उत्तरप्रदेश
Trending

शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*14.04.2024

➡रुड़की-विजय संकल्प रैली में मुख्यमंत्री योगी, उत्तराखंड की पावन धरा को नमन-सीएम, त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में जनसभा, जीत को लेकर कोई संदेह नहीं है-सीएम, लेकिन जीत ऐतिहासिक होनी चाहिए-सीएम, ‘कांग्रेस पार्टी समस्या के लिए जानी जाती है’, दुनिया के अंदर भारत का सम्मान बढ़ा है-सीएम, भारत की सीमाएं सुरक्षित हुई है- सीएम योगी, भारत के अंदर आज मजबूत सरकार है-सीएम, लोगों के जीवन में परिवर्तन हो रहा है-सीएम, हमें आत्मनिर्भर भारत बनना है- सीएम योगी, 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन मिल रहा-सीएम, 50 करोड़ लोगों के जनधन खाते खुल गए-सीएम, 10 साल में 4 करोड़ लोगों को मकान मिले-सीएम, अयोध्या के जैसे हरिद्वार को बनाना है- सीएम, ‘गाजियाबाद से हरिद्वार तक कांवड़ यात्रा की धूम’, जो कानून नहीं मानेगा उसका राम नाम सत्य-सीएम.

➡लखनऊ- अग्नि सेवा स्मृति दिवस के अवसर पर कार्यक्रम,महानिदेशक अग्निशमन सेवा ने मुख्य सचिव को किया पिन फ्लैग,मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने दिये दिशा निर्देश,महाकुम्भ-2025 में आगजनी की घटना न हो घटित-मुख्य सचिव,इसलिये अग्नि सुरक्षा के समुचित प्रबंध किये जाएं- मुख्य सचिव,अविनाश चंद्रा ने मुख्य सचिव आवास पर पिन फ्लैग किया,अग्निशमन अधिकारियों को आग से बचाव के सुझाव दिये.

➡लखनऊ- सपा ने 7 और प्रत्याशियों की सूची की जारी,फूलपुर से अमरनाथ मौर्य सपा प्रत्याशी घोषित ,श्रावस्ती से राम शिरोमणि वर्मा प्रत्याशी घोषित ,डुमरियागंज से भीष्म शंकर ‘कुशल’ तिवारी प्रत्याशी घोषित ,संतकबीरनगर से लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद प्रत्याशी,सलेमपुर से रमाशंकर राजभर सपा प्रत्याशी घोषित ,जौनपुर से बाबू सिंह कुशवाहा सपा प्रत्याशी घोषित ,मछलीशहर से प्रिया सरोज सपा प्रत्याशी घोषित .

➡लखनऊ-बीजेपी के घोषणा पत्र पर अखिलेश यादव का हमला, जनता ने बीजेपी को हराने का संकल्प लिया है-अखिलेश, भाजपा का ‘संकल्प पत्र’ किसी काम का नहीं-अखिलेश , झूठ और जुमला बीजेपी की पहचान बन गया है-अखिलेश, भाजपा का संकल्प-पत्र में झूठ,जुमलों का रिकॉर्ड- अखिलेश.

➡लखनऊ- बीजेपी के घोषणापत्र पर बोले स्वामी प्रसाद मौर्य,बीजेपी हर चुनाव में मेनिफेस्टो जारी करती है-स्वामी,पिछले 10 साल से इनकी सरकार रही-स्वामी प्रसाद,इनकी उपलब्धियां सबके सामने है- स्वामी प्रसाद मौर्य,आज देश में बेरोजगारी बढ़ी है – स्वामी प्रसाद मौर्य,युवाओं के लिए विज्ञापन आया,परीक्षा नकल की भेंट चढ़ी-स्वामी,इन्होंने 80 करोड़ जनता को बेरोजगार बनाया-स्वामी,अब कोई भी घोषणापत्र इनका काम नहीं आएगा-स्वामी.

➡हरदोई -डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान, भाजपा सरकार में अपराधी घबरा रहे है- ब्रजेश पाठक, ‘घर की बेटियां जब पढ़ने जाती थी तो छेड़खानी होती थी’, ‘25000 लोग अब जेल के अंदर है जो सीटी बजाते थे’.

➡कानपुर -युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, अमेरिका में इंजीनियर था मृतक युवक, विवाह न होने से डिप्रेशन में चल रहा था युवक, नौबस्ता के यशोदा नगर स्थित घर में की सुसाइड.

➡आगरा -शाहगंज में हुई लाखों की चोरी का मामला, मुठभेड़ में 2 आरोपी को पुलिस ने किया था गिरफ्तार, अन्य दो आरोपी को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार, ताला चाबी गैंग ने दिया था वारदात को अंजाम, गली मोहल्लों में फेरी लगाकर करते थे घरों की रेकी, 4 लोगों ने दिया था चोरी की घटना को अंजाम, थाना शाहगंज क्षेत्र का है मामला.

➡मैनपुरी- एमपी के सीएम के आगमन पर डिंपल यादव का बयान,बीजेपी प्रत्याशी जयवीर के नामांकन में आए हैं मोहन यादव,मैनपुरी के लोग मन बना चुके हैं- डिंपल यादव,‘अब वो किसी को भी बुलाएं बुलाना अच्छी बात है’ ,भाजपा के संकल्प पत्र को लेकर बोली डिंपल यादव,‘उनके पुराने संकल्प पत्र निकाल कर देखेंगे तो पता चलेगा’,उनमें कितने संकल्प पूरे हुए हैं – डिंपल यादव,उनमें से कितने युवाओं को रोजगार मिला- डिंपल यादव.

गाज़ियाबाद- बीजेपी प्रत्याशी अतुल गर्ग की फोटो हुई वायरल,सरकारी नम्बर की कार में चुनाव प्रचार का फोटो वायरल,कार में बीजेपी और RLD के झंडे भी लगे हुए है,फोटो सामने आने के बाद जांच पड़ताल शुरू,जलालाबाद गांव में चुनाव प्रचार की है फ़ोटो,बीजेपी नेता राहुल चौधरी ने पोस्ट की तस्वीर.

➡मुरादाबाद-सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का मुरादाबाद दौरा कैंसिल, जिले में आज होनी थी सपा अध्यक्ष अखिलेश की रैली, बारिश,तेज़ हवाओं के चलते कैंसिल हुई अखिलेश की रैली, सिटी मजिस्ट्रेट ने अखिलेश की रैली कैंसिल होने की पुष्टि की.

➡रायबरेली- एम्स की तरह जिला अस्पताल को भी मिली सौगात,नेशनल मेडिकल काउंसिल ने दी स्वीकृति ,MBBS के बाद अब 3 साल की पीजी की होगी पढ़ाई,पीजी की जिला अस्पताल में होगी पढ़ाई,पीजी की जुलाई से शुरू होगी क्लासेस,शासन ने जिला अस्पताल में भी पढ़ाई की व्यवस्था की,जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल में शुरू होगी पढ़ाई ,सीएमएस डॉ महेंद्र मौर्य ने दी जानकारी.

➡मेरठ- राष्ट्रवादी नवनिर्माण दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष का बड़ा बयान,राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीकांत त्यागी ने भाजपा पर बोला हमला,‘धर्म की आड़ में कलाकारों को मैदान में उतार रही BJP’,‘त्यागी समाज ने भाजपा सरकार का किया कड़ा विरोध’,‘जीत की तरफ बढ़ने वाली विपक्ष पार्टी को त्यागी देगा समर्थन’,भाजपा राम के नाम पर मांग रही है वोट श्रीकांत त्यागी,‘चुनाव आयोग से की अभियुक्त दर्ज करने की मांग’.

➡पौड़ी गढ़वाल- हम सबको मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना है-अनिल बलूनी,पीएम का गढ़वाल से पुराना नाता है-अनिल बलूनी,गढ़वाल के लोग मेहनती और ईमानदार होते हैं-अनिल बलूनी,गढ़वाल के लोग भारी मतों से विजयी बनाएं-अनिल बलूनी,पीएम के नेतृत्व में लोगों को योजना का लाभ मिल रहा-बलूनी,पीएम मोदी ने कोरोना काल में सभी का ध्यान रखा-बलूनी,कांग्रेस समाप्त हो रही है- अनिल बलूनी,हर घर में रोजगार होगा-अनिल बलूनी,हम पूरे गढ़वाल को बदल देंगे-अनिल बलूनी,राम मंदिर निर्माण के दौरान कांग्रेस गाली देती थी-बलूनी,कांग्रेस भगवान राम को गाली देती है-अनिल बलूनी,कांग्रेस को एक भी वोट नहीं मिली चाहिये-बलूनी.

➡बहराइच -घर के बाहर खेल रहे मासूम को ई रिक्शा ने रौंदा, हादसे में 5 वर्षीय मासूम आनंद कुमार की मौत, पुलिस ने नामजद आरोपी के विरुद्ध दर्ज की FIR, मौके से ई रिक्शा लेकर फरार हुआ युवक, बहराइच के थाना रामगांव क्षेत्र का मामला.

➡सोनभद्र-100 मीटर ऊंची पहाड़ी पर नर कंकाल मिलने से हड़कंप, प्रधान की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस, मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम, मौके से इकट्ठा किया साक्ष्य, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, चोपन थाना क्षेत्र के चिरौली के पास मिला नरकंकाल.

➡शाहजहांपुर-पुलिस ने अवैध तमंचा फैक्ट्री का किया खुलासा, बड़ी तादाद में बने और अधबने तमंचे बरामद, एक अवैध राइफल भी बरामद की गई, तमंचा बनाने वाले तीन लोग भी हुए गिरफ्तार, सर्विलांस और थाना रोजा पुलिस को मिली सफलता.

➡इटावा-पुलिस ने चोरी करने वाली 14 महिलाओं के गैंग को पकड़ा, मंदिरों में जाकर चोरी की घटनाओं को देती थी अंजाम, पुलिस महिलाओं के पास से चोरी के आभूषण किए बरामद, बकेवर क्षेत्र के लखना कालका देवी मंदिर से किया अरेस्ट.

➡पौड़ी गढ़वाल- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन,माफिया को इस लायक छोड़ूंगा ही नहीं कहीं जा सकें-सीएम,आज बीजेपी ने संकल्प पत्र जारी किया है-सीएम योगी ,बीजेपी के संकल्प पत्र को कार्यकर्ता पढ़े-सीएम योगी ,बीजेपी ने मोदी की गारंटी को आधार बनाया है-सीएम,मैने कांग्रेस के कार्यकाल को भी देखा था-सीएम योगी ,हमने बदले हुए भारत को देखा है-सीएम योगी ,आज भारत के पासपोर्ट की कीमत बढ़ी है-सीएम योगी ,आज देश की सीमाएं सुरक्षित हैं-सीएम योगी ,कांग्रेस के समय 150 जिले नक्सलवाद की चपेट में थे-सीएम,कश्मीर से धारा 370 समाप्त किया गया – सीएम योगी ,चारधाम यात्रा के लिए सुविधाएं बढ़ाई गई हैं-सीएम योगी ,आज हर घर में जल का कनेक्शन है-सीएम योगी ,देश में तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं-सीएम योगी ,कांग्रेस करती नहीं थी,मोदी जी करके दिखाते हैं-सीएम,कांग्रेस कहती थी राम है हीं नहीं-सीएम योगी.

दिल्ली- बीजेपी के मेनिफेस्टो पर राहुल गांधी ने किया पोस्ट,बीजेपी के मेनिफेस्टो से दो शब्द गायब हैं-राहुल गांधी,नरेंद्र मोदी के भाषण से दो शब्द गायब हैं-राहुल गांधी,महंगाई और बेरोजगारी के दो शब्द गायब हैं-राहुल गांधी,अहम मुद्दों पर भाजपा चर्चा तक नहीं करना चाहती-राहुल,INDIA का प्लान बिलकुल स्पष्ट है – राहुल गांधी,हमारी सरकार में 30 लाख पदों पर भर्ती मिलेगी-राहुल,हर शिक्षित युवा को 1 लाख की पक्की नौकरी-राहुल गांधी,युवा इस बार मोदी के झांसे में नहीं आने वाला-राहुल.

➡दिल्ली- लॉरेंस बिश्नोई के करीबी गैंगस्टर हाशिम बाबा की कस्टडी खत्म,पुलिस एक केस में 3 दिन की पुलिस कस्टडी में लेकर आई थी,हाशिम बाबा की कस्टडी खत्म होने के बाद कोर्ट में किया पेश,हाशिम को कस्टडी खत्म होने के बाद कोर्ट में पेश किया गया,कोर्ट में पेशी के बाद हाशिम बाबा को वापस जेल भेजा गया,3 दिनों के अंदर पुलिस ने बाबा से कई घंटों तक पूछताछ की.

➡अल्मोड़ा -इंद्रेश मैखुरी ने भाजपा पर जमकर हमला बोला, भाकपा माले के राज्य सचिव हैं इंद्रेश मैखुरी, भाजपा दुनिया की सबसे भ्रष्ट सरकार है- इंद्रेश, इलेक्टोरल बांड के खुलासे के बाद सिद्ध हुआ- इंद्रेश, ‘शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार को लेकर जनता भाजपा से नाराज’, ‘सरकार पिछले 10 सालों से जरूरी सवालों पर चुप्पी साधे हैं’, ‘जनता प्रदेश की पांचों सीटों के साथ ही देशभर में बदलाव चाहती है’.

Related Articles

Back to top button