उत्तरप्रदेश
Trending

शाम 4:00 बजे की बड़ी खबरें…….* 31.07.2025

➡लखनऊ-मालेगांव ब्लास्ट केस में फैसले पर CM का पोस्ट, मालेगांव केस पर विस्फोटक फैसला आया, इस निर्णय से कांग्रेस का चरित्र उजागर, करोड़ों सनातनियों की छवि कलंकित की, कांग्रेस का न्याय विरोधी चरित्र उजागर, साधु-संत, स्वयंसेवकों की छवि बिगाड़ी गई, कांग्रेस अपना अक्षम्य कुकृत्य स्वीकार करे, भगवा आतंकवाद जैसे झूठे शब्द गढ़े

➡लखनऊ-गोरखपुर निवासी नवीन यादव की हत्या, 5 दिन पहले लखनऊ चारबाग पहुंचा था. मुंबई जाने के लिए चारबाग पहुंचा था नवीन, ऑटो से नवीन का बैग लड़ जाने पर विवाद, विवाद के बाद ऑटो चालक ने की मारपीट, ऑटो चालक ने जबरन ऑटो में बैठाया, सामान लूटकर नवीन को घायल कर फेंक दिया था, लूट का विरोध करने पर की मारपीट, इलाज न मिलने पर सड़क पर मौत, पुलिस ने लावारिस में अंतिम संस्कार किया, नाका थाने पर मृतक के भाई ने कराई FIR, नवीन से नुकसान के पैसे की डिमांड की थी, ऑटो चालक की गिरफ्तारी के बाद खुलासा

➡लखनऊ-स्कूल पेयरिंग पर संदीप सिंह का बड़ा बयान, अब कोई स्कूल बंद नहीं होगा- संदीप सिंह, किसी पद को समाप्त नहीं किया जाएगा- संदीप, 1 KM से अधिक दूरी वाले स्कूल मर्ज नहीं होंगे, 50 से अधिक छात्रों वाले स्कूल मर्ज नहीं होंगे, रिक्त स्कूल भवनों में आंगनबाड़ी संचालित होगी, 50 छात्रों वाले स्कूलों में तीन शिक्षक अनिवार्य, फीडबैक के बाद सरकार ने फैसले में बदलाव किए

➡लखनऊ-उद्यमिता को बढ़ावा देगा यूपी मार्ट पोर्टल, एमएसएमई सेक्टर को मिलेगी नई उड़ान, मशीनरी की तलाश नहीं बनेगी चुनौती, एक क्लिक पर मिलेगी पूरी जानकारी, एमएसएमई उद्यमियों के लिए सुविधाएं, एक ही प्लेटफॉर्म पर मिलेंगी कई सुविधाएं, फ्रेंचाइज़ी ओनर और एक्सपर्ट्स का होगा समागम, ऑनलाइन सर्च, संपर्क,कोटेशन की मिलेगी सुविधा, मशीनरी आपूर्तिकर्ता कर सकेंगे पोर्टल पर पंजीकरण

➡लखनऊ-नितेश सिंह की आत्महत्या का मामला, 29 जुलाई का नितेश का CCTV आया सामने, बेटे के साथ एक सीसीटीवी फुटेज आया सामने, बेटे के मुंह पर तकिया रखते दिखाई दी नितेश, इसी फुटेज के चलते दंपति में हुई थी कहासुनी, पति अपने फोन पर सीसीटीवी देखते रहते थे, दिव्यांग बेटे के चलते डिप्रेशन में थी मृतका, घर में फंदे से लटक कर की थी आत्महत्या, भाई ने जीजा एडिशनल एसपी पर लगाया आरोप, विवाहित महिला से संबंधों का लगाया था आरोप, एडिशनल SP मुकेश प्रताप सिंह की पत्नी थी नितेश

➡लखनऊ-अवध विहार योजना में जल संकट, पीएम आवास योजना में पानी की किल्लत, एक हफ्ते से पानी की किल्लत,लोग परेशान, नल सूखे, महिलाएं-बच्चे और बुजुर्ग बेहाल, पानी की एक-एक बूंद को तरस रहे लोग, आवास विकास परिषद पर अनदेखी का आरोप

➡बुलंदशहर-मामूली बात को लेकर दो पक्ष भिड़े, पथराव, पथराव और मारपीट में कई लोग जख्मी, स्कूल के बच्चों में विवाद के बाद मारपीट, दलित छात्रों को जातिसूचक शब्द कहने पर विवाद, कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव सराय छबीला की घटना

➡बरेली-शराबी पति ने गर्भवती पत्नी की हत्या की, पति ने पत्नी की पीट-पीटकर की हत्या, मामूली कहासुनी के बाद पत्नी की पिटाई, गर्भवती सुमन की मौके पर दर्दनाक मौत , सास को आरोपी शौचालय में बंदकर फरार, पुलिस ने शव कब्जे पोस्टमार्टम के लिए भेजा, भुता थाना क्षेत्र के गांव मगरासा की घटना

➡एटा -ओवरब्रिज पर महिला से लूटपाट की घटना खुलासा, नितिन यादव, पंचम ठाकुर, सत्यम प्रजापति अरेस्ट, पिलुआ पुलिस, स्वाट, इंटेलिजेंस टीम की कार्रवाई, 15 फोन, 4200 नगद,2 जोड़ी पायल, बाइक बरामद, पिलुआ थाना क्षेत्र के बड़ा गांव हाईवे पर हुई थी लूट

➡वाराणसी-हिंदू परिवार पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का मामला, पीड़िता ने किए कई बड़े खुलासे , 2006 में आरोपी मौलाना नईम कादरी से मुलाकात, 20 साल से एक परिवार को रखा था अपने चंगुल में, 15 वर्षों से कर रहा था पीड़िता का शारीरिक शोषण, पूरे परिवार पर धर्मान्तरण का बनाता था दबाव-पीड़िता
यू’पी, बिहार, झारखंड, कई राज्यों में चलाता था नेक्सस’-पीड़िता के सामने नंगे होकर करवाता था अपनी पूजा, रमजान महीने में पीड़िता से जबरन रखवाता था रोजा, बेटी का निकाह, बेटे का खतना कराने का बनता था दबाव, नई सड़क में राहत दवाखाना के नाम से चलाता धंधा, पुलिस ने आरोपी डॉ नईम कादरी को भेजा जेल

➡कुशीनगर -सूर्य प्राकट्य उत्सव में पहुंचे मंत्री दिनेश प्रताप सिंह, 151 नदियों के जल से भगवान सूर्य का जलाभिषेक, आयोजक विनय राय को मंत्री ने दिया साधुवाद, लगता है कि खून में ही कुछ अंतर- दिनेश प्रताप, विपक्ष अपनी भूमिका में ही नहीं है, महिलाओं के ड्रेसिंग पर सवाल उठाने के पर बोले, ‘डिंपल भले समाजवादी हैं लेकिन भारत की नारी हैं’

➡दिल्ली-नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का बयान…”, BJP ने देश की इकॉनमी को खत्म किया, विदेश मंत्री ने कहा हमारी विदेश नीति शानदार, एक तरफ अमेरिका हमें भला-बुरा कह रहा है, तो दूसरी तरफ चीन हमारे पीछे पड़ा है, ‘इन्हें देश चलाना ही नहीं आता, टोटल कन्फ्यूजन है’, PM भाषण में ट्रंप और चीन का नाम नहीं लेते, पाक आर्मी चीफ ने पहलगाम में हमला करवाया, वो राष्ट्रपति ट्रंप के साथ लंच कर रहा है, सरकार कह रही है कि हमें बड़ी सफलता मिली, ‘ट्रंप ने 30-32 बार बोला कि मैंने सीजफायर करवाया’

➡दिल्ली-कैबिनेट बैठक में 6 अहम फैसले, PM संपदा योजना का बजट बढ़ाया गया, PM संपदा योजना में 6520 करोड़ की बढ़ोतरी, 94 फीसदी किसान सहकारिता से जुड़े, इटारसी नागपुर चौथी रेल लाइन मंजूर, NCDC को हर साल 500 करोड़ रुपये दिए जाएंगे

➡अयोध्या में खिलाड़ियों के लिए खुशखबर, डॉ भीमराव अंबेडकर क्रीड़ा स्टेडियम का जीर्णोद्धार ,अयोध्या विकास प्राधिकरण ने शासन को भेजा प्रस्ताव, जीर्णोद्धार में लगभग 4 करोड़ की आएगी लागत

➡हरदोई -घर में घुसकर युवक ने की युवती से छेड़छाड़, विरोध करने पर फोटो वायरल करने की धमकी, दूसरे दिन घर में घुसे आरोपी युवक के परिजन, गाली गलौज के साथ की घर में की तोड़फोड़, पिता की मौत के बाद घर में अकेली रहती पीड़िता, पीड़ित युवती ने पुलिस को दी तहरीर, संडीला कस्बे के एक मोहल्ले का मामला

Related Articles

Back to top button