
➡लखनऊ- महिला सिपाही से दो युवकों ने किया बैड टच, गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुआ था विवाद, विवाद के बाद महिला सिपाही की पिटाई की, सिपाही ने कमरा खाली करने की कही बात, मकान मालिक व उनके पुत्रों ने दी धमकी, महिला सिपाही को सस्पेंड कराने की दी धमकी, महिला सिपाही ने मदेयगंज थाने में दर्ज कराया केस
➡लखनऊ- KGMU में जल्द होगा कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज, जल्द शुरू होगा कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज, प्रो. केके सिंह बने पैरामेडिकल संकाय के डीन, कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद ने जारी किया आदेश, प्रो. केके सिंह तत्काल प्रभाव से संभालेंगे जिम्मेदारी, केजीएमयू शिक्षक संघ अध्यक्ष,मीडिया सेल प्रमुख भी, राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज के पास होगा निर्माण, कॉलेज के पास 1.8 एकड़ जमीन पर होगा निर्माण
➡लखनऊ- शाहजहांपुर में 50000 के इनामी की हत्या का मामला, इनामी शेखर मौर्या उर्फ अभिषेक की हत्या की गई थी, STF ने हत्याकांड में शामिल 4 आरोपियों को किया अरेस्ट, आरोपियों को कानपुर नगर से किया गिरफ्तार, कुलदीप दुबे, अभय कुशवाहा, अजीत,युवराज कुशवाहा अरेस्ट, कुलदीप दुबे ने साथियों संग की थी अभिषेक की हत्या, कुलदीप दुबे का खास परिचित था मृतक अभिषेक, अभिषेक कुलदीप की गर्लफ्रेंड को कर रहा था परेशान, पैसे के लेनदेन को लेकर कर रहा था परेशान, टैटू से पत्नी शालू ने की पति के शव की शिनाख्त, कुलदीप और उसके साथियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज, एसटीएफ ने की सभी की गिरफ्तारी
➡लखनऊ- लखनऊ में युवक ने धर्म छिपाकर छात्रा से की दोस्ती, नज़दीकियां बढ़ाने के बाद धर्म परिवर्तन की कोशिश, मना करने पर छात्रा को ब्लैकमेल करने का आरोप, अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देने का आरोप, पीड़िता का आरोप- आरोपी ने खुद को बताया था हिंदू, चिनहट थाने में केस हुआ दर्ज पुलिस जांच में जुटी
➡प्रयागराज – युवक की गला रेत कर हत्या से फैली दहशत, हत्या के बाद शव को नहर में फेंक दिया गया, नाख्त 22 वर्षीय अमन कुमार के रूप में हुई, एक आरोपी से हिरासत में पूछताछ कर रही पुलिस, 2 अन्य फरार हत्यारोपियों की तलाश में जुटी पुलिस, हत्या की वजह का अभी तक पता नहीं चल सका है, मऊआइमा थाना क्षेत्र में हत्या की सनसनीखेज वारदात .
➡बरेली- मां के प्रेम संबंध में बच्ची की जान गई, पति ने प्रेमी के साथ पत्नी को देखा, पति को देख कर प्रेमी ने भगाई बाइक, बाइक फिसली, बच्ची की रोड पर गिरकर मौत, बच्ची की मौके पर मौत, प्रेमी मौके से फरार, शादी के बाद भी पत्नी का था प्रेमी से सम्बंध, फरीदपुर थाना क्षेत्र के जेड के पास हुआ हादसा
➡कौशाम्बी – बोलेरो अनियंत्रित होकर नहर में गिरी, बिहार से राजस्थान जा रही थी बोलेरो, बोलेरो कार में कुल आठ लोग सवार थे, ड्राइवर को नींद आने से हुआ हादसा, एयरबैग खुलने से सभी की बची जान, ड्राइवर के सीने में आई चोट, हालत स्थिर, पश्चिम शरीरा थाना के डक शरीरा गांव का मामला
➡कौशाम्बी – बोलेरो अनियंत्रित होकर नहर में गिरी, बिहार से राजस्थान जा रही थी बोलेरो, बोलेरो कार में कुल आठ लोग सवार थे, ड्राइवर को नींद आने से हुआ हादसा, एयरबैग खुलने से सभी की बची जान, ड्राइवर के सीने में आई चोट, हालत स्थिर, पश्चिम शरीरा थाना के डक शरीरा गांव का मामला
➡सीतापुर – सेफ्टिक टैंक की सफाई के दौरान बड़ा हादसा, सेप्टिक टैंक में दम घुटने से 3 लोगों की मौत, मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख की मदद, 10 फीट गहरे शौचालय के टैंक में गिरने से मौत, अनिल गुप्ता और राजकुमार की दम घुटने से मौत
➡सहारनपुर- युवक को धारदार हथियार से उतारा मौत के घाट, रात को छत पर सोते वक्त गला रेतकर की हत्या, सुबह मिला शव, गले पर धारदार हथियार के निशान, हत्या के बाद गांव में सनसनी, परिजनों में कोहराम, पुलिस सभी एंगल से मामले की तहकीकात में जुटी, थाना नकुड क्षेत्र के गांव सांपला बेगमपुर की वारदात
➡बागपत – परिवार की लापरवाही ने ली मासूम की जान, 11 महीने के मासूम की दम घुटने से मौत, सोते हुए बच्चे के ऊपर धोखे से रखा था कंबल, कंबल के वजन, दम घुटने से मौत का आरोप, मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, छपरौली थाना के टांडा गांव की दर्दनाक घटना
➡बांदा – आत्महत्या करने से पहले युवक ने वीडियो बनाया, पत्नी, उसके मां-बाप द्वारा प्रताड़ित करने का आरोप, पत्नी ने मां बाप के कहने पर दूरी बना ली- युवक, 2 बच्चे होने के बावजूद दूरी बनाने के गंभीर आरोप, परेशान युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजनों से जानकारी लेकर जांच में जुटी पुलिस, अतर्रा थाना क्षेत्र के पचोखर गांव की घटना
➡रायबरेली- मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, आवारा मवेशियों को लेकर दंबगों ने की मारपीट, मारपीट में दो लोग गंभीर रूप से हुए घायल, मारपीट करने वाले दबंग जमालपुर करौंदी के, महराजगज कोतवाली के गरीब गंज चौराहे की घटना
➡मुजफ्फरनगर- तेज गति में रोडवेज बस ने कार में मारी टक्कर, रोडवेज चालक बस छोड़ हुआ मौके से फरार , कार सवार चार लोगों को आई मामूली चोटें , हादसे का वीडियो कार में लगे कैमरे में कैद, हरिद्वार से मुजफ्फरनगर आ रहे थे कार सवार, थाना छपार क्षेत्र के नेशनल हाइवे 58 का मामला
➡ललितपुर- बजाज फाइनेंस से लोन के नाम पर करोड़ों की ठगी, कम्पनी अधिकारी, दलालों को करोड़ों का लगाया चूना, फर्जी दस्तावेज तैयार कर की धोखाधड़ी, एसपी ने SIT टीम का किया गया गठन, इनाम घोषित, रशीद, करन साहू पर 25-25 हजार का इनाम, जांच में अभी तक 10 करोड़ का मामला हुआ उजागर
➡दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बयान, विकसित भारत को बनाने में लगे हैं- पीएम, पूरी दुनिया की नजर राजधानी दिल्ली पर- PM, दिल्ली को विकास का बेस्ट मॉडल बनाना है- PM, पिछली सरकारों ने दिल्ली को बर्बाद किया- पीएम, यमुना को भी तेजी से साफ किया जा रहा है- पीएम, जनता ही हमारी हाईकमान है- पीएम मोदी, UPA सरकार में सिर्फ फाइल ही बनती थी- पीएम, हमारी सरकार आई तब काम शुरू हुआ- पीएम मोदी
➡दिल्ली- चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस LIVE, हर मतदाता को मतदान करना चाहिए-EC, चुनाव आयोग के लिए सब समकक्ष- EC, चुनाव आयोग संवैधानिक कर्तव्य से पीछे नहीं हटेगा, SIR की शुरुआत बिहार से की गई है- EC, त्रुटि सुधार के लिए SIR की प्रक्रिया है- EC, सभी दल त्रुटि सुधार की मांग करते रहे है-EC, अभी तक 28 हजार 370 आपत्तियां मिली है-EC, ‘गड़बड़ियां दूर करने में अभी भी 15 दिन का समय, 15 दिन में कोई भी त्रुटि तो फार्म भरकर जमा करें, प्रारुप सूची में नाम जोड़ने,हटाने का काम जारी-EC, वोट चोरी जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर भ्रम फैलाया-EC, मिथ्या आरोपों से चुनाव आयोग नहीं डरता- EC, बिहार के 7 करोड़ मतदाता चुनाव आयोग के साथ-EC, चुनाव आयोग के कंधे पर बंदूक रखकर राजनीति-EC, दोहरे वोट के आरोप लगाए,सबूत मांगने पर जवाब नहीं, भारत के संविधान का अपमान किया जा रहा है-EC, मतदाता सूची में जिसका नाम वही वोट डालता है-EC, चुनाव आयोग के दरवाजे सभी के लिए खुले है-EC, चुनाव आयोग वोटरों के लिए चट्टान की तरह खड़ा-EC