
➡लखनऊ- PM स्वामित्व योजना के तहत घरौनियों का वितरण, पीएम ने बांटे स्वामित्व संपत्ति कार्ड , दिल्ली में कार्यक्रम, CM योगी लखनऊ से वर्चुअली जुड़े, देशभर के लाभार्थियों से पीएम मोदी कर रहे संवाद, CM योगी CM आवास पर लाभार्थियों के साथ वर्चुअली जुड़े तमाम जिलों से लाभार्थी सीएम आवास पर मौजूद हैं यूपी में 45 लाख से ज्यादा घरौनी वितरित की 15 लाभार्थियों को सीएम ने अपने हाथों से घरौनी दी
➡लखनऊ- KGMU में 500 बेड के नए ट्रामा सेंटर का निर्माण होगा, शासन को भेजे गए प्रस्ताव पर वित्त व्यय समिति ने मंजूरी दी , 290 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत किया गया है
➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का संबोधन, यूपी में 45 लाख से ज्यादा घरौनी वितरित की, 15 लाभार्थियों को सीएम ने अपने हाथों से घरौनी दी, CM योगी ने संपत्ति कार्ड बांटे, यूपी के लाभार्थियों को बधाई-सीएम, गांव में जमीन के विवाद खत्म हुए-सीएम, पहले जमीन के लिए बड़े अपराध होते थे-सीएम, टेक्नोलॉजी से सबको घरौनी वितरित करेंगे-सीएम, पहले गरीबों को डराया धमकाया जाता था- सीएम, माफिया जबरन अवैध कब्जा कर लेते थे- सीएम, अब गरीब के पास अपने घर के कागज हैं- सीएम
➡लखनऊ- , लखनऊ में 45 दिन से बाघ की दहशत बरक़राररहमानखेड़ा में चहलकदमी कर रहा बाघबाघ को पकड़ने की सारी कोशिशें नाकाम बाघ की दहशत से कई गांव के लोग घरों में दुबके इलाक़े के कई स्कूल और कोचिंग हुए बंद
गांव के दर्जन भर से अधिक स्कूल, कोचिंग बंद
➡कन्नौज- पीएम मोदी की स्वामित्व योजना के तहत घरौनी वितरण, पीएम ने ग्रामीणों को किया घरौनी अभिलेखों का डिजिटल वितरण खतौनी की तर्ज पर मोदी सरकार ने ग्रामीणों के घरों की बनवाई घरौनी पहले चरण में करीब 9 हजार 26 ग्रामीणों को सौंपे गए अभिलेख
➡बहराइच- मटेरा इटहा नौसेला मार्ग के चौड़ीकरण में पैसे की बंदरबांट , मार्ग के चौड़ीकरण में बेहद घटिया सामग्री का इस्तेमाल, फर्म के पंजीकृत ठेकेदार पर प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की , घटिया सामग्री का इस्तेमाल कर रोड का निर्माण किया जा रहा
मटेरा इटहा नौसेना मार्ग के निर्माण में ठेकेदार के खेल पर प्रशासन चुप
➡कानपुर- जेपी ग्रुप की KFCL कारखाने में तालाबंदी,नोटिस चस्पा, कारखाने में 18 दिसंबर से काम ठप पड़ा है, तालाबंदी से 15 सौ कर्मचारियों पर रोजी रोटी का संकट, दिल्ली से लौटे CEO के फैसले के बाद कारखाने में काम ठप, तालाबंदी की वजह बताने के बजाए मीडिया से बच रहे अधिकारी
➡सहारनपुर- गंगा सतलज ट्रेन से युवती गायब, मचा हड़कंप, परिजनों द्वारा अपहरण की जताई जा रही आशंका , लखनऊ से ट्रेन पर सवार हुई थी 21 वर्षीय युवती, रुड़की,बलियाखेड़ी स्टेशन के बीच से परिजनों को किया मैसेज , भाई मुझे बचा लो मेरे S5 कोच में गुंडे आ गये हैं- युवती, 21 वर्षीय युवती को लखनऊ से चंडीगढ़ जाना था , युवती अभी तक नहीं पहुंच पाई अपने गंतव्य पर , परिजनों ने जीआरपी सहारनपुर में दी तहरीर
➡दिल्ली- बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का बयानअरविंद केजरीवाल पर बीजेपी अध्यक्ष का पलटवारचोर चोरी से जाए हेराफेरी से ना जाए -वीरेंद्रआप ने किरायेदार का एक सेल बनाया था-वीरेंद्रवह सेल भाजपा में शामिल हो गया- वीरेंद्र सचदेवा‘आप ने हर चुनाव से पहले सबको धोखा देने का काम किया’आप पार्टी ने पानी के नाम पर भी धोखा दिया है – वीरेंद्र काठ की हांडी एक बार चढ़ती है बार-बार नहीं – वीरेंद्र तीन बार का सीएम भी अपनी जानकारी छुपा रहा है-वीरेंद्र यह गंभीर मामला है और इसकी जांच होनी चाहिए- वीरेंद्र
➡दिल्ली- सपा नेता सत्येंद्र जैन का बयान 14 तारीख को डोनेशन ड्राइव की शुरुआत की थी- सत्येंद्र 1105 लोगों ने डोनेशन दिया, जो बड़ा नंबर है- सत्येंद्र मैं सभी समर्थकों का धन्यवाद करता हुं- सत्येंद्र जैन 10 रूपये भी कई लोगों ने दिए है, उनका भी शुक्रिया-सत्येंद्र
आपका पैसा ईमानदारी से इस्तेमाल किया जाएगा -सत्येंद्र
➡दिल्ली- आप सांसद संजय सिंह का बयान पारदर्शिता का हमने ध्यान रखा -संजय सिंह हमेशा चंदा लेकर जनता के लिए चुनाव लड़ा-संजय सत्येंद्र जैन ने लोगों से अपील की थी -संजय सिंह सत्येंद्र जैन ने 40 लाख रूपये चंदे की मांग की थी-संजयमात्र 1105 लोगों ने इनका चंदा पूरा कर दिया -संजय यह दिखाता कि लोगों को सत्येंद्र जैन पर विश्वास है-संजय