उत्तरप्रदेश
Trending

शाम 4:00 बजे की बड़ी खबरें…. 13.07.2024

➡लखनऊ- लखनऊ से तस्करी कर ले जाया जा रहा था सोना, 10 किलो सोना व 1 किलो सोने के आभूषण बरामद, आगरा एक्सप्रेस-वे टोल प्लाजा के पास तस्कर गिरफ्तार, बरामद सोना दुबई मेड बताया जा रहा, बरामद सोने की कीमत 8.9 करोड़ बताई जा रही, तस्कर को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया.

➡लखनऊ – सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स इंडिया इंडेक्स की रैकिंग जारी, यूपी की लंबी छलांग, इंडेक्स में परफॉर्मर से फ्रंटरनर बना प्रदेश, 2020-21 की तुलना में UP ने स्कोर में किया 7 अंकों का सुधार, भारत के समग्र स्कोर के बहुत करीब पहुंचा यूपी का समग्र स्कोर, सस्ती,स्वच्छ ऊर्जा इंडेक्स में उत्तर प्रदेश सभी राज्यों में शीर्ष पर, एक श्रेणी में अचीवर, 6 श्रेणियों में फ्रंटरनर, 7 में परफॉर्मर रहा UP.

लखनऊ- परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का बयान, उन्नाव जैसे हादसे रोकने की जिम्मेदारी सभी की, सड़कों पर बनें नियमों का उल्लंघन कर रहीं, ऐसी बसों के खिलाफ अभियान चलना चाहिए, संविधान हत्या दिवस को लेकर अखिलेश यादव के बयान पर बोले, आपातकाल में लोगों के नाखून निकाले गए थे, लोगों को बिजली का करंट लगाया जाता था , इमरजेंसी में मुलायम सिंह पर भी लाठी बरसाई गई थी, लालू मीसा में बंद थे इसलिए बेटी का नाम मीसा रखा.

➡लखनऊ- BSP अध्यक्ष मायावती ने एक्स पर पोस्ट किया, अग्निवीर पर लोगों पर चिंताएं बरकरार हैं – मायावती, सरकार इधर-उधर की बात कर रही क्या सही है- माया, सेना में भर्ती नौकरी नहीं जज्बा, सम्मान से जुड़ा- माया

➡गोरखपुर – तीन शातिर चोरों को किया गया गिरफ्तार, चोरी की गई 4580 किलो सरिया बरामद, बरामद सरिया की कीमत 3 लाख से अधिक, सहजनवां क्षेत्र से हुई अभियुक्तों की गिरफ्तारी

➡मेरठ ब्रेकिंग – बैडमिंटन स्टार अन्वी प्रधान डबल्स की रनर अप, लखनऊ में आयोजित हुई यूपी मिनी स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप, मेरठ के RS बैडमिंटन अकादमी की खिलाड़ी है अन्वी, अंडर -11 डबल्स इवेंट में अन्वी का बेहतरीन प्रदर्शन, प्रसार भारती चेयरमैन नवनीत सहगल ने किया सम्मानित, लखनऊ के विपिन खंड, गोमतीनगर में आयोजित हुई चैम्पियनशिप

➡मेरठ – तीन साधुओं को संदिग्ध बताकर लोगों ने पीटा, हनुमान चालीसा नहीं सुनाने पर बंधक बना पीटा, कई दिनों से इलाके में घूम रहे थे तीनों साधु, साधुओं से मिले आधार कार्ड में नाम फोटो गलत मिले, बंधनमुक्त करा तीनों साधुओं को पुलिस थाने लाई, पुलिस ने पूछताछ के बाद तीनों साधुओं को छोड़ा, थाना लिसाड़ी गेट के प्रहलाद नगर का मामला

➡औरैया – 45 दुकान, मकानों पर आज चलेगा बुलडोजर, नहर पुल निर्माण को बनाने में रोड़ा बने है दुकान,मकान, पहले से ही चिन्हित कर नोटिस चस्पा किया गया था, 45 दुकान, मकानों पर चस्पा किया गया था नोटिस, नहर पुल के पूर्व की ओर चिन्हित की गई थी जमीन, मजिस्ट्रेट, पुलिस की मौजूदगी में चलेगा बुलडोजर, जगह खाली होने से नहर पुल निर्माण हो जायेगा चालू,. शासन ने पुल निर्माण के लिये 322 लाख धनराशि की स्वीकृति.

➡बदायूं – थार सवार लोगों ने बोलेरो सवार युवक पर किया हमला, शादी समारोह में शामिल होने गए थे बोलेरो सवार युवक, बोलेरो गाड़ी को थार गाड़ी ने पीछे से 3-4 बार मारी टक्कर, सूचना पर पहुंची पीआरवी को देख भागे थार सवार युवक, पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर, जांच में जुटी पुलिस, उसहैत थाना क्षेत्र के गढ़िया चौरा गांव का मामला

➡एटा – हजारा नहर में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, नहर में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मिरहची थाना के गांव कुटेना नहर की घटना

➡बाराबंकी- आपसी विवाद के चलते व्यक्ति ने तालाब में लगाई छलांग, वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने था पहुंचे थे सभी लोग, राम बहादुर को तालाब में कूदता देख परिजनों में कोहराम, पुलिस गोताखोरों की मदद से व्यक्ति की कर रही थी तलाश, सुबह 5 बजे शव तालाब में उतराने के बाद पहुंची पुलिस, फतेहपुर के श्री शक्ति धाम महादेव तालाब की घटना.

➡आगरा – दूध की दुकान में लगे सिलेंडर में लगी आग, दुकान में रखा सामान भी जलकर हुआ खाक, दुकान से कूदकर लोगों ने बचाई अपनी जान , पड़ोसियों ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू, आग बुझाने के चक्कर में एक युवक भी झुलसा, शाहगंज खवासपुरा नूरानी मस्जिद के पास की घटना.

➡मुरादाबाद – शादी समारोह के कार्यक्रम में जमकर मारपीट, दूल्हा पक्ष, दुल्हन पक्ष के लोगों में हुई मारपीट, मारपीट में दूल्हे के भाई समेत 3 लोग घायल, खाने को लेकर हुआ था दोनों पक्षों में विवाद, घायलों को सरकारी अस्पताल में किया भर्ती, कटघर क्षेत्र के रफातपुरा इलाके की घटना.

➡बागपत- 2 बहनों के साथ दुष्कर्म करने का किया प्रयास, घर में घुसकर दुष्कर्म का किया गया प्रयास, विरोध करने पर बहनों के साथ की मारपीट, पीड़ित ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की, पुलिस ने 6 के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज, बागपत कोतवाली क्षेत्र के कस्बे का मामला.

➡जौनपुर – बदलापुर से बीजेपी MLA रमेश चंद्र मिश्रा का बड़ा बयान, आज की डेट में सरकार की स्थिति ठीक नहीं- रमेश मिश्रा, 2027 में हमारी सरकार बनती नहीं दिख रही- रमेश मिश्रा, अगर आज चुनाव हो तो सरकार नहीं बनेगी- रमेश मिश्रा, केंद्रीय नेतृत्व को बड़ा फैसला लेना पड़ेगा- रमेश मिश्रा, केंद्रीय नेतृत्व को यूपी में फोकस करना होगा- रमेश मिश्रा

➡रायबरेली – BSA में ऑनलाइन हाजिरी शून्य की ओर अग्रसर, आज सिर्फ चार शिक्षकों ने ऑनलाइन हाजिरी लगाई, एक शिक्षक ने जाने की लगाई ऑनलाइन हाजिरी, बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह शिक्षकों से कर रहे बातचीत, ऑनलाइन हाजिरी को लेकर कर रहे बातचीत

➡बागपत- दहेज नहीं देने पर विवाहिता के साथ की मारपीट, 11 लाख रुपए का दहेज नहीं देने पर की मारपीट, पीड़िता, परिजनों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग, 2024 में हरेंद्र के साथ हुई थी युवती की शादी, पुलिस ने चार के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज, बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के हलालपुर गांव का मामला.

➡अमेठी – संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रक से गायब कार्टून फेसवॉश, 14 लाख के कीमत के 300 कार्टून फेसवॉश हुआ ग़ायब, कोलकाता से अंबाला जा रहे ट्रक से गायब हुआ सामान, ट्रक मालिक ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ दर्ज कराया केस, भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाने में दर्ज कराया मुकदमा, ट्रक मालिक ने ड्राइवर पर लगाया चोरी करने का आरोप, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई, जांच में जुटी.

➡कानपुर – बीजेपी नेता के घर लगे CCTV चोरी करने का प्रयास, लालजी तिवारी के मकान में रहने वाली महिला निकली चोर, दबंग महिला रुचि तिवारी सीसीटीवी चुराते वीडियो में कैद, पुलिस ने आरोपी महिला के विरुद्ध दर्ज की एफआईआर, पुलिस ने FIR दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी, पहले भी बीजेपी नेता पर केस दर्ज करा चुकी है महिला, छेड़छाड़ का फर्जी मुकदमा दर्ज कर चुकी है दबंग महिला.

➡अयोध्या- संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, घर के कमरे में छत से लटका मिला शव, पुलिस के मुताबिक महिला ने की आत्महत्या, पति शराब पीकर पत्नी से करता था मारपीट, पति की हरकतों से तंग आकर पत्नी ने लगाई फांसी, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, कोतवाली नगर के शिवनगर कॉलोनी का मामला .

बदायूं – फाइनेंस के नाम पर दिनदहाड़े हो रही अवैध वसूली, हाईवे पर बाइकों को रोक -रोक कर कर रहे अवैध वसूली, विरोध करने पर मारपीट करने पर अमादा हो जाते दबंग, बाइक स्वामी ने पुलिस से अवैध वसूली की शिकायत की थी, पुलिस ने एक व्यक्ति को पकड़ा, ऑफिस कराया बंद, कुछ समय पहले एसएसपी ने जिले में की थी कार्रवाई, कार्रवाई कर कुछ अवैध वसूली करने वालों को भेजा था जेल, फेजगंज थाना क्षेत्र के आसफपुर रोड का पूरा मामला

➡सोनभद्र – अनियंत्रित होकर जेसीबी देर रात घाटी में पलटी, खलासी की घटनास्थल पर हुई दर्दनाक मौत, चालक गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, चोपन थाना क्षेत्र के मारकुंडी घाटी की घटना

➡अलीगढ़ – बिजली विभाग की लापरवाही से युवक की मौत, हाईटेंशन के तार की चपेट में आने से युवक की मौत, विद्युत विभाग के खिलाफ गांव के लोगों ने खोला मोर्चा, मृतक व्यक्ति के शव को लेकर विद्युत स्टेशन पर रखा, विद्युत विभाग के कर्मचारी स्टेशन पर ताला डाल फरार, पुलिस पहुंची मौके पर मुआवजे की कर रहे लोग मांग, टप्पल थाना इलाके के गांव नूरपुर की घटना

➡दिल्ली – सोनिया गांधी से मिले हेमंत सोरेन, सोनिया गांधी के आवास पर की मुलाकात

➡दिल्ली – 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी, बंगाल की सभी 4 सीटों पर टीएमसी को भारी बढ़त, उत्तराखंड की दोनों सीटों पर कांग्रेस को बड़ी बढ़त, हिमाचल प्रदेश की तीनों सीटों पर कांग्रेस को बढ़त, जालंधर वेस्ट सीट से आप प्रत्याशी को लंबी बढ़त, एमपी और बिहार की 2 सीटों पर बीजेपी को बढ़त, तमिलनाडु की एक सीट पर डीएमके को बढ़त

➡दिल्ली – आम आदमी पार्टी के दफ्तर पर जश्न का माहौल, मिठाई खिलाकर एक दूसरे को बधाई दे रहे कार्यकर्ता, संजय सिंह को नेताओं, कार्यकर्ताओं ने मिठाई खिलाई, आम आदमी पार्टी ने जालंधर वेस्ट सीट पर जीत दर्ज की

➡चंपावत- महिला ग्राम प्रधान को पहनाई जूते की माला, बनबसा पंचायत के आपदा क्षेत्र मे राहत सामग्री बाटने गई थी, स्थानीय लोगों पर जातिसूचक शब्द इस्तेमाल कर, अभद्रता का आरोप, अभद्रता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, 9 लोगों पर ST/SC सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज.

➡देहरादून- बद्रीनाथ, मंगलौर विधानसभा सीट के लिए मतगणना जारी, बद्रीनाथ में 5वें राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी 1667 वोट से आगे, कांग्रेस के लखपत सिंह बुटोला को 8805 वोट मिले, 5वें राउंड में BJP के राजेंद्र भंडारी को 7128 वोट मिले, मंगलौर में 5वें राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी 7385 वोट से आगे, कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन को 21150 वोट मिले, 5वें राउंड में BSP के उबैदुर रहमान को 13765 वोट मिले, मंगलौर में BJP के करतार भड़ाना को 9486 वोट मिले हैं, मंगलौर में कांग्रेस प्रत्याशी BSP प्रत्याशी से 7385 वोट से आगे

➡देहरादून – सीएम पुष्कर सिंह धामी का आज का कार्यक्रम, 11 बजे सचिवालय में की बैठक सीएम धामी, SC/ST अत्याचार निवारण संशोधन नियम को लेकर बैठक, गठित राज्य स्तरीय सतर्कता, अनुश्रवण समिति की बैठक

➡देहरादून – बद्रीनाथ, मंगलौर विधानसभा सीट के लिए मतगणना जारी, बद्रीनाथ में 10वें राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी 3371 वोट से आगे, कांग्रेस के लखपत सिंह बुटोला को 19117 वोट मिले, 10वें राउंड में BJP के राजेंद्र भंडारी को 15746 वोट मिले

➡देहरादून – बद्रीनाथ, मंगलौर विधानसभा सीट के लिए मतगणना जारी, बद्रीनाथ में 10वें राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी 3371 वोट से आगे, कांग्रेस के लखपत सिंह बुटोला को 19117 वोट मिले, 10वें राउंड में BJP के राजेंद्र भंडारी को 15746 वोट मिले, मंगलौर में 9वें राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी 93 वोट से आगे, कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन को 30173 वोट मिले, 9वें राउंड में BSP के उबैदुर रहमान को 18666 वोट मिले, मंगलौर में BJP के करतार भड़ाना को 30080 वोट मिले हैं, मंगलौर में कांग्रेस प्रत्याशी BJP प्रत्याशी से 93 वोट से आगे

➡मंगलौर विधानसभा में तीसरे राउंड का परिणाम, कांग्रेस के काजी निजामुद्दीन को 3550 मत मिले, BJP के करतार भड़ाना को तीसरे राउंड में 2703 मत, BSP के उबैदुर रहमान मोंटी को तीसरे राउंड में 3057 मत, कांग्रेस के निजामुद्दीन तीसरे राउंड में 493 मतों से आगे

➡जम्मू-कश्मीर- जम्मू-कश्मीर को लेकर केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, उप राज्यपाल को दी दिल्ली के LG जैसी शक्तियां, अहम प्रस्ताव उप राज्यपाल को भेजेंगे चीफ सेक्रेटरी, जम्मू-कश्मीर के एलजी को असीमित अधिकार दिए, ट्रांसफर पोस्टिंग में एलजी की अनुमति जरूरी होगी, जम्मू-कश्मीर के असली बॉस अब उप राज्यपाल होंगे, जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम में संशोधन हुआ.

➡पंजाब- जालंधर वेस्ट सीट पर आम आदमी पार्टी विजयी, आम आदमी पार्टी के मोहिंदर भगत ने जीत दर्ज की, मोहिंदर भगत ने 37325 वोटों से जीत दर्ज की

Related Articles

Back to top button