते नदी नालों के जलस्तर को देखते हुए राहत बचाव कार्य के निर्देश

➡बदायूं – निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे के कर्मचारियों की लापरवाही, लापरवाही की वजह से आधा दर्जन गांव का आवागमन ठप, सड़क को काटकर एक्सप्रेसवे का बनाया गया था अंडरपास, 6 गांवों को जाने वाली सड़क को काटकर बनाया था अंडरपास, अंडरपास के पास गड्ढे और जलभराव की वजह से रास्ता बंद, आधा दर्जन गांव के लिए आने जाने वाले वाहन दलदल में फंस रहे, कटी सड़क को एक्सप्रेसवे के कर्मचारियों ने नहीं किया पुनर्निर्माण, गड्ढे और दलदल होने की वजह से ग्रामीणों का आवागमन हुआ ठप, निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे के कर्मचारी सड़क को नहीं कर रहे ठीक, बदायूं के बिसौली तहसील क्षेत्र के भटानी गांव के पास का मामला

➡अलीगढ़ – कार द्वारा बाइक पर कीचड़ आने पर विवाद, कार सवार और बाइक सवारों के बीच मारपीट, बाइक सवार और समर्थकों ने कार के शीशे तोड़े, घटना में करीब दर्जन भर लोग बताए जा रहे घायल, लोधा, रोरावर थाना इलाके के खेरेश्वर चौराहे की घटना

➡अलीगढ़ – अलीगढ़ पहुंचे कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर का बयान, 7 सालों की सरकार में नहीं हुआ एक भी दंगा-ओपी राजभर, सुल्तानपुर मंगेश यादव एनकाउंटर पर बोले मंत्री ओपी राजभर, सपा नेता जाति की बात करते हैं- मंत्री ओपी राजभर, लेकिन अपराधी किसी जाति का नहीं होता- ओपी राजभर

➡दिल्ली – कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने X पर किया पोस्ट, एमपी में सेना अधिकारियों को बंधक बनाकर महिला से गैंगरेप- प्रियंका, महिला से गैंगरेप की घटना दिल दहलाने वाली है- प्रियंका गांधी वाड्रा, ‘यूपी में हाईवे पर महिला का निर्वस्त्र शव मिलना भी दिल दहलाने वाला’, देश में हर दिन 86 महिलाएं बलात्कार, बर्बरता का शिकार हो रहीं- प्रियंका, घर से लेकर बाहर तक,सड़क,दफ्तर महिलाएं कहीं भी सुरक्षित नहीं- प्रियंका, ‘महिलाओं की सुरक्षा को लेकर प्रधानमंत्री बड़ी-बड़ी बातें तो करते हैं’, ‘लेकिन देश की महिलाएं अब भी सुरक्षा के गंभीर प्रयास के इंतजार में’,यह इंतजार आखिर कब खत्म होगा- प्रियंका गांधी वाड्रा

➡दिल्ली – बीजेपी नेता, राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा का बयान, मायावती के सपा के साथ गठबंधन टूटने मामले पर बोले, सपा की सोच हमेशा से दलित विरोधी- दिनेश शर्मा, सपा सरकार में दलितों पर हमले होते थे- दिनेश शर्मा, ‘मायावती को खुद इनके नेताओं से जान बचानी पड़ी थी’, ‘गठबंधन को समाजवादी पार्टी के कारण ही टूटना पड़ा’, पीएम के CJI के घर जाने पर हुए विवाद पर बोले दिनेश शर्मा, ‘PM संवाद में विश्वास रखते हैं विधायिका,न्यापालिका में समन्वय जरूरी’, ‘पहले भी नेता जाते रहे हैं, कांग्रेस ने बीच में समन्वय खत्म किया था’

➡दिल्ली – विपक्ष नेता राहुल गांधी ने एक्स पर किया पोस्ट, इंदौर में सेना के दो जवानों की घटना पर किया पोस्ट, एमपी में सेना के दो जवानों के साथ हिंसा-राहुल, उनकी महिला साथी के साथ दुष्कर्म शर्मसार है-राहुल, ‘भाजपा शासित राज्यों की कानून व्यवस्था अस्तित्वहीन’, ‘महिलाओं के खिलाफ दिन प्रतिदिन बढ़ा रहा अपराध’, ‘भाजपा सरकार का नकारात्मक रवैया अत्यंत चिंताजनक’, ‘अपराधियों की ये निर्भीकता प्रशासन की नाकामी का परिणाम’, इस कारण देश में पनपता असुरक्षित वातावरण-राहुल, बेटियों की स्वतंत्रता, उनकी आकांक्षाओं पर बंदिश है-राहुल, महिला रक्षा की ज़िम्मेदारी से कब तक आंख चुराएंगे!

➡चित्रकूट – चित्रकूट में 7 साल की मासूम के साथ रेप, मासूम के साथ रेप कर आरोपी मौके से फरार, पीड़ित मासूम के घर वाले में भारी आक्रोश, चित्रकूट के राजापुर थाना क्षेत्र का मामला

Related Articles

Back to top button