अयोध्याउत्तरप्रदेशगाज़ियाबादगोंडागोरखपुरलखनऊसीतापुर
Trending

शाम 4:00 बजे की बड़ी खबरें……….* 07.01.2025

➡दिल्ली – चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस, थोड़ी देर में चुनाव की तारीखों का एलान, थोड़ी देर में दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान, मिल्कीपुर उपचुनाव की तारीखों का एलान भी संभव, CEC राजीव कुमार की प्रेस कॉन्फ्रेंस, EC ज्ञानेश कुमार, सुखबीर सिंह संधू प्रेसवार्ता में मौजूद, बतौर CEC मेरी आखिरी प्रेसवार्ता – राजीव कुमार,दिल्ली दिल से वोट करेगी – राजीव कुमार, ,मतदाता सूची पर सवाल उठाया जा रहा – राजीव कुमार, EVM पर बिना आधार आरोप लगाए गए- राजीव कुमार, 15 राज्यों में अलग-अलग दलों की सरकार- राजीव कुमार, सवालों के जवाब देना हमारी जिम्मेदारी – राजीव कुमार,देश में 99 करोड़ से ज्यादा मतदाता हैं – राजीव कुमार, कोर्ट ने भी माना कि EVM हैक नहीं हो सकती- राजीव कुमार, वोटर लिस्ट से नाम डिलीट नहीं हुआ – राजीव कुमार, वोटिंग प्रतिशत से छेड़छाड़ नहीं हो सकती- राजीव कुमार, EVM एजेंट के सामने ही सील की जाती है – राजीव कुमार

➡दिल्ली – दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान, 5 फरवरी को दिल्ली में मतदान, 8 फरवरी को दिल्ली चुनाव का आएगा रिजल्ट, दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को रिजल्ट, यूपी के मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव का एलान, 5 फरवरी को यूपी के मिल्कीपुर में होगी वोटिंग, 8 फरवरी को मिल्कीपुर का परिणाम घोषित होगा, दिल्ली में एक ही चरण में होगा विधानसभा चुनाव

➡लखनऊ-होटल में मां और चार बेटियों की हत्या का मामला, असद के 2 पड़ोसी समेत 4 को लखनऊ लाई पुलिस, घंटों चली पूछताछ में जुटाई गई कई जानकारियां, जानकारी लेकर बदर की तलाश में जुटी पुलिस, हत्या के बाद फरार बदर ने पड़ोसियों से की थी बात, फिरोजाबाद आगरा बदायूं कानपुर में बदर की तलाश, बेटे के साथ बदर पर पत्नी-बेटियों की हत्या का आरोप, लखनऊ के शरणजीत होटल में हुई थी पांच हत्याएं

➡प्रयागराज-महाकुम्भ में 1000 से ज्यादा पर्यावरण संरक्षण कार्यकर्ता, पर्यावरण संरक्षण पर महाकुंभ परिसर में होगा हरित महाकुम्भ, शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास करेगा ज्ञान महाकुम्भ-2081, CM योगी आदित्यनाथ हैं ज्ञान महाकुम्भ के मुख्य संरक्षक

➡लखनऊ – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महत्वपूर्ण बैठक की, वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की, ‘महाकुम्भ में स्वास्थ्य विभाग का दस्ता लगातार करें भ्रमण’, पूछे लोगों का हाल, जरूरत हो तो उपचार कराएं- मुख्यमंत्री, ‘ठंड में आम जन की स्वास्थ्य सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हों’, मुख्यमंत्री ने की समीक्षा, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश, मौसमी बीमारियों से बचाव की तैयारियों की समीक्षा की, ठंड को लेकर अलर्ट रहे स्वास्थ्य तंत्र-सीएम योगी, ‘जांच हो या दवाओं की उपलब्धता, सब कुछ हो चाक-चौबंद’, आम आदमी को परेशान न होना पड़े-सीएम योगी

➡लखनऊ – अखिलेश यादव के बयान पर बोले राकेश त्रिपाठी, प्रेस कॉन्फ्रेंस पर भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी का पलटवार , संभल के सच को स्वीकार नहीं करना चाहते अखिलेश-राकेश, पत्थरबाजों के साथ खड़े हैं अखिलेश यादव-राकेश त्रिपाठी, सपा सरकार होती तो संभल में महीनों दंगा होता-राकेश, ‘संभल के अराजकतत्वों पर अखिलेश के बोल नहीं फूट रहे’, खुदाई से निकले साक्ष्य नकारना चाहते हैं अखिलेश-राकेश, खुदाई से अखिलेश को तकलीफ क्यों है-राकेश त्रिपाठी

➡लखनऊ – 2027 विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की बैठक, यूपी अध्यक्ष अजय राय की अध्यक्षता में हुई बैठक, सलमान खुर्शीद,सुप्रिया श्रीनेत,किशोरी लाल शर्मा मौजूद, संगठन सृजन के लिए काम करना है-अजय राय, यह जोश बता रहा है 2027 चुनाव हमारा है- अजय, यह सरकार मस्जिद मंदिर खोज रही है- अजय राय, ये सरकार सिर्फ हिंदू मुसलमान कर रही है-अजय राय

➡उन्नाव – हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला उन्नाव पहुंचे, ‘चंद्रशेखर आजाद जी ने कहा था ‘मैं आजाद हूं, आजाद रहूंगा’, यह शब्द भारत को आजाद कराने के लिए कहा था- शिव प्रताप, हमारा देश लोकतांत्रिक पद्धति का देश है- शिव प्रताप शुक्ला, विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है- शिव प्रताप शुक्ला

➡महोबा -महोबा में अस्थाई रैन बसेरे को रेलवे ने हटाया, नगर पालिका द्वारा बनाए गए अस्थाई रैन बसेरे को हटाया, ठंड से बचाव के लिए रेलवे स्टेशन पर बनाया गया था रैन बसेरा, कुम्भ मेला शुरू होने के बाद बढ़ा है यात्रियों का आवागमन, ठंड से जिले में अब तक आधा दर्जन से अधिक हो चुकी है मौत, महोबा रेलवे स्टेशन का मामला

➡प्रयागराज-महाकुम्भ 2025 में यातायात को लेकर विशेष प्रबंध, प्रमुख स्नान पर्व,सामान्य दिनों के लिए ट्रैफिक प्लान, प्रयागराज आने वाले 7 प्रमुख मार्गों पर तैयारियां, जौनपुर,रीवा-बांदा मार्ग पर सर्वाधिक ट्रैफिक का अनुमान, वाराणसी से आने वाले मार्गों पर सर्वाधिक ट्रैफिक होगा, महाकुम्भ में 40 करोड़ से ज्यादा लोगों के आने की संभावना

➡लखनऊ-सीएम योगी से मिले आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल, सीएम योगी से सरकारी आवास पर की शिष्टाचार भेंट

➡हापुड़ -तेज रफ्तार डंपर ने महिला को कुचला, हादसे में महिला की मौके पर दर्दनाक मौत, पिलखुवा कोतवाली के दहपा के पास की घटना

➡हमीरपुर -जमीनी विवाद के चलते भाइयों में खूनी संघर्ष का मामला, मौके पर जांच पड़ताल करने पहुंची एसपी दीक्षा शर्मा, पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार, आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ में जुटी, विवाद में गोली चलने से एक मजदूर की हुई थी मौत, एक मजदूर की हुई थी मौत, दो लोग हुए थे घायल, सुमेरपुर थाना क्षेत्र के इटरा गांव का मामला

➡नोएडा -नोएडा प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई, अवैध रूप से बनाई गई बिल्डिंग पर कार्रवाई, वाजिदपुर में हो रहे अवैध निर्माण को किया गया सील , खसरा सं. 168, 198,199 पर हो रहे अवैध निर्माण को किया सील , बिना अनुमति फ्लैट नुमा बहुमंजिला इमारत का हो रहा था निर्माण, प्राधिकरण ने कई नोटिस जारी किए, लेकिन अतिक्रमणकर्ता नहीं रुके, प्राधिकरण की टीम ने पुलिस बल के साथ मिलकर निर्माण को किया सील

➡झांसी -फूल खिरिया गांव से मजदूरी करने गया युवक लापता, पीड़ता गांव के युवक पर लगाये गंभीर आरोप, पति को ढूढ़ने के लिए पीड़िता लगा रही थाने के चक्कर, सुनवाई न होने पर बच्चों के साथ SSP कार्यालय पहुंची, टहरौली थाना क्षेत्र के फूल खिरिया गांव का मामला

➡मऊ -मुख्तार अंसारी के करीबी अफजल की संपत्ति कुर्क, अफजल की लगभग 1 करोड़ 51 लाख की संपत्ति कुर्क , गैंगस्टर एक्ट के तहत मकान और फार्म हाउस कुर्क , पुलिस ने गाजीपुर के मरदह थाना क्षेत्र नेवादा में की कुर्की, कार्रवाई के दौरान मौके पर कई थानों की फोर्स मौजूद रही

➡दिल्ली – AAP राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने किया पोस्ट, ये गाना हर दिल्लीवासी की आवाज़ है-केजरीवाल, ये दिल्ली का गाना है- अरविंद केजरीवाल, ‘गाली गलौज पार्टी वालों को भी ये गाना पसंद आएगा’, वे भी कमरा बंद करके इस पर थिरक सकते हैं-केजरीवाल

➡दिल्ली – आसाराम बापू को SC से अंतरिम जमानत, मेडिकल ग्राउंड पर 31 मार्च तक अंतरिम जमानत, रेप केस में आसाराम बापू को मिली है सज़ा

➡दिल्ली – दिल्ली सीएम आतिशी ने एक्स पर लिखा, विधानसभा चुनाव के लिए AAP का सॉन्ग-आतिशी, ‘AAP का ये कैंपेन सॉन्ग दिल की बात बयां करता है’, हर व्यक्ति के दिल की बात बयां करता है-आतिशी, ‘केजरीवाल ने दिल्लीवालों का परिवार की तरह रखा ख्याल’, इसलिए दिल्लीवाले ‘फिर लाएंगे केजरीवाल’-आतिशी

➡दिल्ली – दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, शाम 4 बजे आम आदमी पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेंस , CM आतिशी,सांसद संजय सिंह करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

Related Articles

Back to top button