उत्तरप्रदेशराष्ट्रीयलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर शाम 4.30 बजे की बड़ी खबरें…. 29.05.2023

➡️लखनऊ- सपा महासचिव शिवपाल यादव का बयान,दलित,पिछड़े समाज के साथ अन्याय हो रहा- शिवपाल,उस वर्ग को भी प्रतिनिधित्व देना है- शिवपाल यादव,BJP दलितों, पिछड़ों को पीछे कर रही है- शिवपाल, सपा पिछड़े, अल्पसंख्यकों की लड़ाई लड़ रही –शिवपाल,जिन्होंने प्रदेश को धोखा दिया उन्हें सबक सिखाएंगे- शिवपाल, ओपी राजभर के सवाल पर बोले शिवपाल यादव,चुनाव पास आ रहा सभी को पता लग जाएगा- शिवपाल, आज ब्रजेश पाठक के साथ विधानसभा पहुंचे थे राजभर,राजभर और उनकी पार्टी के MLA ब्रजेश पाठक के साथ थे.

➡️लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान,मतदान के बाद बोले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव,पिछड़ों, दलितों को सम्मान मिलना चाहिए- अखिलेश,भारत समाचार पर बोले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव,सिर्फ गाड़ी में बैठने से सम्मान नहीं मिलता- अखिलेश,पिछड़ों, दलितों को उनका हक मिलना चाहिए- अखिलेश,इस मतदान से सरकार जाग गई है –अखिलेश यादव, समाजवादी लोग टूटने वालों में से नहीं हैं –अखिलेश, सपा के लोग मजबूती से चुनाव लड़ेंगे- अखिलेश यादव.

➡️लखनऊ- पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह का बयान,MLC चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी की जीत होगी- जयवीर,सपा का प्रत्याशी जिताऊ स्थिति में नहीं है- जयवीर,सपा पूरी तरीके से समाप्त होती जा रही – जयवीर,सपा ने पिछड़ों,दलितों के लिए क्या काम किया- जयवीर,सपा ने अपने कार्यकाल में लूटने का काम किया- जयवीर,BJP के सभी विधायक टिफिन बैठक करेंगे- जयवीर सिंह,300 लोगों के साथ बैठकर टिफिन बैठक करेंगे- जयवीर, लोगों को सरकार की उपलब्धियां बताएंगे- जयवीर सिंह,विपक्ष मोदी की लोकप्रियता से परेशान है- जयवीर सिंह.

➡️लखनऊ- सरोजनी नगर के तत्कालीन लेखपाल ने किया बड़ा खेल,सरकारी दस्तावेजों में हेराफेरी कर कई बीघा जमीन हड़पी,अपने रिश्तेदारों के नाम करा दी कई बीघा जमीन,एसडीएम की जांच में लेखपाल सुशील आरोपी पाए गए,मामले में सरोजनी नगर एसडीएम ने दर्ज कराया केस,मामले में दो अलग अलग FIR दर्ज कराई गईं,अपने रिश्तेदारों और स्थानीय दबंगों को सौंपी दी जमीन,अवैध प्लाटिंग कर बेची जा रही थी सरकारी ज़मीन, लेखपाल सुशील मलिहाबाद में कानूनगो के पद पर है तैनात,SDM ने सरोजनी नगर थाने में दर्ज कराई FIR.

➡️लखनऊ- BJP आईटी और सोशल मीडिया का सेमिनार आज,डिजिटल मीडिया के जरिए चुनाव में माहौल बनाएगी BJP,बैठक में चुनाव प्रबंधन की बनाई जाएगी रणनीति, आज दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक चलेगा सेमिनार, 80 लोकसभा क्षेत्रों से 600 से अधिक कार्यकर्ता होंगे शामिल,लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होगा सेमिनार, सीएम योगी आदित्यनाथ बैठक को करेंगे संबोधित, केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक बैठक को संबोधित करेंगे, भूपेंद्र चौधरी, हरदीप पुरी भी बैठक को संबोधित करेंगे.

➡️फिरोजाबाद- उधार के रुपये मांगना दुकानदार को पड़ा महंगा,मामूली कहासुनी के बाद जमकर हुई मारपीट, दुकानदार से मारपीट करने पहुंचे कई लोग,खुलेआम असलहा लेकर दहशत फैलाते नजर आए,युवकों की गुंडई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल , सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी, थाना रसूलपुर क्षेत्र के आसफाबाद चौराहे का मामला.

➡️लखनऊ- उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री नितिन अग्रवाल का बयान ,सपा प्रत्याशी उतारने ही नहीं चाहिए थे समाजवादी को- नितिन,सपा पार्टी बुरी तरीके से बौखला चुकी है – नितिन अग्रवाल,सपा के प्रत्याशी इस चुनाव में भी बुरी तरीके से हारेंगे-नितिन ,भारतीय जनता पार्टी लगातार बढ़त की ओर है – नितिन, 2024 में 80  सीटों पर हम कमल खिलाने जा रहे- नितिन.

➡️लखनऊ- केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने केंद्र की उपलब्धियां गिनाईं,दुनिया के जीडीपी में 25-27% का योगदान था- हरदीप पुरी,इसलिए भारत सोने की चिड़िया कहलाती थी – हरदीप पुरी,जितना 9 साल में काम हुआ, आजादी के बाद नहीं हुआ,विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण – हरदीप पुरी,220 करोड़ वैक्सीन लगाई गई – केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी,भारत ने 130 देशों को भारतीय वैक्सीन दिया – हरदीप पुरी.

➡️लखनऊ- सपा महासचिव शिवपाल यादव का बयान,चुनाव लड़ना हमारा अधिकार है –शिवपाल यादव,दलित, पिछड़ों का BJP ने अपमान किया- शिवपाल,हम लोग मजबूती से चुनाव लड़ रहे हैं- शिवपाल, सपा ने दलित, पिछड़े वर्ग के नेता को प्रत्याशी बनाया,BJP के नेताओं को हमदर्दी है तो वोट करें- शिवपाल,BJP ने भ्रष्टाचार के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं- शिवपाल.

➡️लखनऊ- मीडिया संवाद कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ,केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक कार्यक्रम में मौजूद, केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी, भूपेंद्र चौधरी कार्यक्रम में मौजूद,होटल ताज में चल रहा है मीडिया संवाद कार्यक्रम, नेताओं ने संबोधन में केंद्र सरकार की उपलब्धियां बताई, मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर मीडिया संवाद कार्यक्रम.

➡️लखनऊ- एमएलसी उपचुनाव को लेकर मतदान जारी,विधानसभा के तिलक हॉल में चल रहा मतदान,अभी तक विधानसभा में 287 वोट डाले गए,CM योगी, अखिलेश यादव कर चुके हैं मतदान,डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक कर चुके हैं मतदान,बारी-बारी से विधायक आकर मतदान कर रहे हैं.

➡️लखनऊ- गाली गलौज करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज , भाजपा बूथ अध्यक्ष अजीत कुमार मौर्या को दी थी गाली, अजीत को गाली देने का ऑडियो हुआ था वायरल, डॉक्टर संजीव कुमार सिन्हा,उमेश जायसवाल पर FIR, गाली देने,जान से मारने की धमकी पर केस दर्ज, लखनऊ के बिजनौर थाना क्षेत्र का मामला.

➡️लखनऊ- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान,जनता सपा को बख्शने वाली नहीं है –ब्रजेश पाठक,BJP अच्छे मार्जिन से चुनाव जीतकर आएगी- पाठक,सपा का चाल, चरित्र और चेहरा उजागर हुआ –पाठक,धन के दुरुपयोग के लिए सपा चुनाव लड़ रही- पाठक.

➡️लखनऊ- केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने केंद्र की उपलब्धियां गिनाईं,दुनिया के जीडीपी में 25-27% का योगदान था- हरदीप पुरी,इसलिए भारत सोने की चिड़िया कहलाती थी – हरदीप पुरी,’जितना 9 साल में काम हुआ, आजादी के बाद नहीं हुआ’, विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण – हरदीप पुरी, 220 करोड़ वैक्सीन लगाई गई – केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी, भारत ने 130 देशों को भारतीय वैक्सीन दिया – हरदीप पुरी

➡️लखनऊ- कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य का बयान,MLC चुनाव में BJP प्रत्याशी जीत रहे- बेबी रानी, BJP दलित समाज का सम्मान कर रही- बेबी रानी,PM ने दलित महिलाओं की पीड़ा समझी- बेबी रानी,हर कोई चाहता है मोदी ही पीएम बनें- बेबी रानी.

➡️लखनऊ- कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल का बयान,सपा ने दिखावे के लिए प्रत्याशी उतारा है- आशीष,BJP प्रत्याशी ज्यादा वोट से जीतने जा रहे- आशीष,मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर कार्यक्रम- आशीष,लोगों को सरकार की उपलब्धियां बताई जाएंगी- आशीष.

➡️लखनऊ- सपा का दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन, अखिलेश यादव पदाधिकारियों को देंगे जीत का मंत्र, नैमिष धाम में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन, राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रहेंगे मौजूद, 9-10 जून को होगा शिविर का आयोजन, प्रशिक्षण शिविर में पदाधिकारी कार्यकर्ता होंगे शामिल, सपा कार्यालय के लगाई गई होर्डिंग.

➡️कन्नौज – किशोरी ने 2 युवकों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया, गांव के ही 2 युवकों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप, दोनों युवकों पर लगाया सामूहिक दुष्कर्म का आरोप,दबंग पहले भी कर चुके हैं मारपीट- पीड़ित किशोरी, पीड़िता ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को दी तहरीर, कन्नौज के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का मामला.

➡️अमरोहा- BKU के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत अमरोहा पहुंचे,एक शोक सभा मे शामिल होने पहुंचे राकेश टिकैत,पहलवानों के मुद्दों पर राकेश टिकैत ने दिया बयान,महापंचायत में शामिल होने जा रहे लोगों को रोका गया,जगह-जगह पर गिरफ्तारी हुई, देर रात तक छोड़ा गया-टिकैत,दिल्ली पुलिस ने पहलवानों के साथ गलत व्यवहार किया-टिकैत,जमीन मुआवजे को लेकर धरना दे रहे किसानों से मिलेंगे टिकैत.

➡️हमीरपुर- रिटायर्ड मंडी निरीक्षक ने की आत्महत्या,मृतक के पास से मिला सुसाइड नोट,मौदहा मंडी सचिव पर गंभीर आरोप, मंडी सचिव पर परेशान करने का आरोप,मौदहा मंडी सचिव पर केस दर्ज करने की मांग,मृतक का शव आवास पर फांसी में लटका मिला,हमीरपुर के थाना मुस्करा इलाके का मामला.

➡️मथुरा – मासूम बच्ची का दुष्कर्म कर हत्या का मामला, हत्या के आरोपी को सुनाई गई फांसी की सजा, आरोपी पर 1 लाख रुपये का अर्थदंड भी लगाया, पॉक्सो एक्ट की अदालत ने सुनाया अहम फैसला, आरोपपत्र दाखिल होने के 15 दिन में फांसी की सजा, दुकान पर काम करने वाले नौकर ने हत्या की थी.

➡️फर्रुखाबाद- फर्रुखाबाद में 24 घंटे में 2 हत्याओं से हड़कंप, दो थाना क्षेत्रों में 24 घंटे में हुई दो हत्याएं, 1 व्यक्ति की ईंटों से सिर कुचलकर हत्या, 1 व्यक्ति का नहर किनारे पड़ा मिला शव, मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के भटासा का मामला.

➡️फिरोजाबाद – उधार के रुपये मांगना दुकानदार को पड़ा महंगा, मामूली कहासुनी के बाद जमकर हुई मारपीट, दुकानदार से मारपीट करने पहुंचे कई लोग,खुलेआम असलहा लेकर दहशत फैलाते नजर
आए, युवकों की गुंडई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल , सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी, थाना रसूलपुर क्षेत्र के आसफाबाद चौराहे का मामला.

➡️मेरठ- मेरठ में सनी पाबला की मौत का मामला,सैकड़ों छात्र जुलूस लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे,डीएम ऑफिस पर धरने पर बैठे हैं छात्र,24 मई को बैंक वैन ने सनी को कुचला था,सनी की मौत हुई, साथी बुरी तरह घायल, पुलिस ने गाड़ी,चालक पर कार्रवाई नहीं की, सनी के परिवार ने मुआवजा की मांग की,डीएम से मिलने पहुंचे है कई कॉलेजों के छात्र.

➡️प्रयागराज- अतीक के गुर्गों पर 50 लाख की रंगदारी मांगने का आरोप,करैली थाने में मुबारक समेत 4 के खिलाफ दर्ज हुआ केस,राजू पाल हत्याकांड की गवाह रुखसाना ने दर्ज कराया केस,पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी,मुबारक करैली थाने का हिस्ट्रीशीटर है मुबारक.

➡️बदायूं- किशोरी के साथ युवक ने किया दुष्कर्म का प्रयास,घर में सो रही किशोरी से दुष्कर्म का प्रयास,किशोरी के चीखने पर मोहल्ले के लोग दौड़े,  आरोपी युवक धमकी देते हुए फरार हुआ,सहसवान कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का मामला.

➡️बुलंदशहर- तेज रफ्तार अज्ञात वाहन और वैन की भिड़ंत,हादसे में 1 की मौत, 5 लोग गंभीर रुप से घायल, घायलों को हायर मेडिकल सेंटर रेफर किया गया, अनूपशहर रोड पर शिवाली के पास हुआ हादसा.

➡️फर्रुखाबाद- गाली गलौज का विरोध करना व्यक्ति को पड़ा महंगा, बेखौफ दबंगों ने व्यक्ति की गोली मारकर हत्या की,गाली गलौज की शिकायत करने पर व्यक्ति की हत्या,कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के गैसिंगपुर का मामला.

कन्नौज – करंट की चपेट में आने से युवक की मौत,घर पर टीवी चालू करते समय हुआ हादसा, थाना इंदरगढ़ क्षेत्र के विसेनेपुर्वा गांव की घटना.

➡️अमरोहा- दिनदहाड़े महिला की हत्या से सनसनी,धारदार हथियार से हमलाकर की गई हत्या,सिर पर धारदार हथियार से किया हमला,हसनपुर क्षेत्र के मोहल्ला कोट का मामला.

➡️बागपत- युमना में डूबे दिल्ली के रहने वाले 5 दोस्त,यमुना में डूबने से एक युवक की हुई मौत,4 दोस्तों की स्थानीय लोगों ने बचाई जान,गोताखोरों की मदद से निकाला गया शव,बागपत के साकरौंद यमुना खादर का मामला.

➡️देहरादून- तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर टोंस नदी में गिरी,हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत,एक गंभीर घायल, घायल महिला को अस्पताल में कराया गया भर्ती.

➡️दिल्ली- पहलवानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई,दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शन मामले में FIR दर्ज किया,एक महीने से कुश्ती संघ अध्यक्ष के खिलाफ धरना, बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ चल रहा है धरना,कल बड़ी संख्या में पहलवानों ने प्रदर्शन किया था,संसद की तरफ कूच करने पर एफआईआर लिखी गई,पुलिस से हाथापाई, सरकारी काम में बाधा डालने की धारा,हाथापाई,दंगा करने, सरकारी काम में बाधा डालने की FIR,देर रात दिल्ली पुलिस ने पहलवानों को छोड़ा था,कल प्रदर्शन के दौरान पहलवान हिरासत में लिए गए थे,विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया पर FIR.

➡️दिल्ली- पहलवानों के मामले पर बोली दिल्ली पुलिस,पहलवानों को दोबारा जंतर-मंतर नहीं लौटने देंगे- पुलिस,कल 700 लोग हिरासत में लिए गए थे- दिल्ली पुलिस,109 लोग जंतर-मंतर से हिरासत में लिए गए थे- पुलिस,शाम में विनेश फोगाट, साक्षी मलिक को रिहा किया था,महिला प्रदर्शनकारियों को रिहा कर दिया गया था- पुलिस,जंतर-मंतर को खाली कराकर धारा 144 लागू की- पुलिस,जंतर-मंतर पर किसी को जाने की इजाजत नहीं –पुलिस.

Related Articles

Back to top button